Haryana Board Duplicate Certificate प्राप्त करने के लिए Online फॉर्म Apply करे।

Haryana Board Duplicate Certificate प्राप्त करने के लिए Online फॉर्म Apply करे।

Haryana Board Duplicate Certificate के लिए Online Registration कैसे करे? 

नमस्कार दोस्तों आज हम फिर हाजिर है एक नई जानकारी के साथ आज हम आपको Board of school Education Haryana Bhiwani. की Duplicate Certificate प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन फॉर्म कैसे अप्लाई करते है। की जानकारी प्रदान करेंगे। आप Haryana Board, Haryana Open School, D.Ed/D.El.Ed, or Htet आदि की डुप्लीकेट सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते है। आपको बता दे की Hbse Board Bhiwani ने सन 1970 के बाद के सभी शिक्षा संबंधी रिकॉर्ड को ऑनलाइन कर रखा है। जिसके तहत माइग्रेशन सर्टिफिकेट व क्वालिफिकेशन सर्टिफिकेट भी ऑनलाइन देखने को मिल जाएगी।

नोट:- हरियाणा बोर्ड डुप्लीकेट सर्टिफिकेट के लिए आप तभी अप्लाई कर सकते है। जब आपका सर्टिफिकेट चोरी, गुम या किसी कारण नष्ट हो गया हो।

बोर्ड ऑफ़ स्कूल एजुकेशन हरियाणा की डुप्लीकेट सर्टिफिकेट कैसे मंगवाए घर पर डाक द्वारा।  

दोस्तों यदि आपने भी HBSE Bhiwani (Haryana Open School) से  8वीं, 10वीं, 12वीं, डीएड, एचटेट आदी। की परीक्षा पास कर रखी है। और किसी कारण आपकी 8वीं, 10वीं, 12वीं, डीएड, एचटेट आदि की ओरिजनल सर्टिफिकेट गुम हो जाती है। तो आप हमारे आज के इस आर्टिकल Haryana Board Duplicate Certificate प्राप्त करने के लिए Online फॉर्म कैसे Apply करे।  को पढ़ कर अपनी 8वीं, 10वीं, 12वीं, डीएड, एचटेट आदि की Haryana Board Duplicate Certificate प्राप्त कर सकते है। तो चलिए शुरू करते है।

HBSE Bhiwani board से Online Duplicate Certificate प्राप्त करने के लिए कुछ जरूरी दिशा निर्देश। 

दोस्तों हरियाणा बोर्ड की 8वीं, 10वीं, 12वीं, डीएड, एचटेट आदि की डुप्लीकेट सर्टिफिकेट के लिए अप्लाई करने से पहले आपको निम्नलिखित प्रकिर्या से गुजरना होगा जो की इस प्रकार है।

  1. डुप्लीकेट मार्कशीट के लिए सबसे पहले आपको Hbse Duplicate Marksheet Form Download Pdf कर लेना है। और इसका प्रिंट आउट निकलवाकर आप जिस भी क्लास जैसे 8वीं, 10वीं, 12वीं, डीएड, एचटेट आदि। की डुप्लीकेट मार्कशीट। के लिए अप्लाई करना चाहते है। उस क्लास से संबंधित सभी जरूरी जानकारी इस ऑफलाइन फॉर्म में भर लेना है।
  2. इसके बाद आपने जिस भी कॉलेज या स्कूल से 8वीं, 10वीं, 12वीं, डीएड, एचटेट आदि की परीक्षा पास की थी उसी कॉलेज या स्कूल में जाकर इस ऑफलाइन फॉर्म को प्रिंसिपल टीचर से वेरीफाई करवा लेना। जिसमे आपका टीचर इस फॉर्म को स्कूल की मुँहर व साइन कर वेरीफाई करता है।

3. Haryana Board Duplicate Certificate pdf Offline Form आप इस लिंक पर क्लीक कर सकते है। जिसकी जरूरत आपको ऑनलाइन फॉर्म भरते समय पड़ती है। मार्कशीट की पहली डुप्लीकेट कॉपी लेने के लिए fir की जरूरत नहीं होती। परन्तु दूसरी और तीसरी कॉपी लेने के लिए fir copy होनी आवश्यक है। अधिक जानकारी के लिए आप यह pdf form डाउनलोड करने के बाद इसमें दिए दिशा निर्देशों को पढ़ सकते है।

