Haryana Berojgari Bhatta Portal Password ऐसे Reset करें 2023 में। रोजगार पोर्टल पासवर्ड कैसे बदले?

Haryana Berojgari Bhatta Portal Password ऐसे Reset करें। रोजगार पोर्टल पासवर्ड कैसे बदले?

HREX Forget Password Reset करने की प्रक्रिया जाने हिंदी में।

नमस्कार दोस्तों आज हम फिर हाजिर एक नई जानकारी के साथ आज के इस आर्टिकल के माध्यम से आपको Haryana Berojgari Bhatta Portal Password कैसे बदलने होते है की जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से बताई जाएगी। यदि आप हरियाणा के निवासी है और आपने आपको Hrex हरियाणा रोगजार पोर्टल के माध्यम से  haryana berojgari bhatta online registration कर रखा है साथ ही आपको Haryana Berojgari Bhatta मिलता है। तो आप इस आर्टिकल को पढ़कर अपने Haryana Berojgari Bhatta Portal Password ऐसे Reset कर सकते है।

योजना का नाम:हरियाणा बेरोजगारी भत्ता योजना(Haryana Berojgari Bhatta Yojana).
यह योजना कौन सी राज्य के लिए है?हरियाणा राज्य की युवक लोगों के लिए हैं.
आर्टिकल का प्रकारHaryana Berojgari Bhatta Portal Password Change कैसे करें?
योजना में आवेदन कौन कर सकते हैं?हरियाणा राज्य के पढ़े लिखे बेरोजगार।
ऑफिशल वेबसाइट:www.hrex.gov.in

Haryana Berojgari Bhatta Portal Password Resed कैसे करें?

यदि Haryana Berojgari Bhatta Portal Password login भूल गए है। तो आपको बता दे की हरियाणा रोजगार पोर्टल पर Haryana Berojgari Bhatta Profile में लॉगिन करने लिए Hrex Portal Password होने आवश्यक है। Hrex Portal पर Login करने के लिए आपको फिर से Portal पर जाकर नया पासवर्ड बनाना होता है। जिसकी प्रकिर्या को आप निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से पूरा कर सकते है।

  • Haryana Berojgari Bhatta Portal Password Reset करने के लिए आपको सबसे पहले रोजगार विभाग हरियाणा की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.hrex.gov.in/#/ पर विजिट करना है।
  • इसके बाद आपके सामने हरियाणा रोजगार विभाग पोर्टल (Hrex) की ऑफिसियल का होम पेज ओपन हो जाएगा। जिसमे आपको Account के विकल्प पर क्लीक करके Signin पर क्लीक करना है।

Haryana Berojgari Bhatta Portal Password ऐसे Reset करें। हरियाणा रोजगार पोर्टल पासवर्ड कैसे बदले?

  • अब आपके सामने निचे चित्र में दिखाए अनुसार Haryana Berojgari Bhatta Portal Password Forgot करने का विकल्प आएगा। आपको Did You Forget Your Password वाले विकल्प पर क्लिक करना है।

Haryana Berojgari Bhatta Portal Password ऐसे Reset करें 2023 में। रोजगार पोर्टल पासवर्ड कैसे बदले?

  • अब आपको Haryana Berojgari Bhatta ऑनलाइन आवेदन करते समय दी गई पंजीकृत Gmail id दर्ज करनी है। और अंत में Captcha कोड को डालें।
  • इसके बाद आपको Reset Password वाले विकल्प पर क्लीक करना है।

Haryana Berojgari Bhatta Portal Password ऐसे Reset करें 2023 में। रोजगार पोर्टल पासवर्ड कैसे बदले?

