अपना हरियाणा बुढ़ापा पेंशन स्टेटस अब ऐसे देखे। ऑफिसियल वेबसाइट से।

हरियाणा बुढ़ापा पेंशन स्टेटस ऐसे देखे । मिलेंगे 2750 रूपये हर महीने।

सम्पूर्ण जानकारी।

Haryana old age pension Stauts Check करने का नया तरीका।  अब ऐसे चेक करें बुढ़ापा पेंशन स्टेटस ऑनलाइन।

हरियाणा बुढ़ापा पेंशन स्टेटस चेक कैसे करें | Haryana old age pension Stauts | check haryana budhapa pension status online | tracking haryana budhapa pension status | Pension details Haryana old age pension | हरियाणा बुढ़ापा पेंशन स्टेटस  कैसे देखे ? 

नमस्कार दोस्तों आज हम फिर हाजिर है एक नई जानकारी के साथ जैसा की आपको पता है की हरियाणा में हरियाणा सरकार के द्वारा बुढ़ापा पेंशन बनाने का काम बहुत ही तेज गति से चल रहा है। क्योकि आने वाले समय में चुनाव आने वाले है इन्ही बातों को मध्य नजर रखते हुए सरकार ने Family id के द्वारा हरियाणा बुढ़ापा पेंशन बनाने का काम जारी है।

यदि आप भी हरियाणा के निवासी है तो आपको बतादें की हरियाणा बुढ़ापा पेंशन लिस्ट में जुड़वाने के लिए आपको अपनी Family id के अंदर सभी जरूरी इनफार्मेशन जैसे Date of Birth Proof, Bank Account Number, Voter Card Number और Pan Card Number अपडेट करवा लेना चाहिए।

ताकि आने वाले समय में आपका नाम भी हरियाणा बुढ़ापा पेंशन लिस्ट में आ सकें। जिनका नाम हरियाणा बुढ़ापा पेंशन लिस्ट में आ गया है। वह भी अब बिना बैंक जाएँ घर बैठे हरियाणा बुढ़ापा पेंशन स्टेटस देख सकते है। इसके लिए हरियाणा सरकार ने एक नए पोर्टल की शुरुआत की है।

हरियाणा बुढ़ापा पेंशन स्टेटस के अंदर क्या क्या देख सकते है।

यदि आपका नाम भी Family id द्वारा जारी बुढ़ापा पेंशन लिस्ट में आ गया है या हरियाणा बुढ़ापा पेंशन बनवाने के लिए Local Commite के पास डॉक्यूमेंट सबमिट करवाएँ है तो आप को हरियाणा बुढ़ापा पेंशन स्टेटस चेक कर लेना चाहिए। ताकि आपको पता लग जाएं की आपका हरियाणा वृद्धा पेंशन आवेदन स्वीकार हुआ है या नही।

हरियाणा बुढ़ापा पेंशन स्टेटस के अंदर आप निम्नलिखित जानकारी देख सकते हैं:

  • आपका नाम
  • आपका आधार नंबर
  • आपका बैंक खाता नंबर
  • आपका बैंक का नाम
  • आपका पेंशन की राशि
  • आपका पेंशन का भुगतान की तारीख
  • आपके पेंशन के आवेदन की स्थिति

हरियाणा वृद्धा पेंशन स्टेटस देखने के बारे में जानकारी।

योजना का नामहरियाणा बुढ़ापा पेंशन स्टेटस देखे।
किसने शरू कियामुख्यमंत्री मनोहर लाल जी
लाभार्थीराज्य के 60 वर्ष से अधिक महिला और पुरुष।
उद्देश्यवृद्धजनों को पेंशन के रूप में आर्थिक सहायता प्रदान करना
वृद्धावस्था पेंशन राशिप्रतिमाह रु 2750
आवेदनऑनलाइन / ऑफलाइन
ऑफिशियल वेबसाइटhttps://pension.socialjusticehry.gov.in/

हरियाणा बुढ़ापा पेंशन स्टेटस चेक करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

हरियाणा वृद्धा पेंशन स्टेटस चेक करने हेतु आप निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होगी:

  • पेंशन आईडी
  • आधार कार्ड नंबर
  • बैंक अकाउंट नंबर
  • आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर।

इन तीनों में से किसी एक का उपयोग करके हरियाणा बुढ़ापा पेंशन स्टेटस कर सकते है।

हरियाणा वृद्धा पेंशन क्या है ?

