Bina Document Ke New Aadhar Card Kaise Banwaye. नया आधार बिना प्रूफ।

Bina Document Ke New Aadhar Card Kaise Banwaye. नया आधार बिना प्रूफ।

नया कलर आधार कार्ड कैसे बनवाए बिना किसी डॉक्यूमेंट के जाने हिंदी में। 

Bina Document Ke New Aadhar Card Kaise Apply Kare | Without Document New Colour Aadhar Card Banwaye | Bina Document Ke New Aadhar Card Apply | Bina Document Ke New Aadhar Kaise Bnege |  How to Apply For New Aadhaar Card Without Document in Hindi. | Without Document Apply For New Aadhar Card. | Create New Aadhaar Card without Document Proof.|

नमस्कार दोस्तों आज हम फिर हाजिर है एक नई जानकारी के साथ जो की आधार कार्ड से संबंध रखती है।  आज भी हमारे देश भारत में कुछ ऐसे लोग है जिनके आधार कार्ड नहीं बने है। और आधार कार्ड बनवाने के लिए उनके पास आज भी कोई डॉक्युमेंट नहीं है। ऐसी स्थिति में उनका आधार कार्ड कैसे बनाया जाए। तो आज हम Bina Kisi Address Proof Ke Nya Aadhar Card Kaise Apply Kare की जानकारी देंगे।

बिना किसी आईडी प्रूफ और डॉक्यूमेंट के नया आधार कार्ड कैसे बनवाए।

जो लोग आधार कार्ड से वंचित है। वह इस पेज को पढ़ कर अपना आधार कार्ड बनवा सकता है। वैसे आज आधार कार्ड हर व्यक्ति की पहचान के रूप में जाना जाता है। इसके बिना किसी भी सरकारी सेवा का लाभ उठाना मुशिकल है। परन्तु “यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया” के  नए नियम अनुसार हम बिना Document के आधार कार्ड बनवा सकते है।

(without document aadhar card kaise banaye Hindi me.) इस नए नियम के तहत आधार कार्ड बनवाने के लिए आपको किसी परिचित व्यक्ति की सहायता लेने की जरूरत बहुत अधिक होती है। तो चलिए शुरू करते है। without document aadhar card apply.

बिना किसी एड्रेस पूर्फ के कलर आधार कार्ड कैसे  बनवाए full process in Hindi. 

दोस्तों अगर आपके पास भी Bina Document Ke New Aadhar कोई address proof नहीं है आधार कार्ड बनवाने के लिए तो मेरे द्वारा दिए गए निर्देशों को पढ़ कर अपना आधार कार्ड बनवा सकते है निचे मेरे द्वारा दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे। आधार कार्ड बिना डॉक्यूमेंट दो तरिके से बनाए जाते है। 1. head of family के द्वारा 2.  परिचय वाले व्यक्ति के द्वारा (इंट्रोड्यूसर)

1.Family Relation द्वारा Bina Document Ke New Aadhar बनवाए। 

1. ऐसे में  आवेदन करने वाले व्यक्ति का नाम  किसी भी डॉक्यूमेंट जैसे राशन कार्ड में,  मैरिज सर्टिफिकेट में या अन्य किसी ऐसे डॉक्यूमेंट में होना चाहिए जिसमे आवेदन कर्ता का संबंध परिवार के मुखिया के साथ साफ तौर पर दर्शाया गया हो। तो

2. सबसे पहले आपको अपने नजदीकी आधार कार्ड सेंटर या किसी ऐसे साइबर कैफ़े पर जाना है जिसके पास आधार कार्ड बनाने की authority हो।  आवेदन कर्ता को परिवार के मुखिया के साथ आधार सेंटर में जाकर एक ऑफलाइन फॉर्म भरना है। और परिवार के मुखिया के आधार कार्ड की फोटो कॉपी व एक ऐसे डॉक्यूमेंट की फोटो कॉपी जिसमे आवेदन कर्ता के साथ मुखिया का संबंध दर्शाया गया हो की फोटो कॉपी साथ लगा कर आधार सेंटर में जमा करवाए।

