Haryana Board Result कैसे Check करें ऑनलाइन। 10th, 12th, Result Check Online.

Haryana Board Result कैसे Check करें ऑनलाइन।

हरियाणा बोर्ड 10वीं/12वीं का रिजल्ट 2025 ऑनलाइन कैसे चेक करें? जाने हिंदी में। 

Haryana Board Result Kaise Download Kare In Hindi. | Online 12th Haryana Board Result Kaise Pta Kare | Haryana Open School Result कैसे चेक करे ? | Haryana Compartment Result Kaise Dekhe Online |  हरियाणा बोर्ड रिजल्ट 2025 | 

हरियाणा बोर्ड का रिजल्ट आज होगा जारी। भिवानी बोर्ड का रिजल्ट चैक कैसे करें?

नमस्कार दोस्तों आज हम फिर हाजिर है एक नई जानकारी के साथ जैसा की आप सभी को पता है। हमारी इस वेबसाइट पर आप को हरियाणा से संबंधित सभी जानकारी दी जाती है। आज हम इसी कड़ी को आगे बढ़ते हुए आप लोगो को बोर्ड ऑफ़ स्कूल एजुकेशन हरियाणा भिवानी का Haryana Board Result Check करना बतायंगे।

आप को बतादे की Haryana Board of School Education में हर साल लाखों की संख्या में 10वीं और 12वीं बोर्ड की कक्षा के अलवा हरियाणा टीचर पात्रता टेस्ट Htet व D.EL.Ed से संबंधित विद्यार्थी परीक्षाओं में बैठते है। जिनका Result भी BSEH द्वारा अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया जाता है।

Haryana Board Examination Result कैसे देखे Online.  How to Check HBSE Result Online.

WhatsApp Group Join Now

दोस्तों यदि आप भी अपने Name Roll Number और Date of Birth से Haryana Board Result Download करना चाहते है। तो आप हमारे द्वारा दिए गए Steps को फॉलो करके Board of School Education Haryana Examination से संबंधित सभी Result Download कर सकते है।

यह भी पढ़े :-

हरियाणा बोर्ड डुप्लीकेट सर्टिफिकेट के लिए कैसे अप्लाई करे।

हरियाणा ऑनलाइन हैवी लाइसेंस कैसे बनवाए? 

हरियाणा हैवी लाइसेंस की ऑनलाइन फीस पेमेंट कैसे करे?

Haryana पानी/सीवर बिल कैसे भरे ऑनलाइन ? 

WhatsApp Group Join Now

Step 1 :- Haryana Me Online HBSE का ( 10th, 12th, ) Result  Print Download करने के लिए आपको सबसे पहले हरियाणा विधालय शिक्षा बोर्ड की Official Website पर Visit करना होगा।

Step 2 :- इसके लिए आपको सबसे पहले अपने mobile Phone, Computer या Laptop के Internet Browser को ओपन करके उसके search बार में Board of School Education Haryana Type करके Search करना है। जैसा निचे चित्र में दर्शाया गया है।

12 वीं क्लास हरियाणा बोर्ड रिजल्ट कब आएगा।

Step 3:- Search करने के बाद निचे चित्र में दिखाए अनुसार जो Result आता है। उस  ( Board of School Education Haryana, Bhiwani – Home ) Link पर क्लीक करके आप हरियाणा विधालय शिक्षा बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे। और इसके बाद आपको निचे चित्र के अनुसार Menu बार के अंदर Results बटन पर क्लीक करना है।

indiaresult वेबसाइट से Haryana Board Result Check कैसे करे?

WhatsApp Group Join Now

Step 4 :- Results पर क्लीक करने पर आपके सामने निचे चित्र में दिखाए अनुसार पेज ओपन होगा। जिसमे आप जिस भी Class जैसे 10th, 12th  आदि का results check करना है। तो आपको अपनी Class के सामने बने Red Colour के Click Here Button पर Click करना है।

हरियाणा भिवानी बोर्ड रिजल्ट ऑनलाइन कैसे चेक करते है। Check Haryana Board Result.

Step 5 :- Red Colour के Click Here Button पर Click करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का पेज ओपन होगा जिसमे आपको Roll No के सामने बने बॉक्स में अपने Roll Number Type करने है। और फिर निचे दिए गए Captcha Text को उसके सामने बने बॉक्स में Type करके Search Result बटन पर क्लीक कर दे।

हरियाणा भिवानी बोर्ड रिजल्ट ऑनलाइन कैसे चेक करते है। Check Haryana Board Result.

Step 7 :- यदि आपके पास अपने रोल नंबर नहीं है। तो आप अपने Name or Father Name व Mother Name साथ ही अपनी date of Birth Type करके। निचे दिए गए Captcha Text को उसके सामने बने बॉक्स में Type करके Search Result बटन पर क्लीक कर दे।

How to Check my 10th Class Result HBSE In Hindi.

