Family Id से Haryana BC Certificate Online Apply कैसे करें?
नमस्कार दोस्तों!
आज हम फिर हाजिर हैं एक नई जानकारी के साथ। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि हरियाणा में Family Id से Haryana Backward Class Certificate (BC Certificate) Online Apply कैसे किया जाता है।
हरियाणा पिछड़ा वर्ग जाति प्रमाण पत्र (Haryana BC Certificate) राज्य सरकार द्वारा सामाजिक और शैक्षिक रूप से वंचित समुदायों के नागरिकों को जारी किया जाता है। यह प्रमाण पत्र एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जिसका उपयोग –
- विभिन्न सरकारी योजनाओं में आवेदन करने के लिए
- शैक्षणिक संस्थानों (Schools/Colleges) में एडमिशन लेने के लिए
- सरकारी नौकरियों में आरक्षण का लाभ उठाने के लिए
- अन्य सभी सरकारी सुविधाओं का लाभ पाने के लिए किया जाता है।
पहले Haryana Backward Class Certificate बनाने के लिए आपको Offline PDF Form भरना पड़ता था और फिर उसे वेरीफाई करवाना होता था। लेकिन अब प्रक्रिया आसान कर दी गई है। अब आप केवल Parivar Pehchan Patra (Family Id) से BC Certificate Online Apply कर सकते हैं।
👉 आगे हम आपको स्टेप-बाय-स्टेप बताएंगे कि Family Id से Haryana Backward Class Certificate Online Apply कैसे करना है और इसके लिए किन-किन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होगी।
Haryana Backward Class Praman Patr बनवाने के लाभ
हरियाणा में Backward Class (BC) Certificate एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जिसे राज्य सरकार सामाजिक और शैक्षिक रूप से पिछड़े वर्गों के नागरिकों को जारी करती है। इस प्रमाण पत्र से धारकों को शिक्षा, नौकरी और सरकारी योजनाओं में कई तरह के लाभ मिलते हैं। आइए जानते हैं इसके प्रमुख फायदे:
शिक्षा में आरक्षण
-
BC Certificate धारक को शैक्षणिक संस्थानों (Schools, Colleges, Universities) में आरक्षण का लाभ मिलता है।
-
एडमिशन के समय सीट रिजर्वेशन मिलता है और कुछ मामलों में योग्यता अंकों (Eligibility Marks) में छूट भी दी जाती है।
छात्रवृत्ति (Scholarship) का लाभ
-
Haryana Government द्वारा दी जाने वाली विभिन्न Scholarship Schemes में पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र धारकों को आरक्षण और प्राथमिकता दी जाती है।
-
इससे आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थी भी उच्च शिक्षा प्राप्त कर पाते हैं।
सरकारी भर्तियों में छूट
-
Haryana Government Jobs में BC Certificate धारकों को Age Relaxation (आयु में छूट) और Application Fees में छूट मिलती है।
-
कई पदों पर पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित सीटें भी होती हैं।
सरकारी योजनाओं का लाभ
-
राज्य और केंद्र सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं (Welfare Schemes) में आवेदन करने के लिए BC Certificate आवश्यक होता है।
इससे समाज के वंचित वर्गों को सरकारी सुविधाओं का लाभ आसानी से मिल पाता है
Haryana BC Certificate Online Apply हेतु आवश्यक दस्तावेज.
