Family ID Bank Account Verify 2025 :- बैंक अकाउंट वेरीफाई अब ऐसे करें फैमिली आईडी में।

Family ID Bank Account Verify :- बैंक अकाउंट वेरीफाई अब ऐसे करें फैमिली आईडी में।

हरियाणा फैमिली आईडी में बैंक अकाउंट वेरिफ़ाई स्टेटस कैसे चेक करें?

Haryana Family ID Bank Account Verify :- करते समय आप यह जान सकते है की आपकी फैमिली आईडी से कोन सा बैंक जुड़ा हुआ है और आपके बैंक खाते में आपका नाम और फैमिली आईडी में आपका नाम एक जैसा है या नहीं साथ ही आप उसमे सुधार भी करवा सकते है। जैसा की आपको पता है हरियाणा के अंदर लाडो लक्ष्मी योजना काफी चलन में है.

और जिनकी फैमिली आईडी में बैंक अकाउंट में गलती थी। उन सभी परिवारों के पास सरकार द्वारा मैसेज भेजे गए थे हैं। ताकि लाडो लक्ष्मी योजना का लाभ लेने के लिए उनके Bank Account Family ID में Verify हो सकें। आज के इस लेख को पढ़ कर आप आसानी Family ID Bank Account Verify कर सकते है। तो चलिए शुरू करते है।

Family ID Bank Account Verify करना क्यों जरूरी है?

फैमिली बैंक अकाउंट वेरीफाई करना बहुत ही जरूरी हो गया है क्योकि जिस भी परिवार की फैमिली आईडी के अंदर बैंक अकाउंट नंबर वेरीफाई नहीं है। उन्हें हरियाणा सरकार की किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा। जैसा की आपको पता है हरियाणा सरकार के द्वारा सभी सरकारी योजना को ऑनलाइन फॅमिली आईडी द्वारा लागु कर दिया गया है। इसलिए हरियाणा सरकार के द्वारा जारी सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए आपको Family ID में Bank Account Verify करना बहुत ही जरूरी है।

हरियाणा फैमिली आईडी में बैंक अकाउंट न होने पर कौन-कौन सी योजनाओं का लाभ नहीं मिल सकता?

अगर हरियाणा फैमिली आईडी में आपका बैंक अकाउंट लिंक नहीं है, तो आप कई सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं ले पाएंगे। जैसे:-
  • हरियाणा छात्रवृत्ति योजना। 
  • Dr. Ambedkar Medhavi Chhatra Yojana.
  • लाडो लक्ष्मी योजना। 
  • Ujjwala Yojana (Gas Subsidy) योजना।
  • हरियाणा शौचालय योजना।
  • हरियाणा फ्री सिलाई मशीन योजना।
  • हरियाणा मातृत्व सहायता योजना।

फैमिली आईडी में बैंक आकउंट वेरीफाई करने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट।

  • फैमिली आईडी नंबर।
  • फैमिली आईडी से लिंक मोबाइल नंबर।
  • बैंक खाते की कॉपी।

फैमिली आईडी में बैंक खाता वेरीफाई है या नहीं कैसे पता करें?

ऑफिशियल पोर्टल पर जाएँ:- 

  • सबसे पहले आपको हरियाणा सरकार की फैमिली आईडी की ऑफिसियल वेबसाइट Parivar Pehchan Patra पोर्टल पर जाना है। जिसका लिंक आपको नीचे मिल जाएगा।

साइट पर लॉगिन करें :- 

  • इसके बाद आपको होम पेज पर Login पर क्लिक कर Citizen Login पर क्लीक कर देना है।

फैमिली आईडी विवरण दर्ज करें:- 

 

  • इसके बाद आपको (Do you Know Parivar Pehchan Patra(Family ID)? Yes को Select करना है।
  • अब आपको अपने परिवार की फैमिली आईडी नंबर डालकर Get Member बटन पर क्लिक करें।

