Haryana Police Verification कैसे करें 2023 में। अब haryanapolice.gov.in से करें पुलिस वेरिफिकेशन।

हरियाणा पुलिस वेरिफिकेशन ऑनलाइन कैसे करे? POLICE Character Certificate.

सम्पूर्ण जानकारी।

हरियाणा पुलिस चरित्र सत्यापन प्रमाण पत्र का ऑनलाइन आवेदन 2023 हरियाणा Police Verification कैसे करें?  

Haryana Police Verification Online Apply in Hindi | Haryana Police Verification Form Online कैसे भरें? | Online Haryana Police Verification Form Apply कैसे करें? | Online Haryana Police Verification Character Certificate Apply कैसे करें? |  Haryana Police Character Certificate Online Apply कैसे करें? |

नमस्कार दोस्तों आज हम फिर हाजिर है एक जानकारी  के साथ आज हम आपको ऑनलाइन POLICE Character Verification Certificate Harayna (सत्यापन प्रमाण पत्र ) के बारे में जानकारी देंगे। ऑनलाइन पुलिस वेरिफिकेशन का फार्म कैसे भरे? व पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करे। इसके साथ ही हरियाणा पुलिस वेरिफिकेशन करने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे। की सम्पूर्ण जानकारी आपको इस आर्टिक्ल के माध्यम से दी जाएगी। इसलिए इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े। 

Haryana Police Verification की जरूरत कब होती है। Police Character Certificate क्यों बनवाई जाती है। 

पुलिस वेरिफिकेशन क्या है ? पुलिस करैक्टर सर्टिफिकेट मुख्यत जब हम किसी सरकारी या प्राइवेट क्षेत्र में जॉब लग जाते है. तो हमे अपनी जॉब से संबंधित कार्यलय में अपना Police Verification सर्टिफिकेट देना होता है। तब हम से पुलिस वेरिफिकेशन प्रमाण पत्र माँगा जाता है।

जो हमारे चरित्र से संबंध रखता है। जिससे यह पता चलता है की पुलिस के रिकॉर्ड में हमारे खिलाफ कोई भी मुकदमा दर्ज नहीं है और हम किसी भी अपराधिक गतिविधियों में शामिल नहीं है ना ही हमारे खिलाफ कोर्ट में केस है।

यह चरित्र प्रमाण पत्र अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में पुलिस अधिकारीयों (SP ऑफिस) द्वारा बनाया जाता है। हरियाणा राज्य में पुलिस करैक्टर सर्टिफिकेट बनवाने की ऑनलाइन सुविधा दी हुई।

जिससे बार बार विभाग के चक्कर नहीं काटने पड़ते। इसके साथ ही पासपोर्ट में भी पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट की आवश्यकता होती है। इसलिए पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट बनवाई जाती है। 

Read More:-

Haryana Police Verification करने के बारें में जानकारी। 

आर्टिकलविवरण
आर्टिकल का नामHaryana Police Verification Apply
राज्यहरियाणा
विभाग का नामहरियाणा पुलिस विभाग
लाभार्थीहरियाणा राज्य के नागरिक।
आवेदन का माध्यमऑनलाइन।
ऑफिसियल वेबसाइटharyanapolice.gov.in
वर्ष2023

हरियाणा Police verification Online Form कैसे भरे ? police verification form Apply in hindi.

ऑनलाइन पुलिस करैक्टर सर्टिफिकेट बनवाने के लिए आपको हरियाणा पुलिस की ऑफिसियल वेबसाइट हर समय पर अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। इस हर समय हरियाणा पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण करके पुलिस विभाग से संबंधित बहुत से काम ऑनलाइन माध्यम से कर सकते है।

जैसे ऑनलाइन पुलिस रिपोर्ट, चरित्र प्रमाण पत्र और आप इस हर समय पोर्टल पर आवेदन करके ऑनलाइन Lost Property की भी ऑनलाइन fir दर्ज कर सकते है। अगर आप भी इस हर हरियाणा पुलिस के हर समय पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो हमारी इस पोस्ट को जरूर पढ़े। जिसमें Haryana police citizen services Login Id  बनाने से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी दी हुई है।

