Haryana Berojgari Bhatta Card Print Downlaod कैसे करे घर बैठे ऑनलाइन।
Haryana Unemployment Berojgari Bhatta Card कैसे देखे | How To Print Haryana Berojgari Bhatta Card Online In Hindi. | ऑनलाइन हरियाणा बेरोजगारी भत्ता कार्ड चेक कैसे करे ? | Haryana Berojgari Bhatta Card Print Kaise Download Karen |
नमस्कार दोस्तों 🙏 आज हम फिर हाजिर हैं एक नई जानकारी के साथ। इस आर्टिकल में हम आपको हरियाणा बेरोजगारी भत्ता आईडी कार्ड घर बैठे ऑनलाइन डाउनलोड करने की पूरी प्रोसेस बताएंगे।
👉 जब आप हरियाणा सरकार की बेरोजगारी भत्ता योजना Employment Exchange Department (रोजगार कार्यालय) में रजिस्ट्रेशन कर लेते हैं, तो उसके बाद आपको एक Berojgari Bhatta ID Card मिलता है। इस कार्ड को डाउनलोड करके आपको अपने नजदीकी Employment Exchange Department (रोजगार कार्यालय) में जमा करवाना होता है।
✅ कार्ड जमा करने के बाद ही आपको बेरोजगारी भत्ता मिलना शुरू हो जाता है।
इसलिए अगर आपने भी योजना के लिए आवेदन कर दिया है और अब Haryana Berojgari Bhatta Card Print Download करना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें। यहाँ हम आपको Step by Step Online Process बताएंगे जिससे आप घर बैठे ही हरियाणा बेरोजगारी भत्ता आईडी कार्ड निकाल सकते हैं।
तो चलिए शुरू करते हैं
हरियाणा बेरोजगारी भत्ता आईडी कार्ड डाउनलोड करना क्यों जरूरी है।
दोस्तों, कई लोग यह सवाल पूछते हैं कि हरियाणा बेरोजगारी भत्ता पहचान पत्र (Haryana Berojgari Bhatta Identity Card) कब और कैसे डाउनलोड किया जाता है। तो आइए इसे स्टेप बाय स्टेप समझते हैं 👇
Step 1: फॉर्म भरना और जमा करवाना
सबसे पहले आपको Haryana Berojgari Bhatta Form भरकर अपने नज़दीकी Unemployment Office (रोजगार कार्यालय) में जमा करवाना होता है।
Step 2: फॉर्म का स्टेटस चेक करना
फॉर्म जमा करने के बाद लगभग 3 से 4 दिन में जब आपका Haryana Unemployment Berojgari Bhatta Form Status “Accept” हो जाता है, तभी आगे की प्रक्रिया शुरू होती है।
Step 3: कार्ड डाउनलोड करना
अब आपको अपने Employment Registration Number और ID का उपयोग करके, Employment Exchange Department Government of Haryana की Official Website पर लॉगिन करना होता है। वहां से आप आसानी से अपना Haryana Berojgari Bhatta Card Download कर सकते हैं।
Step 4: कार्ड का उपयोग
यह Haryana Berojgari Bhatta ID Card न केवल बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने के लिए ज़रूरी है, बल्कि जब आप Haryana Saksham Yuva Yojana का फॉर्म भरते हैं, तब भी इसका इस्तेमाल होता है।
👉 खास बात यह है कि इस कार्ड पर लिखा हुआ Employment Registration Number ही आगे चलकर आपका Haryana Saksham Yuva Yojana Registration Number बन जाता है।
यानि बिना इस कार्ड के आप न तो बेरोजगारी भत्ता ले सकते हैं और न ही सक्षम युवा योजना में आवेदन कर पाएंगे।
👉 इसलिए यदि आप भी हरियाणा सक्षम युवा योजना (Saksham Yuva Yojana) का फॉर्म भरने वाले हैं, तो आपके पास Haryana Berojgari Bhatta ID Card होना ज़रूरी है।
Haryana Berojgari Bhatta Card Overview.
जानकारी | विवरण |
---|---|
योजना का नाम | हरियाणा बेरोजगारी भत्ता योजना (Haryana Unemployment Allowance Scheme) |
संबंधित विभाग | Employment Exchange Department, Government of Haryana |
लाभार्थी | हरियाणा राज्य के बेरोजगार युवा (21 से 35 वर्ष) |
कार्ड का नाम | Haryana Berojgari Bhatta Identity Card |
उपयोग | बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने और Haryana Saksham Yuva Yojana Online Form भरने के लिए |
ऑफिशियल वेबसाइट | https://hrex.gov.in |
कार्ड डाउनलोड समय | फॉर्म Accept होने के 3–4 दिन बाद Employment Registration Number से |
यह भी पढ़े :-
- हरियाणा बेरोजगारी भत्ता रोजगार आईडी कार्ड डाउनलोड करें।
- हरियाणा अंबेडकर मेधावी छात्र स्कॉलरशिप योजना।
- हरियाणा अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना।
- Saksham Yojana Form Reject होने पर Appeal कैसे करे ?
- हरियाणा बेरोजगारी भत्ता आवेदन में आवेदन करें?
