Startek Model No Fm220 कैसे Install करे Computer में। Fm220 Biotmatric Device.

Startek fm220 Kaise Install Kare Computer me

Computer Window में Csc Startek Fm220 Driver Download व Install कैसे करे? 

Startek Model No Fm220 Biotmatric Device Computer में कैसे Install करे।  | Startek Model No Fm220 Computer Laptop में कैसे Set करे | Computer में Startek Model No Fm220 की Setting कैसे करे | 

Startek fm220 Kaise Install Kare Computer me. Startek fm 220 fingerprint Biotmatric Machine Install pc. नमस्कार दोस्तों आज हम आपको Startek Model No Fm220 फिंगर प्रिंट डिवाइस कंप्यूटर में Install करना बताएगे।

क्योकि आजकल इन फिंगर Device मशीन की डिमांड बहुत ही अधिक बढ़ गयी है। क्योकि आजकल सभी कार्य या काम ऑनलाइन तरिके से होने लग गए है। जिसमे इन फिंगरप्रिंट मशीनों की मांग बहुत बढ़ गयी है।

आपने इन फिंगर प्रिंट मशीनों को Csc सेंटर, बैंक, स्कूल/ कॉलेज, आधार सेंटर, और सरकारी विभाग के दफ्तर में देखा होगा। इन फिंगरप्रिंट मशीन का उपयोग ईकेवाईसी प्रक्रिया के रूप में User के फिंगरप्रिंट को वेरिफाई करने के लिए किया जाता है.

आजकल इनका उपयोग आधार कार्ड के जरिये बैंक अकाउंट से पैसे निकलने के लिए भी किया जाने लग गया है. Startek FM220 Driver Setup Installation करे हिंदी में।

CSC VLE Startek Model No Fm220 कैसे Install करे? 

अगर आप भी एक Csc Vle है। और आपके पास भी यह Startek का FM220 Fingerprint Device है तो आपके लिए यह आर्टिकल बहुत जरूरी है. क्योकि मै खुद एक Csc सेंटर चलाता हूँ और मेरे पास भी FM220 Fingerprint डिवाइस है.

फर्स्ट टाइम जब मै मुझे भी नहीं पता था की इसको कंप्यूटर में कैसे इनस्टॉल किया जाए. क्योकि इसके सॉफ्टवेयर इंस्टालेशन की प्रकिर्या काफी अलग है. तो चलिए शुरू करते है FM220 Fingerprint Ko Comuter Me Kaise Install Krte Hai.

FM220 Fingerprint Scanner को अपने Pc/ Computer में कैसे Install करे? 

  1. सबसे पहले आपको अपनी FM220 Fingerprint Scanner Device को अपने कंप्यूटर से अटैच्ड करना होता है। उसके बाद आपको FM220 Fingerprint डिवाइस के Acpl Fm220 Rd Service के सॉफ्टवेयर को इनस्टॉल किया जाता है.

2. जब यह इनस्टॉल हो रहा होता है. तो पूछी जाने वाली सभी सर्विस में Allow करे. जब यह इनस्टॉल हो जाए तो इसके बाद आपको एक और सॉफ्टवेयर Acpl Fm220 Support Tools For Rd Service को और इनस्टॉल करना होता है।

3. जो समय समय पर Device की Help करता है. इतना सब हो जाने के बाद भी हमारी Startek FM220 Fingerprint Device काम नहीं करती है। इसके लिए हमे एक और सॉफ्टवेयर जिसका नाम है.

4. Microsoft .NET Framework 4.5 windows 7जो हमे नया अपडेट हुआ है। वही इनस्टॉल करना चाहिए। इसके बाद आप आसानी से Startek FM220 का उपयोग कर सकते है.

5. यह सब करने के बाद आपको अपने कंप्यूटर या लैपटॉप को रीस्टार्ट करना होता है।

Google Chrome Browser में Startek FM220 Finger Print Device की Setting कैसे करे?

दोस्तों गूगल क्रोम ब्राउज़र में FM220 Startek FingerPrint Scanner Device की सेटिंग करने के लिए हमे अपने Chrome Browser को ओपन करना होगा।

2. इसके बाद हमे search Bar में ( chrome://flags/ ) टाइप करके सर्च करना है। इसके बाद हमारे सामने गूगल क्रोम ब्राउज़र के बहुत सारे flags ओपन हो जाएंगे।

3. अब हमे ऊपर दिए गए  Search Flags वाले Search bar में Allow invalid certificates for resources loaded from localhost लिख कर सर्च करना है।

4. और जब यह हमारे सामने ओपन हो जाए तो इसके सामने बने Enabled or Disabled वाले ऑप्शन के अंदर हमे Enabled करना है।

डॉट नेट फ्रेमवर्क क्या है ? What Is Dot Net Framework?

