हरियाणा बेरोजगारी भत्ता योजना फॉर्म अप्लाई 2025 में कैसे करें? Berojgari Bhatta Registration Online.

हरियाणा बेरोजगारी भत्ता योजना आवेदन कैसे करें? Berojgari Bhatta Registration Online.

पोस्ट की सम्पूर्ण जानकारी।

हरियाणा बेरोजगारी भत्ता योजना फॉर्म ऑनलाइन आवेदन (Haryana Berojgari Bhatta Yojana)

Haryana Berojgari Bhatta Yojana Online In Hindi || Haryana Berojgari Bhatta Yojana Registration Online in HIndi || बेरोजगारी भत्ता योजना हरियाणा | Haryana Unemployment Allowance Registration Form In Hindi |

नमस्कार दोस्तों, आज हम आपके लिए लेकर आए हैं Haryana Berojgari Bhatta Yojana से जुड़ी लेटेस्ट जानकारी। हरियाणा सरकार ने राज्य के पढ़े-लिखे बेरोजगार युवाओं को आर्थिक सहायता देने के लिए नया ऑनलाइन पोर्टल – HREX (Unemployment Department Haryana) शुरू किया है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नौकरी की तलाश के दौरान भत्ता प्रदान करना है, ताकि वे आर्थिक रूप से सक्षम बने रहें। यह सुविधा केवल हरियाणा के स्थायी निवासियों को मिलेगी और जैसे ही किसी युवा को सरकारी नौकरी मिलती है, वह स्वतः इस योजना से बाहर हो जाएगा। वर्तमान में राज्य में दो प्रमुख बेरोजगारी भत्ता योजनाएँ लागू हैं –

  1. सक्षम युवा योजना

  2. हरियाणा बेरोजगारी भत्ता योजना

हरियाणा बेरोजगारी भत्ता योजना का मुख्य उद्देश्य | Haryana Berojgari Bhatta Yojana Main Purpose

हरियाणा बेरोजगारी भत्ता योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के पढ़े-लिखे बेरोजगार युवाओं को उनकी कमजोर आर्थिक स्थिति से उभारना है। जिन युवाओं के परिवार में स्थायी आय का कोई साधन नहीं है, उन्हें इस योजना के तहत मासिक भत्ता प्रदान किया जाता है।

कई बार हरियाणा सरकार द्वारा विभिन्न जिलों में रोजगार मेला (Job Fair) भी आयोजित किया जाता है, जहाँ बेरोजगार युवाओं को नौकरी पाने का अवसर मिलता है। इस योजना से प्राप्त भत्ते की मदद से युवा अपनी शिक्षा, कोचिंग या स्किल डेवलपमेंट पर खर्च कर सकते हैं। इससे न केवल उनकी बेरोजगारी कम होगी बल्कि वे एक सफल करियर की ओर आगे बढ़ सकेंगे।

हरियाणा बेरोजगारी भत्ता मिलने की प्रक्रिया | Haryana Berojgari Bhatta Online Registration in Hindi

हरियाणा बेरोजगारी भत्ता योजना की प्रक्रिया थोड़ी लंबी होती है। आमतौर पर आवेदन (Application) करने के लगभग 2-3 साल बाद मासिक भत्ता आना शुरू होता है। इसके अलावा, हर साल बेरोजगारी भत्ता का रिन्यूअल (Renewal) करवाना जरूरी है।

  1. सबसे पहले आवेदक को ऑनलाइन पोर्टल (HREX Portal) पर बेरोजगारी भत्ता के लिए आवेदन करना होता है।

  2. यह सुविधा केवल उन्हीं युवाओं के लिए है जो पढ़ाई पूरी कर चुके हैं और वर्तमान में बेरोजगार हैं।

  3. बेरोजगारी भत्ता आवेदन करने के बाद युवाओं को सक्षम युवा योजना (Saksham Yuva Yojana) में भी ऑनलाइन आवेदन करना होता है।