सदस्य का चयन करें:-

  • आगे आपको परिवार के उस सदस्य का नाम सलेक्ट करना है जिसका आप Family ID Bank Account Verify करना चाहते हैं।

OTP वेरिफिकेशन करें:-

  • इसके बाद Send Otp पर क्लिक कर देना है। फैमिली आईडी से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उसको आपको डालकर Validate Otp  पर क्लिक करना है।

डैशबोर्ड :- 

  • ऐसा करने के बाद आपके सामने Haryana Parivar Pehchan Patra का Deshboard ओपन हो जाएगा।

Verification Status देखें:- 

  • जिसमे आप को Verification Status का विकल्प दिखाई देगा आपको उस पर क्लीक करना है।

Family ID Bank Account Verify 2025 :- बैंक अकाउंट वेरीफाई अब ऐसे करें फैमिली आईडी में।

  • नेक्स्ट आपको आपके नाम के सामने बने Verification Status के विकल्प फिर क्लीक करना है।

Family ID Bank Account Verify 2025 :- बैंक अकाउंट वेरीफाई अब ऐसे करें फैमिली आईडी में।

बैंक खाता स्थिति देखें:-

Family ID Bank Account Verify 2025 :- बैंक अकाउंट वेरीफाई अब ऐसे करें फैमिली आईडी में।

  • अब आप आसानी से देख सकते है फैमिली आईडी से कौन सा बैंक खाता लिंक है। और किस कारण से बैंक अकाउंट फैमिली आईडी में वेरीफाई नहीं हो रहा है।

Impotant Link.

Online Bank Account Verify Link  Click Here
Latest Sarkari Yojana Click Here
Official Website Click Here

Haryana Family ID Bank Account Verify FAQ

Q1. Family ID Bank Account Verify क्यों जरूरी है?
Ans: फैमिली बैंक अकाउंट वेरीफाई करना जरूरी है क्योंकि जिस भी परिवार की फैमिली आईडी में बैंक अकाउंट नंबर वेरीफाई नहीं है, उन्हें हरियाणा सरकार की किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिलेगा

Q2. Family ID Bank Account Verify करने से क्या पता चलता है?
Ans: आप जान सकते हैं कि आपकी फैमिली आईडी से कौन सा बैंक जुड़ा है, आपके बैंक खाते और Family ID में नाम एक जैसे हैं या नहीं, और आवश्यक सुधार भी करवा सकते हैं।

Q3. अगर बैंक अकाउंट Verify नहीं है तो क्या करें?
Ans: Verification Status में गलती या Pending दिखने पर आप सही जानकारी और बैंक खाता दस्तावेज अपलोड करके सुधार करवा सकते हैं।

Q4. कौन-कौन सी सरकारी योजनाओं के लिए Family ID Bank Account Verify जरूरी है?
Ans: हरियाणा सरकार की सभी सरकारी योजनाओं के लिए, जैसे कि लाडो लक्ष्मी योजना, में Family ID Bank Account Verify होना अनिवार्य है।

निष्कर्ष:- 

तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हमने की आप घर बैठे Family ID Bank Account Verify के लिए आवेदन कैसे कर सकतें है। इसीलिए आज का हमारा ये लेख अच्छा लगा तो अपने दोस्तों में शेयर करें।अगर आपको इस लेख में कोई गलती है तो हमे Comment करके अवश्य बताएं। इसके साथ ही हरियाणा से जुडी सभी जानकारी पाने के लिए हमारे व्हाट्सप्प चैनल से हमारे साथ जुड़ सकते है।

मैं बेचलर ऑफ़ आर्ट्स से ग्रेजुएट हूँ। मैंने ब्लॉग लिखने की शुरुआत अपने CSC Center के साथ-साथ की थी, जिसमें अब मुझे 5 वर्षों का अनुभव हो चुका है। वर्तमान में मै Haryana Yojana व Haryana से जुड़े सभी Portal के बारें में Superfast3educatoin.in पर जानकारी शेयर करता हूँ।

Leave a Comment