Solar Inverter Charger Yojana Haryana Online Apply. सोलर इन्वर्टर चार्जर।

हरियाणा सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना 2021 के तहत ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

सम्पूर्ण जानकारी।

हरियाणा सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना ऑनलाइन आवेदन 2023. SolAr Inverter System.

 Haryana Solar Inverter Charger Scheme 2023 |  Apply Solar Inverter Charger Yojana Haryana | हरियाणा सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना 2023 | सरल हरियाणा सोलर इन्वर्टर योजना 2023 |  हरियाणा सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना ऑनलाइन रजिस्टेश 2023 |   Apply Online Solar Panel Charger System Haryana In Hindi |

हरियाणा सरकार के द्वारा इस स्कीम (Scheme) की शुरुआत की गयी है। इस योजना का लाभ हरियाणा राज्य के नागरिकों को मिलेगा। जो व्यक्ति Haryana Soler Inverter Charging System लगवाना चाहता है वह इस योजना में आवेदन कर इसका लाभ उठा सकते है। तो हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से सोलर पैनल इन्वर्टर चार्जिंग योजना हरियाणा के बारे में पूर्ण रूप से जानकारी देंगे।

यह सिस्टम पहले आओ पहले पाओ के आधार पर राज्य के व्यक्तियों को प्राप्त कराया जाएगा। जिन नागरिको के घरो में इन्वर्टर पहले से है और वह भी अपने इन्वर्टर को सोलर इन्वर्टर चार्जर में बदलना चाहते है तो ऐसे व्यक्ति भी Saral Harynaa Portal पर निम्न Documents के साथ Oline Registeration करवा सकते है।

Haryana Solar Inverter Charger का मुख्य उद्देश्य:

हरयाणा सरकार का राज्य में सोलर इनवर्टर योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के प्रत्येक गावों में पर्याप्त बिजली उपलब्ध करवाना है। सरकार इस सोलर इनवर्टर चार्जर योजना के तहत लोगो को Solar Inverter Charger System लगाने के लिए सरकार राज्य के नागरिकों को सब्सिडी मुहैया करवाती है। ताकि उन्हें Solar Inverter लगवाने में किसी भी प्रकार की समस्या न हो। Solar Inverter Charger System लग जाने से अतिरिक्त बिजली सरकार किसानों और ऐसे गावों में भी सप्लाई कर सकेगी जहां बिजली के लंबे पावर कट की समस्या ज्यादा हो।

हरयाणा सोलर इन्वर्टर चार्जर आवेदन के मुख्य तथ्य 2023. 

योजना का नाम Haryana Solar Inverter Charger 2023
 शुरू की गयी  हरियणा सरकार द्वारा। 
योजना के लाभार्थी  हरयाणा राज्य के नागरिक। 
हरयाणा सोलर इनवर्टर इंस्टालेशन का समय आवेदन करने के 2 महीने के अंदर।
विभाग का नाम  Renewable Energy Department.
Official Website Click Here

Haryana Solar Inverter Charger Yojana 2023 – लाभ (Benefits)

  • हरियाणा सरकार द्वारा सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना के अनुसार नागरिकों को 320 or 640 वाट की क्षमता वाले सौर इनवर्टर चार्जर की स्थापना पर 40% सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
  • 320 Watt सोलर इन्वर्टर चार्जर लेने पर 6000 रूपये सब्सिडी के रूप में दिए जाएंगे ।
  • 640 वाट की क्षमता वाले सोलर इन्वेटर चार्जर पर 10000 रूपये रूपये सब्सिडी के रूप में दिए जाएंगे ।
  • राज्य में सोलर इन्वर्टर चार्जर की संख्या बढ़ने से वायु-प्रदूषण में गिरावट आएगी।
  • साथ ही इससे प्रदेश में बिजली संकट की समस्या भी कम होगी।

Haryana Solar Inverter Charger Yojana की मुख्य विशेषताएं। 

हरियाणा सरकार द्वारा सोलर इनवर्टर चार्जर योजना के तहत सरकार द्वारा निम्नलिखत आर्थिक छूट दी जाएगी। जो की इस प्रकार है:-