  • अब आपकी Gamil id पर एक Haryana Berojgari Bhatta Portal Password forget करने का LInk आएगा आपको इस Link पर क्लीक करना है।
  • नेक्स्ट आपके सामने नया विंडो ओपन होगा जिसमे आपको New Password दर्ज करके अपना नया पासवर्ड बना लेना है।
  • Password Sucessfully बन जाने पर आप Haryana Berojgari Bhatta Portal (Hrex) पर जाकर Gmail id और Password दर्ज करके Login कर सकते है।

हरियाणा रोजगार पोर्टल पासवर्ड कैसे बदले? Haryana Berojgari Bhatta Portal Change करें।

यदि आपके पहले से ही Haryana Berojgari Bhatta Portal के Password याद है और किसी भी कारण के आप उस पासवर्ड को बदलना चाहते है तो Portal पर लॉगिन करके अपना पहला वाला पासवर्ड बदलकर एक नया पासवर्ड बना सकते है। इसके लिए आपको ‘Forget Password’ करने की भी आवश्यकता नहीं होगी। जरूरत नहीं है। Haryana Berojgari Bhatta Portal बदलने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें।

  • पासवर्ड बदलने के लिए रोजगार विभाग हरियाणा की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.hrex.gov.in/#/ पर विजिट करना है।
  • वेबसाइट पर जाने के बाद Home पेज के Menu बार में दिए गए Account के विकल्प पर क्लीक करके Signin पर क्लीक करना है।
  • अब आपको चित्र में दिखाए अनुसार अपने Haryana Berojgari Bhatta Portal यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करना है।
  • इसके बाद दिए गए Captcha Code दर्ज करके Login कर लेना है।

Haryana Berojgari Bhatta Portal Password ऐसे Reset करें 2023 में। रोजगार पोर्टल पासवर्ड कैसे बदले?

  • इसके बाद आपके सामने Haryana Berojgari Bhatta Portal Profile ओपन हो जाएगी। यहां आपको Password Change करने के लिए Account वाले विकल्प पर क्लीक करना है।
  • फिर आपको ‘Password’ लिंक पर क्लिक करना है।
  • नेक्स्ट आपके सामने Password Change करने का विकल्प आजाएगा।
  • सबसे पहले आपको Current Password दर्ज करने है। मतलब जिस पासवर्ड से Login किये वह दर्ज करना है।
  • ‘New Password’ और ‘Confirm’ पासवर्ड के अंदर आपको वह पासवर्ड दर्ज करना है जो आप बना रहें है।
  • और अंत में दिए गए Captcha कोड दर्ज करके “Save” विकल्प पर क्लिक कर देना है।

अक्सर पूछे जाने वाले कुछ प्रश्न:

हरियाणा में बेरोजगारी भत्ता किसके द्वारा दिया जाता है।

हरियाणा में रोजगार विभाग के द्वारा यह भत्ता दिया जाता है।

हरियाणा में बेरोजगारी भत्ता कब तक दिया जाता है।

राज्य के बेरोजगार नागिरक जिसने इस योजना में आवेदन आवेदन करवा रखा है। तो उसको 35 साल तक यह लाभ दिया जाता है। साथ ही वह 35 साल तक बेरोजगार होना भी आवश्यक है।

हरियाणा बेरोजगारी भत्ता पासवर्ड बदलने के लिए दस्तावेज चाहिए?

हरियाणा में बेरोजगारी प्रोफाइल पासवर्ड बदलने के लिए आवेदन कर्ता के पास केवल योजना से पंजीकृत Gmail id होनी चाहिए।

हरियाणा बेरोजगार भत्ता की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

हरियाणा का अधिकारिक बेरोजगारी भत्ता का वेबसाइट है: https://www.hrex.gov.in/#/

निष्कर्ष :-

दोस्तों आज की हमारी पोस्ट “Haryana Berojgari Bhatta Portal Password Reset” करने की जानकारी आपको अच्छी लगी तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूले। अगर अब भी हरियाणा रोजगार पोर्टल पासवर्ड बदलने में कोई समस्या आरही है तो हमे Comment करके जरूर बताए। और ऐसी ही नई जानकारी लेने के लिए हमारी Website को सब्सक्राइब जरुर करे।

Read More :-

मैं बेचलर ऑफ़ आर्ट्स से ग्रेजुएट हूँ। मैंने ब्लॉग लिखने की शुरुआत अपने CSC Center के साथ-साथ की थी, जिसमें अब मुझे 3 वर्षों का अनुभव हो चुका है। वर्तमान में मै Haryana Yojana व Haryana से जुड़े सभी Portal के बारें में Superfast3educatoin.in पर जानकारी शेयर करता हूँ।