हरियाणा बौना पेंशन चेक कैसे करे कब कितने रूपये आए। Track Beneficiary Pension Details.
Haryana Bona Pension Status देखे | हरियाणा बौना पेंशन रूपये कैसे देखे ? | Pension Id Se Pension Kaise Dekhe | Pension Id Se Haryana Pension List Kaise Check Kare | हरियाणा बौना पेंशन रूपये ऑनलाइन कैसे चेक करे। | नाम से बौना पेंशन स्टेटस चेक करे । पेंशन खाता संख्या से स्टेटस चेक करे।
Haryana Bona Pension Status चेक कैसे करे ऑनलाइन
हेलो दोस्तों जैसा की आप सब जानते है की हरियाणा सरकार ने राज्य के बौने नागरिको को सामाजिक रूप से मजबूत और सहायता प्रदान करने के लिए Haryana Bona Pension Status का शुभारम्भ किया है। जिस भी नागरिक चाहे वह पुरुष हो या महिला ने इस योजना के तहत आवेदन किया है और अभी तक उसका लाभ नहीं मिल रहा है। तो इसके लिए प्रदेश के लाभार्थी ऑनलाइन माध्यम से इसके पेंशन पोर्टल पर जाकर इसका स्टेटस चेक कर सकते है। इसके साथ साथ यदि उमीदवार का आवेदन पेंशन विभाग द्वारा रद्द कर दिया गया है तो इसका Haryana Bona Pension Status Check कर सकते है।
हरियाणा क्षेत्र के वो नागरिक जिन्होंने हरियाणा बौना पेंशन योजना के अंतर्गत आवेदन कर रखा है। लेकिन पेंशन आईडी खो जाने या अन्य कारणों की वजह से अपना ऑनलाइन स्टेटस चेक नहीं कर पा रहे है तो घबराने की जरूरत नहीं है अब आप अपने नाम से भी इसका ऑनलाइन स्टेटस चेक करे सकते है। आज के इस आर्टिकल Haryana Bona Pension Status Check में हम आपको नाम से Haryana Dwarf Pension Status ऑनलाइन चेक करने के बारे में बताने वाले है। इसके लिए आपको आर्टिकल के अंत तक बने रहना है।
Haryana Bona Pension Status Yojna क्या है इसका स्टेटस कैसे देखे।
Haryana Bona Pension Status देखे : हरियाणा बौना पेंशन योजना एक मासिक पेंशन योजना है जिसके तहत लाभार्थियों को 3250 की पेंशन के तौर पर आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के उन पुरुषो को जिनकी शारीरिक ऊंचाई 3 फीट 8 इंच या उससे भी कम है को इस योजना का लाभ प्रदान किया जाता है। इसके साथ प्रदेश की वो महिलाये जिनकी ऊंचाई 3 फीट 3 इंच या इससे भी कम है को इस योजना के तहत पेंशन दी जाती है।
Haryana Bona Pension Status Check करने के लिए विभाग द्वारा इसका ऑनलाइन पोर्टल जारी कर दिया गया। इसके लिए आपके पास पेंशन आईडी , पेंशन खाता संख्या , आधार कार्ड का होना अनिवार्य है। नाम से हरियाणा बौना पेंशन स्टेटस कैसे करे की जानकारी के लिए आपको हमारे साथ पेज के अंत तक बने रहना है। हमारे द्वारा निचे दिए गए स्टेप को ध्यान में रखकर आप अपने आधार कार्ड से Haryana Bona Pension Status Online देख सकते है।
OInline Haryana Bona Pension Status Check करने के बारें में जानकारी।
योजना का नाम | Haryana Dwarf Pension Status |
किसने शुरू किया | हरियाणा सरकार |
विभाग | सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग |
लाभार्थी | राज्य के बौने पुरुष और महिला |
उद्देश्य | बौने पुरुष और महिला को आर्थिक सहायता हेतु पेंशन प्रदान करना |
पेंशन की राशि | 3250 रूपये प्रतिमाह |
राज्य | हरियाणा |
वर्ष | 2025 |
हेल्पलाइन नंबर | 0172-2713277 |
बौना पेंशन योजना आवेदन | यहाँ क्लिक करे |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन / ऑफलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | https://socialjusticehry.gov.in/hi/ |
Haryana Bona Pension Status Check कैसे करे ऑनलाइन स्टेप By स्टेप :
Haryana Bona Pension Status Check करने की प्रक्रिया निचे बहुत ही आसान स्टेप के साथ प्रदान की गयी है। लाभार्थी दिए गए स्टेप को ध्यान में रख कर आप अपने नाम, आधार कार्ड और पेंशन आईडी से Bona पेंशन योजना का स्टेटस चेक कर सकते है। जो की इस प्रकार से है :-
स्टेप 1 .
