सम्पूर्ण जानकारी।
- 1 Digilocker Account क्या है? और इसमें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
- 2 क्या है डिजिलॉकर- what is digilocker In Hindi.
- 3 जाने डिजिलॉकर की मुख्य विशेषताएं व फायदे। – Know the main features and benefits of Digilocker.
- 3.1 डिजिलॉकर उपयोग करने के लाभ। – Benefits of using Digilocker.
- 3.2 डिजिटल लॉकर ( Digilocker) में अकाउंट बनाने के लिए जरूरी दस्तावेज।
- 3.3 डिजिलॉकर अकाउंट पर ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करें? – How To Register On Digilocker Account Online?
- 3.4 Official Website से Digilocker पर Account कैसे बनाएं?
- 3.5 digilocker app को download कैसे करें?
- 4 डिजिलॉकर एप्प पर अकाउंट कैसे बनाये?- How to create account on Digilocker app?
- 5 डिजी लॉकर अकाउंट बनाने संबंधित प्रश्न उत्तर।
Digilocker Account क्या है? और इसमें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
DigiLocker login id Password कैसे बनाएं? | Digilocker Account In Hindi | Online Registration Digilocker App In Hindi | Digilocker App पर रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया। | ऑफिसियल वेबसाइट से Digilocker account कैसे बनाएँ? | क्या है डिजिलॉकर और इसमें डॉक्यूमेंट सेव कैसे करें?
नमस्कार दोस्तों आज हम फिर हाजिर है। एक नई जानकारी के साथ आज के इस आर्टिकल में हम आपको DigiLocker क्या है। यह कितना सुरक्षित है इसमें रजिस्ट्रेशन करने के उपयोग तथा फायदों की पूरी जानकारी आपको इस आर्टिकल के माध्यम से दी जाएगी। आज के बढ़ते Digital युग में जहां सभी क्षेत्र में डिजिटलीकरण देखा जा सकता है।
चाहे ऑनलाइन फॉर्म हो, सरकारी योजना हो या फिर Bank का Payment डिजिटल. इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए मोदी सरकार ने उपयोगी डॉक्यूमेंट/Orignal Document को Online Store करने के लिए Digilocker App (Digilocker Application) को लॉन्च किया है। यह DigiLocker App सुरक्षित वर्चुअल लॉकर है। जिसमे सभी Document को Digital रूप में इसके अंदर Save रखा जा सकता है। आज हम आपको इस Digital Locker डिजिटल लॉकर DigiLocker के बारे में बताएंगे।
डिजिलॉकर (Digital Lokcer) का परिचय।
Digilocker एक ऐसा लॉकर है जिसमे आप अपने जरूरी दस्तावेजों को सेव कर रख सकते है जैसे की आधार कार्ड,पैन कार्ड,जन्म प्रमाण पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड, राशन कार्ड, इनकम सर्टिफिकेट, इनके आलावा आप एजुकेशन सर्टिफिकेट्स को भी इस डिजिलॉकर में संभाल कर रख सकते है। अब हमे कहीं भी अपने सारे दस्तावेजों को साथ ले जाने की जरूरत नहीं है।
जरूरत पढ़ने पर हम डिजिलॉकर के द्वारा अपने सभी डॉक्यूमेंट को देख सकते है। इस लॉकर में हम अपने सभी दस्तावेजों को सैफ रख सकते है। कभी कभी ऐसा होता है की हमारे जरूरी कागजात गुम हो जाते है तो हमे कई परेशानियो का सामना करना पड़ता है। इसलिए आप अपने सभी डॉक्यूमेंट को डिजिलॉकर में सेव कर रख सकते है।)
क्या है डिजिलॉकर- what is digilocker In Hindi.
