नाम से कंडक्टर लाइसेंस नंबर कैसे पता करे? 2023 में Check Conductor Licence Number Online.

ऑनलाइन कंडक्टर लाइसेंस नंबर कैसे निकाले ? मोबाइल नंबर, जन्मतिथि और नाम से !

सम्पूर्ण जानकारी।

ऑनलाइन कंडक्टर लाइसेंस नंबर कैसे निकाले ? मोबाइल नंबर, जन्मतिथि और नाम से !

नाम से कंडक्टर लाइसेंस नंबर कैसे देखे? | Naam Se Conductor Licence Kaise Pta Kare.|मोबाइल से कंडक्टर लाइसेंस नंबर कैसे निकाले? |

हेलो दोस्तों आज हम हाजिर है एक नयी जानकारी और आर्टिकल के साथ जिसमे आज हम कंडक्टर लाइसेंस नंबर नाम से कैसे पता करे के बारे में बताएँगे। जैसा की हम जानते है की बहुत बार ऐसा होता है की कंडक्टर लाइसेंस खो जाने या उस पर लिखे नंबर मिट जाने से कंडक्टर लाइसेंस नंबर पता करने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

अगर आप भी कंडक्टर लाइसेंस कैसे पता करे के बारे में सोच रहे है। तो इस आर्टिकल में हम आपको नाम , जन्म तिथि और मोबाइल नंबर से कंडक्टर लाइसेंस नंबर चेक करने के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे। आगे हम कंडक्टर लाइसेंस नंबर ऑनलाइन जाँच करने की प्रक्रिया के बारे में स्टेप by स्टेप चर्चा करने वाले है। कंडक्टर लाइसेंस नंबर चेक करने संबंधी जानकारी के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

How To Check Conductor Licence Number Online 2023 :

ऑनलाइन नाम से कंडक्टर लाइसेंस नंबर चेक करने के लिए आपको किसी भी हाल में अपने नजदीकी Rto Office या फिर तहसील में चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं है. इसके लिए सरकार ने नागरिकों की समस्या को देखते हुए Parivahan Seava Portal की शुरुआत कर रखी। देश का कोई भी नागरिक इस पोर्टल का उपयोग करके ड्राइविंग लाइसेंस , कंडक्टर लाइसेंस और अपने वाहन संबंधित सभी जरूरी काम घर बैठ कर भी कर सकते है।

नाम से कंडक्टर लाइसेंस देखने के लिए जब आपने कंडक्टर लाइसेंस बनाने हेतु आवेदन में जो अपना नाम , जन्म तिथि , मोबाइल नंबर होना चाहिए। क्युकी कंडक्टर लाइसेंस नंबर पता करने के लिए इनकी आवश्यकता होती है। उपरोक्त जानकारी को ध्यान में रख कर आप आप अपना कंडक्टर लाइसेंस नंबर का विवरण देख सकते है। कंडक्टर लाइसेंस नंबर की स्टेप by स्टेप प्रक्रिया इस प्रकार है।

कंडक्टर लाइसेंस नंबर खो जाने पर नाम से कंडक्टर लाइसेंस नंबर कैसे पता करे:

जब आपका कंडक्टर लाइसेंस कहि गुम हो जाता है तो उसे फिर से डाउनलोड या फिर अपने नजदीकी Rto office से Duplicate Conductor Licence निकलवाने के लिए आपको आपके कंडक्टर लाइसेंस नंबर याद होने चाहिए।

नाम से कंडक्टर लाइसेंस नंबर देखने के लिए आवश्यक डॉक्मेंट। 

  1. आवेदक का नाम जो लाइसेंस बनवाते समय हो।
  2. मोबाइल नंबर जो कंडक्टर लाइसेंस से लिंक को।
  3. आवदेक की जन्म तिथि।

Conductor Licence Number Kaise Nikale-एक नजर में.

विभाग का नामसड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार
आर्टिकल का नामनाम से कंडक्टर लाइसेंस नंबर कैसे निकाले।
Type of ArticleLicence Related
लाइसेंस निकालने का माध्यमऑनलाइन
कंडक्टर लाइसेंस आवेदनक्लिक करें। 
कंडक्टर लाइसेंस रिन्यूअलक्लिक करे। 
Official WebsiteClick Here

नाम से कंडक्टर लाइसेंस नंबर कैसे पता करे? 2023 : How To Check Conductor Licence Number By Name and Mobile Number Step By Step.

नाम से कंडक्टर लाइसेंस नंबर चेक करने के लिए आपको हमारे द्वारा निचे दिए गए स्टेप को ध्यान में रख कर अपना कंडक्टर लाइसेंस नंबर नाम और मोबाइल नंबर से पता कर सकते है। नाम से कंडक्टर लाइसेंस नंबर पता करने के लिए स्टेप by स्टेप प्रक्रिया इस प्रकार है। :-

स्टेप 1.

