ऑनलाइन वाहन रजिस्ट्रेशन डिटेल्स कैसे पता करें? 2023 Vahan Registration Details Kaise Nikale.

ऑनलाइन वाहन रजिस्ट्रेशन डिटेल्स कैसे पता करें?

सम्पूर्ण जानकारी।

गाड़ी का रजिस्ट्रेशन डिटेल्स कैसे चेक करे? Vehicle Registration Details Online Check .

ऑनलाइन वाहन रजिस्ट्रेशन डिटेल्स देखे | वाहन के डॉक्यूमेंट कैसे निकाले? | वाहन रजिस्ट्रेशन डिटेल्स कैसे देखे? | ऑनलाइन व्हीकल रजिस्ट्रेशन चेक कैसे करें? | | गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर कैसे पता करें? | 

हेलो दोस्तों आज हम फिर हाजिर है एक नयी जानकारी के साथ जिसके बारे में आज हम अपने इस आर्टिकल में चर्चा करने वाले है की आप अपना गाड़ी का रजिस्ट्रेशन डिटेल्स कैसे चेक करे? किसी भी गाड़ी के बारे में जानने के लिए उसका रजिस्ट्रेशन डिटेल्स होना बहुत जरूरी है। भारतीय परिवहन विभाग ने अब ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन डिटेल्स चेक करने हेतु सेवा शुरू की है।

जिसके माध्यम से आप घर बैठे अपने मोबाइल नंबर से भी अपनी गाडी का रजिस्ट्रेशन डिटेल्स और उसकी सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते है। लेकिन बहुत से नागरिक इस बात से अनजान है इसलिए आज हम अपने इस आर्टिकल Gadi Registration Details Kaise Nikale ? में जानकारी देने वाले है इसके लिए आर्टिकल को ध्यान से अंत तक पढ़े और स्टेप को फॉलो करे ।

गाड़ी का रजिस्ट्रेशन डिटेल्स क्या है ? ऑनलाइन डिटेल्स कैसे चेक करे ?

गाडी का रजिस्ट्रशन डिटेल्स किसी भी गाडी की सम्पूर्ण जानकारी होती है जिसके माध्यम से हम गाड़ी एवं उसके मालिक की बेसिक जानकारी प्राप्त कर सकते है। इसके साथ साथ जब भी हम कोई पुरानी गाड़ी खरीदते है कुछ बेसिक जानकारी की जरूरत पड़ती है जैसे की गाडी किस के नाम पर है , कितने साल पुराणी और उसने कितनी दुरी तय की है दुर्घटना स्थिति में भी गाड़ी की रेजिट्रेशन डिटेल की जरुरत पड़ती है। आज के इस आर्टिकल में ऑनलाइन वाहन रजिस्ट्रेशन डिटेल्स कैसे चेक करे ? में हम ऑनलाइन वाहन रजिस्ट्रेशन डिटेल्स चेक करने की सम्पूर्ण विवरण की चर्चा करेंगे । इसके लिए हमारे आर्टिकल के अंत तक बनें रहे ।

ऑनलाइन वाहन रजिस्ट्रेशन डिटेल्स कैसे निकाले? – Overview

Name of the DepartmentTRANSPORT DEPARTMENT, GOVERNMENT of India
Name of the ArticleVehicle Registration Details Online Check
Subject of ArticleVehicle Registration Details Kaise Nikale.
Type of ArticleLatest 
Who Can Use This Portal?Each One of You Can Use This Portal
Mode Online
Charges NIL
Requirements?Proper Details of Your Vehicle
Official WebsiteClick Here

गाड़ी रजिस्ट्रेशन डिटेल्स चेक कैसे करे  स्टेप BY स्टेप :Vahan Registration Details Check Kare.

अगर आप भी अपनी गाड़ी और उससे जुडी रजिस्ट्रशन डिटेल्स प्राप्त करना चाहते है तो हमारे द्वारा निचे दिए स्टेप्स को फॉलो करके आप अपनी  गाड़ी की बेसिक जानकारी प्राप्त कर सकते है जो इस प्रकार है। –

Step 1 :-  किसी भी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन डिटेल्स प्राप्त करने के लिए आपको सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की ऑफिसियल वेबसाइट parivahan.gov.in पर जाना होगा। जिसे की निचे चित्र में दिखाया गया है।

gaadi ka registration detail कैसे chek करे

Step 2 :- सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की ऑफिसियल वेबसाइट खुल जाने के बाद आपको मेनू टैब्स के अंदर Online Services का ऑप्शन दिखाई देगा।

Step 3 :- जिसमे आपको Information service वाले ऑप्शन पर जाना है और Know Your Vehicle Details के कॉलम पर क्लीक करना है। जैस की निचे चित्र में दिखाया गया है।गाड़ी की नंबर प्लेट से गाड़ी के मालिक का नाम कैसे पता करें?