  4. ध्यान रखें कि बेरोजगारी भत्ता का रजिस्ट्रेशन नंबर ही सक्षम योजना में उपयोग किया जाता है। यानी जब तक आप बेरोजगारी भत्ता के लिए आवेदन नहीं करेंगे, आप सक्षम योजना का लाभ नहीं ले सकते।

  5. आवेदन के कुछ महीनों बाद युवाओं को दोनों योजनाओं के अंतर्गत भत्ता मिलना शुरू हो जाता है।

हरियाणा बेरोजगारी भत्ता योजना के लाभ | Haryana Berojgari Bhatta Yojana Benefits

इस योजना के अंतर्गत युवाओं को उनकी शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification) के आधार पर मासिक भत्ता दिया जाता है।

  1. हरियाणा बेरोजगारी भत्ता राशि (Haryana Berojgari Bhatta Amount)

    • 10वीं (Matric) पास युवाओं को – ₹100 प्रतिमाह

    • 12वीं (Intermediate) पास युवाओं को – ₹900 प्रतिमाह

    • ग्रेजुएशन (Graduation) पास युवाओं को – ₹1500 प्रतिमाह

    • पोस्ट ग्रेजुएशन (Post Graduation) पास युवाओं को – ₹3000 प्रतिमाह

सक्षम योजना हरियाणा सरकार इस योजना में 12वीं पास वाले युवा अप्लाई कर सकते है।

सक्षम योजना में मिलने वाला भत्ता (Saksham Yojana Benefits)

  • 12वीं पास युवा – ₹1200 मासिक भत्ता + ₹6000 मानदेय

  • ग्रेजुएशन पास युवा – ₹2000 मासिक भत्ता + ₹6000 मानदेय

  • पोस्ट ग्रेजुएशन पास युवा – ₹4000 मासिक भत्ता + ₹6000 मानदेय

हरियाणा बेरोजगारी भत्ता योजना पात्रता | Haryana Berojgari Bhatta Yojana Eligibility

हरियाणा सरकार द्वारा चलाई जा रही बेरोजगारी भत्ता योजना का लाभ केवल उन्हीं युवाओं को मिलेगा, जो इसकी पात्रता शर्तों को पूरा करते हैं।

पात्रता शर्तें (Eligibility Criteria)

  1. आयु सीमा (Age Limit): आवेदक की उम्र 21 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

  2. शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification):

    • न्यूनतम 10वीं पास (Matric Pass) होना जरूरी है।

    • 10वीं से अधिक पढ़े-लिखे युवा अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन कर सकते हैं।

  3. नौकरी की स्थिति (Employment Status):

    • आवेदक किसी भी प्रकार की सरकारी नौकरी में कार्यरत नहीं होना चाहिए।

    • यदि आवेदक किसी संस्था, स्कूल या कॉलेज में पढ़ाई कर रहा है तो वह इस योजना में आवेदन नहीं कर सकता।

  4. परिवार की आय (Family Income):

    • परिवार की मासिक आय ₹3,00,000 (तीन लाख रुपये) से कम होनी चाहिए।

  5. फैमिली आईडी (Family ID):

    • आवेदक का नाम हरियाणा फैमिली आईडी (PPP ID) से लिंक होना चाहिए।

    • फैमिली आईडी में Unemployment स्टेटस अपडेट होना आवश्यक है।

  6. शैक्षणिक बोर्ड (Education Board):

    • केवल HBSE, CBSE और चंडीगढ़ बोर्ड से पास हरियाणा के नागरिक ही आवेदन कर सकते हैं।

  7. दस्तावेज़ जानकारी (Documents Information):

    • आपकी फैमिली आईडी में दी गई जानकारी आपके 10वीं के प्रमाणपत्र से पूरी तरह मेल खानी चाहिए।

हरियाणा बेरोजगारी भत्ता योजना फॉर्म के लिए आवश्यक दस्तावेज़ | Haryana Berojgari Bhatta Yojana Documents