  1. यदि आप (एक बैटरी पर ) 320 Watt solar inverter chargers लगाते हैं तो आपको हरियाणा सरकार द्वारा ₹6000 का अनुदान प्रदान की जाएगा ।
  2. जिसकी 5 Years warranty भी आपको दी जाएगी।
  3. यदि आप (दो बैटरी पर ) 640 Watt solar inverter chargers लगाते हैं तो आपको हरियाणा सरकार द्वारा ₹10000 का अनुदान प्रदान की जाएगा । इसकी भी 5 Years warranty भी आपको दी जाएगी।
  4. नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग ने सोलर इनवर्टर चार्जर के वितरण एवं स्थापित करने के लिए 5 योग्य कंपनियों को पैनलबद्ध किया है।
  5. जहां पहले से सोलर पैनल लगा हो वहां अतिरिक्त धनराशि देकर भी सोलर इन्वर्टर स्थापित किए जा सकते है।
  6. Haryana Solar Inverter Charger लगने के बाद सब्सिडी के पैसे आवेदन कर्ता के बैंक अकाउंट में विभागीय कार्यवाही के बाद ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।
  7. Haryana Solar Inverter Charger Yojna 2023 के तहत सोलर इनवर्टर चार्जर पर 40% की सब्सिडी सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी।

हरियाणा सोलर इन्वर्टर चार्जर प्रक्रिया, आवेदन, पंजीकरण, एवं लाभ 2023. 

हमारे घरों में जो इन्वर्टर बैटरी लगी होती है वो 150 एएच 12 वॉल्ट की होती है जिसको चार्ज होने में लगभग 3 से 4 unit प्रतदिन बिजली की खपत होती है। जो की एक महीने में 100 यूनिट के आसपास बिजली की खपत करती है। यदि हम इसको सोलर इन्वर्टर चार्जर सिस्टम से चार्ज करेंगे तो हम लगभग महीने के 700 से 800 रूपये आसानी से बचा सकते है।

दूसरा जब इन्वर्टर बैटरी बिजली से चार्ज होती है। तो बिजली के कम या ज्यादा आने पर बैटरी को नुकसान पहुँचता है। जबकि सोलर इन्वर्टर सिस्टम के अंदर ऐसा नहीं होता। हमारी बैटरी सेफ रहती है।

हरियाणा सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना 2023के आवश्यक दस्तावेज व पात्रता। 

राज्य का जो भी नागरिक सरकार की इस सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना 2023 में आवेदन करना चाहता है। उन्हें निम्नलिखत दस्तावेज की आवश्यकता होगी :-

  • आवेदन कर्ता का आधार कार्ड।
  • आवेदन का राशन कार्ड।
  • व्यक्ति का पैन कार्ड।
  • जिस स्थान पर Solar Panel लगेगा उस जगह की फोटो का फोटो। ( घर की छत  )
  • बैंक अकाउंट पासबुक।
  • आवेदक का मोबाइल नंबर।
  • आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो।
  • Haryana Family id Card.
  • आवेदक हरियाणा का निवासी होना चाहिए।

हरियाणा सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना 2023 के तहत ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

How to apply online Solar Inverter Charger Scheme in Haryana- इस योजना का नाम हरियाणा सोलर इन्वर्टर चार्जर स्कीम है। इसे मुख्यमंत्री के द्वारा हरियाणा में लागू किया गया है। राज्य का कोई भी व्यक्ति अगर Soler inverter Charging सिस्टम लगवाना चाहता है तो वह Online Aavedan  कर सकता है।  इसलिए राज्य के इच्छुक लोग निचे दिए आर्टिकल को पढकर योजना में आवेदन कर सकते है।

Step-1 ऑनलाइन हरियाणा सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको अंत्योदय सरल हरियाणा की ऑफिसियल website https://saralharyana.gov.in/ पर विजिट करना है।

Steps-2 Haryana Solar Inverter Charger Yojana 2023 का ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए आपके पास सरल हरियाणा पोर्टल की आईडी और पासवर्ड होना बहुत जरूरी है। आप भी सरल हरियाणा पोर्टल में अपना रजिस्ट्रेशन करके लॉगिन आईडी प्राप्त कर सकते है। रजिस्ट्रेशन कैसे करें यह जानने के लिए आप इस लिंक पर क्लीक कर सकते है। सरल हरियाणा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करे।

सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना हरियाणा 2023 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया।

Haryana Solar inverter Charger Yojana Application Form.

