Voter Card Form Status Check कैसे करें 2023 में। Reference id से Voter Card Status ऐसे देखे।

Application Number Se New Voter Card Status Kaise Track Kare 

सम्पूर्ण जानकारी।

Voter Id Card Application Status कैसे देखे? अब ऐसे देखे अपने वोटर कार्ड का स्टेटस। 

Voter Card Form Status कैसे देखे? | एप्लीकेशन नंबर से वोटर कार्ड स्टेटस कैसे देखे ऑनलाइन | ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड ट्रैक कैसे करें? |  Voter Card Form Status Track कैसे करें? | Voter Card Form Status Check In Hindi | Tracking Election Card Correction Status in Hindi | Online New Voter Card Status Kaise Dekhe Nvsp Pr | 

नमस्कार दोस्तों आज हम फिर हाजिर है। एक और नई जानकारी के साथ आज हम आपको Online Voter Card Form Status Check करने की जानकारी देंगे। यदि आपने भी अपना New Voter Card Ke Liye Form Apply किया है।

या फिर Online Voter Card me Name, date of birth या Address में Correction के लिए आवेदन फॉर्म Apply किया है। और अब आप भी यह जानने का प्रयास कर रहे है। की आपके द्वारा बनवाया गया Voter Card अभी बना है या नहीं।

तो आप हमारे आज के इस लेख को पढ़ कर आसानी से Voter Card Application Status reference id से अपने Voter Card Form Status देख सकते है।

अगर आपका Voter id Card ya Pehchan Patra बन गया है। अगर आपका नया वोटर कार्ड बन गया है तो आप Digital Voter Id Card DOWNLOAD कर सकते है।

Online Voter Card Form Status जानने की प्रकिया हिंदी में। 

  1. दोस्तों जब हम अपना नया वोटर कार्ड या वोटर कार्ड में ऑनलाइन करेक्शन फॉर्म अप्लाई करते है। तो हमे एक Application reference id प्राप्त होती है। जिससे हम अपने वोटर कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते है।
  2. जिससे हमे अपना Pehchan Patra Status Track कर सकते है। और पता लगा सकते है की हमारे द्वारा Apply किया गया Voter Id card Form अभी कहा तक पहुंचा है।
  3. क्योकि Online Voter id Card form Submit करने के बाद हमारा वोटर कार्ड आवेदन फॉर्म BLO Appointed के लिए जाता है। जब हमारा नजदीकी BLO हमारा वोटर कार्ड verify कर देता है।
  4. उसके बाद Field Verified किया जाता है। और अंत में हमारा वोटर  कार्ड आवेदन निर्वाचन अधिकारी द्वारा Accepted or Rejected किया जाता है। 
  5. इसलिए जब तक आपके पास Voter Id Card बनकर नहीं आ जाता आपको Voter Card Track Id ( reference id ) Number अपने पास ध्यान पूर्वक सुरक्षित रखे।
  6. ये reference id जब ऑनलाइन Voter Card Application Form को Submit करते है तो हमारे मोबाइल में message पर भी आता है।

Voter Card Form Status Check करने के बारें में जानकारी। 

लेख का नामVoter ID Card Status Check
लाभार्थीभारतीय नागरिक
उद्देश्यमतदाता आईडी प्रदान करना
ऑफिशल वेबसाइटClick here
Voter Card Online Apply Link Click Here
E-Voter Card Download LinkClick here
Voter Card LIst HaryanaClick here
Voter Card Online Correction LlinkClick here
Haryana Voter Id pdf DownloadClick here

Reference id से Voter Id Card Application Status कैसे Track करें?  

