Blue Dart Courier Track कैसे करे Online. How to Track Blue Dart Courier.

ब्लू डार्ट कूरियर को ट्रैक कैसे करे Online. How to Track Blue Dart Courier.

Waybill या Ref number से Blue Dart Courier Status Check कैसे करें? 

Blue Dart Courier को Track कैसे करे ऑनलाइन। | How  to Track Blue Dart Courier Online In Hindi. | Blue Dart Courier Shipment Location Status कैसे Check करे | BlueDart Courier Online Track कैसे करे |

Online Blue Dart Courier Ko Track या उसकी स्थिति कैसे पता करे। नमस्कार दोस्तों आज हम फिर हाजिर है। एक नई जानकारी के साथ आज हम आपको Blue Dart Courier Ki Current Location Address Track Kaise करते है। के बारे में बताएंगे। जैसा की आप सभी को पता है।

आज का युग टेक्नॉलजी का है। जिसमे  सभी काम तेज गति से होते है। दोस्तों यदि आप ने भी Ecommerce Website से ऑनलाइन शॉपिंग की है या कोई समान या Package ऑनलाइन बुक किया है। या फिर कोई आपके पास Card, Letter, Document आदि Bluedart Courier Service के द्वारा भेजता है।

तो आप हमारे इस आर्टिकल को पढ़ कर अपने Blue Dart Courier को Track कर उसका Current Status पता कर सकते हैं। तो चलिए शुरू करते है।

Bluedart Courier Service क्या है ? और इसकी स्थापना। 

Blue Dart एक भारतीय कम्पनी है। जिसका मुख्य काम Courier Delivery Service का ही है। जो दक्षिणी एशियाई देशों में काम करती है। इस Blue Dart Company की Courier Delivery Service का नाम Blue Dart Express हैं।

Blue Dart की स्थापना Tushar Jani ने अपने दोस्त Clyde Cooper और Khushbu Dubash के साथ मिलकर 1983 में नवम्बर के महीने में की थी। Blue Dart का मुख्यालय भारत की वित्तीय राजधानी Mumbai में स्थित हैं।

आप को बता दे की 12 सितंबर 2002 में, ब्लू डार्ट ने डीएचएल एक्सप्रेस (DHL Express) के साथ एक व्यापारिक समझौते पर हस्ताक्षर किए। बाद में सन 2005 में इस गठबंधन को और मजबूत किया गया  किया था  और तभी से ये दोनों कंपनी साथ मिलकर कार्य कर रही है।

Bluedart Courier Company का नाम top 10 Fast Courier Delivery Service में आता है। भारत में Bluedart Courier Service का डिलीवरी समय स्थान व दुरी के हिसाब से लगभग 3 से 4 दिन लगते है। कई बार किसी कारण के यह समय ज्यादा भी लग सकता है। चलिए तो आगे बढ़ते है।

यह भी पढ़े :-

Blue Dart Courier Service में waybill number और Reference numbe क्या होता है?

जब हमारा कोई दस्तावेज या ऑनलाइन शॉपिंग Product को Blue Dart Courier Service के जरिये हमारे पास भेजा जाता है। या फिर हम कोई सामान Blue Dart Courier Service के द्वारा सैंड करते है तो हमे Waybill or Reference number दिया जाता है। 

Online Shoping के मामले में यह Waybill or Reference number हमारे पास Ecommerce Website द्वारा हमारे Email Address या  Mobile Number पर  Sand कर दिया जाता है।

जिसमे 8 से लेकर 11 digits डिजिट का Waybill या Reference number होता है। इस Waybill or Reference number के द्वारा हम अपने दस्तावेज या Product की Current Location Pata कर सकते है।

Blue Dart Courier Service में waybill number और Reference numbe क्या होता है?

जिससे हम घर बैठे आसानी से इस बात का पता लगा सकते है. की हमारे द्वारा भेजा गया  दस्तावेज या Product भेजे गए पते पर पहुंचा है या नहीं इस तरह यह Waybill या Reference number Blue Dart Courier Ka Current Status Pata करने के लिए उपयोग में लाया जाता है।

Blue Dart Courier receipt पर Waybill या Reference number कुछ इस तरह अंकित होता है। Tracking  #69998912345. तो चलिए देर किस की शुरू करते है। Blue Dart Courier Shipment Ko Track Kaise Kare Online.

Computer Se Blue Dart Courier ka Status या Blue Dart Courier Shipment Ko Track कैसे करे?

अगर आप भी घर बैठे अपने Laptop या कंप्यूटर से अपना Blue Dart Courier Shipment ka Current Status pata karna चाहते है। तो इसके लिए हमे Blue Dart Express Limited- India’s Most Innovative and Awarded Express logistics company. की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।

Steps 1 :- Blue Dart Courier Shipment ka location पता करने के लिए सबसे पहले हमे अपने कंप्यूटर या लैपटॉप के Internet Browser को ओपन कर  गूगल सर्च बार में Blue Dart Courier type करके Search करना है।

Steps 2 :- इसके बाद आप निचे चित्र में दिखाए अनुसार Blue Dart Express Limited link पर क्लीक करके Blue Dart Courier Service की Official Website पर जा सकते है। 

(आप चाहे तो इस लिंक पर क्लीक करके भी Blue Dart Courier Service की अधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते है। )

Blue Dart Courier को Track करने के लिए Customer Care Helpline Number क्या है?

