सम्पूर्ण जानकारी।
जीमेल आईडी भूल जाए तो मोबाइल फोन से कैसे निकाले। पुरानी जीमेल आईडी कैसे निकाले?
मोबाइल नंबर से लिंक जीमेल आईडी कैसे देखे ? | EMAIL ID MOBILE NUMBER SE KAISE PATA KARE.| मोबाइल नंबर से जीमेल आईडी कैसे निकाले | मोबाइल नंबर से जीमेल आईडी कैसे देखे ? | मोबाइल नंबर से जीमेल खाता वापिस कैसे पाए | मोबाइल नंबर से जीमेल आईडी चेक कैसे करे ? | Bhuli hui Gmail id Kaise Nikale |
नमस्कार दोस्तों आज हम फिर हाजिर है एक नई जानकारी के साथ आज हम आपको आपको एक Mobile Number से Link सभी Gmail Id जो आप भूल गए है। और आप को उस जीमेल आईडी की जरूरत है। और उस जीमेल आईडी का नाम भी आपको याद नहीं है।
ऐसी इस्थिति में आप लोगो के लिए आज का यह आर्टिकल बहुत ही लाभदायक सिद्ध हो सकता है। क्योकि आज हम मोबाइल नंबर से ईमेल आईडी (ईद) पता / Search करना बता रहे है। इसलिए मोबाइल नंबर से जीमेल आईडी निकालने के लिए इस पोस्ट को अवश्य पढ़े।
gmail id याद रखना क्यों जरूरी है। मोबाइल नंबर से जीमेल आईडी ऑनलाइन कैसे निकाले?
आप लोगो को बताना चाहूंगा की कई बार हमारे साथ ऐसा होता है कि हम जब भी कोई ऑनलाइन फॉर्म भरते है। तो हमसे हमारा जीमेल आईडी माँगा जाता है। परन्तु उस समय या तो हमारे पास कोई GMAIL ID होती नहीं और होती है। तो हमे ध्यान नहीं रहता।
और आप जल्दबाजी में एक नई GMAIL ID बनवा लेते हो। ऐसे ही जब नेक्स्ट फॉर्म अप्लाई करने जाते है तो फिर से एक नई आईडी बनवा लेते है। सरकारी जॉब के फार्म या अन्य फार्म में आपने जो ईमेल आईडी डाली है. उसी मेल आईडी पर फार्म से संबंधित नोटिस आते है।
और कई बार इंडियन\आर्मी, एयरफोर्स, नेवी के एडमिट कार्ड जोइनिंग लेटर, रिजल्ट आदि भी इन्ही जीमेल आईडी पर आते है। ऐसी इस्थिति में हम आपको बताना चाहेंगे की आप अपना एक जीमेल आईडी बना ले और भविष्य में इसी का इस्तमाल करे। जो आपके लिए फायदेमंद रहेगा। अगर आप अपने मोबाइल नंबर से जीमेल आईडी पता करना चाहते है। तो आगे पढ़े।
Email ID व Gmail ID में क्या अंतर है?
ईमेल क्या है ? Email ID Kya Hai:-
आपको यह भी पता होना चाहिए की ईमेल का फुल फॉर्म या पूरा नाम इलेक्ट्रॉनिक मेल (Electronic Mail) होता है। क्योंकि यह हमारे मोबाइल या कंप्यूटरों के माध्यम से नेटवर्क से कनेक्ट रहता है। जिसकी साहयता से हम अपने डॉक्यूमेंट Electronic माध्यम से आदान प्रदान करते है।
उदहारण के लिए इन्टरनेट के माध्यम से हम जो भी डॉक्यूमेंट ऑनलाइन सैंड करते है। इस प्रक्रिया को हम ईमेल कहते है। Email भेजने के लिए हमे कई कंपनी फ्री सर्विस प्रदान करती है। जैसे Gmail, Yahoo Mail, Hotmail आदि।
जीमेल आईडी क्या है ? Gmail Kya Hai:-
जीमेल आईडी पता कैसे करें ऑनलाइन फ़ोन नंबर से। Email Account Pta Kare Mobile Number Se.