हरियाणा Police Character Verification Certificate Form Online कैसे भरें हिंदी में। 

पुलिस चरित्र सत्यापन प्रमाण पत्र बनवाने के लिए सबसे पहले Haryana Police की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है आप चाहे तो इस लिंक पर क्लिक करके भी हर समय हरियाणा पुलिस की वेबसाइट पर जा सकते है।

1. जैसे ही आप हर समय हरियाणा पुलिस की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाते है तो आपके सामने निचे चित्र में दिखाए अनुसार वेबपेज ओपन होगा।

2. अब आपको चित्र में दिखाए अनुसार Citizen Login वाले ऑप्शन पर जाकर अपना Usernarme (Citizen id) or Password डालने है।

3. और अंत में कैप्चा कोड डालकर Signup पर क्लीक करना है। ध्यान रहे लॉगिन आईडी और पासवर्ड सही डाले। तीन बार गलत आईडी डालने पर आपकी आईडी 1 घंटे के लिए बैन हो जाएगी।

हरियाणा Police Character Verification Certificate Form ऑनलाइन कैसे भरें हिंदी में। 

4. जैसे ही आप Signup पर क्लीक करते है तो आपके सामने एक नई विंडो ओपन जो की निचे दर्शायी गई है।

5. आपको चित्र में दिखाए अनुसार ही Verification SERVICES पर क्लिक करना है। Verification Services के अंदर आपको Character Certificate पर क्लिक करके Character Certificate Request पर क्लीक करना  है।

हरियाणा पुलिस वेरिफिकेशन का ऑनलाइन फार्म कैसे भरे ?

6. जैसे ही आप Character Certificate Request पर क्लिक करते है तो आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। जिसके चार भाग होंगे पहला भाग जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है।

(हरियाणा पुलिस सत्यापन प्रमाण पत्र  बनवाए। )

Haryana Police verification Character Certificate Online Apply Kaise Kare.

7. ऊपर चित्र में दिखाए अनुसार इसमें आपको अपने आधार कार्ड नंबर, आपकर पूरा नाम, रिलेटिव में माता – पिता का नाम या अन्य जानकर का नाम भी डाल सकते है। क्योकि यह गवाह के तौर पर काम आएंगे। और अपलोड डॉक्यूमेंट वाले ऑप्शन में आवेदक अपना Aadhaar Card Scan करके अपलोड करदे।

8. इसके बाद Purpose for Applying वाले ऑप्शन में आपको किसके लिए चरित्र प्रमाण पत्र चाहिए। उसका नाम भरना है। जैसे किसी कंपनी के लिए चाहिए तो आप अप्लाई फॉर प्राइवेट जॉब और लास्ट में कंपनी का नाम भी लिख सकते है।

9. इसके बाद mod or Receiving में wireless करना है इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर और जीमेल आईडी डालनी है। अंत में डेट ऑफ़ बर्थ डालनी है। इसके बाद बचे हुए तीनो भाग । जैसा निचे चित्र में दिखाया गया है।

online police verification form Harayana In Hindi.

(हरियाणा पुलिस सत्यापन प्रमाण पत्र  बनवाए। ) – online police verification form Harayana In Hindi.

10. ऊपर चित्र में दिखाए गए Address वाले भाग में अपना एड्रेस डालना है जैसे ऊपर चित्र में दिखाया गया है। देश , राज्य, जिला, तहसील, मकान न., गांव आदि डालने है।

11. और अंत में दिए गए duration of stay का मतलब आप हरियाणा में कब से निवास कर रहें है उसको Year or Month में दर्ज करना है।

12. Office Submission Details के अंदर डिस्ट्रिक्ट ऑप्शन में अपना जिला चुनना है। Office Name के अंदर आपको कुछ नहीं करना जिले के sp office का नाम अपने आप आजाता है।

13. Affidavit वाले ऑप्शन के अंदर criminal records के अंदर no करना है। और Self/Others के अंदर आपको SELF करना है. क्योकि चरित्र प्रमाण आपका बन रहा है।

14. अंत में All the information provided in the form is true में टिक मार्क करके SUBMIT बटन पर क्लीक करना है।