Step-3 Registration करने के बाद होम पेज पर आपको “Login” के तहत अपना उपयोगकर्ता नाम, password और Captcha Code डालकर Submit करना होगा।

Solar Inverter registration on saral haryana gov in

Step-4 लॉगिन होने के बाद आपको निचे चित्र में दिखाए अनुसार “Apply for Services”के बटन पर क्लिक करके फिर  “View all Available Services” के बटन पर क्लिक करना होगा।

Steps-5 अब आपके सामने हरियाणा राज्य में चल रही समस्त योजना लिस्ट आजाएगी। जैसा निचे दर्शाया गया है। अब आपको यहां दिए गए सर्च बॉक्स के अंदर “Solar Inverter Charger” लिख कर सर्च करना है।

Step-6 अब हमारे द्वारा सर्च किए अनुसार आपको “Application for Solar Inverter Charges” पर क्लिक करें | जैसे ही आप इस पर क्लीक करते है तो आपके सामने “Apply Solar Inverter Charger Yojna Haryana Application Form” खुल जायेगा |

सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना हरियाणा 2021 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया। 

Step-7 इस फॉर्म के अंदर सबसे पहले आपसे हरियाणा परिवार पहचान पत्र आईडी पूछी गयी है। इसलिए आपको I Have Family Id पर क्लीक करके निचे बने बॉक्स के अंदर अपनी Family id दर्ज करें। इसके बाद Click here to fetch Family date पर क्लीक करें।

सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना हरियाणा 2021 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया। 

सोलर पैनल हरयाणा गवर्नमेंट सब्सिडी 2023.

Steps-8 अब आप के सामने member details का बॉक्स और ओपन होगा जिसमे आपको अपने परिवार के उस व्यक्ति के नाम को सलेक्ट करना है। जिसके नाम आप सोलर इन्वर्टर चार्जर लगवाना चाहते है।

Step-9 इसके बाद आपके Sand Otp के ऑप्शन पर क्लिक करना है। अब आपके फॅमिली आईडी में रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर one time password आएगा जो की 4 अंकों का आता है।

Steps-10 जैसे ही आप Sand Otp के ऑप्शन पर क्लिक करते है तो आपके सामने otp Verification box ओपन हो जाता है। मोबाइल पर आये हुए otp को Eneter Otp वाले बॉक्स में ड़ाल दे और फिर Click Here to Verify Otp पर क्लीक करें।

सोलर पैनल हरयाणा गवर्नमेंट सब्सिडी 2021.

Step-11 Verify Otp पर क्लीक करने के बाद आपका फॉर्म ओपन हो जाएगा। जैसा निचे दिखाया गया है। इसमें लगभग सभी Personal Details आपकी हरियाणा फॅमिली आईडी से ऑटोमैटिक आजाती है। आपको अपना Address एक बार फिर से Type करना है। 

सोलर पैनल चार्जर सब्सिडी हरयाणा फॉर्म 2021.

Steps-12 Next Option System Details के अंदर आपको जिस भी सप्लायर से सोलर इन्वर्टर चार्जर खरीदना चाहते है उसका नाम सेलेक्ट करना है। (अधिक जानकरी के लिए आप आर्टिकल के अंत में बने चित्र को देखे।)

सोलर पैनल चार्जर सब्सिडी हरयाणा फॉर्म 2023.

Step-13 और फिर आप जिस भी क्षमता (Capacity Of System Installed/) 320 Watt या 640 Watt का Solar Inverter Charger स्थापित करना चाहते है उसको सलेक्ट करें। और अंत में सभी प्रोसेस करने के बाद Submit बटन पर क्लीक करें।

Saral Haryana Solar Inverter Charger Yojana Online Apply

Steps-14 जैसे ही आप Submit बटन पर क्लीक करते है तो आपके द्वारा भरे गए फॉर्म की सभी डिटेल आ जाएगी आपको एक बार ध्यान से अपनी सभी जानकारी चेक करनी है। यदि आपको कोई गलती लगती है तो निचे दिए गए edit बटन पर क्लीक करें अन्यथा Attach Annexure बटन पर क्लीक करें।