दोस्तों, यदि आप Haryana Backward Class Certificate Online Apply करना चाहते हैं तो आपको कुछ ज़रूरी दस्तावेज़ (Required Documents) तैयार रखने होंगे। इन दस्तावेजों के बिना आपका आवेदन अधूरा रह जाएगा। नीचे लिस्ट दी गई है:
आवश्यक दस्तावेज़ों की सूची:-
-
-
आवेदक की Family Id (परिवार पहचान पत्र)
-
सबसे पहले आपके पास अपनी फैमिली आईडी होनी चाहिए क्योंकि अब सारे जाति प्रमाण पत्र Parivar Pehchan Patra (PPP) से लिंक होते हैं।
-
-
माता-पिता की Family Id
-
आवेदक को BC Certificate बनवाने के लिए माता-पिता की फैमिली आईडी भी जरूरी है।
-
-
माता-पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
-
अगर आवेदक के माता या पिता की मृत्यु हो चुकी है तो उस स्थिति में Death Certificate अपलोड करना अनिवार्य है।
-
-
विवाहित महिलाओं के लिए अतिरिक्त दस्तावेज़
-
विवाहित महिला को पति की Family Id और मायके पक्ष की Family Id दोनों देनी होंगी।
-
आवेदन के समय इन दोनों फैमिली आईडी पर OTP Verification भी आएगा।
-
-
Haryana Backward Class Praman Patra कितने प्रकार के होते हैं?
दोस्तों, हरियाणा सरकार द्वारा जारी किया जाने वाला Backward Class Certificate (BC Certificate) मुख्य रूप से दो प्रकार का होता है। यह वर्गीकरण जातियों के आधार पर किया गया है। आइए जानते हैं इनके बारे में विस्तार से:
Backward Class Certificate (BC-A)
-
इसमें उन जातियों को शामिल किया गया है जो सामाजिक और शैक्षिक रूप से अधिक वंचित हैं।
-
BC-A कैटेगरी में आने वाले लोगों को शिक्षा, नौकरी और सरकारी योजनाओं में विशेष आरक्षण और सुविधाएं दी जाती हैं।
Backward Class Certificate (BC-B)
-
इस कैटेगरी में वे जातियां आती हैं जो अपेक्षाकृत बेहतर स्थिति में हैं, लेकिन फिर भी सरकार द्वारा उन्हें पिछड़ा वर्ग का दर्जा दिया गया है।
-
BC-B प्रमाण पत्र धारकों को भी शिक्षा और सरकारी नौकरियों में आरक्षण का लाभ मिलता है।
👉 अगर आप यह जानना चाहते हैं कि आपकी जाति BC-A में आती है या BC-B में, तो इसके लिए आप अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, हरियाणा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर List of Backward Classes देख सकते हैं।
Haryana Backward Class Praman Patra Highlight.
आर्टिकल | हरियाणा पिछड़ा वर्ग जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन |
वर्ष | |
विभाग | हरियाणा राजस्व विभाग (revenue department) |
उद्देश्य | हरियाणा पिछड़ा वर्ग जाति प्रमाण पत्र पत्र देना |
लाभार्थी | हरियाणा राज्य के पिछड़े वर्ग से संबंधित लोग |
लाभ | सरकारी योजना में छूट। व जाति |
किसके द्वारा बनेगी | फॅमिली आईडी द्वारा बिना डॉक्यूमेंट के |
वर्ष | |
ऑफिसियल वेबसाइट | Saralharyana.gov.in |
राज्य | हरियाणा |
आवेदन का प्रकार | ऑनलाइन |
Family id से Haryana Backward Class Prman
Haryana Backward Class Praman Patra बनवाते समय आवश्यक निर्देश
दोस्तों, जैसा कि आप सभी जानते हैं कि हरियाणा सरकार ने Parivar Pehchan Patra (Family Id) को बेहद महत्वपूर्ण बना दिया है और अब लगभग सभी सरकारी सेवाएं इसी से जुड़ी हुई हैं। ऐसे में जब भी आप Haryana Backward Class Certificate Online Apply करते हैं, तो आपकी फैमिली आईडी से जुड़ी जानकारी बिल्कुल सही होनी चाहिए।
BC Certificate बनवाते समय ध्यान रखने योग्य कुछ जरूरी बातें नीचे दी गई हैं:
आवश्यक निर्देश