इस Digilocker को भारत सरकार के “भारतीय इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड सूचना प्रोद्योगिकि मंत्रालय” (MeitY) द्वारा लांच किया गया हैं. जिसके द्वारा आप अपने सरकारी, गैर-सरकारी दस्तावेजों तथा प्रमाण-पत्र को ऑनलाइन स्टोर करके रख सकते है। व जरूरत पर इनको उपयोग में भी लाया जा सकता है। Digilocker के अंदर आप अपलोड किए डॉक्यूमेंट में e-Signed टूल के द्वारा Digital Signature (e-signature) भी किए जा सकते है। मतलब सेल्फ-एटेस्टेड भी कर सकते है। और इन डिजिटल हस्ताक्षर वाले डॉक्यूमेंट को आप किसी भी सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में आदान – प्रदान कर सकते है। Motor vehicle act 1988 और IT act 2000 के तहत Digilocker पर उपलब्ध सभी Document वैलिड है।
Digilocker हमारे लिए कितना सुरक्षित है? – How safe is Digilocker for us?
आपको बता दें की DigiLocker एक सुरक्षित क्लाउड-आधारित स्टोरेज प्लैटफॉर्म होता है जो की भारत सरकार के सूचना एवं आईटी विभाग के द्वारा शासित Secure Socket Layer जिसको हम शॉर्टकट में SSL Certificate (एसएसएल) बोलते है। के द्वारा हाइपरटेक्स्ट ट्रांसफर प्रोटोकॉल सिक्योर (HTTPS) सुरक्षा प्रणाली द्वारा सुरक्षित है जो कि आज के समय में Website Security के लिए सबसे सुरक्षित व्यवस्था है।
इसके साथ ही आप जब Digilocker में Registration करते समय हमे अपना एक user id और password बनाना होता है। यह डिजिलॉकर हमारे Aadhaar Card और Aadhaar Card से Link मोबाइल नंबर से Connect रहता है। जब हम Digilocker से अपना कोई भी डॉक्यूमेंट उपयोग में लाना चाहते है तो इसके लिए हमे user id और password को Login करना होता है उसके बाद हमारे registred mobile number पर One Time Password ( ओटीपी ) आता है Otp Code दर्ज करने के बाद ही आप Digilocker में उपलब्ध अपने certificate,document को Access कर पाओगे। इस तरह से हम कह सकते है की Digilocker एक सुरक्षित प्रणाली है।
डीजी लॉकर में क्या क्या रख सकते हैं? – What documents can be stored in DigiLocker?
दोस्तों आपको इतना कुछ पता चल गया है तो आपको इस बात का भी पता होना चाहिए की क्या है डिजिलॉकर और आप इसमें क्या क्या डाक्यूमेंट्स अपलोड कर सकते हैं। ताकि परेशानी के समय आप इनको उपयोग में ला सको।
Digilocker में आप निचे दिए गए दस्तावेजों को स्टोर करके रख सकते हैं: जो की इस प्रकार है।
- Aadhaar Card.
- All Education Marksheet Certificate.
- Migration Certificate
- Driving Licence
- Vehicle Fitness Certificate
- Vehicle Tax Receipt
- Vehicle Insurance Certificate
- Registration Certificate
- Pollution Certificate
- Health Insurance
- Birth Certificate
- Death Certificate
- Voter Id-Card
- Pan Card.
- Income Tax Return.
- Property Tax की रसीद
- Domicile Certificate.
- Caste Certificate.
- Ews Certificate.
- Income Certificate.
