Haryana Ration Card Print Download Bpl Online 2023 करे। haryanafood.gov.in Official Website से।

Haryana Bpl Ration Card Download Online करे। My Rationcard Official Website से।

सम्पूर्ण जानकारी।

नया हरियाणा राशन कार्ड प्रिंट कैसे निकाले? Quick Way हरियाणा राशन कार्ड डाउनलोड करें।

Haryana Ration Card Print Download कैसे देखे | Haryana Ration Card Online In Hindi. | ऑनलाइन हरियाणा राशन कार्ड चेक कैसे करे ? | Check Online Haryana Ration In Hindi | Haryana Bpl Ration Card Download In Hindi. | Haryana Ration Card Kaise Download Karen | हरियाणा राशन कार्ड डाउनलोड करें 5 मिनट में | 

नमस्कार दोस्तों आज हम फिर हाजिर है एक नई जानकारी के साथ आज आपको Online Haryana Bpl Ration Card Print Download करने की जानकारी देने वाले है। आज के हमारे इस आर्टिक्ल को पढ़ कर आप हरियाणा बीपीएल राशन कार्ड डाउनलोड करने के साथ Haryana APL, BPL, AAY or OPH Ration Card Download आसानी से कर पाएंगे।

ऑनलाइन हरियाणा राशन कार्ड देखने व डाउनलोड करने के लिए आवश्यक बाते । 

यदि आप भी अपना हरियाणा राशन कार्ड ऑनलाइन माध्यम से देखना या डाउनलोड करना चाह रहे है, तो इसके लिए आपको अपने “राशन कार्ड नंबर” याद या पता होना बहुत जरूरी है। जिसके द्वारा हम अपने घर बैठे Haryana Ration Card Print Download कर सकते है।

नोट :- आज हम आपको Haryana Ration Card Download करने का जो तरीका बता रहे है। उसके लिए आपके पास Online माध्यम से बने हुए राशन कार्ड के नंबर होने जरूरी है।

अगर किसी ने अभी तक Haryana New Ration Ke Liye Form Apply नहीं किया है। तो आप अपने पुराने Ration Card Number से ऑनलाइन Ration Card Download नहीं कर सकते है।

फॅमिली आईडी से राशन कार्ड चेक करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें। 

Haryana Bpl Ration Card Pdf Print Download 2023

हेल्पलाइन नंबर1800-180-2087
आर्टिकल का नामहरियाणा राशन कार्ड डाउनलोड 2023
राज्यहरियाणा के नागरिक
लाभराशन कार्ड को पुनः प्राप्त करना
डाउनलोड करने की प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://haryanafood.gov.in/

हरियाणा राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट।

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड नंबर 12 अंकों का।
  • मोबाइल नंबर
  • फॅमिली आईडी।
  • परिवार के सदस्य का नाम.

haryanafood.gov.in की ऑफिसियल वेबसाइट से हरियाणा राशन कार्ड  डाउनलोड करने की प्रकिया.

दोस्तों यदि आप भी हरियाणा राशन कार्ड नंबर से Haryana APL, BPL, AAY or OPH Ration Card Download करना चाहते है। तो आप हमारे द्वारा दिए गए Steps को फॉलो करके Haryana Ration Card Print Download कर सकते है।

Step 1 :- Haryana Me Online Ration Card Print Download करने के लिए आपको सबसे पहले Food Civil Supplies & Consumer Affairs Department Government of Haryana ( खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग हरियाणा सरकार ) की Official Website पर Visit करना होगा।

Step 2 :- सबसे पहले अपने  mobile Phone, Computer या Laptop के Internet Browser के search बार में Food Civil Supplies Haryana Type करके Search करना है। जैसा निचे चित्र में दर्शाया गया है।

Step 3:- Search करने के बाद निचे चित्र में दिखाए अनुसार जो Result आता है। उस  ( Food, Civil Supplies and Consumer Affairs Department, Haryana ) Link पर क्लीक करके आप खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग हरियाणा सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है।

How to Check Haryana Ration Card Details In Hindi

Step 4 :- Food Civil Supplies & Consumer Affairs Department Government of Haryana की Official Website open होने पर आपको Menu Tabs के अंदर E-Gov. Applications पर क्लीक करके  Epds पर क्लीक करना है।

Online Haryana Ration Card Kaise Pta Kare

Step 5 :- EPDS पर Click करने पर एक बार फिर हमारे सामने एक New Website Department of Food and Supplies Government of Haryana open होगी। जिसमे आपको सबसे पहले Others पर क्लीक करना है।

Haryana Ration Card Print Download करें मोबाइल फ़ोन से। 

Step 6 :- Others पर क्लीक कर आपको Ration Card Search के option पर क्लीक करना करना है। जैसा निचे दिखाया गया है।

Online Haryana Ration Card Kaise Pta Kare

Step 7 :- Ration Card Search के option  पर क्लीक करने पर आपके सामने एक new Webpage Open होगा। जिसमे हमे Click Here to View Ration Card Details पर क्लीक करना है।

Haryana Ration Card Kaise Download Kare In Hindi.

Step 8 :- जैसे ही आप Click Here to View Ration Card Details पर क्लीक करते है। तो आपके सामने एक नया विंडो पेज ओपन होगा। जिसमे हमे राशन कार्ड डाउनलोड करने के दो ऑप्शन मिलते है।

  1. पहला ऑप्शन जिनके पास नया राशन कार्ड नंबर है उनके लिए।
  2. और दूसरा ऑप्शन जिनके पास पुराना राशन कार्ड नंबर है उनके लिए।

( परन्तु पुराने राशन कार्ड नंबर से राशन कार्ड डाउनलोड नहीं होगा )

Step 9 :- इसलिए हमे पहले वाले option Click here to enter Ration Card Number पर क्लीक या टिक मार्क करते है। तो आपके सामने राशन कार्ड नंबर Type करने का option Enter the RC Number खुल जाएगा।

Step 10 :- और हमे इसके सामने बने बॉक्स के अंदर अपने 12 अंको के Ration Card Number टाइप करके निचे दिए गए Search बटन पर क्लीक करना है।

हरियाणा राशन कार्ड प्रिंट कैसे प्राप्त करें?

