सम्पूर्ण जानकारी।
- 1 जन्म प्रमाण पत्र वेरिफाई व डाउनलोड कैसे करें? मोबाइल फ़ोन से मिंटो में ।
- 2 Birth Certificate Verify Download कैसे करें? मोबाइल फ़ोन से 2023.
- 3 Birth Certificate Verify Download करने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट।
- 4 बर्थ सर्टिफिकेट को ऑनलाइन घर बैठे वेरिफाई कैसे करें? जाने पूरी फ्री प्रक्रिया।
- 5 Birth Certificate Verify Download कैसे करें से संबंधित प्रश्न उत्तर FAQ’s.
जन्म प्रमाण पत्र वेरिफाई व डाउनलोड कैसे करें? मोबाइल फ़ोन से मिंटो में ।
Birth Certificate Verify Download कैसे करें :-नमस्कार दोस्तों आज हम फिर हाजिर है एक नई जानकारी के साथ Online Birth Certificate को Verify व Download कैसे कर सकते हैं| मोबाइल फ़ोन द्वारा Birth Certificate Verify Download कैसे कर सकते हैं. यदि आपने भी अपना जन्म प्रमाण पत्र बनवा लिया है.
और अब आप यह चेक करना चाहते है की आपका जन्म प्रमाण पत्र असली या निकली तो आपको पूरी प्रक्रिया को जानने के लिए इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पढ़े. Birth Certificate Verify Download करने के लिए आपको अपना जन्म प्रमाण पत्र बारकोड वाला अपने पास रखना होगा तभी आप मोबाइल फ़ोन से स्कैन करके बर्थ सर्टिफिकेट को वेरिफाई कर सकते है और उसके असली या नकली होने की पहचान कर सकें।
Birth Certificate Verify Download कैसे करें? मोबाइल फ़ोन से 2023.
Article Name | Birth Certificate Verify Download |
Category | Sarkari Yojana |
Years | 2023 |
Download Mode | Online |
Website | Click Here |
Birth Certificate Verify | Click Here |
Birth Certificate Verify Download करने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट।
अब आप सभी खुद से भी घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से अपने बर्थ सर्टिफिकेट को वेरिफाई कर सकते है अपने बर्थ सर्टिफिकेट को अपने आप वेरिफाई करने के लिए आपके पास निम्नलिखित दस्तावेजों का होना आवश्यक है।
- QR Code Scanner / Barcode Scanner App
- Android Phone
- Inernet Connection
- Play Store
- Birth Certificate
बर्थ सर्टिफिकेट को ऑनलाइन घर बैठे वेरिफाई कैसे करें? जाने पूरी फ्री प्रक्रिया।
क्या आपको भी अपने बर्थ सर्टिफिकेट को लेकर मन में कोई सन्देह बना हुआ है की आपका बर्थ सर्टिफिकेट असली है या नकली यह जानने के लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से पता लगा सकते हैं –
- अपना Birth Certificate Verify Download करने के लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफोन को ओपन करके इंटरनेट कनेक्शन ओपन कर देना है ।
- इसके बाद आपको स्मार्टफोन के Google Play Store मे जाना है।
- और Play Store के सर्च बार में आपको QR Code Scanner / Bar Code Scanner को टाईप करके यहां दिए गए सर्च वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- सर्च करने के बाद सर्च रिजल्ट के अंदर QR कोड स्कैनर/ बारकोड स्कैनर एप्प मिल जायेगा।
- यहां दिए गए किसी भी अप्प को आपको अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड एंव इंस्टॉल कर लेना है ।
- अब आपको इंस्टॉल हुए एप्प को ओपन करना होगा और Scan QR Code पर क्लिक करना है ।
- ऐसा करने के तुरंत बाद QR कोड स्कैनर/ बारकोड स्कैनर एप्प काम करना स्टार्ट कर देगा ।
- Birth Certificate Verify करने के लिए Birth Certificate पर बने QR Code को इस बारकोड स्कैनर एप्प से स्कैन कर लेना है।
- और अब आपका Birth Certificate Verify डाउनलोड होकर आपके सामने खुल जायेगा । इस तरह आप बर्थ सर्टिफिकेट को डाउनलोड व वेरीफाई कर सकते है।
- इस तरह से आप ऊपर बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से अपना जन्म प्रमाण पत्र वेरीफाई व डाउनलोड कर सकते हैं और इसका लाभ उठा सकते है ।
Read More :-
- Haryana Death Certificate Download कैसे करे?
- हरियाणा जन्म प्रमाण पत्र में नाम दर्ज कैसे करें
- बच्चे के जन्म के बाद हरियाणा जन्म प्रमाण पत्र.
- Birth and Death Certificate Apply कैसे करे।
- Death Certificate Print Download Kaise Kare
- HBSE Marksheet Date of Birth Change कैसे करें?
Birth Certificate Verify Download कैसे करें से संबंधित प्रश्न उत्तर FAQ’s.
Q1. Online Birth Certificate Verify Download कैसे करें
Ans. जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन वेरीफाई करने के लिए आपके पास दो तरिके है एक तो QR Code द्वारा दूसरा Birth Ceritificate Verify करने की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करके आप Birth Ceritificate Verify कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए इस लेख को अवश्य पढ़े।
Q2. हरियाणा में डिजिटल जन्म प्रमाण पत्र कैसे अप्लाई करें?
Ans. हरियाणा राज्य का कोई भी नागरिक विभाग सरल हरियाणा की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर Haryana Birth Certificate Apply के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र के लिए बच्चे के जन्म से 21 दिनों के अंदर ही आप आवेदन कर सकते है।
Q3. QR कोड से Birth Certificate Download कैसे करें?
Ans. QR कोड से Birth Certificate Download करने के लिए आपके पास जन्म प्रमाण पत्र QR Code का होना आवश्यक है बिना Qr Code के आप Mobile Phone से Birth Certificate Download नहीं कर सकते है। डाउनलोड करने के लिए आपको अपने मोबाइल फ़ोन में स्थित Qr Code द्वारा Birth Certificate पर बने qr Code को Scan करना है। इसके बाद आपका Birth Certificate Download हो जाएगा।
Q4. जन्म प्रमाण पत्र वेरीफाई करवाने की आवश्यकता कहँ पर पढ़ती है ?
- जन्म प्रमाण पत्र से वेरीफाई करवाने से यह व्यक्ति की भारतीय नागरिकता का पता चलता है।
- विद्यालय में एडमिशन लेते समय भी जन्म प्रमाण पत्र वेरीफाई करवाने की आवश्यकता होती है।
- यह एक सरकारी दस्तावेज है। इसलिए इसको वेरीफाई करवाना बहुत ही आवश्यक है।
- जन्म प्रमाण पत्र वेरीफाई होने से – आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि दस्तावेज बनाने में साहयक है।
निष्कर्ष:-
दोस्तों आज की हमारी पोस्ट “Birth Certificate Verify Download कैसे करें? मोबाइल फ़ोन” करने की जानकारी आपको अच्छी लगी तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूले। अगर अब भी Birth Certificate Verify करने में कोई समस्या आ रही है तो हमे Comment करके जरूर बताए। और ऐसी ही नई जानकारी लेने के लिए हमारी Website को सब्सक्राइब जरुर करे।