Voter Card Track Id से Track कैसे करे ? | Application reference id Se Voter Status Kaise Nikale | How to check Voter Card application status in Hindi |

Reference Id से Voter Card Form Status चेक करने के लिए आपको हमारे द्वारा निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना है। बाद आप ऑनलाइन माध्यम से

Step 1 :-

Application Reference id Status Check करने के लिए आपको Voter’s Service Portal (( मतदाता सेवा पोर्टल) की आधिकारिक वेबसाइट voters.eci.gov.in पर विजिट करना होगा।

Step 2:-

इसके लिए सबसे पहले आपको अपने Computer या Laptop, mobile Phone, के Internet Browser के Search Box में Voters Service Portal टाइप करके Search करना है।

फिर चित्र में दिखाय अनुसार Voters’ Service Portal के Link पर क्लिक करना है।

voter card form status kaise chek kare

Step 3:-

इसके बाद आपके सामने इसकी ऑफिसियल वेबसाइट का वेबपेज खुल जायेगा। इसमें आपको Login के बटन पर क्लीक करना है। इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको अपना Mobile Number या EPIC No भर देना है इसके बाद Paasword और Captcha Code भर कर Request OTP पर क्लीक करना है। जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है।

voter card Form status kaise chek kare

Step 4 :-

Request OTP के बटन पर क्लीक करने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर Otp Generate जिसको box में भर देना है और Verify & Login के बटन पर क्लीक कर लेना है। जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है।

voter id card form status kaise chek kare

Step 5 :-

इसके बाद आप Election commission of India की ऑफिसियल वेबसाइट पर Login हो जायेंगे जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है। जिसमे हमे Track Application Status का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको इस ऑप्शन पर सेलेक्ट या क्लीक करना है।

voter card form status kaise chek kare

Mobile Phone से वोटर आईडी कार्ड फॉर्म स्टेटस कैसे देखे ऑनलाइन? 

Step 6 :-

Track Application Status Voter Card पर क्लिक करने पर आपके सामने निचे चित्र में दिखाए अनुसार Online Application Status का एक और New Webpage open होगा। जिसमे हमे अपना Reference id के सामने बने box में Reference id और State भर कर Submit पर क्लिक करना है।

Voter card form status kaise chek kare

Step 7 :-

Submit बटन पर Click करने के बाद आपके सामने निचे चित्र में दिखाए अनुसार एक और नया Webpage Open होगा। जिसमे Voter card Application Form Submit Date Status के साथ साथ आवेदक का

  1. Applicant Name
  2. Applicant State
  3. Applicant Assembly Constituencies (विधानसभा क्षेत्र )
  4. Form Type.

voter card form status chek kaise kare

 

इस प्रकार आप घर बैठे Application Reference id द्वारा Voter id Card Status Online Check Kar skte Hai. व देख सकते है।

मतदाता पहचान पत्र आईडी कार्ड स्टेटस चेक करने से संबंधित प्रश्न उत्तर (FAQs) :

Q1 .मतदाता पहचान पत्र स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक देखे?

:- Voter Card Form Status ऑनलाइन चेक करने के लिए आपको ऊपर बताएं अनुसार मुख्य निर्वाचन अधिकारी की ऑफिसियल वेबसाइट voters.eci.gov.in पर विजिट करना है। यहां पर Track Application Status का विकल्प मिलेगा। आप इस पर क्लीक करके अपना वोटर आईडी कार्ड स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

Q2. Voter पोर्टल किसके द्वारा शुरु किया गया है?

:- Election Commission Of India द्वारा शुरु किया गया है।

Q3. वोटर हेल्पलाइन एप कहाँ से डाउनलोड करे?

:- Google Play store पर आपको सर्च करने पर Voter Helpline App आसानी से मिल जाएगा।

Q4. Election Commission Of India की अधिकारिक वेबसाइट क्या है?

:- मुख्य निर्वाचन अधिकारी की ऑफिसियल वेबसाइट https://voters.eci.gov.in है। आप इस वेबसाइट से अपने वोटर कार्ड से संबंधित कार्य कर सकते है।

Q5. Election Commission Of India Portal कब लॉन्च किया गया?