3. यह सब करने के बाद आवेदन कर्ता का आधार सेंटर में आंखों के रेटिना और फिंगरप्रिंट को स्कैन व कैमरे के द्वारा आवेदन कर्ता की फोटो भी ली जाएगी।

4. इसके बाद परिवार के परिवार के मुखिया का भी आधार सेंटर में आंखों के रेटिना और फिंगरप्रिंट को स्कैन करके। व्यक्ति की वैलिडिटी आधार सिस्टम के द्वारा पता लगाई जाती है।

5. और अंत में आपको आधार एक्नॉलेजमेंट नंबर सहित एक प्रिंट दे दिया जाएगा। जिसे आपको आधार कार्ड बनकर न आजाने तक संभाल कर रखना है।  क्योकि इन्ही एनरोलमेंट नंबर की साहयता से हम अपने आधार का status चेक कर पाएगे।  और लगभग 15 से 20 दिन बाद आपका आधार कार्ड बनकर दिए गए पते पर घर आ जाता है  इसे हम  ऑनलाइन निकलवा सकते है।

2. Introducer- परिचित व्यक्ति के द्वारा Bina Document Ke New Aadhar बनवाए। 

1. अगर आप किसी ऐसे शहर में रहते है। जहा पर आपका कोई भी परिवार का सदस्य नहीं रहता है। और आप के पास ऐसा कोई भी डॉक्यूमेंट नहीं है। जिस से आपका आधार कार्ड बन जाए तो ऎसे में आप किसी अन्य परिचित शख्स की सहायता से आधार कार्ड आवेदन कर सकते है।  आवेदन कर्ता के परिचित (Introducer) शख्स के पास अपना आधार कार्ड होना जरूरी है।

2. और इंट्रोड्यूस  को डॉक्युमनेट न रखने वाले व्यक्ति या आधार आवेदन कर्ता  की जानकारी पते व पहचान की पुष्टि करनी होगी। इस स्थिति में  इंट्रोड्यूस को एक एनरोलमेंट फॉर्म को भरकर हस्ताक्षर करने होते। है। यह फॉर्म सर्टिफिकेट का रूप धारण कर लेता है। जिसे हम  ‘सर्टिफिकेट फॉर आधार एनरोलमेंट/ अपडेट’ भी कहते है। यह सर्टिफिकेट जारी होने वाली तारीख से 3 महीने ही वैलिड होता है।

3. यह सब कार्य आधार सेंटर में करे। जब आवेदन करता इस सर्टिफिकेट का प्रयोग आधार कार्ड बनवाने के लिए करता है। तो Introducer भी वही मौजूद होना चाहिए। इसमें Introducer का आधार कार्ड व अन्य जरूरी कागजात भी मांगे जाते है।

form format:-

Bina Document Ke New Aadhar Card form Kaise Apply Kare

निष्कर्ष:-

दोस्तों मुझे पूरा विशवास है की आज की हमारी पोस्ट  “Bina Document Ke New Aadhar Card form Kaise Apply Kare. बिना डॉक्युमेंट्स कैसे करें नए आधार कार्ड के लिए अप्लाई?”  आपको बहुत ही अच्छी व आपको समझ में भी आगयी होगी। और इससे आज आपने बहुत कुछ सिखा है तो अपने मित्रों, दोस्तों को सिखाने के लिए इस पोस्ट को शेयर करना ना भूले। अगर अब भी कुछ कमी है। तो हमे Comment करके जरूर बताए।  और ऐसी ही नई जानकारी लेने के लिए हमारी WEBSITE को सब्सक्राइब जरुर करे.

Read More:-

मैं बेचलर ऑफ़ आर्ट्स से ग्रेजुएट हूँ। मैंने ब्लॉग लिखने की शुरुआत अपने CSC Center के साथ-साथ की थी, जिसमें अब मुझे 3 वर्षों का अनुभव हो चुका है। वर्तमान में मै Haryana Yojana व Haryana से जुड़े सभी Portal के बारें में Superfast3educatoin.in पर जानकारी शेयर करता हूँ।