हरियाणा एपीएल राशन कार्ड कैसे बनवाएं 2023 में। Family id से Haryana Green Ration Card Online.

हरियाणा एपीएल राशन कार्ड कैसे बनवाएं । Family id से Haryana Green Ration Card Online.

सम्पूर्ण जानकारी।

हरियाणा हरे राशन कार्ड का ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? Green Ration Card Haryana Online Apply.

हरियाणा परिवार पहचान पत्र से एपीएल राशन कैसे बनवाएं:-  नमस्कार दोस्तों आज हम फिर हाजिर एक नई जानकारी के साथ। जैसा की आप सभी को पता हरियाणा सरकार के द्वारा बीपीएल राशन कार्ड आटोमेटिक सिस्टम के द्वारा बनाए जा रहें है। परन्तु हरा राशन (Haryana APL Ration Card Online ) कार्ड बनवाने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसलिए आपको बता दूँ  हरे कार्ड बनने शुरू हो गए है जिस किसी का भी हरियाणा में पीला या गुलाबी कार्ड नही बना है वो अपना हरा कार्ड बनवा ले ताकि भविष्य में राशन कार्ड को लेकर कोई परेशानी न आएं। एपीएल राशन कार्ड APL-गरीबी रेखा से ऊपर जीवन जीने वाले नागरिकों के ही बनाए जाते है।

ऐसे यदि आप भी हरियाणा राज्य के नागिक है और गरीबी रेखा से ऊपर जीवन जी रहे है तो आपको अपना हरा राशन APL Ration बनवा लेना चाहिए। आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको Family id से हरियाणा एपीएल राशन कार्ड बनाने की पात्रता, डॉक्यूमेंट व ऑनलाइन अप्लाई करने की जानकारी बताने वाले। जिसकी सहायता से आप घर बैठे ही ऑनलाइन माध्यम से हरियाणा एपीएल राशन कार्ड बना सकते है।

हरियाणा एपीएल राशन कार्ड क्या होता है? haryana apl ration card apply.

हरियाणा एपीएल राशन कार्ड एक ऐसा राशन कार्ड है जो उन परिवारों को दिया जाता है जिनकी आर्थिक स्थिति गरीबी रेखा से ऊपर होती है। इस राशन कार्ड का रंग हरा होता है जिसके कारण इसे हरियाणा हरा राशन कार्ड के नाम से भी जाना जाता है। हरियाणा में राशन कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जो की कई सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवश्यक है। इस राशन कार्ड को धारण करने वाले परिवारों को सरकारी राशन की दुकानों से सब्सिडी वाले दरों पर खाद्यान्न प्राप्त करने के अनुमति नहीं होती है। इस Apl Ration Card का पूरा नाम Above Poverty Line है।

फॅमिली आईडी से हरियाणा एपीएल राशन कार्ड बनांने के लिए डॉक्यूमेंट

haryana apl ration card apply करने के लिए आवश्यक दस्तावेज इस प्रकार हैं:
  • परिवार के सदस्यों के आधार कार्ड।
  • परिवार की फॅमिली आईडी।
  • परिवार के सदस्यों की फोटो।
  • परिवार की आय प्रमाण पत्र।
  • फॅमिली आईडी से लिंक मोबाइल नंबर।

हरियाणा में एपीएल राशन कार्ड बनवाने की पात्रता क्या है?

Haryana apl ration card apply करने की पात्रता इस प्रकार है:-

  • परिवार की वार्षिक आय 180,000 से अधिक होनी चाहिए।
  • परिवार में सभी सदस्यों का आधार कार्ड होना चाहिए।
  • परिवार का मुखिया हरियाणा का मूल निवासी होना चाहिए।
  • परिवार के सभी सदस्यों के नाम Family id में होना चाहिए।
  • परिवार का Family id Card.
  • आवेदक के पास किसी दुसरे राज्य का राशन कार्ड ना हो.