दोस्तों सबसे पहले आपको अपने फ़ोन , लैपटॉप या कंप्यूटर द्वारा ब्राउज़र से परिवहन विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट Parivahan.gov.in पर विजिट करना है। आप इसके डायरेक्ट लिंक पर क्लीक करके ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है ।

स्टेप 2.

इसके बाद आपके सामने Ministy of Road Transport and Highway की वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जायेगा जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है।

कंडक्टर लाइसेंस नंबर खो जाने पर नाम से कंडक्टर लाइसेंस नंबर कैसे पता करे:

स्टेप 2.

वेबसाइट का होमपेज ओपन होने के बाद आपको मेनू में दिए गए Online Services के सेक्शन पर क्लीक करना है। और इसके बाद आपको Driving Licence Related Services के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है। जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है।

कंडक्टर लाइसेंस नंबर खो जाने पर नाम से कंडक्टर लाइसेंस नंबर कैसे पता करे:

स्टेप 3.

इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको अपना State सेलेक्ट कर लेना है। अर्थात जिस राज्य के अंतर्गत आपने कंडक्टर लाइसेंस के लिए अप्लाई किया है। उस राज्य का चुनना है। जैसा की निचे चित्र में दिखया गया है।

नाम से कंडक्टर लाइसेंस नंबर कैसे पता करे? 2023 में Check Conductor Licence Number Online.

स्टेप 4.

अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है। जिसमे आपको Mnue में दिए गए Others सेक्शन पर क्लीक करके Find Application Number पर क्लीक करना है।

How To Check Conductor Licence Number By Name and Mobile Number Step By Step

 

स्टेप 5.

Find Application Number पर क्लीक करने के बाद आपके सामने एक नया इंटरफ़ेस खुलकर सामने आता है जिसमे आपको अपना State और उसका Code सेलेक्ट कर लेना है। उदाहरण के लिए में हरयाणा राज्य से Belong करता हूँ। तो इसके लिए में यहाँ अपना State हरियाणा और Code के रूप में HR सेलेक्ट करूँगा।

How to check Haryana driving licence application status in Hindi.

स्टेप 6.

State सेलेक्ट करने के बाद हमे अपने District RTO Name Select करना है। और इसके बाद District RTO Code सेलेक्ट कर लेना है।

मोबाइल से कंडक्टर लाइसेंस नंबर कैसे निकाले?

स्टेप 7.

District RTO Code सेलेक्ट करने के बाद आपको Name of The Applicant  बॉक्स के अंदर Applicant Name भरना है. और इसके बिलकुल नीचे दिए गए बॉक्स में date of Birth को सलेक्ट कर लेना है। इसके बाद Captcha Code भर देना है और Submit बटन के ऊपर क्लिक देना है। जैसे की निचे चित्र में दिखाया गया है।

कंडक्टर लाइसेंस नंबर खो जाने पर नाम से कंडक्टर लाइसेंस नंबर कैसे पता करे:

नाम से कंडक्टर लाइसेंस नंबर कैसे निकाले लाइसेंस खो जाने पर।

स्टेप 8.

Submit बटन पर क्लिक करने के बाद एक नया इंटरफ़ेस दिखाई देगा।जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है। जिसमे आपको Applicant full Name, Father Name, Transaction Name और Phone Number से Related जानकारी मिलेगी।

स्टेप 9.

Conductor Licence Application Number देखने के लिए आपको Issue of Conductor Licence के सामने बने Get Details के विकल्प पर क्लीक करना है।

कंडक्टर लाइसेंस नंबर खो जाने पर नाम से कंडक्टर लाइसेंस नंबर कैसे पता करे:

स्टेप 10.

Get Details पर क्लीक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। इसके बाद आपके कंडक्टर लाइसेंस से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP आएगा। आपको बता दें की नाम से कंडक्टर लाइसेंस नंबर चेक करने लिए आपके कंडकटर लाइसेंस में मोबाइल नंबर अपडेट होने चाहिए।

स्टेप 11.

OTP भरने के बाद आपको इसके Submit बटन पर क्लीक कर देना है। OTP न मिलने की स्थिति में Re-send के ऑप्शन पर क्लिक करके दोबारा OTP के लिए प्रयास कर सकते है। जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है।

कंडक्टर लाइसेंस नंबर खो जाने पर नाम से कंडक्टर लाइसेंस नंबर कैसे पता करे:

स्टेप 12.

इसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस नज़र आएगा जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है।  जिसमे आपके कंडकटर लाइसेंस एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि मिलेगी। इसमें सिर्फ आपको कॅप्टचा कोड भरकर Submit के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। 

        मोबाइल से कंडक्टर लाइसेंस नंबर कैसे निकाले?

स्टेप 13.

दोस्तों जैसे ही आप सबमिट के ऑप्शन पर क्लीक करेंगे आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज खुलकर सामने आएगा। जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है। इसके बाद  आपके Conductor Licence Number दिख जाएंगे। साथ ही Licence Has Been Approved भी लिखा देखने को मिल जाएगा।

क्या नाम से कंडक्टर लाइसेंस नंबर निकाल सकते है?