:-  यह पोर्टल जनवरी 2015 को लॉन्च किया गया।

Q6. वोटर आईडी स्टेटस को ट्रैक करने के आवश्यक दस्तावेज। 

:- Voter Card Form Status स्थिति की जांच के लिए आपके पास Application Reference id होनी चाहिए जो की आपको आवेदन करने के बाद मिलती है उसका होना अनिवार्य है। या फिर टोल-फ्री सेवा का उपयोग करके भी अपना वोटर कार्ड स्टेटस पता कर सकते है।

Q7. Voter id Reference number कैसे निकालें?

:- voter id ka reference number nikalne के लिए आपको https://voters.eci.gov.in/login लॉग इन करना होगा। इसके बाद आपके सामने Voter.eci पोर्टल का होम पेज हो जाएगा। अब आपको Menu Bar के अंदर ‘Tack Application’ पर क्लीक करना है यहाँ आपको voter id ka reference number दिखेगा।

Q8. ऑनलाइन वोटर कार्ड का एप्लीकेशन फॉर्म स्टेटस कैसे चेक करे ? वोटर कार्ड बना है या नहीं।

:- आप ऑनलाइन अपने वोटर कार्ड आवेदन फॉर्म का स्टेटस चेक करने के लिए आपको चुनाव आयोग की वेबसाइट https://voters.eci.gov.in/ पर जाएं. फिर Login के विकल्प पर क्लीक करे. इसके बाद “Track Application Status” के लिंक पर क्लिक करें. अब आपको अपने Reference Number / Application Number दर्ज करने है। और Search बटन क्लीक करना है। आपको कुछ समय बाद आपके Voter Card Form Status Screen पर दिखाई देगा

Subject:- 

 How to Check Voter Id Card Form Status In Hindi. | वोटर कार्ड एप्लीकेशन स्टेटस कैसे देखे?| Correction Voter Id Card Ka Status Kaise Dekhe Online | Mobile Phone से Voter Card Form Status कैसे चेक करें?  | Online Voter Card Form Status कैसे देखे? |

निष्कर्ष :-

दोस्तों आज की हमारी पोस्ट Online Voter Card Form Status Check करने की जानकारी आपको अच्छी लगी तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूले। अगर आपको अब भी Voter Card Form Status चेक करने में कोई समस्या है। तो हमे Comment करके जरूर बताए। और ऐसी ही नई जानकारी लेने के लिए हमारी Website को सब्सक्राइब जरुर करे। नेक्स्ट आर्टिकल हरियाणा शादी मिलन पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

Read More:-

  1. Yono App Se Sbi Bank Ka Khata kaise khole 
  2. हरियाणा बिजली का बिल ऑनलाइन कैसे भरे?
  3. हरियाणा बिजली का बिल कैसे चेक करे ऑनलाइन ?
  4. हरयाणा रोडवेज की टिकट बुक कैसे करे ऑनलाइन?
  5. पानी/सीवर कनेक्शन लेने के लिए कैसे अप्लाई करे हरियाणा में।
  6. ऑनलाइन लर्निंग लाइसेंस कैसे बनवाएं ? घर बैठे।
  7. हरियाणा ऑनलाइन हैवी लाइसेंस कैसे बनवाए? 
  8. हरियाणा हैवी लाइसेंस की ऑनलाइन फीस पेमेंट कैसे करे?
  9. Haryana पानी/सीवर बिल कैसे भरे ऑनलाइन ?

मैं बेचलर ऑफ़ आर्ट्स से ग्रेजुएट हूँ। मैंने ब्लॉग लिखने की शुरुआत अपने CSC Center के साथ-साथ की थी, जिसमें अब मुझे 3 वर्षों का अनुभव हो चुका है। वर्तमान में मै Haryana Yojana व Haryana से जुड़े सभी Portal के बारें में Superfast3educatoin.in पर जानकारी शेयर करता हूँ।