बुढ़ापा पेंशन सभी राज्य द्वारा अपने राज्य में रहने वाले 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगो को दी जाने वाली एक सहयता राशि है।  यह राशि उस राज्य में रहने वाले पुरुष और महिलाओं को दी जाती है जो आर्थिक से रूप से कमजोर हो। जिनकी परिवारीक स्थिति अच्छी न हो हरियाणा में बुढ़ापा पेंशन Family id में जिनकी उम्र 60 वर्ष से अधिक है।

और जिनकी पारिवारिक आय 300000 से कम है। और जिनका Bpl Ration Card बना हुआ ऐसे नागिरक ही इस योजना का लाभ ले सकते है।  बुढ़ापा पेंशन की योजना केंद्र और राज्य, दोनों सरकारों के योगदान से दी जाती हैं। हर राज्यों की हिस्सेदारी अलग अलग होने के कारण देश के हर राज्य में बुढ़ापा पेंशन की राशि अलग-अलग होती है।

Haryana Budhapa Pension Status Check कैसे करें।

सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग की वेबसाइट पर विजिट करें।:-

1. हरियाणा बुढ़ापा पेंशन स्टेटस देखने के लिया आपको सबसे पहले हरियाणा सरकार की सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना है आप इस लिंक पर क्लीक करके भी  https://pension.socialjusticehry.gov.in/  को ओपन कर सकते है।

2. Link पर Click करने के बाद Department of Social Justice and Empowerment सरकरी वेबसाइट का पेज खुल जायेगा।

आधार/पैंशन आई.डी./खाता संख्या से पैंशन विवरण देखें:-

1. अब आपको निचे चित्र में दिखाए अनुसार “आधार/पैंशन आई.डी./खाता संख्या से पैंशन विवरण देखें” वाले विकल्प पर क्लीक करना है।

बैंक खाता संख्या द्वारा हरियाणा वृद्धावस्था पेंशन स्टेटस कैसे चेक करे?

2. इसके बाद एक नया पेज “लाभार्थी के पेंशन विवरण देखें  Track Beneficiary Pension Details” खुलेगा जिसमे हरियाणा बुढ़ापा पेंशन स्टेटस चेक करने के लिए निचे दिए गए किसी भी एक विकल्प पर क्लीक करना है।

  • पेंशन आईडी
  • आधार कार्ड नंबर
  • बैंक अकाउंट नंबर

Bank Account Number से हरियाणा बुढ़ापा पेंशन स्टेटस चेक करें। :- 

  • खाता संख्या से हरियाणा बुढ़ापा पेंशन स्टेटस चेक करने के लिए आपको Bank Account पर क्लीक करना है।
  • इसके बाद आपको पहले अपने Account Number दर्ज करने है।
  • और उसके बाद Next Box के अंदर Bank Ifsc Code दर्ज करना है।
  • नेक्स्ट आपको निचे दिए गए Enter Security Code के सामने बने बॉक्स के अंदर Captcha Code दर्ज करना है।
  • और फिर निचे दिए गए  विवरण देखे/ View Details के विकल्प पर क्लीक करे।

अपना हरियाणा बुढ़ापा पेंशन स्टेटस अब ऐसे देखे। ऑफिसियल वेबसाइट से।

इसके बाद आपके सामने हरियाणा बुढ़ापा पेंशन स्टेटस विवरण आपकी स्क्रीन पर आजाएगा। आप इसमें आसानी से financial Year Select करके अपनी हरियाणा बुढ़ापा पेंशन स्टेटस जैसे :- आपका बैंक का नाम, पेंशन का प्रकार, पेंशन की राशि, बैंक खाते में डाले गए भुगतान की तारीख साथ ही हरियाणा बुढ़ापा पेंशन आवेदन स्थिति भी चेक कर सकते है।

हरियाणा बुढ़ापा पेंशन स्टेटस चेक करने से संबंधित प्रश्न उत्तर। Faqs

हरियाणा बुढ़ापा पेंशन स्टेटस चेक करने में कोई समस्या है तो क्या करें?

