Haryana Nrega Job Card List 2023 | हरियाणा नरेगा कार्ड लिस्ट में नाम कैसे देखें?

Haryana Nrega Job Card List | हरियाणा नरेगा कार्ड लिस्ट में नाम कैसे देखें?

सम्पूर्ण जानकारी।

हरियाणा नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट चेक कैसे करें? Check Haryana NREGA Job Card List.

नमस्कार दोस्तों आज हम फिर हाजिर है एक नई जानकारी के साथ आज के इस आर्टिकल में आपको हरियाणा नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में नाम चेक करने की जानकारी देंगे। इसलिए अब आप भी घर बैठे Haryana Nrega Job Card List ऑनलाइन देख सकते है । अधिकारी वेबसाइट पर जाकर राज्य के नागरिक ग्राम पंचायत के जॉब कार्ड धारको की सूचि चेक कर सकते है नरेगा, जिसे महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के रूप में भी जाना जाता है, भारत सरकार द्वारा ग्रामीण परिवारों को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए शुरू की गई एक योजना जिसे हरियाणा नरेगा योजना के नाम से जाना जाता है। यदि आप हरियाणा नरेगा जॉब कार्ड सूची की जांच करना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़कर Haryana Job Card List देख सकते है|

हरियाणा नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें? है,

हरियाणा में मनरेगा योजना लिस्ट में चेक करने से पहले आपको हरियाणा में नरेगा जॉब कार्ड के लिए आवेदन किया हुआ होना चाहिए उसके बाद आप ही Haryana Job Card List Check कर सकते है। इस नरेगा जॉब कार्ड योजना के अंतर्गत जॉब कार्ड बनजाने के बाद ग्राम पंचायत के 5 किलोमीटर के दायरे के अंदर ही नागरिकों को हर साल 100 दिन का रोजगार प्रदान किया जाता है। इस हरियाणा नरेगा जॉब कार्ड योजना के तहत एक परिवार के केवल 5 सदस्य ही आवेदन कर सकते है । इससे ज्यादा सदस्य यदि अप्लाई करते है तो नरेगा जॉब कार्ड में नाम नहीं जोड़ा जाता । तो चलिए शुरू करते है 

नरेगा जॉब कार्ड सूची हरियाणा।

आर्टिकल  का नाम नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट हरियाणा।
वर्ष2023
राज्यहरियाणा
लाभार्थीहरियाणा राज्य के गरीब परिवार
लाभऑनलाइन प्रणाली के आधार पर घर बैठेनरेगा जॉब कार्ड सूची में नाम चेक
उद्देश्यजॉब कार्ड के तहत 100 दिन का रोजगार उपलब्ध करवाना
आधिकारिक वेबसाइटnrega.nic.in

ऑनलाइन नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट हरयाणा 2023 चेक कैसे करें ?

हरियाणा नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट समय समय पर अपडेट की जाती है, इसलिए यदि आपका नाम या जॉब कार्ड नंबर वर्तमान सूची में दर्ज नहीं है, तो आपको समय-समय पर जांच करने की आवश्यकता हो सकती है। अभी हरियाणा नरेगा जॉब कार्ड सूची 2023 में नाम देखना चाहते हैं। तो आप नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करें।

Step1. हरियाणा मनरेगा सूची 2023 देखने के लिए सबसे पहले भारत सरकार की Ministry Of Rural Development ऑफिसियल वेबसाइट nrega.nic.in पर विजिट करना है।

Step2. ग्रामीण विकास मंत्रालय की ऑफिसियल वेबसाइट ओपन होने के बाद नीचे की तरफ Gram Panchayat मेनू बार में आपको Generate Reports के विकल्प के अंदर ग्राम पंचायत Job Card, Job Slip , MSR Register , Pending Works, UC के विकल्प पर क्लिक करें।

ऑनलाइन नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट हरयाणा
Step3. इसके बाद नेक्स्ट पेज में आपको नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट चेक करने के लिए यहां दिए गए राज्य की लिस्ट से आपको अपने अपने राज्य का नाम Haryana पर क्लिक करना है।
Haryana Job Card List Check

Step4. इसके बाद आपके सामने फिर से नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको Haryana Job Card List Check करने के लिए आप जिस वर्ष का जॉब कार्ड लिस्ट चेक करना चाहते है Financial Year वाले बॉक्स पर क्लीक करके उसे सेलेक्ट करें।

Step5. इसके बाद आपको निचे चित्र में दिखाए अनुसार अपने District, Block और Panchayat का नाम सेल्क्ट करके दर्ज करना है। और अंत में निचे  सभी डिटेल सेलेक्ट करने के लिए नीचे दिए गए Proceed बटन पर क्लिक करें।

New Narega Job Card List Haryana

Step6. अब आपके स्क्रीन पर Narega Job Card Gram Panchayat Reports चेक करने का वेबपेज ओपन होगा जिसमे आपको निचे चित्र में दिखाए अनुसार R1. Job Card/Registration के विकल्प अंदर Job card/Employment Register वाले विकल्प को सलेक्ट कर लेना है।

New Narega Job Card List Haryana 2023.