15. जैसे ही सबमिट करते है आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जैसा निचे चित्र में दिखाया गया है। जिसमे आपके Character Certificate request number आजाएगे। और आपको पेमेंट करनी होगी। 

Haryana Police verification Character Certificate Kaise Online Kare16. अब आपको ऊपर चित्र में दिखाए अनुसार CITIZEN पर क्लिक करके। ऑनलाइन हरियाणा पुलिस चरित्र सत्यापन प्रमाण पत्र की फीस PAY करने के लिए आपको Make Payment पर क्लिक करना है।

Haryana Police Character Certificate Payment online Kaise Kare.

Online Haryana Police Verification Fees कैसे भरे ? | Haryana Police Verification Fees Online Kaise Jma Kare. |  

17. Make Payment पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको proceed with payment पर क्लीक करना है। 

18. proceed with payment पर क्लिक करने के बाद एक नई विंडो ओपन होगी जिसमे आपको POLICE Character Certificate की पेमेंट करने के ऑप्शन दिए होंगे। 

जैसे Debit Card, Credit Card, Netbanking or Upi इन सभी में से जो आप के पास उपलब्ध हो उस को चुन कर आप पेमेंट कर सकते है।

19. फीस success हो जाने पर इसका प्रिंट आउट निकाल ले।

Haryana Police Verification Form Online करने के बाद क्या करे ? 

आवेदक अपने फॉर्म का प्रिंट व आधार कार्ड साथ ही अपनी दो अन्य आईडी और इसके साथ दो रिलेटिव जैसा ऊपर फार्म में भरा था उनके आधार कार्ड व उनको साथ लेकर लगभग 24 घंटे बाद अपने जिले के Sp office में जाकर अपनी हरियाणा पुलिस वेरिफिकेशन करवाएं।

Sp office से वेरिफिकेशन होने के बाद आपको एक या दो दिन प्रतीक्षा करनी है। फिर से अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करना है. और ऊपर बताए गए Verification SERVICES ऑप्शन पर जाकर  Search and view Character Certificate Request पर क्लीक करके।

Online Haryana Police Verification Character Certificate Status Check कर सकते है। और जब Action बटन के निचे Generat Report का ऑप्शन आजाए तो Generat Report पर क्लीक करके आसानी से हरियाणा पुलिस चरित्र सत्यापन प्रमाण पत्र डाउनलोड (Haryana Police Verification Character Certificate Download )  कर सकते है।

HARYANA Police Character Certificate बनवाते समय क्या Document लगते है। 

1. आवेदक का आधार कार्ड फार्म में ऑनलाइन अपलोड करना होता है।

2. ऑनलाइन फार्म का प्रिंट।

3. आवेदक का राशन कार्ड, 10 सर्टिफिकेट।

4. ऊपर भरे आवेदक के रिलेटिव के अनुसार दोनों रिलेटिव के आधार कार्ड।

Haryana Police Verification Online 2023 करने से सम्बंधित कुछ प्रश्नोत्तर।

Q1. ऑनलाइन हरियाणा पुलिस वेरिफिकेशन की फीस कितनी है। – 

Ans. डेबिट कार्ड से payment करने पर 50 रूपये और Internet banking से पेमेंट करने पर 56 रूपये लगते है।

Q2. Haryana Police Verification Online करने की ऑफिशियल वेबसाइट क्या है?

Ans. आप Haryana Police Verification करने के लिए haryanapolice.gov.in पर विजिट करें।

Q3. Haryana पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट की क्या आवश्यकता है?

Ans. पुलिस वेरीफिकेशन/ चरित्र प्रमाण पत्र की आवश्यकता जब भी आप किसी भी सरकारी या प्राइवेट क्षेत्र में जॉब करने जाते है उस समय आप के पास हरियाणा पुलिस सत्यापन / चरित्र प्रमाण होना आवश्यक है दूसरा जब आप किसी का कमरा या दुकान किराये पर लेते है तो मालिक द्वारा आप से पुलिस वेरिफिकेशन ली जाती है पासपोर्ट और वीजा के लिए अप्लाई करने पर भी पुलिस वेरीफिकेशन की आवश्यकता होती है।

Q4. पुलिस चरित्रप्रमाण पत्र क्यों मांगा जाता है?

