ऑनलाइन हरियाणा बोर्ड में 10वीं, 12वीं की मार्कशीट में डेट ऑफ बर्थ कैसे बदलें?
आज हम आपके लिए लेकर आए हैं एक बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी। अगर आपकी HBSE Marksheet Date of Birth गलत छपी है और आप इसे बदलना (Correction) चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बेहद उपयोगी साबित होगा।
जैसा कि हम जानते हैं, हरियाणा बोर्ड भिवानी (HBSE) हर साल लाखों छात्रों की परीक्षा आयोजित करता है और सफल छात्रों को 10वीं और 12वीं की Marksheet और Certificate जारी करता है। इन दस्तावेजों में छात्र का पूरा विवरण दर्ज होता है।
लेकिन कई बार विद्यालय स्तर पर या रजिस्टर से रजिस्टर में डाटा ट्रांसफर करते समय लिखाई संबंधी त्रुटि (Clerical Mistake) हो जाती है। सबसे आम समस्या Date of Birth गलत दर्ज होना है। यही कारण है कि कई छात्र और अभिभावक इस गलती को सुधारने के लिए उपाय ढूंढते हैं।
आज का यह आर्टिकल खास उन छात्रों के लिए है जिनकी HBSE 10th/12th Marksheet Date of Birth गलत Print हो गई है।
क्योंकि हरियाणा में आजकल अधिकांश कार्य Family ID से जुड़े होते हैं, और उसमें डेटा अपडेट करने के लिए 10वीं या 12वीं की सही मार्कशीट अनिवार्य है।
इसलिए यदि आपकी HBSE Marksheet DOB गलत है तो आपको इसे सही करवाना बेहद ज़रूरी है। आगे हम आपको बताएंगे कि HBSE Date of Birth Correction Form कैसे भरें, इसके लिए जरूरी डॉक्यूमेंट कौन-कौन से हैं, फीस कितनी लगेगी और पूरी प्रक्रिया (Step by Step Guide) क्या है
HBSE Marksheet Date of Birth Correction – आवश्यक निर्देश?
-
जन्म तिथि संबंधी त्रुटि केवल तभी ठीक की जाएगी जब विद्यार्थी के रिकॉर्ड में विद्यालय स्तर पर कोई गलती हुई हो।
-
विद्यालय स्तर पर त्रुटि को सही करवाने हेतु उस कार्यालय या मान्यता प्राप्त विद्यालय का रिकॉर्ड अनिवार्य है, जहाँ से प्रार्थी ने प्रथम कक्षा पास की थी।
-
विद्यालय संबंधी त्रुटि के लिए सभी आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करना अनिवार्य है, जिन्हें प्रार्थी या विद्यालय अपनी जिम्मेदारी पर उपलब्ध करवाएगा।
-
यदि प्रार्थी या विद्यालय द्वारा जाली (Fake) या गलत दस्तावेज प्रस्तुत किए जाते हैं तो ऐसे केस तुरंत रद्द कर दिए जाएंगे।
-
सक्षम अधिकारी द्वारा जन्म तिथि सुधार की स्वीकृति मिलने के बाद सहायक सचिव पुराने प्रमाणपत्र में त्रुटि को ठीक कर नया प्रमाणपत्र जारी करेंगे।
-
उपरोक्त मामलों के अलावा यदि कोई अन्य स्थिति पाई जाती है तो उसका निपटारा बोर्ड द्वारा गुण-दोष के आधार पर किया जाएगा।
-
त्रुटि संबंधी संशोधन तभी किया जाएगा जब प्रार्थी या विद्यालय त्रुटि से संबंधित रिकॉर्ड प्रस्तुत करेगा।
-
बोर्ड बैठक दिनांक 07/02/2004 के अनुच्छेद 22 के अनुसार, यदि कोई प्रार्थी/विद्यालय रिकॉर्ड प्रस्तुत करने में एक वर्ष से अधिक समय लेता है तो केस को क्लोज कर दिया जाएगा। दोबारा केस ओपन करने के लिए प्रार्थी को नया आवेदन पत्र और शुल्क जमा कराना होगा।
HBSE Marksheet Date of Birth Change कराने हेतु शुल्क नियम :
-
जन्म तिथि (Date of Birth) सुधारने हेतु शुल्क ₹300 निर्धारित है। यह शुल्क केवल एक ही परीक्षा के प्रमाणपत्र में संशोधन के लिए मान्य होगा और इसे किसी भी स्थिति में वापस नहीं किया जाएगा।
-
यदि उम्मीदवार को Middle / Matric / 12th (तीनों कक्षाओं) के प्रमाणपत्र में DOB सुधार करवाना है, तो प्रत्येक प्रमाणपत्र के लिए अलग-अलग शुल्क देना होगा।
-
संशोधित प्रमाणपत्र जारी करवाने के लिए उम्मीदवार को ₹500 शुल्क तथा गलती सुधारने हेतु ₹300 प्रति प्रमाणपत्र अतिरिक्त शुल्क देना होगा।
-
यदि किसी प्रमाणपत्र में एक से अधिक गलतियाँ हैं, तो उस स्थिति में शुल्क ₹1100 प्रति प्रमाणपत्र होगा।
HBSE Marksheet Date of Birth Change Highlight.