Family id से Haryana Green Ration Card बनाने के फायदे।

परिवार आईडी से haryana apl ration card apply करने फायदे हैं। इस प्रकार है।

  • पात्रता की जांच में आसानी :- परिवार आईडी से, खाद्य और आपूर्ति विभाग परिवार के सभी सदस्यों के बारे में सभी आवश्यक जानकारी आसानी से देख सकता है। जिससे फर्जीवाड़े की संभावना कम होती है।
  • ऑनलाइन आवेदन की सुविधा :- अब आवेदक Family id से Apl Ration Card ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जिससे उनको राशन कार्ड के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं होती है। और वह इसे ऑनलाइन ही डाउनलोड भी कर सकते है।
  • तेज सेवा :- परिवार आईडी से, राशन कार्ड जारी करने की प्रक्रिया काफी तेज है। इससे आवेदकों को 24 घंटे के अंदर Apl राशन कार्ड प्राप्त हो जाता है।

Green Ration Card Family id से बनाने के अन्य फायदे। 

  • Family id से Apl Ration Card बनाने पर आपको आपको ऑनलाइन किसी भी प्रकार का कोई दस्तावेज अपलोड करने की जरूरत नहीं है।
  • परिवार आईडी से हरियाणा ग्रीन राशन कार्ड बनाने पर आवेदकों को ऑनलाइन फॉर्म को किसी भी सरकारी कार्यालयों में जमा करने की आवश्यकता नहीं होती है।
  • आवेदक Family id Number से Apl Ration Card Form की स्थिति की ऑनलाइन Check कर सकते है।

हरियाणा हरा राशन कार्ड बनवाने के फायदे।

  • अब आपको अपना Apl राशन कार्ड बनवाने के लिए दफ्तर के चक्कर नहीं लगाने आप घर बैठे भी अपना हरियाणा में एपीएल राशन कार्ड बना सकते है।
  • राशन कार्ड आमतौर पर एड्रेस प्रूफ की आईडी के रूप में उपयोग लाया जाता है।
  • हरियाणा में लगभग सभी सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए राशन कार्ड जरूरी है। अगर हरियाणा में परिवार के पास राशनकार्ड है तो वह सरकार की अन्य योजना के लिए भी पात्र होंगे।
  • राशन कार्ड का उपयोग अन्य डॉक्यूमेंट जैसे-ड्राइ्रविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड आदि बनाने के लिए प्रयोग किया जा सकता है।
  • राशन कार्ड का उपयोग हरयाणा मूल निवास प्रमाण पत्र, जाती प्रमाण पत्र व आय प्रमाण पत्र आदि दस्तावेज बनवाते समय जरूरी होता है।

Family id से हरियाणा एपीएल राशन कार्ड के बारें में जानकारी।

आर्टिकलहरियाणा एपीएल राशन कार्ड ऑनलाइन फॉर्म
राज्यहरियाणा
विभागखाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोगता मामले विभाग
उद्देश्यराज्य के नागरिकों के लिए राशन कार्ड बनाने के लिए ऑनलाइन
सुविधा उपलब्ध करवाना
लाभार्थीराज्य के नागरिक
आधिकारिक वेबसाइटharyanafood.gov.in

हरियाणा एपीएल राशन कार्ड कैसे बनवाएं स्टेप by स्टेप।

 इसके लिए आपको हरियाणा सरकार के सरल पोर्टल पर जाकर अपना saral haryana apl ration card online आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए स्टेप्स इस प्रकार हैं:-

चरण 1:- सर्वप्रथम सरल हरियाणा पोर्टल पर अपना यूजर आईडी और पासवर्ड बनाये.

सरल हरियाणा पोर्टल पर ऑनलाइन यूजर आईडी और पासवर्ड बनाने के लिए आपको saralharyana.gov.in  की वेबसाइट पर जाकर आपको होम पेज पर दिए गए Register Here वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा.

चरण 2:- Registratoin Complete करें.

Register Here पर क्लिक करने के बाद Registration का नया आवेदन फॉर्म ओपन होगा जिसमे आपको पहले अपना नाम, जीमेल आईडी, मोबाइल नंबर दर्ज करके Login पासवर्ड बनाने है। इसके बाद आपको State लिस्ट से अपने State का नाम Select  करना है और निचे दिए गए Captcha code भर कर आवेदन फॉर्म को Submit कर देना है।

इसके बाद मोबाइल और जीमेल पर आये हुए otp को Verify कर लेना है। इस तरह आपका यूजर आईडी और पासवर्ड जेनरेट हो जायेगा। उसके बाद ही आप saral haryana apl ration card online बना सकते है।

हरियाणा एपीएल राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन / अप्लाई करने की प्रक्रिया। 

haryana Hara ration card online apply:- अगर आप भी हरियाणा राज्य के निवासी है और आपकी की फॅमिली आईडी के अंदर इनकम 180000 रूपये से ज्यादा है। तो ही आप अपना हरा राशन (APL Ration ) कार्ड बनवा सकते है। सरल हरियाणा यूजर आईडी और पासवर्ड बन जाने के बाद आप (Green Ration Card Haryana Online Apply) करने के लिए निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करना होगा. जो की इस प्रकार है।

चरण 1:- यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग इन करें.