Ans. यह पुलिस वेरिफिकेशन किसी भी व्यक्ति का कैरेक्टर सर्टिफिकेट होता है जिसका मतलब पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार आपके खिलाफ कोई मुकदमा तो दर्ज नहीं है या फिर किसी भी आपराधिक गतिविधि में आपका नाम है या नहीं के बारे में जानकारी प्रदान करता है। यह पुलिस वेरिफिकेशन स्थानीय पुलिस द्वारा की जाती है।

Q5. Online Haryana Police Verification कैसे करें?

Ans. हरियाणा पुलिस वेरीफिकेशन ऑनलाइन बनवाने के लिए आप हरियाणा पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर Citizen Service पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन कर अपना पुलिस वेरीफिकेशन सर्टिफिकेट फॉर्म अप्लाई कर सकते है।

Q6. Haryana Police Verification Payment कैसे करें?

Ans. Haryana Police verification आवेदन फॉर्म अप्लाई करने के अंत में Make Payment के विकल्प पर क्लीक करना है अब Proceed पर क्लीक करने पर आपके सामने डेबिट ,क्रेडिट या नेट बैंकिंग या यूपीआई से पेमेंट करने का विकल्प आजाएगा आपके पास जो भी सुविधा उपलब्ध हो उससे पेमेंट कर दे।

Q7. पुलिस सत्यापन प्रमाणपत्र की स्थिति ऑनलाइन कैसे चेक करें ?

Ans. Haryana Police verification Status check के लिए आप हरियाणा पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर Citizen Service पर जाकर अपनी लॉगिन आईडी और पासवर्ड दर्ज करने के बाद Search and View Character Verification पर क्लीक करने के बाद एक्शन बटन पर क्लीक करना है इसके बाद Generate Report पर क्लीक करके Haryana पुलिस चरित्र सत्यापन प्रमाण पत्र की स्थिति देख सकते है।

Q8. haryanapolice.gov.in की सहयता से हरियाणा पुलिस वेरिफिकेशन कैसे करें? 

Ans. सबसे पहले आपको haryanapolice.gov.in पर विजिट करना है इसके बाद आपको अपनी User id और Password डालकर Login करना है अब आपको Verification Services के अंदर आपको Character Certificate पर क्लिक करके Character Certificate Request के विकल्प पर क्लीक करना है इस तरह आप हरियाणा पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट ऑनलाइन अप्लाई तथा डाउनलोड कर सकते है।

Subject:-

| Harayana police verification form in hindi pdf | | एप्लीकेशन फॉर्म हरियाणा पुलिस वेरिफिकेशन | हरियाणा पुलिस वेरिफिकेशन कैसे कराएं ? | Haryana Police verification Character Certificate Kaise Online Kare. | Online Haryana Police Verification Status Kaise Check Kare .|

निष्कर्ष:-

दोस्तों मुझे पूरा विशवास है की आज की हमारी पोस्ट ” Online Haryana Police Character Certificate Online करने की जानकारी हिंदी में आपको अच्छी लगी तो अपने दोस्तों को सिखाने के लिए इस पोस्ट को शेयर करना ना भूले। अगर अब भी कुछ कमी है। तो हमे Comment करके जरूर बताए। और ऐसी ही नई जानकारी लेने के लिए हमारी WEBSITE को सब्सक्राइब जरुर करे. धन्यवाद।

नोट:- इस वेबसाइट का मकसद केवल आपको जानकारी देना है. यह वेबसाइट आपको पूर्ण सत्यता का प्रमाण नहीं देता।

Read More:-

मैं बेचलर ऑफ़ आर्ट्स से ग्रेजुएट हूँ। मैंने ब्लॉग लिखने की शुरुआत अपने CSC Center के साथ-साथ की थी, जिसमें अब मुझे 3 वर्षों का अनुभव हो चुका है। वर्तमान में मै Haryana Yojana व Haryana से जुड़े सभी Portal के बारें में Superfast3educatoin.in पर जानकारी शेयर करता हूँ।