Step-15 Attach Annexure बटन पर क्लीक करने पर निचे चित्र में दिखाए अनुसार पेज ओपन होगा जिसमे Photograph of any Id के अंदर आपको आवेदक के सभी डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड, राशन कार्ड, वोटर कार्ड, फॅमिली आईडी की पीडीऍफ़ बनाकर अपलोड करना है जिसका साइज 500 kb तक होना चाहिए।

Steps-16 Photograph of Location वाले ऑप्शन के अंदर जहां आप सोलर इन्वर्टर चार्जर लगवाना चाहते है। उस स्थान की Photo अपलोड करनी है।

Step-17 Other वाले ऑप्शन के अंदर आवेदक की फोटो अपलोड कर सकते है। और अंत में Save Annexure पर क्लीक करदे। Save Annexure पर क्लीक करने के बाद एक बार फिर फार्म में भरी गई सभी डिटेल्स आपके सामने आजाएगी चेक करने के बाद आपको निचे दिए Submit बटन पर क्लीक करके।

सरल हरयाणा सोलर ऑनलाइन अप्लाई। 

सरल हरियाणा सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना 2021

Submit होने के बाद अपने इस Haryana Solar Inverter Charger Yojana Form का प्रिंट आउट निकाल ले। इस प्रकार आप का घर बैठ सोलर इन्वेर्टर चार्जर योजना हरियाणा 2023 में पंजीकरण कर सकते है।

हरियाणा सोलर पैनल इन्वर्टर चार्जर आवेदन करने की कितनी फीस लगती है?

SaralHaryana Portal पर राज्य का कोई भी व्यक्ति अपनी personal Login Id बनाकर इस योजना में आवेदन कर सकता है। सोलर इन्वेटर चार्जर के ऑनलाइन आवेदन पर किसी भी प्रकार की कोई फीस नहीं लगती।

आवेदन करने के बाद कैसे लगेगा Haryana Solar Inverter Charger 2023 में। 

सोलर इन्वर्टर चार्जर के लिए आवेदन करने के बाद सरकार द्वारा जिन नागरिकों का चयन किया जाएगा उनकों नविन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग के दिशा निर्देशों के अनुसार विभाग की और से पैनलबद्ध की गई 5 कंपनियों से मोल भाव करके दो महीने के अंदर स्वीकृति पत्र के अनुसार सोलर पैनल स्थापित करना होगा। जो कम्पनी सरकार द्वारा पैनलबद्ध की गयी है। उनके कांटेक्ट नंबर व नाम आप निचे दिए गए चित्र में देख सकते है। अधिक जानकारी के लिए आप www.hareda.gov.in पर विजिट कर सकते है।  

हरियाणा सोलर इनवर्टर चार्जर वितरण एवं स्थापित करने के लिए 5 योग्य कंपनियों के नाम व उनके Charges.

Haryana Solar Subsidy Scheme Price and Details in Hindi.

Soler inverter charger Yojana (Scheme) Haryana 2021

Subject:-

|Soler inverter charger Yojana (Scheme) Haryana 2023 | Haryana Soler inverter charger Yojana Apply From 2023 | सरल हरियाणा सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना 2023 | Apply Solar Inverter Charger Yojna Haryana Online | 

निष्कर्ष :-

दोस्तों आज की हमारी पोस्ट ऑनलाइन सरल हरियाणा सोलर पैनल चार्जर योजना अप्लाई कैसे करें जाने हिंदी में। आपको अच्छी लगी तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूले। अगर अब भी कुछ कमी है। तो हमे Comment करके जरूर बताए। और ऐसी ही नई जानकारी लेने के लिए हमारी Website को सब्सक्राइब जरुर करे। नेक्स्ट आर्टिकल हरियाणा शादी मिलन पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

Read More:-

मैं बेचलर ऑफ़ आर्ट्स से ग्रेजुएट हूँ। मैंने ब्लॉग लिखने की शुरुआत अपने CSC Center के साथ-साथ की थी, जिसमें अब मुझे 3 वर्षों का अनुभव हो चुका है। वर्तमान में मै Haryana Yojana व Haryana से जुड़े सभी Portal के बारें में Superfast3educatoin.in पर जानकारी शेयर करता हूँ।