सम्पूर्ण जानकारी।
- 1 उत्तर हरियाणा बिजली मीटर शिकायत स्टेटस कैसे देखे? Uttar Haryana Bijli Meter Complaint Status.
- 2 Uttar Haryana Bijli Meter Complaint Status Track/Check करने के लिए दस्तावेज़ क्या है।
- 3 Uttar Haryana Bijli Vitran Nigam के तहत कौन कौन सी शिकायतों का स्टेटस चेक किया जाता है।
- 4 उत्तर हरियाणा बिजली मीटर शिकायत स्टेटस चेक करने के बारें में जानकारी।
- 5 Uttar Haryana Bijli Meter Complaint Status कब चेक करें?
- 6 Uttar Haryana Bijli Meter Complaint Status चेक कैसे करे स्टेप By स्टेप प्रक्रिया :
उत्तर हरियाणा बिजली मीटर शिकायत स्टेटस कैसे देखे? Uttar Haryana Bijli Meter Complaint Status.
Uttar Haryana Bijli Meter Complaint Status check Online | Uttar Haryana bijli billing Complaint Status check | Haryana Bijli Complaint Status chek online kaise kare 2023 | उत्तर हरियाणा बिजली मीटर कनेक्शन स्टेटस देखे | उत्तरी हरियाणा बिजली मीटर शिकायत स्टेटस चेक करें | उत्तर हरियाणा जले हुए मीटर का शिकायत स्टेटस कैसे चेक करे। उत्तर हरियाणा खराब और ज्यादा यूनिट निकालने वाले मीटर का ऑनलाइन Complaint स्टेटस कैसे चेक करे।
नमस्कार दोस्तों ! आज हम फिर उपस्थित है एक नयी जानकारी और नए आर्टिकल Uttar Haryana Bijli Meter Complaint Status कैसे चेक करे के साथ। इस आर्टिकल में हम आपको उत्तर हरियाणा बिजली निगम के अंतर्गत बिजली मीटर Complaint Status चेक करने के बारे में जानकारी उपलब्ध कराने वाले है। जले हुए मीटर या फिर रीडिंग ज्यादा निकालने वाले मीटर का शिकायत स्टेटस चेक करने के लिए आपको हमारे द्वारा इस लेख में दी गयी जानकारी को ध्यान से पढ़ना है। इसके बाद आप उत्तरी हरियाणा बिजली वितरण निगम के तहत इसका शिकायत स्टेटस चेक कर पाएंगे।
जैसा की हम सब जानते है की हरियाणा सरकार द्वारा सरकारी कार्यो का डिजिटलीकरण कर दिया है। यदि आपने भी हाल ही में अपने जले हुए मीटर , खराब और बंद मीटर , यूनिट ज्यादा निकालने वाले मीटर को बदलवाने के लिए उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम में शिकायत की है। और उसका Complaint Status चेक करने के लिए इच्छुक है। तो इसके लिए अब आपको बिजली विभाग में चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं आप ऑनलाइन पोर्टल के द्वारा इसका स्टेटस घर बैठे चेक कर सकते है। Uttar Haryana Bijli Meter Complaint Status Track करने के लिए आपको लेख के अंत तक बने रहना है।
Uttar Haryana Bijli Meter Complaint Status Track/Check करने के लिए दस्तावेज़ क्या है।
उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम में बिजली मीटर और बिजली से जुडी सभी शिकायतों का स्टेटस चेक करने के लिए किसी भी दस्तावेज की जरूरत नहीं पड़ती। इसका स्टेटस देखने के लिए सिर्फ आपको Application Number की आवश्यकता पड़ती है। जब आप उत्तर हरियाणा बिजली वितरण की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जले हुए मीटर या अन्य किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज़ करने है।
तो इसका Complaint Form Submit करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक Application / Complaint Number Generate होता है। इस Application Number का प्रयोग कर आप उत्तर हरियाणा बिजली मीटर Complaint Status Track /Check कर सकते है। इसके साथ साथ यह भी पता लगा सकते है की आपकी ऑनलाइन Electricity Meter Complaint को स्वीकार किया है या नहीं।
Uttar Haryana Bijli Vitran Nigam के तहत कौन कौन सी शिकायतों का स्टेटस चेक किया जाता है।
उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (UHBVN) की आधिकारिक वेबसाइट पर आप निचे दी गई निम्नलिखत शिकायतों का स्टेटस Track कर सकते है। जो की इस प्रकार है :-
- जले हुए मीटर
- बंद और खराब पड़े मीटर।
- मीटर रीडिंग में उतार चढ़ाव
- मीटर में शार्ट सर्किट होने पर।
- बिजली मीटर में छेड़छाड़ होने पर।
- बिना सुचना के मीटर बदल दिया गया है।
- मीटर रीडिंग समय पर नहीं ली जा रही है।
- बिजली बिल ज्यादा आने पर।
- बिजली आपूर्ति संबंधी शिकायत के लिए।
उत्तर हरियाणा बिजली मीटर शिकायत स्टेटस चेक करने के बारें में जानकारी।
योजना का नाम | उत्तर हरियाणा बिजली मीटर शिकायत स्टेटस चेक |
उद्देश्य | बिजली कनेक्शन उपभोक्ता की शिकायतों का निवारण करना |
लाभार्थी | हरियाणा राज्य के नागरिक। |
Home Page | Click here |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | Uhbvn |
Uttar Haryana Bijli Meter Complaint Status कब चेक करें?
उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम में की गयी बिजली मीटर से संबधित शिकायत को आप कभी भी चेक कर सकते है। लेकिन जब आप इसकी ऑनलाइन शिकायत करते है तो बिजली विभाग के द्वारा शिकायत की जाँच शुरू हो जाती है और 24 से 48 घंटो के बाद आपको इसका ऑनलाइन स्टेटस दिखाई देता है। स्टेटस के द्वारा आप यह चेक कर सकते है की आपकी शिकायत पर कोई करवाई की गयी है या नहीं। यदि आपकी Complaint को स्वीकार कर लिया जाता है। तो बिजली विभाग की ओर से एक लाइनमैन को भेजा जाता है जो आपकी बिजली से जुडी समस्या की जाँच कर उसका समाधान करता है।
यदि आप शिकायत दर्ज़ करने के 72 घंटे बाद इसका स्टेटस चेक करते है और उस पर किसी प्रकार की कोई करवाई नहीं की गयी है तो इसके लिए आप सीधे उत्तर हरियाणा बिजली विभाग में सम्पर्क कर सकते है। और अपनी शिकायत की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है। इसके लिए आप उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम की हेल्पलाइन नंबर 1912 Or 1800-180-1550 पर कॉल करके भी जानकारी प्राप्त कर सकते है।
Uttar Haryana Bijli Meter Complaint Status चेक कैसे करे स्टेप By स्टेप प्रक्रिया :
Uttar Haryana Khrab or Jale Huye Meter Ka Complaint Status Track Kare Aise :- उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम में बिजली मीटर शिकायत स्टेटस चेक करने के लिए आपको हमारे द्वारा निचे दिए गए स्टेप को ध्यान से फॉलो करना है इसके बाद आप इसका ऑनलाइन स्टेटस देख पाएंगे।
Step 1.
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन , लैपटॉप या फिर कंप्यूटर से इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है। इसके लिए आपको सर्च बॉक्स में Uhbvn लिख कर टाइप कर लेना है। इसके बाद आपको Home-Uttar Haryana Bijli Vitran Nigam के ऑप्शन पर क्लीक करना है। जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है।
Step 2.
इसके बाद आपके सामने इसकी आधिकारिक वेबसाइट का Home Page खुलेगा। जिसमे आपको Register Complaint के बटन पर क्लीक करना है। जैसा कि निचे चित्र में दिखाया गया है।
Step 3.
इसके बाद आपके सामने Consumer Register And Tracking Complaints का पेज ओपन होगा जिसमे आपको Track Complaint के ऑप्शन पर जाना है।
Step 4.
और अपना Applicaton Number भर देना है। इसके बाद Track Complaint के बटन पर क्लीक कर देना है। जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है।
Step 5.
Track Complaint के बटन पर क्लिक करने के बाद बिजली मीटर शिकायत का स्टेटस देखने को मिलेगा। जिसमे आप Consumer Name , Father Name , Complaint Number , Mobile Number आदि देख सकते है। इसके आलावा आप यहाँ से शिकायत को स्वीकार किया गया है या नहीं का Complaint स्टेटस भी चेक कर सकते है। जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है।
इस प्रकार आप घर बैठे ऑनलाइन माध्यम उत्तर हरियाणा बिजली वितरण विभाग में दर्ज शिकायत का स्टेटस चेक कर सकते है। आप हेल्पलाइन नंबर 1912 पर ही कॉल करके भी अपनी शिकायत का स्टेटस चेक कर सकते है।
उत्तर हरियाणा में बिजली मीटर शिकायत स्टेटस कैसे निकाले?
उत्तर हरियाणा में बिजली मीटर शिकायत स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले हमें शिकायत स्टेटस चेक करने की ऑफिसियल वेबसाइट Uhbvn.org.in में जाना है। इसके बाद Register Complaint वाले विकल्प पर क्लीक करना है नेक्स्ट पेज के अंदर आपको Complaint Number दर्ज करके Search Status वाले विकल्प पर क्लीक करना है। इस प्रकार Uhbvn Complaint Status आपकी स्क्रीन पर देख सकते है।
निष्कर्ष :-
इस प्रकार से आज के इस लेख में हमने आपको उत्तर हरियाणा मीटर शिकायत स्टेटस चेक करने के बारे सम्पूर्ण जानकारी स्टेप By स्टेप उपलब्ध कराई है। उम्मीद करते है आपको उत्तर हरियाणा बिजली मीटर शिकायत का स्टेटस चेक करने से जुडी जानकारी पसंद आयी होगी। अगर आपको Uhbvn Complaint Status Check करने में कोई समस्या है तो हमे Comment करके जरूर बताएं। और यदि जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों और प्रियजनों को अवश्य शेयर करे। धन्यवाद्।
Read More :-
- Haryana Bijli Bill Payment Slip डाउनलोड करें?
- Haryana Bijli Bill Check कैसे करें?
- हरियाणा जले हुए मीटर की शिकायत कैसे करें?
- Haryana Bijli Bill Number कैसे पता करे?
- हरियाणा बिजली बिल डाउनलोड कैसे करें?
- Digilocker Account कैसे बनाएं-
- हरियाणा बिजली बिल जमा कैसे करें?
- हरियाणा बिजली मीटर कनक्शन फीस चेक कैसे करें?
- Haryana Bijli Meter Load Extension के लिए Online Form .
- Haryana Bijli Meter Connection Family Id से लिंक करें?
- Haryana Bijli Vitran Nigam के My Account Portal पर Login कैसे करे?
- दक्षिण हरियाणा बिजली मीटर शिकायत स्टेटस कैसे देखे?