-
Caste Verification अनिवार्य
-
आपकी Family Id में आपकी जाति (Caste) Verify होनी चाहिए।
-
यदि Caste Verify नहीं है तो पहले उसे CSC या संबंधित विभाग से Verify करवाएं।
-
-
PPP Id से Mobile Number लिंक हो
-
आपकी PPP Id (Parivar Pehchan Patra) से आपका मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए।
-
क्योंकि आवेदन करते समय आपके नंबर पर OTP Verification तीन बार आता है।
-
-
व्यक्तिगत जानकारी सही दर्ज हो
-
Family Id में आपका नाम, जन्म तिथि, माता-पिता का नाम आपके 10th Certificate के अनुसार सही-सही दर्ज होना चाहिए।
-
किसी भी प्रकार की गलती होने पर पहले Family Id Update करवाएं।
-
-
माता-पिता का नाम Match होना जरूरी
-
यदि आपकी Family Id में माता-पिता का First Name आपके 10th Certificate से मेल नहीं खाता, तो आपका BC Certificate आवेदन रिजेक्ट हो सकता है।
-
-
माता-पिता की नौकरी की जानकारी
-
यदि आपके माता-पिता में से कोई भी सरकारी नौकरी करता है, तो इस जानकारी को Online Form भरते समय अवश्य दर्ज करें।
-
-
आय प्रमाण से जुड़ी जानकारी
-
अगर आपकी Family Id में वार्षिक आय ₹1,80,000 से अधिक दर्ज है, तो आपको फॉर्म में आय से संबंधित अतिरिक्त विवरण भरना होगा।
-
इसलिए आय की जानकारी सही-सही दर्ज करना अनिवार्य है।
Haryana Backward Class Certificate के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
हरियाणा पिछड़ा वर्ग जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनवाएं करने के लिए आपके पास Saralharyana.gov.in की ऑफिसियल वेबसाइट पर Registered होना आवश्यक है
यदि आप सरल पोर्टल पर पंजीकृत नहीं हैं, तो आपको हरियाणा सरकार की सभी सेवाओं का लाभ उठाने के लिए Saral Haryana Portal पर अपना Registration कर लेना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लीक करें।
Step1. सरल हरियाणा पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
- सबसे पहले आपको Registration करने के लिए सरल पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं ।
- इसके बाद SIGN IN HERE पर जाकर निचे दिए गए Register Here पर क्लीक करें।
- नेक्स्ट पेज में आपको अपना नाम, ईमेल और मोबाइल नंबर व पासवर्ड दर्ज करके Submit करें।
- अब एक नई विंडो पर रीडायरेक्ट होंगे जहां पर आपको ईमेल और मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी विवरण भरना होगा।
- इसके बाद आपको निचे दिए गए Validate के बटन पर क्लिक करें।
- इस तरह से आपकी सरल आईडी बन जाएगी। सरल पोर्टल की आईडी का उपयोग करते हुए लॉग इन करें।
Step2.
- सरल हरियाणा पोर्टल पर User id or Passwrod का उपयोग करते हुए पोर्टल में लॉगिन करें।
- इसके बाद आप Saral Haryana Deshboard पर विजिट कर जाएंगे।
- अब आपको Menu में Apply for service पर क्लीक करके View Available service का चयन करना है।
- next आपको Search विकल्प में Backward Class Certificate लिखकर सर्च करें।
- इसके बाद Backward Class Certificate/पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र के लिंक में क्लिक करें।
- अब अगले पेज में Haryana Backward Class Certificate/पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र आवेदन फॉर्म प्राप्त होगा।
- फॉर्म के अंदर ” I have Family ID ” विकल्प का चयन करें। और फॅमिली आईडी दर्ज करें।
- इसके बाद Click Here to fetch Data पर क्लीक करें?
