Haryana Board Exam Center Change कैसे करें? 2023 अब हरियाणा बोर्ड एग्जाम सेंटर में बदलाव कर सकेंगे छात्र।

Haryana Board Exam Center Change कैसे करें? 2023 अब हरियाणा बोर्ड एग्जाम सेंटर में बदलाव कर सकेंगे छात्र।

Haryana Board Exam Center में बदलाव कैसे करें?

हेलो दोस्तों आज हम फिर हाजिर है एक नयी जानकारी एवं नए आर्टिकल के साथ जिसके माध्यम से आज हम आपको बताने वाले है की आप किस प्रकार से अपना हरयाणा बोर्ड के द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षा के एग्जाम सेंटर को बदल सकते है । जैसा की हम सभी को पता है हरयाणा बोर्ड भिवानी के तहत प्रति वर्ष दसवीं / बारहवीं के एग्जाम लिए जाते है। इसके लिए हरयाणा बोर्ड विभिन्न एग्जाम सेंटर का चयन करता है।

लेकिन जो परीक्षार्थी किसी कारणवश एग्जाम सेंटर दूर होने की वजह से एग्जाम देने के लिए असमर्थ है तो यह आर्टिकल खास उन्ही परक्षार्थियो के लिए है। क्योकि आज के इस आर्टिकल के माध्यम से आपको Haryana Board Exam Center Change करने की सम्पूर्ण जानकारी दी जाएगी। इसके लिए हमारे पेज के अंत तक बने रहे ।

Haryana Board Exam Center Change करने के नियम शर्ते :

हरयाणा बोर्ड भिवानी के तहत जो परीक्षार्थी किसी कारणवश एग्जाम सेंटर चेंज करना चाहता है। उसके लिए परीक्षार्थी के पास एक वैध कारण होना आवश्यक है। इसके लिए हरयाणाबोर्ड भिवानी की तरफ से कुछ नियम कानून बनाये गए है। जिनके तहत आने वाले परीक्षार्थी ही अपना एग्जाम सेण्टर बदलवा सकते है। परीक्षार्थियों हेतु कुछ मत्वपूर्ण नियम शर्ते इस प्रकार है। –

  • यदि किसी कारणवश आवेदक छात्र या फिर उसके माता – पिता का तबादला हो जाता है तो उन्हें स्थानांतरण  पत्र (Transfer Letter )को अपने प्रधान कार्यालय / संस्थान द्वारा जहां कार्यरत है से सत्यापित (Verify) करवाकर इसकी एक फोटो कॉपी Haryana Board Exam Center Change Pdf form के साथ अटैच करें।
  • सामन्य कारण वाले जो छात्र अपना Haryana Board Exam Center Change करवाना चाहते है उन्हें Exam Center Change करवाने के लिए Application Form और Fees परीक्षा शुरू होने के एक महीने पहले जमा करवाना होगा।
  • सरकारी कर्मचारी व उनके उनके बच्चे के मामले में सरकार द्वारा जारी स्थानांतरण पत्र के साथ Application Form और Fees Exam शुरू होने के 15 दिन पहले बोर्ड कार्यलय में जमा करवा कर Exam Center Change करवा सकते है
  • HBSE Exam Center Application Form के साथ आवेदक छात्र की दो पासपोर्ट साइज फोटो, जिस पर छात्र के हस्ताक्षर हो। जो की अधिकारी द्वारा वेरीफाई हो मान्य होगी।
  • बीमारी के कारणवश यदि कैंडिडेट अपना एग्जाम सेंटर बदलवाना चाहता है तो इसके लिए परीक्षार्थी को मेडिकल अफसर द्वारा जारी मेडिकल सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है।
  • हरयाणा बोर्ड एग्जाम सेंटर बदलने के लिए फीस 300 रुपए है.

Haryana Board Exam Center Change Highlight 2023.

आर्टिक्ल का नामHaryana Board Exam Center Change कैसे करें?
बोर्ड का नामहरियाणा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन
श्रेणीExam Center Change Hbse
सत्र2023
परीक्षा सेंटर में चेंज करने का तरीकाOffline
आधिकारिक वेबसाइटऑनलाइन
Hbse Cetner Change Pdf FormClick Here
आधिकारिक वेबसाइटbseh.org.in

Haryana Board Exam Center Change चेंज करने हेतु प्रक्रिया :

हरयाणा बोर्ड द्वारा जारी एग्जाम सेंटर को चेंज करने के लिए उमीदवार को इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा. इसके साथ साथ ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर इसका ऑफलाइन फॉर्म डाउनलोड कर उसको जमा करना होगा। ऑफलाइन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए आप हमारे द्वारा दिए गए स्टेप को फॉलो कर ऑफलाइन फॉर्म डाउनलोड कर सकते है। जो निम्न प्रकार से है।

Haryana Board Exam Center में बदलाव कैसे करें?

  1. सबसे पहले अपने फ़ोन या लैपटॉप या कंप्यूटर के ब्राउज़र पर जाये .
  2. उसके बाद गूगल पर हरयाणा बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट www.bseh.org.in पर क्लिक करे .
  3. इसके बाद आपके सामने हरयाणा बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट ओपन होगी ।
  4. इसके बाद Menu में दिए गए Download Forms के ऑप्शन पर क्लीक करे ।
  5. अब Downlaod Examination Form के बॉक्स पर जाये ।
  6. Change Exam Center Pdf फॉर्म पर क्लिक करे ।
  7. अब आपके सामने एक PDF होगी जिसमे आपके सामने एक ऑफलाइन फॉर्म खुलेगा।
  8. जिसको अपने प्रिंट निकलवा करा भरना है और जमा कर देना है।
निष्कर्ष :

इस प्रकार से आज के इस आर्टिकल “Haryana Board Exam Center Change कैसे करें?” के द्वारा हमने आपको आवेदन , फीस , और इससे जुडी समस्त जानकारी के बारे में अवगत कराया है। अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आये तो इससे अपने दोस्तों को अवश्य शेयर करे । धन्यवाद्।

Read More:-

  1. Haryana Board Duplicate Certificate कैसे अप्लाई करें?
  2. हरियाणा बोर्ड पुराने प्रश्न पत्र कैसे डाउनलोड करें?
  3. Cbse Board Duplicate Certificate के लिए कैसे अप्लाई करें?
  4. Migration Certificate कैसे डाउनलोड करें?
  5. Hbse Rechecking or Revaluation में अंतर।

मैं बेचलर ऑफ़ आर्ट्स से ग्रेजुएट हूँ। मैंने ब्लॉग लिखने की शुरुआत अपने CSC Center के साथ-साथ की थी, जिसमें अब मुझे 3 वर्षों का अनुभव हो चुका है। वर्तमान में मै Haryana Yojana व Haryana से जुड़े सभी Portal के बारें में Superfast3educatoin.in पर जानकारी शेयर करता हूँ।