Conductor Licence Print Download कैसे करें? 2023 में अब घर बैठे डाउनलोड करें कंडक्टर लाइसेंस ऑनलाइन।

Conductor Licence Print Download कैसे करें? में अब घर बैठे डाउनलोड करें कंडक्टर लाइसेंस ऑनलाइन।

सम्पूर्ण जानकारी।

ऑनलाइन कंडक्टर लाइसेंस प्रिंट कैसे निकालें? Download Conductor Licence Online.

नमस्कार दोस्तों आज हम फिर हाजिर एक नई जानकारी के साथ आज के इस आर्टिकल में आपको Online Conductor Licence Print Download करने के बारें में बताएंगे। यदि आपने भी अपना कंडक्टर लाइसेंस ऑनलाइन बनवा लिया है। परन्तु किसी कारण वश आपको Conductor Licence Print नहीं मिला। या फिर आपका Conductor Licence Print आपसे कहि खो गया है।

तो ऐसे में आपको किसी भी सरकारी कार्यलय या Rto office में नहीं जाना है। और नहीं आपको किसी भी प्रकार की जल्दबाजी करनी है। आज के इस आर्टिकल को पढ़ कर आप घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से अपना Conductor Licence Print Download निकाल सकते है। तो चलिए शुरू करते है।

Conductor Licence क्या है। कैसे बनता है? और इसकी पात्रता।

सरकारी नियमों के अनुसार भारी वाहनों में ड्राइवर के साथ कंडक्टर को भी रखना अनिवार्य है जो की दुर्घटना या फिर अन्य स्थति में वाहन और चालक को सही दिशा देकर मंजिल तक लेजाएँ। इसके साथ ही पब्लिक ट्रांसपोर्ट में भी परिचालक की भूमिका अहम होती है। यात्रीयों का ध्यान रखना दुर्घटना की स्थिति में यात्रियों की देखभाल व चोट आने की स्थिति में उन प्राथमिक उपचार प्रदान करना एवं उनके परिजनों को जानकारी देना होता है।

कंडक्टर लाइसेंस बनवाने के लिए आपके पास 10th Certificate, Conductor Licence First Aid, Aadhar Card होना आवश्यक है। कंडक्टर लाइसेंस बनवाने के लिए आवेदक की आयु 18 वर्ष होनी आवश्यक है। कंडक्टर लाइसेंस की वैधता 5 साल की होती है। 5 वर्ष इसे दोबारा Renew करवाना होता है। कंडक्टर लाइसेंस नंबर 10 अंकों के जारी किए जाते है।

Conductor Licence Print Download करने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट।

हरियाणा कंडक्टर लाइसेंस डाउनलोड करने के लिए आपके पास निम्न लिखित डॉक्यूमेंट होने आवश्यक है।

  1. Conductor Licence Application Number
  2. Date of Birth
  3. Date of Birth.
  4. Name, Father Name.
  5. Condutor Licence Number से लिंक मोबाइल नंबर।

Conductor Licence Print Download करने से संबंधित Highlight.

लेख का नामकंडक्टर लाइसेंस डाउनलोड कैसे करें?
पोर्टल का नामसारथि परिवहन।
 लाभार्थीभारत के नागरिक
वर्ष2023
आधिकारिक वेबसाइटClick Here
आर्टिकल की कैटेगरीLicence Related
CL download की प्रकिर्याOnline
विभाग का नामसड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय

Conductor Licence Number खो जाने पर कैसे निकाले।

Conductor Licence Print खो जाए या फिर गुम हो जाए। और आपको कंडक्टर लाइसेंस नंबर भी याद नहीं है तो ऐसे में चिंता की बात नहीं है आपके पास कुछ भी नहीं तो भी आप अपना Conductor Licence Number निकाल सकते है। आपको बता दे की कंडक्टर लाइसेंस नंबर पता करने से भी कंडक्टर लाइसेंस प्रिंट डाउनलोड नहीं कर सकते है।

कंडक्टर लाइसेंस पीडीऍफ़ डाउनलोड करने के लिए आपके पास Conductor लाइसेंस Application Number का होना आवश्यक है। तभी आपका लाइसेंस CL Download हो सकता है। नाम, मोबाइल नंबर व जन्मतिथि के द्वारा Conductor Licence Application Number पता करने के लिए इस लिंक पर क्लीक करें।

जब आप  Conductor Licence Application Number पता कर लेते है तो इस आर्टिकल को पढ़ कर Application Number द्वारा अपना Conductor Licence Print Download कर सकते है।

Online Conductor Licence Print Download कैसे करें? प्रिंट कंडक्टर लाइसेंस ऑफिसियल वेबसाइट से मिनटों में। 

दोस्तों अगर आप का कंडक्टर लाइसेंस गुम गया है या फिर चोरी हो गया तो भी आप अपने ओरिजनल कंडक्टर लाइसेंस को अपने फ़ोन या लेपटॉप में ऑनलाइन पीडीऍफ़ फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते है. इसके लिए आपको निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है।

 स्टेप  1:- Parivahan.gov.in की वेबसाइट पर विजिट करें।

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर के इंटरनेट ब्राउज़र के सर्च बार में parivahan.gov.in दर्ज कर के सर्च करना है। इसके बाद आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट के लिंक पर क्लीक करना है।

हरियाणा कंडक्टर लाइसेंस ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए आपको सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। आप इस लिंक पर क्लीक करके भी डायरेक्ट parivahan.gov.in की वेबसाइट पर जा सकते है।

स्टेप 2 :- Online Serices के विकल्प पर क्लीक करें।

Parivahan Sewa Portal की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करने के बाद आपको Home page के Menu में दिए गए Online Services के विकल्प पर क्लीक करके Driving Licence Related Services पर क्लीक करना है। जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है।

ऑनलाइन कंडक्टर लाइसेंस प्रिंट कैसे निकालें? Download Conductor Licence Online.