यदि आपको ऑनलाइन हरियाणा बुढ़ापा पेंशन स्टेटस चेक करने में कोई समस्या है, आरही है तो आप अपने ब्लॉक या पंचायत कार्यालय में जाकर शिकायत दर्ज करवा सकते है। अन्यथा एक बार आपने बैंक में जाकर अपना बुढ़ापा पेंशन स्टेटस जरूर चेक करें। या फिर अपने नजदीकी Local Committe से इस बारें में जरूर अवगत करवाए। क्योकि अब Family id द्वारा अपने आप सरकार द्वारा हरियाणा बुढ़ापा पेंशन बनाई जाती है।

हरियाणा वृद्धावस्था पेंशन योजना क्या है?

हरियाणा वृद्धावस्था पेंशन योजना हरियाणा सरकार द्वारा चालित आर्थिक रूप से गरीब नागिरक जिनकी उम्र 60 वर्ष से अधिक हो गई और वो अपना जीवन यापन करने में सक्षम नहीं है ऐसे लोगों को हरियाणा सरकार द्वारा प्रतिमहा 2750 रूपये गुजारा भत्ता दिया जाता है। ताकि वह अपना जीवन अच्छे से जी सकें।

हरयाणा वृद्धावस्था पेंशन योजना में आवेदन की पात्रता क्या है?

नागरिक हरियाणा राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए। साथ ही व्यक्ति की उम्र 60 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। इस योजना का लाभ महिला और पुरुष दोनों को ही दिया जाता है। इसके आलावा पति और पत्नी दोनों की वार्षिक आय 300000 से अधिक नहीं होनी चाहिए।

हरियाणा वृद्धावस्था पेंशन योजना में आवेदन कैसे करें?

ऑनलाइन हरियाणा बुढ़ापा पेंशन योजना का पंजीकरण करवाने की आवश्यकता नहीं है हरियाणा सरकार Family id को आधार बनाकर नागरिकों की बुढ़ापा पेंशन बना रही है। जिनकी आयु फॅमिली आईडी के अंदर 60 वर्ष से अधिक है। और जिन्होंने अपनी फॅमिली आईडी के अंदर सभी जरूरी दस्तावेज जैसे Aadhar Card Number, Voter Card Number, Bank Account, Pan Card Number व अन्य जरूरी सभी जानकारी Update करवा रखी है। उनकी हरियाणा बुढ़ापा पेंशन अपने आप बन जाएगी।

हरियाणा वृद्धावस्था पेंशन स्टेटस चेक कौन कौन कर सकता है?

जिन नागरिकों का हरियाणा बुढ़ापा पेंशन लिस्ट में नाम आगया है वह नागरिक हरियाणा हरियाणा सरकार की सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपना हरियाणा वृद्धावस्था पेंशन स्टेटस चेक कर सकते है।

 हरियाणा वृद्धावस्था पेंशन चेक करने की ऑफिसियल साइट क्या है?

हरियाणा बुढ़ापा पेंशन देखने की ऑफिसियल वेबसाइट  pension.socialjusticehry.gov.in है।

हरियाणा बुढ़ापा पेंशन हेल्पलाइन नम्बर।

यदि आपको हरियाणा बुढ़ापा पेंशन को लेकर किसी भी प्रकार की समस्या आरही है तो आप हेल्पलाइन नंबर 0172-2715090 ,1800-2000-023 पर सम्पर्क कर सकते है।

निष्कर्ष :-

दोस्तों आज की हमारी पोस्ट “हरियाणा बुढ़ापा पेंशन स्टेटस” चेक करने की जानकारी आपको अच्छी लगी तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूले। अगर आपको अब भी Haryana Old Age Pension Status Check करने में कोई समस्या है तो हमे Comment करके जरूर बताए। और ऐसी ही नई जानकारी लेने के लिए हमारी Website को सब्सक्राइब जरुर करे।

Read More :-

मैं बेचलर ऑफ़ आर्ट्स से ग्रेजुएट हूँ। मैंने ब्लॉग लिखने की शुरुआत अपने CSC Center के साथ-साथ की थी, जिसमें अब मुझे 3 वर्षों का अनुभव हो चुका है। वर्तमान में मै Haryana Yojana व Haryana से जुड़े सभी Portal के बारें में Superfast3educatoin.in पर जानकारी शेयर करता हूँ।