स्टेप्स 15. इस प्रकार आप घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से फ़ोन नंबर, जन्मतिथि और नाम से कंडक्टर लाइसेंस नंबर चेक कर सकते है।  इसके साथ साथ यह भी पता कर सकते है की आपका c0nductor लाइसेंस Approve है या नहीं ?

नाम से कंडकटर लाइसेंस पता करने से संबंधित प्रश्न उत्तर। (FAQs)

Q1. क्या नाम से कंडक्टर लाइसेंस नंबर निकाल सकते है?

जी हाँ, आप ऑनलाइन माध्यम से नाम से भी कंडक्टर लाइसेंस नंबर निकाल सकते है. इसके लिए परिवहन विभाग के अधिकारिक वेबसाइट https://parivahan.gov.in/ पर जाए और ऊपर दी गयी जानकारी को फॉलो कर नम से कंडक्टर लाइसेंस निकाल लें ।

Q2. नाम से कंडक्टर लाइसेंस नंबर कैसे पता करे?

नाम से कंडक्टर लाइसेंस नंबर निकालने के लिए सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट parivahan.gov.in पर जाए फिर Online Services पर क्लीक कर  Driving License Related Services पर क्लिक करे. इसके बाद अपने State का नाम सेलेक्ट करना फिर नेक्स्ट पेज के अंदर Other के सेक्शन पर क्लीक कर Find Application Number पर क्लिक करे. इसके बाद आप अपने नाम जन्मतिथि और मोबाइल का उपयोग करके कंडक्टर लाइसेंस नंबर निकाल सकते है ।

Q3. Naam से Conductor Licence Number चेक करने की अधिकारिक वेबसाइट क्या है?

नाम से कंडक्टर लाइसेंस नंबर चेक करने के परिवहन विभाग की अधिकारिक वेबसाइट parivahan.gov.in/parivahan पर विजिट करें अधिक जानकारी के लिए इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े।

Q4. मोबाइल से कंडक्टर लाइसेंस नंबर कैसे निकाले?

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के इंटरनेट ब्राउज़र से सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट sarathi.parivahan.gov.in ओपन करे. नेक्स्ट आपको इस पेज में सबसे पहले अपना नाम व जन्मतिथि दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करें। अब लाइसेंस से संबंधित जानकारी आजाएगी। लाइसेंस नंबर देखने के लिए Show Details पर क्लीक करें। अब आपके रजिस्टर्ड नंबर पर OTP आएगा OTP दर्ज करके वेरीफाई करे और अब आपका कंडक्टर लाइसेंस नंबर आप की स्क्रीन पर आजाएगा।

Q5. क्या ऑनलाइन कंडक्टर लाइसेंस नंबर देखा जा सकता है?

जी हाँ आप कंडक्टर लाइसेंस खो जाने पर लाइसेंस नंबर नाम से कैसे देखे? ऊपर दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करके अपना कंडक्टर ड्राइविंग लाइसेंस नंबर और एप्लीकेशन नंबर ऑनलाइन माध्यम से देख सकते है।

Q.6 कंडक्टर लाइसेंस खो जाने पर फिर से डाउनलोड किया जा सकता है?

Ans –हाँ Conductor Lincence खो जाने पर आप कंडक्टर लाइसेंस नंबर पता करके दोबारा डाउनलोड कर सकते है। इसके लिए आपको किसी भी RTo ऑफिस जाने की आवश्यकता नहीं है।

Read More Information :
निष्कर्ष :-

दोस्तों इस प्रकार से आज के इस आर्टिकल में हमने “कंडक्टर लाइसेंस नंबर नाम, जन्मतिथि और मोबाइल नंबर से कैसे जान सकते है? के सम्बन्ध में स्टेप by स्टेप सम्पूर्ण जानकारी इस लेख के माध्यम से उपलब्ध करवाई है। उम्मीद करते है आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर जानकारी अच्छी लगे तो इसे अपने प्रियजनों और अपने दोस्तों को अवश्य शेयर करे। जिससे वो भी ऑनलाइन नाम से कंडक्टर लाइसेंस नंबर कैसे निकाले ? मोबाइल नंबर, जन्मतिथि और नाम से ! से जुडी जानकारी प्राप्त कर फायदा ले सके। धन्यवाद।

मैं बेचलर ऑफ़ आर्ट्स से ग्रेजुएट हूँ। मैंने ब्लॉग लिखने की शुरुआत अपने CSC Center के साथ-साथ की थी, जिसमें अब मुझे 3 वर्षों का अनुभव हो चुका है। वर्तमान में मै Haryana Yojana व Haryana से जुड़े सभी Portal के बारें में Superfast3educatoin.in पर जानकारी शेयर करता हूँ।