
Gmail ID Password भूल जाने पर क्या करें? यहां जानें सबसे आसान तरीका।
Gmail Id Password भूल जाने पर नया Password कैसे बनाएं?| Gmail Id Password भूल जाने पर कैसे पता करें ? | जीमेल अकाउंट का पासवर्ड भूल जाए तो क्या करें? | अपना ईमेल आईडी Password कैसे पता करें? | Gmail ID Password Recover करने का क्या तरीका है। | Gmail Id password kaise Check kare | Google Email Account Password Kaise Pta Kare |
नमस्कार दोस्तों!
आज हम आपके लिए एक बेहद उपयोगी जानकारी लेकर आए हैं — अगर आप Gmail ID Password भूल गए हैं और अब अपने अकाउंट में लॉगिन नहीं कर पा रहे हैं, तो यह लेख आपके लिए बहुत मददगार साबित होगा।
आज के डिजिटल युग में हम सभी के पास एक न एक Google Gmail ID जरूर होती है, लेकिन कई बार व्यस्तता या लंबे समय तक उपयोग न करने की वजह से Gmail का पासवर्ड याद नहीं रहता। भारत में ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हें Gmail अकाउंट बनाना तो आता है, लेकिन पासवर्ड भूल जाने पर क्या करें, यह नहीं पता होता।
इसलिए आज हम आपको स्टेप-बाय-स्टेप बताएंगे कि अगर आप Gmail ID Password भूल गए हैं तो उसे दोबारा कैसे पता करें या रिकवर करें — वो भी बिल्कुल आसान और सुरक्षित तरीके से।
Gmail ID Password भूल गए? ऐसे करें अपना Gmail अकाउंट पासवर्ड रीसेट।
आजकल जब भी हम किसी सरकारी योजना या ऑनलाइन फॉर्म को भरते हैं, तो उसके लिए एक Gmail ID ज़रूर बनाते हैं। लेकिन अक्सर लोग उसे केवल फॉर्म भरने के लिए बना लेते हैं और बाद में Gmail ID का पासवर्ड याद नहीं रखते।
जब रिजल्ट या आवेदन की जानकारी ईमेल पर आती है, तब पासवर्ड भूल जाने की स्थिति में लॉगिन करना मुश्किल हो जाता है।
अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ है और आप सोच रहे हैं कि Gmail ID Password भूल जाने पर उसे कैसे रिकवर करें, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें। यहां हम आपको Email ID का पासवर्ड दोबारा प्राप्त करने का आसान तरीका बताएंगे।
Gmail ID का Password Reset करने के लिए क्या जरूरी है?
अगर आप Gmail ID Password भूल गए हैं और उसे रीसेट करना चाहते हैं, तो इसके लिए कुछ ज़रूरी जानकारी आपके पास होनी चाहिए। बिना इनके, अकाउंट रिकवर करना मुश्किल हो सकता है।
Gmail Password Reset करने के लिए जरूरी चीजें:
-
रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर: वही मोबाइल नंबर होना जरूरी है जिससे आपने अपनी Gmail ID बनाई थी, ताकि Google उस पर verification code भेज सके।
-
Recovery Email Address: अगर आपने Gmail बनाते समय कोई recovery email डाला था, तो उससे भी आप पासवर्ड दोबारा सेट कर सकते हैं।
-
Account Creation Date: जिस Gmail अकाउंट का पासवर्ड भूल गए हैं, उसकी creation date (बनाने की तिथि) याद होना भी recovery प्रक्रिया में मदद करता है।
इन तीनों चीजों के होने पर आप आसानी से अपनी Gmail ID का Password भूल जाने पर उसे दोबारा पता या रीसेट कर सकते हैं।
Password भूल जाने पर Gmail ID का Password Reset कैसे करें? जानिए हिंदी में पूरा तरीका।
अगर आप Gmail ID Password भूल गए हैं, तो घबराने की ज़रूरत नहीं है। नीचे बताए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके आप कुछ ही मिनटों में अपना Gmail Account Password Reset कर सकते हैं।
नीचे दिए गए सभी तरीके Google के official recovery process पर आधारित हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपना भुला हुआ Gmail Password दोबारा प्राप्त कर सकते हैं।
Step-by-Step Gmail ID Password Reset Process:
Step 1:
सबसे पहले अपने Android फोन या कंप्यूटर के Google Chrome Browser में gmail.com टाइप करें और एंटर करें।
अगर पहले से कोई Gmail अकाउंट खुला है, तो पहले लॉगआउट (Sign out) कर दें।

Step 2:
अब Gmail लॉगिन पेज खुलेगा — यहाँ आपको “Email or Phone” का बॉक्स दिखेगा। अपनी वह Gmail ID डालें जिसका पासवर्ड भूल गए हैं, और फिर Next पर क्लिक करें।

Step 3:
अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहाँ आपकी Gmail ID और “Forgot password?” का लिंक दिखेगा। इस पर क्लिक करें ताकि आप Google Account Recovery पेज पर पहुँच सकें।

Step 4:
“Enter last password” लिखा होगा। अगर आपको अपना पुराना पासवर्ड याद है, तो डाल दें। अगर याद नहीं है, तो कुछ भी डालकर “Next” पर क्लिक करें।