- अब आपको अपने फॅमिली डाटा से आवेदक के नाम को सलेक्ट कर लेना है और Send Otp पर क्लीक करें।
- इसके बाद फॅमिली आईडी में दर्ज मोबाइल पर आएं हुए otp दर्ज करके Verify पर क्लीक करें।
- इसके बाद आपकी फॅमिली आईडी में जो डाटा है वह आजाएगा।
- इसके बाद आपको अपने माता पिता की फॅमिली आईडी दर्ज कर Send Otp पर क्लिक करना है। Otp दर्ज करके आपको कुछ इनफार्मेशन दर्ज करनी है।
- माता पिता की मृत्यु के मामले में आपको Death Certifiate Upload करना है।
- अब आपको Haryana Backward Class Prman Patr आवेदन फॉर्म को submit कर देना है।
- जैसे ही आपका आवेदन फॉर्म Submit हो जाता है तो आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर में संदेश प्राप्त होगा।
- इस तरह से आप घर बैठे Haryana Backward Class Prman Patr आवेदन ऑनलाइन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
Haryana Backward Class Certificate Application Status कैसे चेक करें?
यदि आपने हरियाणा पिछड़ा वर्ग जाति प्रमाण पत्र (Haryana BC Certificate) के लिए आवेदन किया है और अब उसकी स्थिति (Status) चेक करना चाहते हैं, तो आपको किसी भी CSC सेंटर जाने की जरूरत नहीं है। आप खुद घर बैठे ऑनलाइन आसानी से Application Status देख सकते हैं।
इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें 👇
स्टेप-बाय-स्टेप प्रक्रिया
-
सबसे पहले Saral Haryana Portal की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
-
होम पेज पर आपको “Track Application/Appeal Status” का ऑप्शन मिलेगा – उस पर क्लिक करें।
-
अब एक नई विंडो ओपन होगी।
-
यहां आपको Select Department में → Revenue & Disaster Management Department चुनना है।
-
इसके बाद Select Service के अंदर → Backward Class Certificate चुनें।
-
अब आपको अपना Application Reference Number दर्ज करना होगा।
-
अंत में नीचे दिए गए Check Status बटन पर क्लिक करें।
👉 जैसे ही आप Check Status पर क्लिक करेंगे, आपके सामने तुरंत Haryana Backward Class Certificate Application Status दिखाई देगा।
ऑनलाइन हरियाणा पिछड़ा वर्ग जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करें?
अगर आपने Haryana Backward Class Certificate (BC Certificate) के लिए ऑनलाइन आवेदन कर दिया है और अब उसे डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको किसी दफ्तर के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। आप खुद घर बैठे आसानी से Saral Haryana Portal से BC Certificate Download कर सकते हैं।
Haryana BC Certificate Download Step by Step
-
सबसे पहले Saral Haryana Portal पर जाएं।
-
जिस Saral ID और पासवर्ड से आपने BC Certificate के लिए आवेदन किया था, उससे लॉगिन करें।
-
लॉगिन करने के बाद Menu में जाएं और View Status of Application पर क्लिक करें।
-
अब आपको View Submitted Application का ऑप्शन दिखाई देगा → उस पर क्लिक करें।
-
इसके बाद खुले पेज में बॉक्स के अंदर अपना Application Reference Number दर्ज करें और Get Data पर क्लिक करें।
-
यहां आपके Certificate से जुड़ी सारी डिटेल्स दिखाई देंगी।
-
अब Current Status के नीचे बने Delivered बटन पर क्लिक करें।
-
इसके बाद Output Certificate पर क्लिक करें और अपना Haryana Backward Class Certificate PDF डाउनलोड कर लें।
Haryana Backward Class Certificate जुड़े प्रश्नोत्तर (FAQs)
प्रश्न 1: हरियाणा पिछड़ा वर्ग जाति प्रमाण पत्र की वैलिडिटी कितनी होती है?