Haryana Board Duplicate Marksheet Apply करने के लिए आवश्यक दस्तावेज। 

डुप्लीकेट मार्कशीट ऑनलाइन आवेदन में लगने वाले दस्तावेज इस प्रकार है।

  1. आवेदक का एक पासपोर्ट साइज फोटो।
  2. आवेदक जिस 8वीं, 10वीं, 12वीं, डीएड, एचटेट आदि जिस भी क्लास की डुप्लीकेट सर्टिफिकेट प्राप्त करना चाहता है। उसके रोल नंबर।
  3. जिस भी वर्ष आपने कक्षा पास की है। वो वर्ष। और जिस दिन रिजल्ट आता है वो तारीख।
  4. इसके बाद जिस भी कक्षा की डुप्लीकेट सर्टिफिकेट लेना चाहते है। उसमे आने वाले अंक और उसके सभी विषयों के नाम भी आपको याद होने चाहिए।
  5. जिस विद्यालय से आपने शिक्षा प्राप्त की है उस स्कूल का नाम।
  6. आवेदक का मोबाइल नंबर और जीमेल आईडी।
  7. हरियाणा परिवार पहचान पत्र।

Note:- ये सभी जानकारी आपको पहले Haryana Board Application Form for Duplicate Certificate / Marksheet offline form में भरनी है। साथ ही सभी स्पेलिंग एवं नंबर आदि की जानकारी भी सही भरनी है।

Online saral Portal से Haryana Board Duplicate Marksheet के लिए आवेदन फॉर्म कैसे भरे ?

हरियाणा बोर्ड ऑफ़ स्कूल एजुकेशन डुप्लीकेट मार्कशीट आवेदन करने के लिए आप के पास Haryana Board Application Form for Duplicate Certificate Pdf Form Download कर भरा होना आवश्यक है।

Saral Haryana Portal से Haryana Board Duplicate Certificate के लिए ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म भरने के लिए आपके पास Saral Haryana Portal की registered आईडी और पासवर्ड होना चाहिए।

आप हमारे द्वारा लिखे गए सरल हरियाणा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करे आर्टिकल को पढ़ कर आसानी से आप भी सरल हरियाणा पोर्टल में अपना रजिस्ट्रेशन करके लॉगिन आईडी बना सकते है।

Stpes 1 :- Saral Haryana की आधिकारिक वेबसाइट पर Login Id बनाने के बाद सरल लॉगिन आईडी का प्रयोग करते हुए सरल पोर्टल पर लोईंग करे. जैसा चित्र में दिखाया गया है।

बोर्ड ऑफ़ स्कूल एजुकेशन हरियाणा की डुप्लीकेट सर्टिफिकेट कैसे मंगवाए घर पर डाक द्वारा।  

Stpes 2 :- Saral Haryana की Website ओपन होने के बाद आपको Menu बार में Apply For Service के अंदर View All Available Service पर क्लिक करना है।

Stpes 3 :- अब आपको चित्र में दिखाए अनुसार सर्च बार में Hbse Duplicate Certificate टाइप करके सर्च करना है. जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है। और फिर आपको चित्र में दिखाए अनुसार Duplicate certificate Board of school education Haryana, Bhiwani के लिंक पर क्लीक करना है।

Online saral Portal से Haryana Board Duplicate Marksheet के लिए आवेदन फॉर्म कैसे भरे ?

Step 4 :- इसके बाद नई विंडो में निचे चित्र में दिखाए अनुसार पेज ओपन होगा। जिसमे आपको I Have Family Id पर क्लीक करना है फिर आपके पास हरियाणा Family Id दर्ज करने का option ओपन होगा। जिसमे परिवार पहचान दर्ज करने के बाद click here to fetch Family Data बटन पर क्लीक करना है।

हरियाणा बोर्ड से डुप्लीकेट सर्टिफिकेट लेने के लिए कितनी फीस लगती है?

Duplicate Certificate Board of School Education Haryana Bhiwani Online Apply in Hindi.

Stpes 5 :- इसके बाद परिवार के सभी सदस्य के नाम दिखाई दे जाएंगे। अब आपको आवेदक के नाम को सेलेक्ट करना है। इसके तुरंत बाद आपकी फॅमिली आईडी में रेजिस्ट्रेड मोबाइल नंबर पर otp आएगा। otp दर्ज करने के बाद कैप्चा कोड डालकर निचे दिए Submit बटन पर क्लीक करना है।

Step 6 :- इसके बाद आपके सामने नई विंडो ओपन होगी जिसमे आपका Online Board of School Education Haryana Bhiwnai Duplicate Marksheet form ओपन हो जाएगा। जैसा निचे चित्र में दिखाया गया है।

Online saral Portal से Haryana Board Duplicate Marksheet के लिए आवेदन फॉर्म कैसे भरे ?