Step 11 :- Search बटन पर क्लीक पर आप के सामने हरियाणा राशन कार्ड का सभी Personal Details के साथ ओपन हो जाएगा। जैसा निचे चित्र में दिखाया गया है।

Step 12 :- आप चाहे तो निचे दिए गए प्रिंट बटन पर क्लीक करके इस Haryana Ration Card का प्रिंट निकाल सकते है। या फिर इसे आप अपने Mobile Phone में भी pdf रूप Save कर सकते है।

Haryana Bpl Ration Card Download Online करे। My Rationcard Official Website से।

Step 13 :- दोस्तों इस तरह आप ऑनलाइन माध्यम से Haryana Ration Card Print Download कर सकते है। इसके लिए बस आपके पास आपके नए ration Card Number होना चाहिए.

Click Here :- Family id  से हरियाणा राशन प्रिंट डाउनलोड। 

Haryana Ration Card Print Download 2023 से सम्बंधित प्रश्न उत्तर (FAQ)

Q1 . हरियाणा राशन कार्ड डाउनलोड की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

Ans. ऑफिसियल वेबसाइट haryanafood.gov.in है.

Q2. Haryana राशन कार्ड को डाउनलोड कैसे करें?

Ans. हरियाणा ई राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको NFSA की वेबसाइट को ओपन करके Ration Cards विकल्प को सेलेक्ट करके आप जिस राज्य से है उसका नाम सेलेक्ट करना है। इसके बाद आपको अपने जिला के नाम को सेलेक्ट करके अपने ब्लॉक / वार्ड को सलेक्ट करके उसमे अपना नाम देख करके अपना Haryana Bpl Ration Card Download Online कर सकते है।

Q3. हरियाणा राशन कार्ड आवेदन के लिए क्या पात्रता होनी चाहिए?

Ans. हरियाणा राशन कार्ड बनवाने के लिए नागरिक हरियाणा राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए। इसके साथ ही नागरिकों के पास हरियाणा परिवार पहचान पत्र होना भी जरूरी है। अब हरियाणा में परिवार पहचान पत्र के अनुसार राशन कार्ड बनाए जाएंगे। और वही Haryana Bpl Ration Card Download Online हो सकते है।

Q4. Haryana Ration Card Print Download के लिए क्या पात्रता होनी चाहिए ?

Ans. हरियाणा राशन कार्ड के लिए आपकी परिवार पहचान पत्र में पारिवारिक आय 1.8000 से कम है केवल होनी चाहिए। क्योकि जनवरी 2023 से जिन परिवारों की आय कम है और जो नागरिक हरियाणा के स्थायी निवासी है केवल उन्ही को ही हरियाणा BPL Ration Card उपलब्ध करवाएं जाएंगे।

Q5. हरियाणा बीपीएल राशन कार्ड लिस्ट कैसे देखे?

Ans. हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करने के लिए https://epds.haryanafood.gov.in/ की  ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा | फिर citizen corner पर क्लिक करके Search Ration पर क्लिक करना है अधिक जानकारी के लिए आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़ें|

हरियाणा राशन कार्ड यह भी पढ़े :- 

Subject :- 

How to Check Haryana Ration Card Details In Hindi. |  हरियाणा राशन कार्ड प्रिंट कैसे प्राप्त करें? | How to get print Haryana Ration Card online in Hindi. | Haryana Ration Card Kaise Download Kare In Hindi. | Online Haryana Ration Card Kaise Pta Kare | Online Haryana Ration Card Print Kaise Nikale |

निष्कर्ष :-

दोस्तों आज की हमारी पोस्ट Haryana Bpl Ration Card Print Download Kaise Kare Online आपको अच्छी लगी तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूले। अगर अब भी कुछ कमी है। तो हमे Comment करके जरूर बताए। और ऐसी ही नई जानकारी लेने के लिए हमारी Website को सब्सक्राइब जरुर करे। नेक्स्ट आर्टिकल हरियाणा शादी मिलन पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

 Read More:-

  1. Haryana New BPL Ration Card List में नाम कैसे?
  2. Haryana Ration Card Print Download Bpl Online करे।
  3. Online Haryana Bpl Ration Card कैसे अप्लाई करे ?
  4. Haryana Ration Card की नई लिस्ट में नाम कैसे देखे ?
  5. Bpl Ration Card वालों को कितना राशन मिलता है कैसे पता करे?
  6. हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट चेक कैसे करें?
  7. Haryana New Ration Card Online Form Apply कैसे करे?
  8. फॅमिली आईडी में कितनी इनकम वेरीफाई हुई कैसे पता करें
  9. Haryana Family Id Card Download कैसे करें
  10. हरियाणा परिवार पहचान पत्र इनकम सही कैसे करे?

मैं बेचलर ऑफ़ आर्ट्स से ग्रेजुएट हूँ। मैंने ब्लॉग लिखने की शुरुआत अपने CSC Center के साथ-साथ की थी, जिसमें अब मुझे 3 वर्षों का अनुभव हो चुका है। वर्तमान में मै Haryana Yojana व Haryana से जुड़े सभी Portal के बारें में Superfast3educatoin.in पर जानकारी शेयर करता हूँ।