Google Chrome Me Aane Wali Notification Kaise off kare. जाने हिंदी में।
Chrome Browser में Notification Block करें | Chrome Browser Me Notification Ko Kaise Disable Kare | Website notifiaction kaise band kare Chrome Browser Me? | वेबसाइट की नोटिफिकेशन Chrome Browser में बंद करने का तरीका। | नोटिफिकेशन को कैसे ब्लॉक करे? | क्रोम का नोटिफिकेशन कैसे बंद करें |
नमस्कार दोस्तों आज हम फिर हाजिर है एक नई जानकारी Chrome Browser Me Spam Website Notification कैसे बंद करे। आज हम आपको क्रोम ब्राउज़र में आने वाली अनचाही Website Notification Ko Block करना बताएंगे। कई बार इन नोटिफिक्शन से हमारे डिवाइस तक हैंग होने लग जाते है।
क्योकि कई बार वायरस वाली नोटिफिकेशन को हम बिना समझे Allow कर देते है। जिससे हमारे कंप्यूटर की विंडो को भी नुकसान होने के साथ वायरस भी आजाते है। और ऐसी स्थिति में हमे Google Chrome ki notifiaction kaise band kare आना बहुत जरूरी है। Google Chrome में आने वाली नोटिफिकेशन कैसे बंद करे?
नोटिफिकेशन क्या होती है। और क्रोम का नोटिफिकेशन कैसे बंद करें?
दोस्तों हम जब भी Chrome में सर्च करके किसी वेबसाइट को ओपन करते है। तो हमारे सामने उस Website se संबंधित एक पॉप विंडो ओपन होती है। जिसमे दो ऑप्शन आते है। 1. Allow or 2. Block या अन्य मेसेज भी आ सकते है।
यदि हम इस Allow option पर क्लीक कर देते है। तो जब भी इस वेबसाइट पर कोई नई अपडेट आती है। तो उस update की हमारे पास जानकारी आने लग जाती है। जिस्को हम Notification Khte Hai.
कई बार हमसे गलत वेबसाइट की नोटिफिकेशन पर भी Allow option पर क्लीक हो जाता है। जब भी हम अपने मोबाइल फ़ोन में इंटरनेट ऑन करते है। तो बहुत सारे नोटिफिकेशन आने स्टार्ट हो जाते है। जो हमारे किसी भी काम के नहीं होते।
और इन नोटिफिकेशन से हमारी प्राइवेसी को भी नुकसान होता है। और कई बार ये नोटिफिकेशन spam भी होती है। जो हमारी डिवाइस में वायरस या हैंग होने की समस्या को उतपन्न कर सकती है।
हालाँकि कुछ नोटिफिकेशन हमारे काम के भी हो सकते है। जिन्हे हमने नई अपडेट पाने के लिए Allow किया हो। परन्तु आज के इस Chrome Browser Me Notification Ko Kaise Block Kare. आर्टिकल में आप spam Notification को पहचान कर उसे अपने Chrome में से band kar सकते है।
चलिए तो देर किस बात की सीखते है। Chrome Browser Me Notification Ko Block या Close Kaise Kare. जानने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।
Android Phone में Chrome Notification कैसे बंद करते है? – मोबाइल फ़ोन में क्रोम नोटिफिकेशन को कैसे ब्लॉक करे?
Mobile Phone Me Chrome Notification Kaise Band kare. जाने हिंदी में। दोस्तों मोबाइल फ़ोन क्रोम ब्राउज़र में Chrome में Website Notification band Karne के लिए निचे दिए गए आसान से स्टेप्स को समझ कर आप आसानी से Chrome Notification Disable कर सकते है।
Step 1. Chrome में Website Notification band करने के लिए आपको एंड्रॉयड मोबाइल में Google Chrome Browser को ओपन करना है। फिर आपको 3 dot पर क्लीक करना है।







इस प्रकार हम मोबाइल फ़ोन में गूगल क्रोम के अंदर किसी भी वेबसाइट की नोटिफिकेशन Block कर सकते है।
यह भी पढ़े:-
- Ek Mobile Number Se Bani Sabhi Gmail Id Kaise Nikale.
- Gmail Id Ke Password Bhul Jane Pr Forgort Passwrod Kaise Kare.
- Chrome Broser Me Save Passwrod Kaise Delete Kare.
- Email Id Ke Passwrod Kaise Change Kare jane Hindi me.
- Search Browsing History Kaise Remove Kare.
- ScreenShot Kaise Le Computer or Laptop Me.
- Youtube ki Live Chat History, Search/Watch History Delete kaise kare.
- You tube Channel Ko Permanent Kaise Delete Kare.
- Chrome Browser Closed Tabs Restore Kaise Kare.
- Mobile pr Youtube Channel Kaise bnaye.
Computer में Chrome Browser Notification कैसे बंद या ब्लॉक करते है ?
कंप्यूटर में क्रोम ब्राउज़र के अंदर किसी भी वेबसिए की नोटिफिकेशन ब्लॉक या disable करने के लिए निचे दिए गए टिप्स को फॉलो करे। How to stop Website notifications in Chrome in Hindi
Step 1. सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर मे या लैपटॉप में क्रोम ब्राउज़र को ओपन करना है।
Step 2. उसके बाद 3 dot पर क्लीक करना है। फिर Setting पर क्लीक करना है।
Step 3. Setting पर क्लीक करने के बाद आपको Privacy and security के अंदर Site Settings पर क्लीक करना है।
Step 4. Site Settings पर क्लीक के बाद Permissions के अंदर आपको Notification पर क्लीक करना है।
Step 5. अब आपके सामने Notifications का होम पेज ओपन हो जाएगा। जिसमे आपको Block website notificaion list मिलेगी
और उसके बाद Allow website notificaion list मिलेगी.जैसा निचे चित्र में दिखाया गया है। जिस भी वेबसाइट की नोटिफिकेशन बंद करना चाहते है उस पर क्लीक करना है।
Step 6. इसके बाद हमारे सामने एक नया पेज ओपन होगा जैसा निचे चित्र में दिखाया गया है। हमे Permissions ke सामने Reset Permissions pr क्लीक करना है।
इस तरह हम अपने कंप्यूटर और मोबाइल फ़ोन में वेबसाइट नोटिफिकेशन क्रोम ब्राउज़र में बंद कर सकते है।
Subject:- Website Notification Permanent Band Kaise Kare Chrome Browser Me.
निष्कर्ष :-
दोस्तों आपको आज की पोस्ट में हमने Kisi Bhi Website Ki Notification Block Kare Chrome Browser Me. की जानकारी कैसी लगी। कृपया कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बताएं | यदि इस लेख में कोई त्रुटि दिखाई दे तो इसकी जानकारी भी अवश्य दे। नेक्स्ट आर्टिकल :- Google gmail id ki Profile Photo kaise change kare
Read More:-