हरियाणा बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन (Online Registration) करते समय युवाओं को कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज़ अपलोड करने होते हैं। यदि आपके पास सभी दस्तावेज़ तैयार हैं तो आवेदन प्रक्रिया आसान और तेज़ हो जाती है।

जरूरी दस्तावेज़ों की सूची (Required Documents)

  1. मोबाइल नंबर और Gmail ID (लॉगिन और वेरिफिकेशन के लिए)

  2. 10वीं कक्षा का प्रमाणपत्र (Marksheet/Certificate)

  3. 12वीं कक्षा का प्रमाणपत्र

    • अगर आवेदक ने उच्च शिक्षा (Graduation/Post Graduation) प्राप्त की है तो उसके सभी सर्टिफिकेट भी संलग्न करें।

  4. डोमिसाइल सर्टिफिकेट (Domicile Certificate) – हरियाणा का स्थायी निवासी होने का प्रमाण।

  5. आधार कार्ड (Aadhaar Card)

  6. पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर (Photo & Signature)

  7. बैंक पासबुक की कॉपी (Bank Passbook Copy)

  8. परिवार पहचान पत्र (Family ID / Parivar Pehchan Patra)

  9. राशन कार्ड (Ration Card)

Berojgari Bhatta Haryana Online Registration से संबंधित प्रमुख तथ्य। 

 योजना का नाम Berojgari Bhatta Haryana.
 शुरू की गयी है मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर।
उद्देश्य बेरोजगार युवाओं को आर्थिक मदद प्रदान करना।
लाभार्थी हरियाणा के बेरोजगार युवा।
लाभ शिक्षा स्तर अनुसार :- 900 रूपये, 1500 रूपये, 3000 रूपये।
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन रूप से प्रिंट आउट जमा Unemployment Office.
श्रेणी State Government Scheme.
ऑफिसियल वेबसाइट hrex.gov.in

Hrex. Berojgari Bhatta Haryana – हरियाणा बेरोजगारी भत्ता योजना ऑनलाइन आवेदन.

अगर आप भी हरियाणा बेरोजगारी भत्ता लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो आप निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे.

1. सबसे पहले आपको Employment Department Government of Haryana. की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है. इस लिंक पर क्लिक करें।

2. चित्र में दिखाय अनुसार पेज ओपन होगा। जिस के राइट साइड में ACCOUNT बटन पर क्लिक करने के बाद Register पर क्लिक करें

हरियाणा बेरोजगारी भत्ता योजना अप्लाई ऑनलाइन फॉर्म 2020.

3. Register पर क्लिक करने पर हमारे सामने एक नया टैब ओपन होगा। जैसा निचे चित्र में दिखाया गया है। इसमें Register As के अंदर हमे दो Option दिखाई देंगे। Jobseeker और Employer. हमे Haryana Berojgari Bhatte के लिए Jobseeker वाले ऑप्शन पर क्लीक करना है।

हरियाणा बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन आवेदन 2021 में इस प्रकार करे।  

4. Jobseeker वाले ऑप्शन पर क्लीक करने के बाद निचे चित्र में दिखाय अनुसार टैब ओपन होगा। इसमें आप अपना Mobile Number डालें फिर कैप्चा कोड डालें फिर Sand Otp पर क्लिक करें ऐसा करने के पश्चात आपके Mobile पर एक Otp आएगा। यह Otp Code डाल कर Verify करें।

Haryana Employment Berojgari Bhatta Yojana

हरियाणा बेरोजगार भत्ता योजना फॉर्म ऑनलाइन कैसे भरें?

