HTET Previous Year Question Paper: तैयारी का सबसे भरोसेमंद तरीका, परीक्षा से पहले जरूर हल करें पुराने प्रश्न।

हरियाणा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट से HTET Previous Year Question Paper PDF डाउनलोड कैसे करें?

HTET Previous Year Question Paper Pdf Download कैसे करें?

हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (HTET) की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए हम लेकर आए हैं HTET Previous Year Question Paper, जो परीक्षा की तैयारी के लिए सबसे महत्वपूर्ण और भरोसेमंद अध्ययन सामग्री मानी जाती है। इन पुराने प्रश्न पत्रों के अभ्यास से अभ्यर्थी परीक्षा के पैटर्न, प्रश्नों के स्तर और बार-बार पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण टॉपिक्स को आसानी से समझ सकते हैं।

जैसा कि आप सभी को पता है, इस बार HTET परीक्षा का आयोजन Board of School Education Haryana द्वारा 17 और 18 जनवरी 2026 को किया जाना है, जबकि ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 4 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है। ऐसे में अभ्यर्थियों के पास तैयारी के लिए समय काफी सीमित रह गया है, और इसी कारण previous year question paper का अभ्यास इस समय सबसे ज्यादा जरूरी हो जाता है।

HTET परीक्षा का आयोजन Board of School Education Haryana द्वारा किया जाता है, जिसमें Level-1 (PRT), Level-2 (TGT) और Level-3 (PGT) के लिए अलग-अलग प्रश्न पत्र होते हैं। यदि आप HTET परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं, तो HTET Previous Year Question Paper का नियमित अभ्यास आपकी सफलता की एक मजबूत नींव साबित हो सकता है।

HTET Previous Year Question Paper क्यों जरूरी हैं?

HTET परीक्षा की तैयारी में HTET Previous Year Question Paper का बहुत अधिक महत्त्व होता है, क्योंकि अक्सर देखा गया है कि परीक्षा का पैटर्न काफी हद तक पुराने प्रश्न पत्रों पर आधारित रहता है। इससे अभ्यर्थी यह समझ पाते हैं कि परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न बार-बार पूछे जाते हैं, किस टॉपिक से सबसे ज्यादा सवाल रिपीट होते हैं और प्रत्येक विषय से कितने प्रश्न आते हैं। कई बार सिलेबस पूरा पढ़ लेने के बाद भी उम्मीदवार प्रश्नों का स्तर तय नहीं कर पाते, लेकिन पुराने HTET Previous Year Question Paper इस समस्या को पूरी तरह दूर कर देते हैं। इसके अलावा, previous year question paper का अभ्यास करने से speed और accuracy दोनों में सुधार होता है।

HTET Previous Year Question Paper – Overview.

परीक्षा का नाम हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (HTET)
आयोजित करने वाली संस्था Board of School Education Haryana
परीक्षा लेवल Level-1 (PRT), Level-2 (TGT), Level-3 (PGT)
परीक्षा मोड Offline (OMR आधारित)
प्रश्न पत्र प्रकार Multiple Choice Questions (MCQ)
प्रश्नों की संख्या 150 प्रश्न
कुल अंक 150 अंक
समय अवधि 2 घंटे 30 मिनट
Negative Marking नहीं
प्रश्न पत्र भाषा हिंदी और अंग्रेजी
उपलब्ध सामग्री HTET Previous Year Question Paper PDF

हरियाणा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट से HTET Previous Year Question Paper PDF डाउनलोड कैसे करें?

HTET Previous Year Question Paper PDF डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। नीचे पूरी प्रक्रिया आसान स्टेप्स में बताई गई है:

Step 1:
सबसे पहले Board of School Education Haryana की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।

Step 2:
होमपेज पर HTET / Examination या Previous Question Papers से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।

Step 2:
Home Page पर दिए गए Download Form के विकल्प पर क्लिक करें।

Step 3:
इसके बाद Quick Link Dashboard खुलेगा, जहाँ Old Question Paper का विकल्प दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें।

Step 4:
अब नया पेज खुलेगा, जिसमें विभिन्न परीक्षाओं के पुराने प्रश्न पत्र दिए होंगे। यहाँ HTET पर क्लिक करें।

Step 5:
HTET पर क्लिक करते ही HTET Old Question Paper Sample पेज खुल जाएगा, जहाँ HTET-2022, HTET-2023 और HTET-2024 (Level-I, II, III) के सभी प्रश्न पत्र उपलब्ध होंगे। अब अपनी जरूरत के अनुसार PDF डाउनलोड कर सकते हैं।

HTET Old Question Paper Sample

HTET Previous Year Question Paper – महत्वपूर्ण डाउनलोड लिंक.

विवरण लिंक
Haryana Yojana Website Visit Official Website
Haryana Board Official Website Link Click Here
HTET (Level-1, Level-2, Level-3) Previous Year Paper 2022 Download PDF
HTET (Level-1, Level-2, Level-3) Previous Year Paper 2023 Download PDF
HTET (Level-1, Level-2, Level-3) Previous Year Paper 2024 Download PDF
HTET Exam Notification Check Here

HTET Previous Year Question Paper Pdf Download – FAQ

Q1. HTET Previous Year Question Paper क्यों जरूरी होते हैं?

Ans. HTET Previous Year Question Paper से उम्मीदवार परीक्षा के पैटर्न, प्रश्नों के स्तर और बार-बार पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण टॉपिक्स को समझ सकते हैं। इससे यह स्पष्ट हो जाता है कि परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं और किस विषय से कितने प्रश्न आते हैं। जिससे उनकी तैयारी अधिक सही, प्रभावी और कुशल हो जाती है।

Q2. HTET Previous Year Question Paper से तैयारी करने का सबसे बड़ा फायदा क्या है?

Ans. पुराने प्रश्न पत्रों को हल करने से उम्मीदवारों की speed और accuracy दोनों में सुधार होता है। इसके साथ ही ज्ञान बढ़ता है और वास्तविक परीक्षा जैसा अनुभव मिलता है, जिससे परीक्षा के समय होने वाली हिचकिचाहट और घबराहट कम हो जाती है।

Q3. HTET परीक्षा का आयोजन कौन करता है?

Ans.  HTET परीक्षा का आयोजन Board of School Education Haryana द्वारा किया जाता है। इसी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर HTET से जुड़ी सभी सूचनाएँ और पुराने प्रश्न पत्र उपलब्ध कराए जाते हैं।

Q4. हरियाणा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट से HTET Question Paper कैसे डाउनलोड करें?

Ans. उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Download Form → Old Question Paper → HTET सेक्शन में जाकर वर्ष और लेवल के अनुसार प्रश्न पत्र का PDF डाउनलोड कर सकते हैं।

Q5. HTET परीक्षा में कितने प्रश्न होते हैं और समय कितना मिलता है?

HTET परीक्षा में कुल 150 प्रश्न पूछे जाते हैं, जिनके लिए 2 घंटे 30 मिनट का समय दिया जाता है। परीक्षा में Negative Marking नहीं होती।

मैं बेचलर ऑफ़ आर्ट्स से ग्रेजुएट हूँ। मैंने ब्लॉग लिखने की शुरुआत अपने CSC Center के साथ-साथ की थी, जिसमें अब मुझे 5 वर्षों का अनुभव हो चुका है। वर्तमान में मै Haryana Yojana व Haryana से जुड़े सभी Portal के बारें में Superfast3educatoin.in पर जानकारी शेयर करता हूँ।

Leave a Comment