Step 4 :- Know Your Vehicle Details पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Citizen Login का पेज ओपन होगा। जिसमे आपको Create Account के ऑप्शन पर क्लिक करना है जैसा  की निचे चित्र में दिखाया गया है।

official Website से Vehicle Number से Owner Name और Rto Address कैसे Check करे। 

Step 5 :-  Create Account पर क्लिक करने के बाद आपके सामने New user Registration का एक नया पेज ओपन होगा जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है। इसमें आपको अपने मेल आईडी और मोबाइल नंबर भर कर Generate OTP पर क्लीक कर देना है।

इन तीन तरीकों से Gadi number se Vehicle ka Owner naam kaise pata kare.Step 6 :- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपके आपके मोबाइल नंबर और मेल आईडी पर आये हुए OTP को  वेरिफाई कर लेना है और इसके बाद अपना username और password create कर लेना है तथा Save ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है । जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है।

व्हीकल नंबर से मालिक का नाम और आरटीओं ऑफिस कैसे पता करें ? |

Step 7 : इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको THANK YOU Citizen User has been created successfully का ऑप्शन देखने को मिलेगा इसके बाद आपको Back to Login पर क्लीक करना है।

| ऑनलाइन वाहन रजिस्ट्रेशन डिटेल्स पता करें? |

Step 8 :- Back To Login के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने  Know Your Vehcile Details का पेज ओपन होगा। जिसमे आपको रजिस्टर्ड  मोबाइल नंबर भर कर Next पर क्लिक कर देना है। जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है जिसमे आपको अपना पासवर्ड भर कर Continue कर देना है। 

Know Your Vehcile owner name by name

Step 9 :- इसके बाद आपके सामने VEHICLE REGISTRATION STATUS का पेज ओपन होगा जिसमे आपको अपना व्हीकल नंबर भर देना है और Verification Code भर कर सर्च कर लेना है  जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है।

Check Vehcile owner name by rc

Step 10 :- Vahan Search के बटन पर क्लीक करने के बाद आपके सामने गाड़ी का RC STATUS देखने को मिलेगा जहां से आप अपनी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन डिटेल्स संबंधी पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है। जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है।वाहन रजिस्ट्रेशन डिटेल्स पता करे

इस प्रकार आप घर बैठे ऑनलाइन वाहन रजिस्ट्रेशन डिटेल्स चेक  व देख सकते है। अधिक जानकारी के लिए हमारे आर्टिकल ऑनलाइन वाहन रजिस्ट्रेशन डिटेल्स कैसे देखे को पूरा पढ़े। 

वाहन रजिस्ट्रेशन डिटेल्स पता करने से संबंधित प्रश्न उत्तर 2023 (FAQ)

1. ऑनलाइन वाहन रजिस्ट्रेशन डिटेल्स चेक कैसे करें है?

किसी भी वाहन की रजिस्ट्रेशन डीटेल्स ऑनलाइन चेक करने के बारे में हमने अपने इस आर्टिकल में सभी जानकारी उपलब्ध करवा रखी है जिसको आप फॉलो करके Vahan Registration Details Check कर सकते है।

2. Vahan Registration नंबर क्या होता है?

जब हम कोई भी वाहन खरीदते है तो हमे उस गाड़ी का रजिस्ट्रेशन करवाना होता है जो की हमे अपने नजदीकी आरटीओ ऑफिस में जाकर करवाना होता है। यह रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद RTO Office द्वारा हमे हमारे Vahan का एक यूनिक नंबर दिया जाता है जिसे रजिस्ट्रेशन नंबर कहा जाता है| इस नंबर से उस गाड़ी की सभी डीटेल्स ऑनलाइन देख सकते है|

4. SMS द्वारा वाहन नंबर से डिटेल कैसे निकाले?

Vehicle Number से गाड़ी की ऑनलाइन डिटेल्स निकालने के लिए आपको अपने मोबाइल फ़ोन के sms बॉक्स के अंदर  Vahan<Registration Number> दर्ज करके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7738299899 पर मैसेज भेज देना  है| इसके कुछ समय बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर Vahan Registration Number Details से संबंधित जानकारी आ जाती है|

5. गाड़ी की रजिस्ट्रेशन डिटेल चेक करने की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

किसी भी गाड़ी की ऑनलाइन डिटेल्स पता करने के लिए आप परिवहन विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट parivahan.gov.in पर जा कर “Know Your Vehicle Details” पर क्लीक करके ऑनलाइन वाहन रजिस्ट्रेशन डिटेल्स चेक कर सकते है ।

7. क्या mParivahan App से गाड़ी की जानकारी प्राप्त कर सकते है।

जी हां आप mParivahan ऐप से भी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन डिटेल्स अर्थात वाहन का विवरण ऑनलाइन चेक कर सकते हैं| एम परिवहन से अपनी ऑनलाइन वाहन रजिस्ट्रेशन डिटेल्स प्राप्त करने के लिए आप इस लिंक पर क्लीक करें।

निष्कर्ष :

इस प्रकार आज के हमारे इस आर्टिकल में हमने गाड़ी का रजिस्ट्रेशन डिटेल्स से जुडी सम्पूर्ण जानकारी के बारे में अवगत कराया है।  उम्मीद करते है आपको हमारे द्वारा जारी यह आर्टिकल ऑनलाइन वाहन रजिस्ट्रेशन डिटेल्स  कैसे चेक करे? की सम्पूर्ण जानकारी अच्छी लगी होगी अगर आपको हमारे द्वारा जारी इस आर्टिकल की जांनकारी पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य साझा करे । धन्यवाद ।

Read More:-

मैं बेचलर ऑफ़ आर्ट्स से ग्रेजुएट हूँ। मैंने ब्लॉग लिखने की शुरुआत अपने CSC Center के साथ-साथ की थी, जिसमें अब मुझे 3 वर्षों का अनुभव हो चुका है। वर्तमान में मै Haryana Yojana व Haryana से जुड़े सभी Portal के बारें में Superfast3educatoin.in पर जानकारी शेयर करता हूँ।