हरियाणा एपीएल राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले सरल हरियाणा पोर्टल पर जाकर अपने यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करके निचे दिए कैप्चा कोड को भरकर Submit के विकल्प पर क्लीक करना है। जैसा निचे चित्र में दिखाया गया है।

हरियाणा एपीएल राशन कार्ड कैसे बनवाएं 2023 में। Family id से Haryana Green Ration Card Online.

चरण 2 :- Apply for Services पर क्लिक करें.

Submit करने के बाद आपके सामने Saral Haryana Portal का होम पेज ओपन हो जाएगा। अब हरियाणा में एपीएल राशन कार्ड अप्लाई करने के लिए होम पर के Menu में दिए गए Apply For Services पर क्लिक करना होगा.

चरण 3 :-  View all available service पर क्लीक करें।

Apply For Services पर क्लिक करने के बाद आपको View all available service के विकल्प पर क्लीक करना है। जैसा निचे चित्र में दिखाया गया है।

चरण 4 :- Apl New Ration Card टाइप कर सर्च करें.

View all available service पर क्लीक करने के बाद हरियाणा का हरा नया राशन कार्ड बनवाने के लिए आपको Search Box में Apl New Ration Card टाइप कर के Search करना होगा.

चरण 5 :- Apl New Ration Card form.

सर्च करने के बाद Issuance of New Above Poverty Line  (APL) Ration Card के विकल्प पर क्लिक करना है जैसा नीचे चित्र में दिखाया गया है।

हरियाणा एपीएल राशन कार्ड कैसे बनवाएं 2023 में। Family id से Haryana Green Ration Card Online.

चरण 6:- हरा राशन कार्ड आवेदन फॉर्म भरें.

Click करने पर आपके सामने हरयाणा एपीएल राशन कार्ड आवेदन फॉर्म “Apply New APL Ration Card” खुल जायेगा. जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है।

चरण 7:- हरियाणा परिवार पहचान पत्र दर्ज करें।

इस नए पेज आवेदक को अपना हरियाणा हरा राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए I have family id के विकल्प Tick लगाकर Enter family id वाले Box के अंदर अपने परिवार की Family id दर्ज करके Click here to send otp पर क्लीक करें।

हरियाणा एपीएल राशन कार्ड कैसे बनवाएं 2023 में। Family id से Haryana Green Ration Card Online.

चरण 7:- फॅमिली आईडी Otp Verification Process.

Click here to send otp पर Click करने पर आपके Family id से लिंक मोबाइल नंबर पर otp आएगा। वह आपको Enter otp वाले बॉक्स के अंदर दर्ज करके Click here to verify otp and get Hof Detail पर क्लीक करना है।

हरियाणा एपीएल राशन कार्ड कैसे बनवाएं 2023 में। Family id से Haryana Green Ration Card Online.

चरण 8:- Get Hof Detail पर क्लीक करें।

के बाद आपके सामने Family id से आपके Head of Family member का नाम और Family id का data ऑनलाइन आवेदन के अंदर ऑटोमैटिक आ जाता है। अब आपको निचे दिए Word Verification कोड को निचे दिए बॉक्स के अंदर दर्ज करके अंत में दिए गए Sumbit वाले विकल्प पर क्लीक करना है।

हरियाणा एपीएल राशन कार्ड कैसे बनवाएं 2023 में। Family id से Haryana Green Ration Card Online.

चरण 8:- हरियाणा एपीएल राशन कार्ड फॉर्म Submit करें। 

इस प्रकार Submit पर क्लिक करने पर आपका “हरियाणा एपीएल राशन कार्ड” के लिए ऑनलाइन फॉर्म Submit हो जाएगा। आपको किसी भी प्रकार का कोई डॉक्यूमेंट अपलोड नहीं करना है। और न ही “हरियाणा एपीएल राशन कार्ड” की कोई फीस होती है।

Hariyana Apl Ration Card Apply Online करने से सम्बन्धित प्रश्न उत्तर- Faqs.