हरियाणा ग्राम पंचायत नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट

Step7. Job card/Employment Register पर क्लिक करने पर आपके सामने हरियाणा ग्राम पंचायत नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट आ जाएगी। अब आसानी से Haryana Job Card List Check  में अपना नाम देख सकते है। इस लिस्ट में नरेगा जॉब कार्ड नंबर, कार्डधारक का नाम ,  PPI ID Number. आप देख सकते है।

हरियाणा नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट जिला अनुसार

Step 8. साथ ही आप अपने ग्राम पंचायत में जिन जिन लोगों का हरियाणा ग्राम पंचायत नरेगा जॉब कार्ड  बना हुआ है वह भी देख सकते है। इस तरह आप घर बैठे NREGA Job Card List Haryana 2023 में अपना नाम चेक कर सकते हैं।

हरियाणा नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट जिला अनुसार ऑनलाइन उपलब्ध है –

Ambala (अम्बाला)Kurukshetra (कुरुक्षेत्र)
Bhiwani (भिवानी)Mahendragarh (महेंद्रगढ़)
Charkhi Dadri (दादरी)Nuh (नूहं)
Faridabad (फरीदाबाद)Palwal (पलवल)
Fatehabad (फतेहाबाद)Panchkula (पंचकुला)
Gurugram (गुरुग्राम)Panipat (पानीपत)
Hisar (हिसार)Rewari (रेवाड़ी)
Jhajjar (झज्जर)Rohtak (रोहतक)
Jind (जींद)Sirsa (सिरसा)
Kaithal (कैथल)Sonipat (सोनीपत)
Karnal (करनाल)Yamunanagar (यमुनानगर)

Haryana Nrega Job Card List हेल्पलाइन नंबर.

Ministry of Rural Development – Govt. of India Krishi Bhavan, Dr. Rajendra Prasad Road, New Delhi – 110001 INDIA Compline Toll Free No:- 1800111555

Haryana Nrega Job Card List 2023 करने से संबंधित प्रश्न-उत्तर ।

Q1. हरियाणा जॉब कार्ड लिस्ट में नाम कैसे देखे?

Ans. लिस्ट में नाम चेक करने के लिए Ministry Of Rural Development, Government Of India की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना है। इसके बाद Generate रिपोर्ट्स में ग्राम पंचायत job card विकल्प पर क्लीक करना है। नेक्स्ट पेज में राज्य का नाम सेलेक्ट करना है। इसके बाद अपने District, Block और Panchayat का नाम सेलेक्ट करना है। अब आपको Job card/Employment Register के विकल्प पर क्लीक करना है अब आपके सामने मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट हरियाणा में अपना नाम आ जाएगा।

Q2. हरियाणा नरेगा जॉब कार्ड धारकों को कितना पैसा दिया जाता है?

Ans. हरियाणा में नरेगा श्रमिक कार्ड धारकों को अन्य राज्यों से अधिक मजदूरी मानदेय दी जाती है। हरियाणा नरेगा जॉब कार्ड धारकों को  हरियाणा सरकार द्वारा 307 रूपये एक दिन काम करने की मजदूरी दी जाती है।

Q3. हरियाणा नरेगा श्रमिक जॉब कार्ड लिस्ट चेक करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

Ans. ऑनलाइन Haryana नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट स्टेटस चेक करने की आधिकारिक वेबसाइट nrega.nic.in है।

Q4. मनरेगा योजना के तहत कितने दिन काम दिया जाता है?

Ans. इस योजना के तहत  ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले गरीब मजदूरों को गांव के 5 किलोमीटर के अंदर ही एक वर्ष में  100 दिनों का गारंटीकृत रोजगार प्रदान किया जाता है।

Q5. मनरेगा योजना की शुरुआत कब की गयी?

Ans. मनरेगा योजना केंद्र सरकार की योजना है जिसे महात्मा गांधी रोजगार गारंटी अधिनियम (MGNREGA) योजना के नाम से भी जाना जाता है इसकी शुरुआत वर्ष 2005 में शुरू कि गयी थी।

सारांश:- 

दोस्तों आज की हमारी पोस्ट “नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट हरियाणा ऑनलाइन चेक” करने की जानकारी आपको अच्छी लगी तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूले। अगर अब भी घर बैठे नरेगा जॉब कार्ड सूची देखने में आपको कोई परेशानी आये या कुछ कमी है। तो हमे Comment करके जरूर बताए। और ऐसी ही नई जानकारी लेने के लिए हमारी Website नोटिफिकेशन को सब्सक्राइब जरुर करे।

Read More :-

मैं बेचलर ऑफ़ आर्ट्स से ग्रेजुएट हूँ। मैंने ब्लॉग लिखने की शुरुआत अपने CSC Center के साथ-साथ की थी, जिसमें अब मुझे 3 वर्षों का अनुभव हो चुका है। वर्तमान में मै Haryana Yojana व Haryana से जुड़े सभी Portal के बारें में Superfast3educatoin.in पर जानकारी शेयर करता हूँ।