उत्तर: Haryana Backward Class Certificate की वैलिडिटी आजवीन (Lifetime Validity) होती है। पहले इस प्रमाण पत्र पर आवेदक की फोटो लगाई जाती थी, लेकिन अब Family ID के आधार पर बनने वाले जाति प्रमाण पत्र पर फोटो नहीं आती।
प्रश्न 2: Haryana Backward Class प्रमाण पत्र बनवाने के लिए किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है?
उत्तर: इसके लिए सबसे ज़रूरी दस्तावेज Haryana Family ID (PPP ID) है। आवेदक का नाम Family ID में दर्ज होना चाहिए और उस ID से मोबाइल नंबर लिंक होना अनिवार्य है।
प्रश्न 3: हरियाणा जाति प्रमाण पत्र किस विभाग द्वारा जारी किया जाता है?
उत्तर: Haryana BC Certificate को राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग (Revenue & Disaster Management Department) द्वारा जारी किया जाता है।
प्रश्न 4: Haryana Backward Class Certificate कितने दिनों में बन जाता है?
उत्तर: यदि आपकी Family ID में आपकी जाति (Caste) पहले से Verify है तो 2 से 3 दिनों के अंदर Haryana BC Certificate जारी हो जाता है।
प्रश्न 5: Haryana Backward Class Certificate के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं?
उत्तर: इसके लिए आप Saral Haryana Portal पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। साथ ही आप नज़दीकी CSC Center या ई-दिशा केंद्र से भी BC Certificate बनवा सकते हैं।
प्रश्न 6: हरियाणा में BCB सर्टिफिकेट (Backward Class Certificate) के लिए आवेदन कैसे करें?
उत्तर: हरियाणा में BCB Certificate के लिए आप 3 तरीकों से आवेदन कर सकते हैं:
-
खुद ऑनलाइन आवेदन करें (Saral Haryana Portal)
-
नजदीकी CSC केंद्र से आवेदन करें
-
ई-दिशा केंद्र पर जाकर आवेदन करें
यह सेवा RTSA (Right to Service Act) के तहत आती है, इसलिए समय सीमा के भीतर प्रमाण पत्र जारी कर दिया जाता है।
निष्कर्ष :-
दोस्तों आज की हमारी पोस्ट में आपने जाना कि Haryana Backward Class Certificate Online Apply कैसे करें, इसके लिए जरूरी दस्तावेज़, आवेदन की प्रक्रिया, स्टेटस चेक और डाउनलोड करने की जानकारी। उम्मीद करता हूँ कि आपको यह आर्टिकल आसान भाषा में समझ आ गया होगा।
अगर अब भी आपको Haryana BC A, BC B Caste Certificate Online Apply करने में कोई दिक्कत आती है तो आप हमें Comment Box में लिखकर जरूर बताएं। हम आपके हर सवाल का जवाब देने की कोशिश करेंगे।
👉 इस पोस्ट को अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूले, ताकि और लोगों तक भी यह जानकारी पहुंच सके।
और हाँ! ऐसी ही नई और ताज़ा सरकारी योजनाओं व प्रमाण पत्र से जुड़ी जानकारी पाने के लिए हमारी Website को सब्सक्राइब जरूर करें।
Read More:-
- Haryana Income Certificate कैसे बनवाएं?
- हरियाणा ओबीसी जाति प्रमाण पत्र कैसे बनवाएं?
- Haryana Sc Certificate बनवाएँ।
- Haryana Domicile Certificate कैसे बनवाएं?
- Haryana EWS Certificate कैसे बनवाएँ?
- Haryana Marriage Cerificate Download करें।
- Haryana Income Certificate कैसे बनवाएं?
- Haryana Domicile Certificate Download करें।
- हरियाणा आय प्रमाण पत्र कैसे डाउनलोड करें?
- हरियाणा जाति प्रमाण पत्र स्टेटस चेक कैसे करें?
- हरियाणा विवाहित महिला जाति प्रमाण पत्र कैसे बनवाएं?