डॉट नेट फ्रेमवर्क सभी कोडिंग अर्थात प्रोग्रामिंग Language में बनाए गए Software या एप्लीकेशन को सपोर्ट करता है। जो सभी अलग अलग Programming Language में बनाए गए सॉफ्टवेयर और एप्लीकेशन को एक ही प्लेटफार्म पर Run कराने में मदद करता है। और इसकी मदद से वेब और विंडो एप्लीकेशन बनाई व चलाई जा सकती है।

FM220 Fingerprint का Software कैसे डाउनलोड करे? 

आप लोग दिए गए  लिंक पर क्लिक करके भी ऊपर बताए गए सॉफ्टवेयर को आसानी से डाउनलोड कर सकते है. साथ ही दिए गए दूसरे लिंक के माध्यम से विंडो फ्रेमवर्क भी डाउनलोड कर सकते है।

Google Chrome में Startek Model No Fm220 की Setting कैसे करे? 

  • इसके लिए आपको अपनी डिवाइस के अंदर क्रोम Chrome Browser को ओपन कर लेना है।
  • अब आपको ऊपर दिए गए Search Bar में chrome://flags/ लिख कर Enter करना है।
  • इसके बाद आपके सामने Chrom browser की बहुत सी Setting खुल जाएगी।
  • जिसमे आपको Allow invalid certificates for resources loaded from localhost.सर्च कर लेना है।
  • जिसमें आपको Disabled के स्थान पर Enabled कर लेना है।
  • ऐसा करने पर डिस्प्ले पर डिस्प्ले पर एक पॉप अप ओपन होगा जिसमे आपको Relaunch पर क्लीक कर लेना है।
  • और यह सब करने के बाद अपने कंप्यूटर या लैपटॉप को Restart कर लेना है।
  • आपकी डिवाइस काम करना शुरू करदेगी।

Fingerprint Device Startek Model No Fm220 के उपयोग। 

Biometric Machine Ke Use and upyog.

  1. बायोमेट्रिक Device से किसी भी प्रकार का डाटा चोरी व कॉपी नहीं किया जा सकता।
  2. बायोमेट्रिक डिवाइस का उपयोग करके किसी भी डाटा को साधरण पासवर्ड की अपेक्षा ज्यादा सुरक्षा दी जा सकती है।
  3. Bank Account से पैसे से निकालने के लिए भी इसका उपयोग किया जाता है।
  4. स्कूल, कॉलेज और सरकारी विभाग में बायोमेट्रिक हाजरी (अटेंडेंस) के रूप में किया जाता है।
  5. आजकल सभी प्रकार के ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई करने में भी बायोमेट्रिक डिवाइस का उपयोग किया जाता है।
  6. बायोमेट्रिक डिवाइस के माध्यम से व्यक्ति की पहचान करना बहुत आसान है। इसमें ज्यादातर छोटे बच्चे जो गुम हो जाते है। शामिल है।
  7. अब Atm Machine में पैसे निकालते समय भी बायोमेट्रिक डिवाइस का प्रयोग होने लग गया है.
  8. Ayushman Bharat Scheme के कार्ड बनाने व digipay से rupye का लेन देन करने में किया जाता है।

निष्कर्ष:-

दोस्तों मुझे पूरा विशवास है. आज की हमारी पोस्ट आपको बहुत ही अच्छी लगी होगी। साथ ही आपको समझ में आ रही होगी। और आज आपने बहुत कुछ सिखा है तो अपने दोस्तों को सिखाने के लिए इस पोस्ट को शेयर करना ना भूले। अगर अब भी कुछ कमी है। तो हमे Comment करके जरूर बताए। और ऐसी ही नई जानकारी लेने के लिए हमारी Website को सब्सक्राइब जरुर करे.

Read More:-

मैं बेचलर ऑफ़ आर्ट्स से ग्रेजुएट हूँ। मैंने ब्लॉग लिखने की शुरुआत अपने CSC Center के साथ-साथ की थी, जिसमें अब मुझे 3 वर्षों का अनुभव हो चुका है। वर्तमान में मै Haryana Yojana व Haryana से जुड़े सभी Portal के बारें में Superfast3educatoin.in पर जानकारी शेयर करता हूँ।