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन, कंप्यूटर या फिर लैपटॉप या इंटरनेट ब्राउज़र से Social Justice haryana सर्च कर लेना है।जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है।
स्टेप 2 .
Haryana Bona Pension Status चेक करने के लिए सबसे पहले आपको आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट हरियाणा सामाजिक कल्याण विभाग पर सर्च करना होगा। इसके बाद आपके पास इसका Homepage ओपन हो जायेगा जिसमे आपको Pension Portal पर क्लिक करना है। जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है।
स्टेप 3 .
Pension Portal के लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके पास एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको लाभार्थी के पेंशन विवरण देखें /Track Beneficiary Pension Details के लिंक पर क्लीक करना है। जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है।
स्टेप 4 .
इसके बाद आपके सामने लाभार्थी के पेंशन विवरण देखें Track Beneficiary Pension Details से संबधित एक नया पेज ओपन होगा। यहाँ पर आपके सामने तीन विकल्प मिलेंगे। जिसमे से किसी एक को सेलेक्ट करके कॅप्टचा कोड भर लेना है और View Details के ऑप्शन पर क्लीक करना है । जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है।
स्टेप 5 .
View Details के ऑप्शन पर क्लीक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको आपका नाम, पेंशन आईडी , बैंक नाम, खाता नंबर, और पेंशन स्टेटस दिखाई देगा। इसके साथ आपका पेंशन स्टेटस चालू या बंद भी चेक कर सकते है। जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है।
इस प्रकार से निम्न स्टेप को ध्यान में रख कर आप इसका ऑनलाइन माध्यम Haryana Bona Pension Status चेक कर सकते है। इस लेख में हम आपको पेंशन आपके खाते में आयी है या नहीं की जानकारी भी प्रदान करने वाले है। पेंशन आईडी द्वारा पेंशन चेक करने की प्रकिया के बारे जानने के लिए पेज को अंत तक जरूर पढ़े।
पेंशन आईडी द्वारा हरियाणा बौना पेंशन चेक कैसे चेक करे ? स्टेप By स्टेप प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको पेंशन चेक करने के लिए Pension Id के कॉलम पर टिक करना है।
- फिर आपको इसके बाद Enter your beneficiary Id में आपको बौना पेंशन आईडी दर्ज करनी है।
- Enter Security Code के बॉक्स में कॅप्टचा कोड को भरना है।
- अब आपको निचे दिए गए विवरण देखे/ View Details के बटन पर क्लीक करना है।
- इसके बाद आपके सामने पेंशनधारक की व्यक्तिगत जानकारी देखने को मिलेगी जैसे की पेंशन धारक की पेंशन आईडी , नाम , उम्र, और बैंक डिटेल देखने को मिलेगी जिसमे पेंशन आती है। उस बैंक का नाम , खाता नंबर , ifsc Code , और एड्रेस देखने को मिलेगा।
- इसके साथ साथ यदि पेंशन धारक के पास पेंशन आईडी नहीं है तो वह अपने Account Number से भी Bona पेंशन चेक कर सकता है।
हरियाणा बौना पेंशन आपके खाते में आई है या नहीं स्टेटस कैसे चेक करें?
हर महीने की हरियाणा बौना पेंशन चेक करने के लिए आपको निचे दिए गए स्टेप को ध्यान से फॉलो करना है इसके बाद आप अपना हर महीने की पेंशन का विवरण पता कर सकते है जो की इस प्रकार है। :-
स्टेप 1 .
हरियाणा बौना पेंशन चेक करने के लिए सबसे पहले आपको निचे चित्र में दिखाए अनुसार Year वाले ऑप्शन पर क्लीक करना है।
स्टेप 2 .
इसके बाद आपको जिस भी वर्ष की पेंशन को चेक करना है। उस वर्ष को सेलेक्ट करना है।
स्टेप 3 .
