सम्पूर्ण जानकारी।
NSP Payment Status 2023 किस प्रकार चेक करें?
हेलो दोस्तों ! आज हम फिर हाजिर है एक नयी अपडेट के साथ जिसके माध्यम से आज हम आपको बताने वाले है की आप अपना NSP Scholarship Payment Status check कैसे कर सकते है। जानकारी के लिए बता दे की NSP स्कॉलरशिप नेशनल छात्रवृति पोर्टल के सभी छात्रवृति पोर्टलों में से एक है। जो राज्य सरकार और केंद्र सरकार और अन्य सरकारी संस्थाओ द्वारा प्रदान किए जाने वाली कई छात्रवृत्ति प्रदान करता है। अगर आप भी NSP स्कालरशिप पेमेंट चेक करना चाहते है। तो आर्टिकल ” NSP Scholarship Payment Status check “ के अंत तक बने रहे
NSP Scholarship क्या है।
NSP स्कालरशिप योजना केंद्र सरकार द्वारा जारी एक योजना है। जिसके तहत देश के सभी राज्यों और केन्द्रशसित प्रदेशो के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों को स्कालरशिप प्रदान की जाती है। NSP पोर्टल एक डिजिटल स्कॉलरशिप केंद्र है। जो उन छात्रों की मदद करता है जिन्हें 10वीं और 12वीं कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है और जो इस स्कालरशिप की सभी शर्तो को पूरा करते है वो राष्ट्रीय स्कालरशिप के लिए आवेदन कर सकते है। इसके लिए छात्र 10वीं, 12वीं, डिग्री और पीजी स्तर की स्कालरशिप और रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन कर सकते है एवं उसका रजिस्ट्रशन फॉर्म प्राप्त कर सकते है।
NSP Scholarship शुरू करने का मुख्य उद्देश्य क्या है?
इस योजना का मुख्या उद्देश्य देश के कमजोर और पिछड़े वर्ग के लोगों के बच्चो को शिक्षा हेतु स्कॉलशिप के रूप में आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। ताकि छात्र अपनी आगे की पढाई सुचारु रूप से पूरी कर सके। इस योजना के तहत देश के लगभग 80 से 90 लाख छात्रों को स्कालरशिप प्रदान की जाती है। हाल के सर्वेक्षण के अनुसार 2022-23 के लिए स्कालरशिप प्राप्त करने वाले 7 लाख से अधिक छात्रों ने NSP पोर्टल के माध्यम से अपना नाम स्कालरशिप के लिए दर्ज़ किया है। NSP पेमेंट चेक करने संबंधी जानकारी के लिए आप हमारे आर्टिकल ” NSP Scholarship Payment Status check ” को अंत तक पढ़े ।
Check NSP Scholarship Payment Status Overviews
Ministry Department | Ministry of Electroics and Information Technology, Government of India |
Portal Name | National Scholarship Portal |
Post Name | Track Your NSP Payment |
Category | Scholarship |
Launched by | Central Government of India |
Track Payment Status | Active |
Mode of Application | Online |
Officile Site | Click Here |
NSP Payment Status check स्टेप By स्टेप। स्कॉलरशिप का पैसा आया या नहीं?
दोस्तों यदि आप भी अपना स्कालरशिप पेमेंट चेक करना चाहते है की आपका पेमेंट आपके अकाउंट में आया है या नहीं । उन सभी छात्र और छात्राओं को हम अपने इस आर्टिकल ” NSP Scholarship Payment Status check ” के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट चेक करने के तरिके के बारे में स्टेप by स्टेप अवगत कराएँगे। ताकि आप अपना पेमेंट आसानी से चेक कर सके। इसके लिए आर्टिकल को ध्यान से पड़े ।
Step1. सबसे पहले आपको Public Financial Management System पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना है।
Step2. इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज ओपन हो जायेगा। होम पेज ओपन होने के बाद आपको Track NSP Payments पर क्लिक कर देना है जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है।
Step3. Track NSP Payments पर क्लीक करने के बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज ओपन होगा जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है।
यहाँ से आप दो प्रकार से NSP पैसे चेक कर सकते है।
- Bank Account Number से Payment Check.
- NSP Application id द्वारा।
पहले ऑप्शन में:- आप Bank Account Number से Payment चेक कर सकते है। इसके लिए आपको अपना बैंक नाम और अकाउंट नंबर डाल देना है।
दूसरे तरीके में :- आपको अपना NSP Application Id नंबर भर देना है इसके बाद Captcha c0de भरकर search वाले ऑप्शन पर क्लीक कर देना है।
Step4. इसके बाद आपके पास स्क्रीन पर Nsp Payment संबंधी विवरण का एक पेज दिखाई देगा जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है। जहा से आप अपना Nsp Payment Status Check कर सकते है की आपके अकाउंट में कितना पैसा आया है।
NSP Scholarship Payment Status चेक करने से संबंधित प्रश्न उत्तर।
Q1. NSP Scholarship क्या है?
यह योजना केंद्र सरकार द्वारा सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में उपस्थित आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है इस योजना के लिए छात्र 10वीं, 12वीं, डिग्री और पीजी स्तर की स्कालरशिप और रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन कर सकते है
Q2. NSP Scholarship का Payment Status कैसे चेक करें ?
नेशनल स्कालरशिप पोर्टल पर अलग अलग स्कालरशिप के लिए आवेदन करने वाले सभी छात्र और छात्राएं जो अपना स्कालरशिप संबंधी पैमेंट चेक करना चाहते है। की अकाउंट में स्कालरशिप का पैसा आया है या नहीं। तो इसके लिए आप नेशनल स्कालरशिप पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना पेमेंट चेक कर सकते है। इसकी सम्पूर्ण प्रक्रिया के हमें इस आर्टिकल में दी है।
Q3. नेशनल स्कालरशिप पेमेंट चेक करने की ऑफिसियल कोनसी है।
NSP Scholarship Payment चेक करने के लिए Public Financial Management System पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना है।
निष्कर्ष:-
दोस्तों इस प्रकार से हमने आपको “NSP Scholarship Payment Status check कैसे करे” और NSP Scholarship क्या है एवं इसके उदेश्यो के बारे में विस्तारपूर्वक बताया है। ताकि आप घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन से भी अपना स्कालरशिप स्टेटस चेक कर सकें। हम उम्मीद करते है की हमरे द्वारा दी गयी NSP स्कालरशिप संबंधी जानकारी पसंद आयी होगी । अगर हमारे दी गई जानकारी पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करे ताकि वो भी अपना NSP पेमेंट स्टेटस चेक कर सके। अन्य जानकारी और नयी अपडेट को जानने के लिए हमारी वेबसाइट के साथ जुड़े रहे । धंन्यवाद
Read More:-
- सरल हरियाणा अकाउंट पंजीकरण।
- pan card Application form staus Check.
- PAN CARD नंबर की विशेषता।
- Nsp Scholarship Application Status Check.
- आधार कार्ड से पैन कार्ड ऑनलाइन।
- बिना डॉक्युमेंट्स कैसे करें नए आधार कार्ड के लिए अप्लाई।
- Narega Job Card Payment Status Check.
- हरियाणा फॅमिली आईडी कार्ड डाउनलोड कैसे करें?
- हरियाणा फॅमिली आईडी कार्ड करेक्शन संबंधित जानकारी।