आदि बहुत से Document आप ऑनलाइन डिजिलॉकर में सेव करके रख सकते है।
डिजिलॉकर शुरू करने का उद्देश्य- Purpose of starting Digilocker-
भारत सरकार द्वारा डिजिलॉकर लांच करने का मुख्य उद्देश्य यही ही की नागरिक भौतिक दस्तावेजों के उपयोग को कम करके इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेजों के आदान – प्रदान को बढ़ावा दे। इससे देश में ऑनलाइन दस्तावेजों की वास्तविकता सुनिश्चित होने में मदद मिलेगी। नागरिक अपने ओरिजनल डॉक्यूमेंट को Digilocker पर अपलोड कर सकेंगे। साथ ही अपने इन Documents पर e-Sign सुविधा का उपयोग कर इन पर अपने Digital Signature भी कर सकते है। जो की सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में share किए जा सकते है।
डिजिलॉकर का यही उद्देश्य है की जब आपके जरूरी डॉक्यूमेंट कहीं चोरी हो गए है या फिर फट गए हो या अन्य कोई समस्या हो गयी होतो आप इन परिस्थितियों में डिजिलॉकर का इस्तेमाल कर सकते है। डिजिलॉकर एक ऐसा अकाउंट है जिसमे आप अपने सभी Document को संभाल कर रख सकते है। और कहीं पर भी जब आपको इन दस्तावेजों की जरूरत पड़े तो तुरंत देख सकते है।
जाने डिजिलॉकर की मुख्य विशेषताएं व फायदे। – Know the main features and benefits of Digilocker.
दोस्तों क्या है डिजिलॉकर यह जानने के बाद हमने आपको डिजिलॉकर का उद्देश्य व इसमें कौन – कौन से डॉक्यूमेंट स्टोर कर सकते के बारे में विस्तार से बताया है अब हम आपको Digilocker की विशेषता व फायदे के बारे में चर्चा करेंगे।
- डिजिलॉकर पर अकाउंट बनाकर आप साल के 365 दिन और 24 घंटे किसी भी स्थान पर Log in Details के माध्यम से अपने दस्तावेजों को एक्सेस कर सकते है। जो की पूर्णत मान्य है।
- Digilocker पर आपको 1GB तक का फ्री स्टोरेज प्रदान किया जाता है जिसके द्वारा आप Digilocker पर अपने दस्वावेज तथा प्रमाण-पत्र अपलोड कर सकते हैं।
- डिजिलॉकर आपके आधार कार्ड व मोबाइल नंबर से लिंक होता है। जो की सुरक्षा की दर्ष्टि से सही है। और इससे डॉक्यूमेंट चोरी करना काफी मुश्किल होता है।
- e-Sign सुविधा का उपयोग कर आप अपने दस्तावेजों को स्व-प्रमाणित (Digital Signature) भी कर सकते है। जो की सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में share किए जा सकते है।
- डिजिलॉकर से प्राप्त डॉक्यूमेंट संबंधित विभाग व संस्था द्वारा जारी किये जाते हैं। इनमे आप किसी भी तरह का बदलवा नहीं कर सकते। इसी कारण ये दस्तावेज सभी विभागों व संस्थान में वैद्य साबित होते है।
- Digjital Locker हमे डॉक्यूमेंट व प्रमाण पत्र की ऑनलाइन उपलब्धता प्रदान करता है। जिसको हम कही से भी ऑनलाइन एक्सेस कर सकते है।
- डिजिलॉकर के शुरू होने से इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेजों के आदान – प्रदान को बढ़ावा भी मिला है।
- इसी के साथ ही डिजिलॉकर सरकार द्वारा जारी नागरिकों के दस्तावेजों को एक सुरक्षित प्लेटफार्म भी उपलब्ध करवाता है।
डिजिलॉकर उपयोग करने के लाभ। – Benefits of using Digilocker.
डिजिलॉकर में यदि आपके सभी दस्तावेज सेव है तो आपको कहीं पर भी अपने दस्तावेजों को साथ ले जाने की आवश्यकता नहीं है। जिस काम के लिए आपको डॉक्यूमेंट की जरूरत है वहां पर आप डिजिलॉकर में सेव सभी दस्तावेजों का उपयोग कर सकते है यदि आपके दस्तावेज कहीं खो गए तो भी आपके डॉक्यूमेंट सैफ रहेंगे क्योंकि वे डिजिलॉकर में सुरक्षित है। डिजिलॉकर में आपके दस्तावेजों को आप ही इस्तेमाल कर सकते है कोई दूसरा व्यक्ति इस्तेमाल नहीं कर सकता है। तो यही है क्या है डिजिलॉकर के लाभ।
डिजिटल लॉकर ( Digilocker) में अकाउंट बनाने के लिए जरूरी दस्तावेज।
- डिजिलॉकर में यदि आप अकाउंट बनाना चाहते है तो आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए। तभी आप डिजिटल लॉकर (Digilocker) में रजिस्ट्रेशन कर सकते है।
- आपका आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक होना भी बहुत ही आवश्यक है। आधार कार्ड नंबर से मोबाइल नंबर Link होगा, तभी ही आप डिजिलॉकर में अकाउंट बना सकते है। अन्यथा नहीं बना सकते।
डिजिलॉकर अकाउंट पर ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करें? – How To Register On Digilocker Account Online?