WhatsApp Group Join Now

Step 8 :- Search Result  पर क्लीक करने पर आपके सामने आपका Haryana Board Result Open हो जाएगा। आप दिए गए Print Result पर क्लीक कर इसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते है। या फिर इसे अपने स्मार्ट फ़ोन में pdf रूप में Download भी कर सकते है।

नोट:-

दोस्तों इसी तरिके से Haryana Open School के Students भी अपना Result देख सकते है। क्योकि Haryana Board के द्वारा अभी तक Haryana Open School के बच्चों के लिए कोई अलग से website नहीं बनाई है। आप हमारे द्वारा बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपना Hos Result Check कर सकते है।

हरियाणा विधालय शिक्षा बोर्ड का परिणाम जानने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट।

Board Name Board of School Education Haryana
Exam Name 10th, 12th,
Session
Result Type All Haryana Board Results
10/12TH Results Check LInk All New Hbse Results
Result Declaration Date MAY
Official Website www.bseh.org.in

indiaresult वेबसाइट से Haryana Board Result Check कैसे करे?

दोस्तों आप इस indiaresult Website का उपयोग करके आप India के सभी State Board का Result ऑनलाइन देख सकते है। इस indiaresult वेबसाइट की एक सबसे बड़ी खासियत यह है इस पर Old Results भी चेक कर सकते है। जो आपको कई बार board की Official Website पर भी नहीं मिलते है। indiaresult Website से Haryana Board Result Check करने या देखने के लिए आपको निम्न लिखित स्टेप्स को फॉलो करना है।

स्टेप 1- इसके लिए आपको अपने इन्टरनेट ब्राउज़र के सर्च बार में Indiaresult.com Type करके सर्च करें।

स्टेप 2- इसके बाद आपके सामने India के सभी राज्यों की सूचि ओपन हो जाएगी। इस लिस्ट में आपको अपना राज्य सेलेक्ट कर। फिर उस पर क्लिक करना है। (हम यहाँ Haryana Board Results चेक करेंगे। इसलिए Haryana State Select करेंगे। )

स्टेप 3- क्लिक करने पर एक नया पेज ओपन होगा जिसमे Haryana Board से संबंधित सभी Result List ओपन हो जाएगी। आप जो भी रिजल्ट या जिस भी कक्षा का रिजल्ट देखना चाहते है। उसे इस लिस्ट में सर्च करके उस पर क्लिक करदे।

स्टेप 4- इसके बाद आपके सामने रिजल्ट देखने के लिए Roll Number or Name डालने का option Open हो जाएगा। अब आप अपना रोल नंबर व नाम डालकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते है।

निष्कर्ष :-

दोस्तों आज की हमारी पोस्ट Haryana Board All Exam Result Check Kaise Kare Online. आपको अच्छी लगी होगी। और आपकी समस्या का समाधान भी हुआ होगा। तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूले। अगर अब भी कुछ कमी है। तो हमे Comment करके जरूर बताए। और ऐसी ही नई जानकारी लेने के लिए हमारी Website को सब्सक्राइब जरुर करे. नेक्स्ट आर्टिकल हरियाणा हैवी लाइसेंस ड्राइवर फीस पेमेंट और स्टेटस चेक ऑनलाइन

Subject- 

How to Check HBSE Result Online In Hindi. | How to Check my 10th Class Result HBSE In Hindi. | How to get print of Haryana Board Result online in Hindi. | हरियाणा बोर्ड दसवीं क्लास का रिजल्ट कब आएगा। | 12 वीं क्लास हरियाणा बोर्ड रिजल्ट कब आएगा। | 

 Read More:-

  1. Yono App Se Sbi Bank Ka Khata kaise khole 
  2. हरियाणा बिजली का बिल ऑनलाइन कैसे भरे?
  3. हरियाणा बिजली का बिल कैसे चेक करे ऑनलाइन ?
  4. हरयाणा रोडवेज की टिकट बुक कैसे करे ऑनलाइन?
  5. पानी/सीवर कनेक्शन लेने के लिए कैसे अप्लाई करे हरियाणा में।
  6. ऑनलाइन लर्निंग लाइसेंस कैसे बनवाएं ? घर बैठे।

मैं बेचलर ऑफ़ आर्ट्स से ग्रेजुएट हूँ। मैंने ब्लॉग लिखने की शुरुआत अपने CSC Center के साथ-साथ की थी, जिसमें अब मुझे 5 वर्षों का अनुभव हो चुका है। वर्तमान में मै Haryana Yojana व Haryana से जुड़े सभी Portal के बारें में Superfast3educatoin.in पर जानकारी शेयर करता हूँ।

Leave a Comment