Step 5:
अब आपके सामने Get a verification code का ऑप्शन आएगा, और Google आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर के आखिरी 2 अंक दिखाएगा। यह वही नंबर होता है जिससे आपकी Gmail ID जुड़ी हुई है।
मोबाइल NUMBER OTP द्वारा जीमेल आईडी के पासवर्ड रिसेट कैसे करे?
Step 6:. जिन पर आपकी जीमेल आईडी बनी हुई है। और निचे बने बॉक्स के जीमेल आईडी पासवर्ड रिसेट करने के लिए वही मोबाइल नंबर डालना है। और नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना है। अधिकतर ये वाला ऑप्शन जब आता है। जब हम जीमेल आकउंट को मोबाइल में ओपन नहीं रखते है।

Step 7:. फिर इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक one time password आएगा। निचे चित्र में दिखाए अनुसार हमे Enter the Code के अंदर otp डाल कर Next बटन पर क्लिक करना है।

Step 8:. नेक्सट बटन पर क्लीक करने के बाद आपके सामने email id ke password change/ फिर से नए पासवर्ड Create Password बनाने का ऑप्शन आजाएगा। जैसा चित्र में दिखाया गया है।
Step 9:. हमे अपना 8 वर्ड का पासवर्ड जैसे Ram@3256 हमे Create Password और Confirm बॉक्स के अंदर Same पासवर्ड टाइप कर नेक्स्ट पर क्लीक करना है।

इस तरह हम अपने जीमेल आईडी के नए पासवर्ड बनाकर अपना गूगल आकउंट ओपन कर सकते है।
Do You Have Your Phone? से Gmail ID Password Reset कैसे करें?
अगर आप Gmail ID Password भूल गए हैं और आपके पास वही मोबाइल फोन है जिसमें आपने आख़िरी बार Gmail अकाउंट ओपन किया था, तो यह तरीका आपके लिए सबसे आसान है।
Step-by-Step Process:
Step 1:
जब Google पूछे “Do you have your phone?” तो इसका मतलब होता है — क्या आपके पास वही मोबाइल है जिसमें आपने पहले Gmail लॉगिन किया था? अगर हाँ, तो Yes पर क्लिक करें।
Step 2:
अब आपके फ़ोन की स्क्रीन पर Google की ओर से एक Verification Message आएगा। उसमें एक संख्या (digit) दिखाई देगी। आपको वही अंक चुनना या दबाना है ताकि Google आपकी पहचान verify कर सके। जैसे ही verification पूरा होता है, आप Gmail Password Reset पेज पर पहुँच जाएंगे।

Step 3:
अगर आपके पास वह मोबाइल नहीं है, तो “Try another way” पर क्लिक करें। अब आपको Recovery Email का विकल्प मिलेगा। यहाँ आप वह दूसरा ईमेल पता डाल सकते हैं जो आपके Gmail अकाउंट से जुड़ा हुआ है।
Step 4:
अगर Recovery Email भी उपलब्ध नहीं है, तो Google आपसे Gmail ID की Creation Date यानी अकाउंट बनने की तारीख, महीना और साल पूछेगा। यह जानकारी सही देने पर Google आपकी पहचान verify कर देता है और आप अपना भुला हुआ Gmail Password दोबारा सेट कर सकते हैं।
Subject :-
Gmail id Password Kaise Nikale. || Gmail Id Password Bhul Jane Pr Kaise Change Kare Online || Gmail Id Password Bhul Jane Pr Kaise Recover Kare || Gmail Id Password Bhul Jane Pr Kaise Retrieve Kare ||
निष्कर्ष :-
दोस्तों, आज के इस लेख “Gmail ID का Password Reset कैसे करें” में हमने आपको बताया कि अगर आप अपनी Gmail ID का Password भूल गए हैं, तो कैसे कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करके दोबारा अपने अकाउंट तक पहुंच सकते हैं।
अगर आपके पास वही मोबाइल नंबर या Recovery Email ID है, जिससे आपने Gmail अकाउंट बनाया था, तो आप आसानी से Gmail Password Reset कर सकते हैं।
और अगर नहीं है, तो भी आप “Try Another Way” ऑप्शन से अपनी Gmail ID को Recover करने का दूसरा तरीका अपना सकते हैं।
उम्मीद करते हैं कि अब आपको Gmail ID Password Reset कैसे करें से जुड़ी पूरी जानकारी मिल गई होगी। अगर यह जानकारी आपके लिए उपयोगी रही हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें ताकि वे भी भुला हुआ Gmail Password Recover कर सकें।
Read More:-
- Chrome Browser Me Password Save होने पर कैसे Delete करें।
- Google Gmail Id Password Change कैसे करें।
- Youtube Personal Search History Delete कैसे करें?
- Chrome Browser में Notification को कैसे ब्लॉक करें?
- Online Gas Subsidy Check कैसे करे?
- Gmail Account पर फालतू के Spam Message को कैसे बंद करें।
- Youtube New Channel ऐसे बनाएं।
- Blue Dart Courier Track कैसे करे.