Online Digital Locker Account बनाने के लिए हमारे पास दो विकल्प मौजूद हैं जो की इस प्रकार है :-
- पहला digilocker.gov.in की Official Website पर विजिट करके इस पर Registration कर सकते है।
- दूसरा आप अपने स्मार्ट फ़ोन में Google Play Store से डिजिलॉकर एप डाउनलोड करके भी डिजिलॉकर पर अपना खाता बना सकते है।
Official Website से Digilocker पर Account कैसे बनाएं?
यदि आप भी घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से डिजिलॉकर पर अपना अकाउंट बनाना चाहते है तो आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- सबसे पहले आपको अपने Mobile Phone या Computer के किसी भी इंटरनेट ब्राउज़र को ओपन करके डिजिलॉकर की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना है।
- इसके बाद आपके सामने DigiLocker की Official Website का Homepage खुल जाएगा। जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है. अकाउंट बनाने के लिए आपको Sign up के ऑप्शन पर क्लीक करना है।
- क्लीक करने पर आपके सामने “Creating account is fast and easy!” एक नया पेज खुल जाएगा। जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है। इसमें आपसे पूछी गयी सभी आवशयक जानकारी दर्ज करनी है जो की प्रकार है :-
- Full Name :- जो नाम आपके आधार कार्ड में है।
- Date of Birth:-
- Gender Select:-
- Mobile Number आपको जो आधार कार्ड से लिंक है वह दर्ज करने है।
- Security Pin:- लॉगिन पासवर्ड बनाने है।
- Gmail id और Aadhaar Card Number दर्ज करने है।
- इसके बाद आपको निचे दिए गए Submit लिंक पर क्लीक करदे।
Creating Account is Fast and Easy
- अब आपके मोबाइल नंबर पर एक Otp Password आएगा। इसके बाद आपको इसे Enter ओटीपी वाले ऑप्शन में दर्ज कर देना है।
- और अंत में निचे दिए गए submit वाले ऑप्शन पर क्लीक करके Digilocker form को Submit कर देना है।
- अब आपके सामने एक और नया पेज खुल जाएगा जिसमे आपको Login करने के लिए Username set करना होगा। जैसा की आप निचे चित्र में देख पा रहें है। फिर आपको निचे दिखाई दे रहे OK के बटन पर क्लिक कर देना है।
- इस तरह आप अपना ऑनलाइन ऑफिसियल वेबसाइट पर Digilocker Account बना सकते है। और अपने जरूरी सभी आवश्यक Documents सुरक्षित रख सकते है। अकाउंट बनाने के बाद आपको अपने Username ओर Security Code को Save कर लेंना। ताकि फिर से लॉगिन करने पर आप इनका उपयोग कर सको।
digilocker app को download कैसे करें?
डिजिलॉकर एप्लीकेशन को आप Official Website पर जाकर डाउनलोड कर सकते है। या फिर आप इसको Google Play Store से भी इन्टॉल कर सकते है लेकिन इस बात का विशेष तौर पर ध्यान रखे की इससे मिलते नामों की Application को Download न करे।
- डिजिलॉकर एप्लीकेशन को आप अपने Smart Phone के Play Store में जाकर Install कर सकते है। जब Digilocker App आपकी Device में Install हो जाए। तब इसको ओपन करके इस Digilocker App में अकाउंट बनाने की Process को गति प्रदान कर सकते है।
डिजिलॉकर एप्प पर अकाउंट कैसे बनाये?- How to create account on Digilocker app?