Year Select करने के बाद आपके सामने आपके सभी महीनो की पेंशन का विवरण दिखाई देगा। यहाँ से आप अपनी जिस महीने की पेंशन को देखना चाहते है। पता कर सकते है। इसके साथ ही आपके कहते में कितनी पेंशन डाली गई है की जानकारी पता कर सकते है।
आधार नंबर से हरियाणा बौना पेंशन स्टेटस चेक कैसे करें?
- सबसे पहले आपको Aadhar Number के ऑप्शन पर क्लीक करना है।
- इसके बाद आपको निचे दिए गए Enter Aadhaar No के बॉक्स में अपना आधार नंबर दर्ज करना है।
- Enter Security Code के बॉक्स में कॅप्टचा कोड को भरना है।
- कॅप्टचा कोड भरने के बाद विवरण देखे/ View Details के बटन पर क्लीक करे।
- इसके बाद आपके सामने हरियाणा बौना पेंशन का विवरण दिख जायेगा।
निष्कर्ष :-
इस प्रकार से आज के हमारे इस आर्टिकल में हमने Haryana Dwarf Pension Status चेक करते है की जानकारी प्रदान की इसके साथ साथ हरियाणा बौना पेंशन स्टेटस पेंशन आईडी , आधार नंबर , अकाउंट नंबर से पता करने की जानकारी बहुत ही आसान स्टेप के साथ दी। उम्मीद करते है आपको हरियाणा बौना पेंशन स्टेटस कैसे देखे से जुडी जानकारी पसंद आयी होगी। जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों और प्रियजनों के साथ अवश्य शेयर करे। धन्यवाद्
Haryana Dwarf Pension Status Check करने से संबंधित प्रश्न उत्तर (FAQ)
Q1. हरियाणा बौना पेंशन चेक कैसे करें?
Ans. इसके लिए आपको सबसे पहले आपको सामजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग हरियाणा सरकार की अधिकारी वेबसाइट socialjusticehry.gov.in पर जाना है अधिक जानकारी के लिए आप इस लेख को ध्यान पूर्वक पढ़े और अपनी समस्या का समाधान पाए।
Q2. हरियाणा बौना पेंशन योजना में कितने रूपये दिए जाते है?
Ans. हरियाणा बौना पेंशन योजना के तहत राज्य के नागरिक को सरकार द्वारा 3250 रूपये प्रदान किये जाते है।
Q3. हरियाणा बौना पेंशन योजना का लाभ किनको मिलता है।
Ans. Haryana Bauna Pension Yojana लिस्ट में केवल उन्ही नागरिकों को रखा गया जिनकी उम्र Haryana Family id में 18 वर्ष या इससे अधिक है और पुरुषो शारीरिक ऊंचाई 3 फीट 8 इंच या उससे भी कम है और वो महिलाये जिनकी ऊंचाई 3 फीट 3 इंच से कम है।
Q4. हरियाणा बौना पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन पोर्टल कौनसा है?
Ans. पहले सरल हरियाणा पोर्टल के द्वारा हरियाणा बौना पेंशन योजना हेतु आवेदन कर सकते थे परन्तु अब Haryana Parivar Pehchan Patr Portal कर जरिये इस योजना के आवेदन शुरू कर दिए गए है।
Q5. हरियाणा बौना पेंशन चेक करने की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?
Ans. हरियाणा बौना पेंशन चेक करने के लिए आप pension.socialjusticehry.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट के तहत हरियाणा बौना पेंशन चेक कर सकते है।
Read More:-
- Haryana Kinner Yojna ऑनलाइन आवेदन।
- हरियाणा बुढ़ापा पेंशन लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें.
- Haryana Viklang Pension Status Check कैसे करें?
- विकलांग पेंशन योजना हरियाणा
- हरियाणा विधवा पेंशन लिस्ट कैसे देखें?
- Bona Pension List haryana में नाम देखे।
- Haryana Unmarried Pension List में नाम कैसे चेक करे?
- हरियाणा बुढ़ापा पेंशन चेक कैसे करे। बैंक खाते में आए है या नहीं
- हरियाणा बौना पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन।
- हरियाणा बुढ़ापा पेंशन स्टेटस चेक करें?
- हरियाणा विधवा पेंशन फॉर्म ऑनलाइन कैसे भरें।
- Haryana Budhapa Pension अप्लाई कैसे करें?
- Kinnar Pension Yojana Status कैसे देखे?