Steps 3 :- Blue Dart Courier Service की अधिकारिक वेबसाइट के Home Page पर जाने पर आपको Right Side में निचे चित्र में दिखाए अनुसारTrackDart Track Your Shipment नाम का एक Box दिखाई देगा ।

Steps 4 :- अब आपको यहां पर दिए गए बॉक्स के अंदर अपने Blue Dart Courier Shipment की तरफ से दिए गए 8 से 11 digits डिजिट के  Waybill या Reference number डालकर निचे दिए Go बटन पर क्लिक करना है।

ब्लू डार्ट कूरियर को ट्रैक कैसे करे ऑनलाइन जाने हिंदी में।

Steps 5 :- Go बटन पर क्लिक करने के बाद आपको निचे चित्र में दिखाए अनुसार Blue Dart Courier Shipment की Current Status से संबंधित सभी Detail दिखाई दे जाएगी।

 ब्लू डार्ट कूरियर को ट्रैक कैसे करे ऑनलाइन जाने हिंदी में।

Blue Dart Courier Shipment की Current Status Detail में क्या दिखाया जाता है ?

Blue Dart Courier Shipment की Current Status से संबंधित सभी Detail दिखाई जाती है। जैसे की आपका कोरियर जिस स्थान से भेजा गया है उस स्थान का नाम और जहां पहुँचाना है उस स्थान का नाम भी दिखाया जाता है। साथ ही यह भी दिखाया जाता है की अभी तक आपका Courier कहां तक पहुंच गया है और कितना टाइम और लगेगा आपके पास पहुंचने में। समय व Delivery Status के साथ तारीख भी दी हुई होती है। व Recipient के नाम के साथ साथ इस Detail में Waybill और  Reference number भी दिए होते है।

Mobile Phone App से BlueDart Courier Shipment का Status कैसे Check करें Online.

दोस्तों मोबाइल फोन में सभी प्रकार की पोस्टल सर्विस की लोकेशन को ट्रैक करने व उनके स्टेटस को देखने के लिए आपको अपने Smart Phone के play Store में बहुत सारी App मिल जाएगी परन्तु यहां आपको केवल My Blue Dart App को  डाउनलोड करना है। इस My Blue Dart Courier Tracking  App की साहयता से आप घर बैठे Courier Service का staus Track कर सकते है।

Sms द्वारा Blue Dart Courier को ट्रैक कैसे करते है? 

यदि आपके पास smart phone उपलब्ध नहीं है या फिर उसमे internet Data नहीं है तो आप ऐसी स्थति में भी मोबाइल से एसएमएस सैंड करके। अपने parcel की जानकारी ले सकते है। इसके लिए हमे दो Options मिलते है। जो की इस प्रकार है :-

  1. पहले Option के अंदर आप अपने Shipment का Current Status की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
  2. दुसरे Option के अंदर आप अपने Shipment का Delivery Status से संबंधित जानकारी अपने Mobile पर Message द्वारा पा सकते हैं |

1. Shipment का Current Status की जानकारी के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल फ़ोन में  मैसेज को ओपन कर New Message में Message Type करें – T<WayBill No. / Reference Number> इसके बाद इस मैसेज को 56767 पर Sand करदे।

2. Shipment का Delivery Status से संबंधित जानकारी अपने Mobile पर Message द्वारा पाने के लिए मोबाइल फ़ोन में  मैसेज को ओपन कर New Message में Message Type करें – I <WayBill  No./ Reference Number> इसके बाद इस मैसेज को 56767 पर Sand करदे।

Blue Dart Courier को Track करने के लिए Customer Care Helpline Number क्या है?

Blue Dart Courier को Track व Location को Trace करने के लिए आप Blue Dart के Customer Care से भी Contact कर सकते हैं। जिसके हेल्प लाइन नंबर इस प्रकार है। 1860 233 1234.

Subject:-
| Blue Dart Courier Shipment Ko Kaise Track Karte Hai Online. | WayBill Number से  Blue Dart Courie Tracking Kaise Kare. | Blue Dart Courier Ki Live Location Status Kaise Track Kare | Blue Dart Courier Status कैसे Check करे |
निष्कर्ष:-

दोस्तों मुझे पूरा विशवास है की आज की हमारी पोस्ट “Online Blue Dart Courier Shipment ki location Kaise pata kare “ आपको बहुत ही अच्छी लगी तो अपने दोस्तों में इसे जरूर सैंड करना ना भूले। अगर अब भी कुछ कमी है। तो हमे Comment करके जरूर बताए। और ऐसी ही नई जानकारी लेने के लिए हमारी WEBSITE को सब्सक्राइब जरुर करे. हरियाणा नई राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखे ?: Next Article.  धन्यवाद।

Read More:-

  1. हरियाणा बिजली का बिल ऑनलाइन कैसे भरे?
  2. हरियाणा बिजली का बिल कैसे चेक करे ऑनलाइन ?
  3. हरयाणा रोडवेज की टिकट बुक कैसे करे ऑनलाइन?
  4. पानी/सीवर कनेक्शन लेने के लिए कैसे अप्लाई करे हरियाणा में।
  5. ऑनलाइन लर्निंग लाइसेंस कैसे बनवाएं ? घर बैठे।
  6. हरियाणा ऑनलाइन हैवी लाइसेंस कैसे बनवाए? 
  7. हरियाणा हैवी लाइसेंस की ऑनलाइन फीस पेमेंट कैसे करे?
  8. Haryana पानी/सीवर बिल कैसे भरे ऑनलाइन ? 

मैं बेचलर ऑफ़ आर्ट्स से ग्रेजुएट हूँ। मैंने ब्लॉग लिखने की शुरुआत अपने CSC Center के साथ-साथ की थी, जिसमें अब मुझे 3 वर्षों का अनुभव हो चुका है। वर्तमान में मै Haryana Yojana व Haryana से जुड़े सभी Portal के बारें में Superfast3educatoin.in पर जानकारी शेयर करता हूँ।