डिजिलॉकर एप्प पर अकाउंट बनाने लिए आपको हमारे द्वारा बताये गए कुछ स्टेप को फॉलो करना होगा जिसके जरिये आप डिजिलॉकर एप्प पर अकाउंट बना सकते है। तो चलिए आपको बताते है की Digiloker App पर Account कैसे बना सकते है?
Step 1: सबसे पहले आपको अपनी Device के अंदर Google play store से डिजिलॉकर एप्प Install कर लेना है. Install हो जाने के बाद इस Digilocker App को ओपन करना है |
Step 2: इसके बाद आपको Get Started के वाले आप्शन पर क्लिक करके यहां दिए गए Create account वाले आप्शन पर क्लिक करना है।
Step 3: ऐसा करने के बाद आपके सामने Creating Account is Fast and Easy का एक फॉर्म खुल जाएगा। जिसमे आपको अपनी कुछ जानकारी दर्ज करनी है जो की इस प्रकार है।
- Full Name :- जो नाम आपके आधार कार्ड में है।
- Date of Birth:-
- Gender Select:-
- Mobile Number आपको जो आधार कार्ड से लिंक है वह दर्ज करने है।
- Security Pin:- लॉगिन पासवर्ड बनाने है।
- Gmail id और Aadhaar Card Number दर्ज करने है।
Step 4: इसके बाद आपको निचे दिए गए Submit लिंक पर क्लीक कर देना है। इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा उसको निचे चित्र में दिखाए अनुसार Enter Otp वाले बॉक्स में दर्ज करना है।
Step 5: इसके बाद Submit पर क्लीक करना है।
Step 6: अब आपके सामने एक और नया बॉक्स ओपन होगा जिसमे आपको Username set करना होगा। जो आप अपने अनुसार कर ले। इसके बाद आपको OK के बटन पर क्लिक कर देना है।
Step 7: ये सभी प्रक्रिया करने के बाद आपका Digilocker Account बन जायेगा। और आपके सामने Digilocker App का Deshboard Open हो जाएगा।
Digi locker पर documents upload कैसे करें?
यदि आप भी अपने सभी दस्तावेज या प्रमाण पत्र इस एप पर अपलोड करना चाहते है तो आप को निचे दिए गए कुछ स्टेपस को फॉलो करना होगा।
- सबसे पहले आपको अपने डिजिलॉकर अकाउंट को ओपन कर लेना।
- इसके बाद आपको डिजिलॉकर के Deshboard पर Uploaded Documents का आप्शन दिखाई देगा। आपको इस इस पर क्लिक कर देना है।
- अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको डॉक्यूमेंट अपलोड करने का आप्शन देखने को मिल जाएगा आप Upload वाले ऑप्शन पर क्लिक करके अपना कोई भी दस्तावेज इस एप्प पर अपलोड कर सकते है |
Digi locker पर Issued documents देखने की Process.
- सबसे पहले आपको डिजिलॉकर पर Login हो जाना है।
- इसके बाद आपका DigiLocker Account ओपन हो जाएगा।
- फिर आपको Home के अंदर issued documents का ऑप्शन मिलेगा आपको इस पर Click करना है।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमे आपके द्वारा Issue किए सभी दस्तावेजों की List आ जाएगी।