Step 7 :- अब आपको ऊपर दिए गए हरयाणा बोर्ड डुप्लीकेट सर्टिफिकेट ऑनलाइन फॉर्म में आवेदक Student Name, Father Name, Mother Name, Class, Roll Number, Email व  Address और अपना Name Of School/Institute/Distt व मोबाइल नंबर इत्यादि जानकारी भरनी है।

Steps 8 :-इसके अलावा आपको demand Type Option के अंदर आप यदि पहली बार डुप्लीकेट सर्टीफिकेट मंगवा रहे है। तो first copy select करें। और यदि आप दूसरी बार डुप्लीकेट सर्टिफिकेट मंगवा रहे है तो आपको Second copy option को सेलेक्ट करना है और अंत में निचे दिए गए कैप्चा कोड डालकर निचे दिए गए Submit बटन पर क्लीक कर देना है।

ऑनलाइन हरियाणा बोर्ड डुप्लीकेट मार्कशीट और माइग्रेशन सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करे ?

Step 9 :- इसके बाद आपके सामने एक नई विंडो ओपन होगी जिसमे आपके द्वारा भरी गयी सभी डिटेल शो होगी। एक बार आपके द्वारा डाली गयी सभी जानकारी को अच्छे से चेक कर ले।

Steps 10 :- उसके बाद निचे गए Attach Annexure वाले ऑप्शन पर क्लीक करना है। और फिर नई विंडो ओपन होगी जिसमे आपको Application form Signed के ऑप्शन में  Haryana Board का Offline Duplicate Certificate form जिसके बारे में ऊपर बताया गया था वो भरा हुआ Offline फॉर्म यहाँ पर अपलोड करदे। और save Annexure पर क्लीक करदे।

Step 11 :- फिर आपके सामने एक make payment का ऑप्शन आएगा। और आपको अपनी हरियाणा बोर्ड डुप्लीकेट सर्टिफिकेट फॉर्म की payment कर देनी है। और फिर भी हुए फॉर्म का प्रिटं आउट निकाल लेना है।

हरियाणा बोर्ड से डुप्लीकेट सर्टिफिकेट लेने के लिए कितनी फीस लगती है?

हरियाणा बोर्ड डुप्लीकेट मार्कशीट और माइग्रेशन सर्टिफिकेट की पहली कॉपी डाक से प्राप्त करने के लिए 500 रुपये फीस ली जाती है। जो की 15 से 30 दिन के अंदर घर आती है। और इसे तुरंत प्राप्त करने के लिए 800 रुपये फीस देनी होगी।

पहली कॉपी गुम होने पर दूसरी कॉपी डाक से प्राप्त करने पर 800 रुपये फीस और इसे तुरंत प्राप्त करने के लिए 1100 रुपये फीस के रूप में देने होंगे।

यदि दूसरी कॉपी भी नष्ट या गुम हो जाती है। तो तीसरी कॉपी डाक से प्राप्त करने पर 1000 रुपये फीस और इसे तुरंत लेने के लिए 1300 रुपये फीस के रूप में देने होंगे।

Subject :-

Application Form For Duplicate Certificate Hbse Bhiwani Board | Saral Haryana Duplicate Marksheet Haryana Board Apply In Hindi | Bseh 10th Class Duplicate Certificate Apply in Hindi  Haryana Board 12th Class Duplicate Certificate Form Online in Hindi |

निष्कर्ष :-

दोस्तों आज की हमारी पोस्ट ( Haryana HBSE Board Ka Duplicate Marksheet Form Online Apply Kaise Kare.) आपको अच्छी लगी तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूले। अगर अब भी कुछ कमी है। तो हमे Comment करके जरूर बताए। और ऐसी ही नई जानकारी लेने के लिए हमारी Website को सब्सक्राइब जरुर करे।

यह भी पढ़े :- 

मैं बेचलर ऑफ़ आर्ट्स से ग्रेजुएट हूँ। मैंने ब्लॉग लिखने की शुरुआत अपने CSC Center के साथ-साथ की थी, जिसमें अब मुझे 3 वर्षों का अनुभव हो चुका है। वर्तमान में मै Haryana Yojana व Haryana से जुड़े सभी Portal के बारें में Superfast3educatoin.in पर जानकारी शेयर करता हूँ।