हरियाणा मनरेगा जॉब कार्ड पेमेंट 2025 चेक कैसे करे? Nrega Payment Status Check.

हरियाणा मनरेगा जॉब कार्ड पेमेंट चेक कैसे करे. Haryana Nrega Payment Status Check Online.

ऑनलाइन हरियाणा नरेगा जॉब कार्ड पेमेंट कैसे देखे? Nrega JOB CARD SE PAYMENT CHECK.

हेलो दोस्तों ! आज हम फिर हाजिर है एक नयी जानकारी और नए पेज “हरियाणा मनरेगा जॉब कार्ड पेमेंट चेक” के साथ जिसमे आज हम आप सभी नागरिको को मनरेगा जॉब कार्ड पेमेंट चेक कैसे करे के बारे में अवगत कराएंगे । हरियाणा मनरेगा जॉब कार्ड पेमेंट उन नागरिको को दी जाती है जिन्होंने मनरेगा योजना के तहत काम किया है। इस योजना में नागरिको को प्रतिदिन काम दिया जाता है । मनरेगा योजना के तहत काम करने वाले सभी राज्यों के नागरिको की पेमेंट उनकी उपस्तिथि के आधार पर भुगतान की जाती है।

इसके लिए मनरेगा योजना के तहत काम करने वाले देश के सभी राज्यों के नागरिक अपनी पेमेंट अपने अपने राज्य द्वारा जारी मनरेगा पेमेंट लिस्ट में देख सकते है।“हरियाणा मनरेगा जॉब कार्ड पेमेंट चेक” करने के लिए हमारे पेज के अंत तक जरूर बने रहे ताकि हम  आप सभी नागरिको को मनरेगा जॉब कार्ड पेमेंट चेक से सम्बंधित सही और सरल  तरीके से सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध करा सके।

मनरेगा रोजगार योजना क्या है?

WhatsApp Group Join Now

मनरेगा रोजगार योजना के तहत देश के ग्रामीण क्षेत्र से आर्थिक रूप से कमजोर और पिछड़े हुए बेरोजगार नागरिको को “महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम “ के तहत भारतीय सरकार वर्ष में 100 रोजगार प्रदान करने की गारंटी देती है। जिससे ग्रामीण क्षेत्र से आर्थिक रूप से कमजोर और पिछड़े हुए बेरोजगार नागरिको को आर्थिक रूप से लाभ पहुंचाया जा सके। इस योजना के द्वारा सरकार देश के ग्रामीण क्षेत्रो से बेरोजगार नागरिको को मनरेगा जॉब कार्ड आबंटित करती है।

जॉब कार्ड के द्वारा जॉब कार्ड धारको के द्वारा किये गए प्रतिदिन के कार्यो की धनराशि डायरेक्ट उनके बैंक खातों या पोस्ट ऑफिस खातों में ट्रांसफर कर दी जाती है। नागरिको द्वारा उनकी पेमेंट से संबधित जानकारी के लिए नागरिक मनरेगा पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी लिस्ट के माध्यम से अपनी पेमेंट चेक कर सकते है। “हरियाणा मनरेगा जॉब कार्ड पेमेंट चेक” करने की जानकारी लेने के लिए पेज को अंत तक जरूर पढ़े।

NREGA Online Payment Check Details

आर्टिकलविवरण
आर्टिकल का नामऑनलाइन हरियाणा मनरेगा जॉब कार्ड पेमेंट कैसे देखे ?
मंत्रालयग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार
श्रेणीकेंद्र सरकार
योजना का लाभजम्मू कश्मीर को छोड़कर सभी राज्यों के ग्रामीण
लाभार्थीभारत के पंजीकृत गरीब ग्रामीण नागरिक
वर्ष 2022 -23 में कुल DBT ट्रांजेक्शन3,98,28,668
वर्ष 2022 में सक्रिय कामगार14.97 करोड़
सबसे अधिक DBT ट्रांजेक्शन वाला राज्यआंध्र प्रदेश
मनरेगा का उद्देश्यग्रामीण क्षेत्र के अकुशल मजदूरों को रोजगार प्रदान करना
वर्ष
ग्रामीण विकास मंत्रालय की ऑफिसियल वेबसाइटnrega.nic.in

“हरियाणा मनरेगा जॉब कार्ड पेमेंट चेक” कैसे चेक करें? Check MNREGA Payment.

महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत मनरेगा जॉब कार्ड धारको की प्रतिदिन की मजदूरी और उपस्थिति के आधार पर सरकार द्वारा पेमेंट उनके खाते में भेज दी जाती है। नागरिक मनरेगा पोर्टल के माध्यम से इस बात की पुष्टि कर सकते है। लेकिन फिर भी जिन नागरिको को पेमेंट चेक करने से सम्बंधित किसी प्रकार की कोई परेशानी है तो हमारे पेज “हरियाणा मनरेगा जॉब कार्ड पेमेंट चेक” को अंत तक जरूर बने रहे जिसमे हम आपको स्टेप BY स्टेप आवेदन करने से लेकर पेमेंट चेक करने तक की सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराएंगे।

STEP :1

सबसे पहले आपको nrega.nic.in की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा जिसमे आपको Gram panchayat का एक विकल्प देखने को मिलेगा जिसमे अपने Generate Reporets के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है।

WhatsApp Group Join Now

हरियाणा मनरेगा जॉब कार्ड पेमेंट 2025 चेक कैसे करे? Nrega Payment Status Check.