Q1. Green Ration Card Haryana Online Submit होने के बाद क्या करें?

Ans. हरियाणा में एपीएल राशन कार्ड ऑनलाइन जमा करने के बाद, आपको अपने एपीएल राशन कार्ड फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लेना है। इस print के अंदर Saral id और Application Reference Number होते है। जिसके द्वारा आप अपने Haryana Green Ration Card का Status Track कर सकते है।

Q2. हरियाणा एपीएल राशन कार्ड फॉर्म स्टेटस कैसे चेक करें?

Ans. हरियाणा एपीएल राशन कार्ड फॉर्म स्टेटस चेक करने के लिए, आपको हरियाणा सरकार के सरल पोर्टल पर जाना होगा। सरल पोर्टल पर, “Track Application/Appeal” सेवा पर क्लिक करना है। वहाँ पर एक नया फॉर्म खुल जाएगा। जिसमे आपको Apl Ration Card Form Application Number दर्ज करके Submit पर क्लीक करना है। Sumbit करने पर आपके सामने हरियाणा एपीएल राशन कार्ड फॉर्म स्टेटस आ जाएगा।

Q3. हरियाणा में हरे राशन कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करें 2023

Ans. हरियाणा हरे राशन कार्ड का ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको निम्न प्रक्रिया को अपना कर हरियाणा में एपीएल राशन बना सकते है। (APl Ration Card Haryana Online Apply)

ऑनलाइन हरियाणा में एपीएल राशन कार्ड बनवाने के लिए आपको सबसे पहले सरल हरियाणा पोर्टल (saralharyana.gov.in ) की ऑफिसियल वेबसाइट पर पर अपना यूजर आईडी और पासवर्ड बनाना  होगा। जब आपका सरल हरियाणा यूजर आईडी और पासवर्ड बन जाएगा। तब आप सरल हरियाणा पोर्टल पर लॉग इन करके हरियाणा हरे राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है।

Q4. Apl Ration Card की Full form क्या है?

Ans. APL Ration Card की Full form “Above Poverty Line” है। यह एक प्रकार का राशन कार्ड है जिसे हरियाणा के अंदर हरे राशन कार्ड के नाम से जाना जाता है। ऐसे राशन कार्ड उनको जारी किए जाते है जिनकी आर्थिक स्थिति गरीबी रेखा से ऊपर होती है।

Q5. हरियाणा एपीएल राशन कार्ड बनाने की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

Ans. हरियाणा एपीएल राशन कार्ड बनाने की ऑफिसियल वेबसाइट https://saralharyana.gov.in/ इस वेबसाइट पर जाकर आप हरे राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। हरियाणा खाद्य विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट www.food.haryana.gov.in है।

Q6. हरियाणा एपीएल राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कर्ता की वार्षिक आय कितनी होनी चाहिए?

Ans. हरियाणा एपीएल राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कर्ता की वार्षिक आय 180000 से अधिक होनी चाहिए। तभी आप आप हरियाणा एपीएल राशन कार्ड के लिए आवेदन करें अन्यथा एपीएल राशन कार्ड के लिए आवेदन न करें। क्योकि 180000 से कम आय वाले परिवार के सरकार स्वयं Bpl राशन कार्ड बना रही है। उनको सिर्फ फॅमिली से डाउनलोड करना होता है।

निष्कर्ष:-

हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से “हरियाणा एपीएल राशन कार्ड बनाने की ऑनलाइन प्रक्रिया” की सारी जानकारी आपके साथ सांझा की है उम्मीद करते है की आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। यदि आपका अब भी “Haryana Green Ration Online Apply krne ” से संबंधित कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आपकी समस्या का समाधना तुरंत करेंगे और हमारे इस लेख को शेयर जरूर अवश्य करें। धन्यवाद।

Read More :- 

मैं बेचलर ऑफ़ आर्ट्स से ग्रेजुएट हूँ। मैंने ब्लॉग लिखने की शुरुआत अपने CSC Center के साथ-साथ की थी, जिसमें अब मुझे 3 वर्षों का अनुभव हो चुका है। वर्तमान में मै Haryana Yojana व Haryana से जुड़े सभी Portal के बारें में Superfast3educatoin.in पर जानकारी शेयर करता हूँ।