हरियाणा बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन आवेदन में इस प्रकार करे।  

5.  आप का फुल नेम ईमेल आईडी और एक नया पासवर्ड जनरेट करें। फिर साइन अप पर क्लिक करें

6. ऐसा करने के बाद आपकी जीमेल आईडी पर एक मैसेज आएगा आपको अपनी मेल आईडी खोलनी है और जो लिंक ईमेल आईडी पर आए उस पर क्लिक करके आपको मेल आईडी वेरीफाई करनी होगी ऐसा करने से आपका अकाउंट मेल आईडी से वेरीफाई हो जाएगा।

7. फिर दोबारा मेन साइट पर जाएं और रजिस्टर की जगह साइन इन पर क्लिक करें और अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड जो जनरट किया है. वह डालें। लिंक पर क्लिक करें।

8. ऐसा करने के बाद एक नई विंडो ओपन होगी जिसमें आपको अपनी Haryana Parivar Phchan Patr Id डालकर Sand Otp पर क्लीक करना है. ऐसा करने पर आपके हरियाणा फॅमिली आईडी में दर्ज मोबाइल नंबर पर OTP आएगा Otp डालकर आपको Get Family Data पर क्लिक करना है।

9. और फिर आपके परिवार के सभी सदयों की लिस्ट आ जाएगी आप परिवार के जिस सदस्य का Haryana Berojgari Bhatta Form Apply करना चाहते है। उसको सेलेक्ट करना है।

10. आपको अपना एड्रेस, एम्प्लॉयमेंट ऑफिस सलेक्ट करना है। 10th से लेकर जो भी शिक्षा आपने ग्रहण कर रखी है। उनको रोल नंबर रोल नंबर सहित दर्ज करे।

11. और आपकी डोमिसाइल सर्टिफिकेट के नंबर भी दर्ज करने है। सभी महत्वपूर्ण जानकारी भरकर पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करनी है। ध्यान से करनी होगी। फिर सबमिट करना है। और प्रिंट आउट निकाल लेना है।

हरियाणा hrex.gov.in बेरोजगारी भत्ता क्या है ? हरियाणा बेरोजगारी भत्ता क्यों शुरू किया गया?

इस हरियाणा बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत हरियाणा सरकार प्रदेश के ऐसे युवाओं को चुना है जो अपनी पढाई पूरी क़र चुके है। और वो अभी भी बेरोजगार है। अर्थात ऐसे युवा जिनको पढ़ाई करने के बाद रोजगार नहीं मिला। ऐसे युवाओं के लिए हरियाणा सरकार ने बेरोजगारी भत्ता योजना का आरम्भ किया है।

जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा। तथा प्रदेश के युवा किसी अच्छे संस्थान में पढ़ कर govt job की तैयारी कर सके या फिर अपना स्वयं का कोई रोजगार स्थापित कर सके । देश में समय समय पर केंद्र सरकार द्वारा बहुत सी योजनाए शुरू की गयी जैसे की स्किल इंडिया, स्टार्टअप इंडिया आदि।

जिनका मकसद देश के युवाओ के लिए समय समय पर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है। परन्तु सभी युवा योजन का लाभ नहीं उठा पाते। इसलिए हरियाणा सरकार ने हरियाणा बेरोजगारी भत्ता योजना को शुरू किया गया है।

हरियाणा बेरोजगारी भत्ता योजना आवेदन अप्लाई करने के बाद क्या करे। 

आपको अपना प्रिंट आउट निकालना है ध्यान रही है प्रिंटआउट केवल 30 दिन तक वैलिड है मतलब 30 दिन के अंदर अंदर इस प्रिंटआउट के साथ ऊपर बताए गए सभी डॉक्यूमेंट की फोटो कॉपी व उनको सेल्फ अटेस्ट करके अपने नजदीकी रोजगार कार्यालय में जमा करवाएं।

यह भी पढ़े।

NOTE:-

जो दोस्त हरियाणा बेरोजगारी भत्ता प्राप्त कर करे है। और जिन्होंने अपना नाम हरियाणा बेरोजगारी भत्ता योजना में नाम दर्ज करवा रखा है। उन सभी को हर साल 1 नवंबर से 30 नवंबर तक सरल हरियाणा वेबसाइट से दोबारा एक फार्म भरकर अपने नजदीकी Employment Department Government of Haryana में  जमा करवाने होते है। 