- आप जिस भी डॉक्यूमेंट को डाउनलोड या फिर देखना चाहते है उस पर क्लीक करदे।
- अगले पेज पर आपके सामने जानकारी आ जाएगी |
डिजी लॉकर अकाउंट बनाने के लिए ऑफिशल वेबसाइट लिंक।
Official Website |
Click Here |
Mobile App Download |
Click Here |
Haryana Yojana |
Click Here |
डिजी लॉकर अकाउंट बनाने संबंधित प्रश्न उत्तर।
Q. डिजिटल लॉकर पर अपना नया अकाउंट कैसे बनाएं?
Ans. दोस्तों डिजी लॉकर पर अकाउंट बनाने के लिए आपके पास दो विकल्प होते है। पहला विकल्प :- आप अपने एंड्रॉयड फोन में गूगल प्ले स्टोर से डिजी लॉकर एप्लिकेशन इंस्टाल करके अपना डिजी लॉकर पर अकाउंट बना सकते है। दूसरा विकल्प :- digilocker.gov.in की ऑफिसियल वेबसाइट के द्वारा अकाउंट बना सकते है।
Q. क्या डिजी लॉकर हमरे डॉक्यूमेंट के लिए सुरक्षित है?
Ans. जी हां DigiLocker एक सुरक्षित क्लाउड-आधारित स्टोरेज प्लैटफॉर्म है इस पर हमारे द्वारा अपलोड किए गए सभी दस्तावेज सुरक्षित और पासवर्ड प्रोटेक्ट हैं. क्योंकि यह भारत सरकार के भारतीय इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड सूचना प्रोद्योगिकि मंत्रालय द्वारा लॉन्च किया गया है।
Q. डिजिलॉकर को कब लॉन्च किया गया?
डिजिटल इंडिया अभियान के तहत डिजीलॉकर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 2015 में लॉन्च किया गया था।
Q. डिजिलॉकर पर कितने Gb तक फ्री स्टोरेज प्रदान करता है?
आप डिजिलॉकर पर 1 Gb तक अपना डाटा अपलोड कर सकते है।
Q. डीजी लॉकर पर डॉक्यूमेंट कैसे अपलोड करें?
Ans. डीजी लॉकर पर ऑनलाइन डॉक्यूमेंट अपलोड करने के अपनी लॉगिन आईडी के द्वारा डीजी लॉकर पर लॉगिन करना है। लॉगिन करने के बाद आपको मेनू बार में दिए गए अपलोड लिंक पर क्लिक करना है। और अपने दस्तावेज उपलोड करना है।
Q. Digilocker Account Delete कैसे करें?
Digilocker Account Delete करने के लिए अपनी लॉगिन आईडी के द्वारा डीजी लॉकर पर लॉगिन करना है। और इसके बाद मेनू बार में दिए गए Digilocker to delete your account. पर क्लिक करे.
Subject:-
डिजी लॉकर पर डॉक्यूमेंट अपलोड कैसे करें? | What Is Digi Locker In Hindi | डिजिलॉकर कितना सुरक्षित है? | Digi Locker के फायदे व लाभ क्या है? | क्या है डिजिलॉकर और इसके फायदे।
निष्कर्ष :-
दोस्तों आज की हमारी पोस्ट DigiLocker Account क्या है? इसके फायदे और इसमें में Document Save कैसे करें? आपको अच्छी लगी तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूले। अगर अब भी कुछ कमी है। तो हमे Comment करके जरूर बताए। और ऐसी ही नई जानकारी लेने के लिए हमारी Website को सब्सक्राइब जरुर करे। नेक्स्ट आर्टिकल ऑनलाइन डुप्लीकेट आरसी डाउनलोड कैसे करें?
Read More:-
- नाम से कंडक्टर लाइसेंस नंबर कैसे पता करे?
- Vehicle Permit Download कैसे करे?
- Conductor Licenc नाम, जन्मतिथि और फ़ोन नंबर से कैसे पता करे?
- क्या आप जानते है भारत में गाड़ी की नंबर प्लेट के प्रकार व उनके ।
- Conductor Licence Download कैसे करें?
- गाड़ी की आरसी बनी है या नहीं पता करें मिंटो में।
- Vehicle Permit के प्रकार क्या आप जनते है।
- Drving Licence Print Download कैसे करें?
- Vehicle Permit Renewal कैसे करे?