Forgot Google Account Find Mobile Number In Hindi | Gmail Id कैसे पता करें? | जीमेल आईडी मोबाइल नंबर से प्राप्त करे | मोबाइल नंबर से जीमेल आईडी कैसे सर्च करे? |
भुला हुआ जीमेल अकाउंट वापिस पाने के लिए आप निचे दिए कुछ स्टेप्स को फॉलो कर अपने GMAIL ACCOUNT को Recover कर सकते है।
1. सबसे पहले आपको अपने Android Phone या Computer/Laptop के Google Chrome Browser में Gmail.com टाइप करके सर्च करना है। इसके बाद जो Result आयगा http://gmail.com/ उस पर क्लीक करना है। जो जैसा चित्र में दिखाया है।
2. http://gmail.com/ इस पर click करके उसे Open करना है। और हमारे सामने कुछ इस तरह का वेबपेज ओपन होगा। हमे हमे Google Sign in , to Continue to gmail और फिर Email Or Phone बॉक्स के नीचे Forgot Email ऑप्शन दिखाई देगा जैसा चित्र में दिखाया गया है। हमे इस पर क्लीक करना है।
3. Forgot Email पर क्लीक करने पर नई विंडो ओपन होगी। यहां पर हमे Find Your Email के नीचे Enter Your Phone Number Or Recovery Email और फिर बॉक्स के अंदर Phone Number or email में से हमे अपना मोबाइल नंबर टाइप करना है।
जिस नंबर से हम अपना जीमेल अकाउंट ढूंढ रहे है और वह मोबाइल नम्बर हमारे पास भी जरूर होना चाहिए। Box के अंदर Mobile Number टाइप करके नेक्स्ट पर क्लीक करना है।
4. इसके बाद हम फिर से नए पेज पर पहुंच जाएंगे यहां हमारे जीमेल अकाउंट से संबंधित प्रश्न पूछे जायेगे जैसे What’s Your Name यहां हमे First Name और Last Name के अंदर अपना वही नाम डालना है। जो हमने Gmail account बनाते समय उपयोग किया था। इसके बाद Next पर Click कर करना है।
5. Next पर Click करने के बाद एक नया Page Open होगा। जिसमे Get a verification Code और इसी के निचे आपका Add किया हुआ Mobile Number भी दिखाई देगा। आपके इसी नम्बर पर गूगल की तरफ से एक Verification Code आयगा। और अंत में हमे नीचे दिए गए Send option पर Click करना है।
6. Send option पर Click करने के बाद हमारे सामने एक नया वेबपेज ओपन होगा जिसके अंदर Enter The Code बॉक्स दिखाई देगा। इसमें हमे मोबाइल नंबर पर आए हुए 6 अंको का Otp नंबर डालना है। जैसा चित्र में दिखाया गया है।
7. और Next पर Click करना है। जैसे ही आप नेक्स्ट पर क्लीक करते है। तो आपके इस मोबाइल नंबर और जो नाम आपने सर्च करते टाइम डाला था उस के हिसाब से बने सभी गूगल जीमेल आकउंट की लिस्ट आजाएगी।
इसी तरह आप आसानी से घर बैठे पता कर सकते है की आपके मोबाइल नम्बर से कितनी Gmail id बनी है।
मोबाइल नंबर से जीमेल आईडी पता करने से जुड़े प्रश्न (FAQs)
Phone नंबर से Gmail Id कैसे पता करें?
एक मोबाइल नंबर से कितना ईमेल आईडी बना हैं कैसे पता करें?
बिना मोबाइल नंबर से Gmail id कैसे पता करें ?
बिना फ़ोन नंबर के email id पता करने के लिए आपको यह अनुमान लगाना है। की last time उस Gmaild id से किसके पास Email किया था। आप उस व्यक्ति के पास फ़ोन करके अपनी Gmail id प्राप्त कर सकते है। और बाद में अपनी जीमेल आईडी के पासवर्ड फॉरगॉट करके उस ईमेल आईडी को ओपन कर सकते है।
मोबाइल नंबर से ईमेल आईडी कैसे पता करें?
इसके लिए आपके पास जीमेल आईडी से लिंक मोबाइल नंबर होना आवश्यक। इसके बाद Google Accounts पर जाकर Forgot Eamil करना है इसके बाद आपने जिस भी Name से Gmail id अकाउंट बनाया था उस जीमेल आईडी से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP Code आएगा उसे दर्ज करके मोबाइल नंबर से पुराने जीमेल आईडी पता कर सकते हैं।
Subject:-
Lost Gmail id Kaise Nikale Mobile Number se. | Ghum Hui Gmail Id fir Se Kaise Paye. | Ek Mobile Number Pr bani Sbhi Google Gmail id Kaise Nikale | Gmail Account Bhul Jane pr Kaise Nikale | Email id Se Mobile Number Kaise Nikale |
निष्कर्ष:-
दोस्तों मुझे पूरा विशवास है की आज की हमारी पोस्ट “मोबाइल नंबर से जीमेल आईडी कैसे पता करें” आपको अच्छी लगी तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूले। अगर अब भी आपको “Mail Account Bhul Jane pr Kaise Pta Kare” करने में कोई समस्या आरही है। तो हमे Comment करके जरूर बताए। और ऐसी ही नई जानकारी लेने के लिए हमारी WEBSITE को सब्सक्राइब जरुर करे.
Read More:-
- Mobile Phone Me Yono App Se Saving Account Online कैसे खोलें?
- Computer Internet को Mobile Phone में कैसे चलाएं
- Chrome Browser Me Password Save होने पर कैसे Delete करें।
- Google Gmail Id Password Change कैसे करें।
- Youtube Personal Search History Delete कैसे करें?
- Chrome Browser में Notification को कैसे ब्लॉक करें?
- Online Gas Subsidy Check कैसे करे?
- Gmail Account पर फालतू के Spam Message को कैसे बंद करें।
- Youtube New Channel ऐसे बनाएं।