हरियाणा बेरोजगारी भत्ता योजना से जुड़े सवाल-जवाब | Haryana Berojgari Bhatta Yojana FAQ

Q1. हरियाणा बेरोजगारी भत्ता योजना क्या है?
Ans. हरियाणा बेरोजगारी भत्ता योजना राज्य के ऐसे पढ़े-लिखे बेरोजगार युवाओं के लिए है, जिन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी कर ली है और वर्तमान में नौकरी की तलाश में हैं। इस योजना के तहत सरकार युवाओं को उनकी जरूरतें पूरी करने के लिए आर्थिक सहायता (Monthly Allowance) प्रदान करती है।

Q2. हरियाणा बेरोजगारी भत्ता योजना का लाभ कौन ले सकता है?

Ans.

  • केवल हरियाणा के स्थायी निवासी युवा।

  • जिनकी आयु 21 वर्ष से 35 वर्ष के बीच हो।

  • जिन्होंने अपनी पढ़ाई (कम से कम 10वीं कक्षा) पूरी कर ली हो।

  • जिनकी फैमिली आईडी (PPP ID) में Unemployment स्टेटस अपडेट हो।

  • जो वर्तमान में बेरोजगार हों और किसी सरकारी नौकरी में कार्यरत न हों।

Q3. हरियाणा बेरोजगारी भत्ता की आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) कौन-सी है?
Ans. हरियाणा बेरोजगारी भत्ता योजना की आधिकारिक वेबसाइट है 👉 hrex.gov.in

Q4. क्या बेरोजगारी भत्ता पाने के लिए हर साल रिन्यूअल करना पड़ता है?
Ans. हाँ, बेरोजगारी भत्ता योजना में आवेदन करने के बाद हर साल ऑनलाइन रिन्यूअल करना अनिवार्य है, तभी आगे भत्ता मिलता रहेगा।

Q5. क्या पढ़ाई कर रहे छात्र बेरोजगारी भत्ता ले सकते हैं?
Ans. नहीं ❌, अगर आप किसी स्कूल, कॉलेज या संस्थान में पढ़ाई कर रहे हैं तो आप इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगे।

Subject :- 

हरियाणा बेरोजगारी भत्ता के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करें ?. |  Berojgari Bhatta Yojna form Haryana in Hindi. | Haryana Berojgari Bhatta Yojana Online Form Kaise Bhre | How to Online Apply Haryana Berojgari Bhatta Yojana form in Hindi. | 

निष्कर्ष:-

हमारे ब्लॉग पर दी गयी जानकारी को पढ़ कर मुझे नहीं लगता की आपको दूसरी  वेबसाइट पर Visit करना पढ़े. क्योकि हमारी यही कोशिश रहती है की आप को सही जानकारी मिले और आपके समय व धन की बचत हो।

दोस्तों मुझे पूरा विशवास है. “हरियाणा बेरोजगारी भत्ता योजना फॉर्म कैसे अप्लाई” करने की सम्पूर्ण जानकारी  आज की हमारी पोस्ट आपको बहुत ही अच्छी लगी होगी।  तो अपने दोस्तों को सिखाने के लिए इस पोस्ट को शेयर करना ना भूले। अगर अब भी कुछ कमी है। तो हमे Comment करके जरूर बताए। और ऐसी ही नई जानकारी लेने के लिए हमारी Website को सब्सक्राइब जरुर करे.

Read More:-

मैं बेचलर ऑफ़ आर्ट्स से ग्रेजुएट हूँ। मैंने ब्लॉग लिखने की शुरुआत अपने CSC Center के साथ-साथ की थी, जिसमें अब मुझे 5 वर्षों का अनुभव हो चुका है। वर्तमान में मै Haryana Yojana व Haryana से जुड़े सभी Portal के बारें में Superfast3educatoin.in पर जानकारी शेयर करता हूँ।

Leave a Comment