स्टेप 3:- राज्य का नाम सलेक्ट करें।

इसके बाद आपके सामने एक नया वेबपेज ओपन होगा जिसमे आप जिस भी State से है। उसको Selcet State Name के विकल्प पर क्लीक Drowpdown लिस्ट से अपने राज्य का नाम सलेक्ट करना है।

ऑनलाइन कंडक्टर लाइसेंस प्रिंट कैसे निकालें? Download Conductor Licence Online.

स्टेप 4:- Conductor Licence के विकल्प पर क्लीक करें।

अब आप अपने State के Transport Department की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर जाएंगे। अब आपको होम पेज Menu बार में दिए गए Conductor Licence के विकल्प पर क्लीक करके Print Conductor Licence के विकल्प पर क्लीक करना है जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है।

ऑनलाइन हरियाणा कंडक्टर लाइसेंस प्रिंट कैसे निकालें? Download Conductor Licence Online.

स्टेप 5:- Proceed पर क्लीक करें।

Next Page के अंदर आपको Proceed के विकल्प पर क्लीक करना है।

स्टेप 6: Application Number दर्ज करें ।

इसके बाद आपके सामने Print Conductor’s Licence का नया पेज ओपन होगा जहां से आप Conductor Licence Print Download कर पाएंगे। इसमें सबसे पहले आपको Conductor Licence Application Number दर्ज करके Date of Birth दर्ज करके निचे दिए गए Submit बटन पर क्लीक करें।

Print Conductor Licence हरियाणा ऑनलाइन

इसके बाद आपके कंडक्टर लाइसेंस से लिंक मोबाइल नंबर पर Otp आएगा। आपको otp दर्ज करके Verify पर क्लीक करना है।

स्टेप 7:- Print Conductor Licence पर क्लीक करें।

अब आपके सामने कंडक्टर लाइसेंस प्रिंट पीडीऍफ़ फॉर्मेट में ओपन हो जाएगा। इसके बाद आप किसी भी साइबर कैफ़े पर जाकर अपने कंडक्टर लाइसेंस प्रिंट निकलवा सकते है।

Conductor Licence Print Download करने से सम्बंधित कुछ सवालों के जवाब-

Q1. कंडक्टर लाइसेंस को ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें ?

Ans. अब आप घर बैठे भी अपना कंडक्टर लाइसेंस डाउनलोड कर सकते हैं इसके लिए आपको सड़क परिवहन परिवहन राजमार्ग मंत्रालय विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। जहाँ आप Conductor Licence Print Service वाले ऑप्शन पर जाकर अपना कंडक्टर लाइसेंस डाउनलोड कर सकते हैं।

Q2. मोबाईल फ़ोन में कंडक्टर लाइसेंस कैसे डाउनलोड करें ?

Ans. M-Privahan ऍप के माध्यम से आप डिजिटल कंडक्टर लाइसेंस डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको Digilocker App पर account बनाना होता है उसके बाद अपने कंडक्टर लाइसेंस नंबर दर्ज करके। Get Document पर क्लीक करें। आपका Conductor Licence Print Download हो जाएगा।

Q3. कंडक्टर लाइसेंस कितने साल तक वैध होता है?

Ans. एक बार कंडक्टर लाइसेंस बन जाने के बाद 5 साल के लिए वैध होता है. और एप्लीकेशन नंबर द्वारा अपने Conductor Licence Print Download कर सकते है।

Q4. कंडक्टर लाइसेंस कितने अक्षर का होता है।

Ans. कंडक्टर लाइसेंस 10 अंको का होता है।

Q5. कंडक्टर लाइसेंस का क्या फायदा है?

Ans. अगर आप किसी भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट या हैवी माल वाहक वाहनों में परिचालक के रूप में कार्य करना चाहते है तो आपके पास कंडक्टर लाइसेंस का होना अनिवार्य है।

निष्कर्ष :

इस प्रकार से आज के इस आर्टिकल में हमनेOnline Conductor Licence Print Download कैसे करें? घर बैठे डाउनलोड करें कंडक्टर लाइसेंस ऑनलाइन।” CL की उपयोगिता और उससे संबंधित जानकारी के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की। इसके साथ साथ इसमें हमने स्टेप By स्टेप Application Number Se Conductor Licence check करने की प्रक्रिया बारे में बताया । उम्मीद करते है आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आयी होगी। जानकारी पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करे।

Read More:- 

मैं बेचलर ऑफ़ आर्ट्स से ग्रेजुएट हूँ। मैंने ब्लॉग लिखने की शुरुआत अपने CSC Center के साथ-साथ की थी, जिसमें अब मुझे 3 वर्षों का अनुभव हो चुका है। वर्तमान में मै Haryana Yojana व Haryana से जुड़े सभी Portal के बारें में Superfast3educatoin.in पर जानकारी शेयर करता हूँ।