- हरियाणा सक्षम योजना ऑनलाइन आवेदन शुरू।
Haryana Berojgari Bhatta Card Download करने की प्रक्रिया:
दोस्तों, यदि आप भी हरियाणा बेरोजगारी भत्ता ID Card Download करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए Steps को ध्यान से फॉलो करें।
Step 1 :- हरियाणा में बेरोजगारी भत्ता आईडी कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले हरियाणा बेरोजगारी भत्ता की Official Website hrex.gov.in पर Visit करना होगा।
Steps 2 :- Official Website hrex.gov.in पर Visit करने के लिए आपको अपने Mobile Phone, Laptop या Computer के Internet Browser के Search बॉक्स के अंदर Employment Department Government of Haryana. लिख कर सर्च करना है।
Steps 3 :- सर्च करने पर चित्र में दिखाए अनुसार जो रिजल्ट हमारे सामने आता है उस पर क्लीक करना है।
Steps 4 :- Employment Exchange Department Government of Haryana के ऑफिसियल लिंक पर क्लीक करने पर Menu बार के राइट साइड में बने ACCOUNT बटन पर क्लिक करना है। फिर हमे दो ऑप्शन Register or Sign in दिखाई देंगे हमे Sign in पर क्लिक करना है। जैसा निचे चित्र में दिखाया गया है।
हरियाणा सक्षम योजना में रजिस्ट्रेशन करने के लिए बेरोजगारी भत्ता फॉर्म का आईडी कार्ड कैसे डाउनलोड करे?
Steps 5:- जैसे ही आप Sign in बटन पर क्लिक करते है तो एक नया pop window खुलेगा। जिसमे बने Your Username Box के अंदर आपको Unemployment form में Registerd Gmail id व Password वाले बॉक्स में जो Password हमने फॉर्म भरते समय बनाए थे वो Type करने है।
Steps 6:- Type करने के बाद हमे निचे बने Enter Above Code बॉक्स के अंदर ऊपर दिए गए कैप्चा कोड डालकर निचे दिए गए Sign In वाले ऑप्शन पर क्लीक करना है।
Steps 7:- जैसे ही आप कैप्चा कोड डालकर Sign In बटन पर क्लीक फॉर्म के अंदर लॉगिन होते है तो आपके सामने निचे चित्र में दिखाए अनुसार पेज ओपन होगा जिसमे आपको Profile वाले आइकॉन बटन पर क्लीक करना है।
Steps 8:- Profile वाले आइकॉन बटन पर क्लीक करने से हमारे सामने 2 ऑप्शन आते है। Profile का और दूसरा (Haryana Berojgari Bhatta) Id Card का। हरियाणा में बेरोजगारी भत्ता आईडी कार्ड प्रिंट डाउनलोड करने के लिए हमे Id Card पर क्लीक करना है।
Steps 9:- Id Card पर क्लीक करने से आपके राइट साइड में Haryana Unemployment Exchange Allowance Id Card दिखाई दे जाएगा। जैसा निचे चित्र में दिखाया गया ।
Steps 10 :- आप जैसे थोड़ा निचे स्क्रॉल करते है। Online Haryana Berojgari Bhatte form में दी गयी सभी Information नजर आएगी। इस आईडी कार्ड को Download या Print निकालने के लिए निचे दिए गए Download और Print बटन पर क्लीक करना है।
Step 11 :- दोस्तों इस तरह आप ऑनलाइन माध्यम से हरियाणा में बेरोजगारी भत्ता आईडी कार्ड प्रिंट डाउनलोड कर सकते है।
Haryana Berojgari Bhatta Card – FAQs
Q1. Haryana Berojgari Bhatta Card कब डाउनलोड किया जा सकता है?
Ans: जब आपका बेरोजगारी भत्ता फॉर्म Employment Office में जमा करने के 3–4 दिन बाद “Accept” हो जाता है, तब आप कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
Q2. Haryana Berojgari Bhatta Card कहाँ से डाउनलोड करें?
Ans: आप अपना कार्ड Haryana Employment Department की Official Website पर Register Gmail id और Password डालकर Login करके हरियाणा में बेरोजगारी भत्ता आईडी कार्ड डाउनलोड कर सकते है।
Q3. अगर Haryana Berojgari Bhatta Card डाउनलोड नहीं हो रहा तो क्या करें?
Ans: ऐसी स्थिति में आप अपने नज़दीकी Employment Exchange Office में संपर्क करें या वेबसाइट पर दोबारा लॉगिन करके Status चेक करें।
Q4. Haryana Berojgari Bhatta Card का क्या उपयोग है?
Ans: यह कार्ड बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने और Haryana Saksham Yuva Yojana का फॉर्म भरते समय Registration Number देने के लिए ज़रूरी है।
Q5. क्या बिना Berojgari Bhatta ID Card के Saksham Yuva Yojana Form भर सकते हैं?
Ans: नहीं, बिना इस कार्ड के आपका Saksham Yuva Yojana Form नहीं भरा जाएगा, इसलिए पहले Berojgari Bhatta Card डाउनलोड करना अनिवार्य है।
Subject :-
How to Check Haryana Employment form Id Card Details In Hindi. | How to Download Haryana Berojgari Bhatta Id Card online in Hindi. | Haryana Berojgari Bhatta Card Kaise Download Kare In Hindi. | Online Haryana Berojgari Bhatta Card Kaise Pta Kare | |
निष्कर्ष :-
दोस्तों आज की हमारी पोस्ट (हरियाणा में बेरोजगारी भत्ता आईडी कार्ड डाउनलोड कैसे करें) आपको अच्छी लगी तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूले। अगर अब भी कुछ कमी है। तो हमे Comment करके जरूर बताए। और ऐसी ही नई जानकारी लेने के लिए हमारी Website को सब्सक्राइब जरुर करे।