STEP:2

अगले स्टेप में आपके पास सभी राज्यों की नाम लिस्ट का एक पेज खुलेगा जिसमे आपको “हरियाणा मनरेगा जॉब कार्ड पेमेंट चेक” करने के लिए Haryana राज्य को सेलेक्ट कर उस पर क्लिक कर देना है। जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है।

मनरेगा मजदूरी का पैसा पेमेंट कैसे चेक करें?

STEP :3

WhatsApp Group Join Now

अगले स्टेप में आपके सामने एक Search Box ओपन होगा जिसमे सबसे पहले आपको FINANCIAL YEAR में वर्तमान का साल ऑप्शन पर क्लिक कर देना हैं । उसके बाद DISTRICT, BLOCK एवं अपनी ग्राम पंचायत का नाम डाल देना है। और PROCEED के बटन पर क्लिक कर देना है। जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है।

मनरेगा का पैसा ऑनलाइन कैसे चेक करें।

मनरेगा जॉब कार्ड पेमेंट चेक ऑनलाइन।

STEP :4

अगले पेज में आपके सामने Nrega Job Card Gram Panchayat Reports से सम्बंधित  नया पेज ओपन होगा । यहाँ आपको 6 से 7 ऑप्शन देखने को मिलेंगे जिसमे से आपको R3. Work में Consoliodate Report of Payment to Worker वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है।

Narega Job Card Gram Panchayat Reports Payment Details

WhatsApp Group Join Now

STEP :5

अगले स्टेप में आपके सामने पंचायत जॉब कार्ड के पैसे की सूची खुल जाएगी इसमें आप अपना जिसमे आपका नाम , पिता /पति का नाम चेक कर सकते है। इसके साथ साथ आप पैन जॉब कार्ड नंबर भी जान सकते है। जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है।

मनरेगा जॉब कार्ड पेमेंट चेक कैसे करें।

दोस्तों इस प्रकार से आप घर बैठे मोबाइल फ़ोन ,या कंप्यूटर , लैपटोप द्वारा अपना “हरियाणा मनरेगा जॉब कार्ड पेमेंट चेक” कर सकते है। उम्मीद करते है आप सभी नागरिको को हमारे द्वारा पेज में दी गयी जानकारी पसंद आयी होगी। धन्यवाद्।

हेल्पलाइन नंबर।

“हरियाणा मनरेगा जॉब कार्ड पेमेंट चेक” करने से सम्बंधित यदि आपको फिर भी किसी भी प्रकार की समस्या है या फिर नरेगा जॉब कार्ड से संबंधित कोई समस्या आ रही है तो आप 1800111555/ 9454464999 हेल्पलाइन नंबर :पर सम्पर्क कर सकते हैं।

“हरियाणा मनरेगा जॉब कार्ड पेमेंट चेक” करने से सम्बंधित प्रश्न उत्तर ( FAQs )

प्रश्न :1 मनरेगा जॉब कार्ड क्या है?

उत्तर :1 मनरेगा जॉब कार्ड एक सरकारी योजना है जिसका उद्देश्य देश के विभिन्न राज्यों के आर्थिक रूप से कमजोर एवं पिछड़े वर्ग के लोगों को रोजगार उपलब्ध करना है। मनरेगा जॉब कार्ड धारको को सरकार वर्ष में 100 कार्य प्रदान करने की गारंटी देती है।

प्रश्न :2 मनरेगा जॉब कार्ड किस अधिनियम के तहत आता है ?

उत्तर :2 मनरेगा जॉब कार्ड ‘ महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम 2005 ” के अंतर्गत आता है।

प्रश्न :3 मनरेगा जॉब कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है ? 

उत्तर :3 मनरेगा जॉब कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट nrega.nic.in है।

निष्कर्ष :-

दोस्तों आज की हमारी पोस्ट “हरियाणा मनरेगा जॉब कार्ड पेमेंट चेक चेक करने की जानकारी आपको अच्छी लगी तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूले। अगर अब भी कुछ कमी है। तो हमे Comment करके जरूर बताए। और ऐसी ही नई जानकारी लेने के लिए हमारी Website को सब्सक्राइब जरुर करे।

मैं बेचलर ऑफ़ आर्ट्स से ग्रेजुएट हूँ। मैंने ब्लॉग लिखने की शुरुआत अपने CSC Center के साथ-साथ की थी, जिसमें अब मुझे 5 वर्षों का अनुभव हो चुका है। वर्तमान में मै Haryana Yojana व Haryana से जुड़े सभी Portal के बारें में Superfast3educatoin.in पर जानकारी शेयर करता हूँ।

Leave a Comment