आर्टिक्ल का नाम | हरियाणा बोर्ड में 10वीं, 12वीं की मार्कशीट में डेट ऑफ बर्थ कैसे बदलें? |
बोर्ड का नाम | हरियाणा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन |
श्रेणी | Date of Birth Change Haryana Board |
सत्र | |
जन्म तिथि बदलने का तरीका | Offline |
आधिकारिक वेबसाइट | ऑनलाइन |
Hbse Dob Change Pdf Form | Click Here |
आधिकारिक वेबसाइट | bseh.org.in |
हरियाणा बोर्ड मार्कशीट में जन्मतिथि बदलने के लिए आवश्यक दस्तावेज (HBSE DOB Correction Documents)
-
जिस स्कूल में विद्यार्थी ने सबसे पहले प्रवेश (Admission) लिया था, उसका रिकॉर्ड रजिस्टर।
-
जिस विद्यालय से छात्र ने 10वीं या 12वीं कक्षा पास की है, उसका रिकॉर्ड।
-
विद्यार्थी का आधार कार्ड (Aadhar Card) जिसमें सही जन्म तिथि दर्ज हो।
-
सही जन्म तिथि वाला जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate)।
Haryana Board 10th / 12th Marksheet जन्म तिथि बदलने हेतु आवेदन प्रक्रिया
हरियाणा बोर्ड भिवानी (HBSE) ने जन्म तिथि संबंधी सुधार (DOB Correction) और प्रमाण पत्र में अन्य त्रुटियों को ठीक करने के लिए Application Form अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दिया है। छात्र इस फॉर्म को डाउनलोड कर सकते हैं और आवश्यक दस्तावेजों के साथ जमा कर सकते हैं।
1. अपने मोबाइल / कंप्यूटर / लैपटॉप में किसी ब्राउजर को खोले।
2. ब्राउजर में दिए गए सर्च ऑप्शन के अंदर www.bseh.org.in टाइप करें।
3. इसके बाद आप हरियाणा बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर जायेंगे।
4. bseh.org.in की होम पेज पर आपको Main Menu के अंदर Download Form का विकल्प दिखाई देगा। आपको Download Form के आप्शन पर क्लिक करें।
5. अब Download examination form के पेज पर विजिट कर जाएंगे। और आपको Hbse Application Form List मिल जाएगी।
6. इस लिस्ट से आपको Application Form Date of Birth Change Form in Hindi Version | English Version का विकल्प मिलेगा।
7. यदि आप Hindi Verion पर क्लीक करते है तो आपको हरियाणा बोर्ड जन्म तिथि बदलने का फॉर्म हिंदी में मिलेगा। यदि English Version पर क्लिक करते है तो English में Date of Birth Change Form Download कर पाएंगे।
8. इसके बाद इस फॉर्म में मांगी गयी सभी जरूरी इनफार्मेशन दर्ज करके। अपने स्कूल से फॉर्म को वेरीफाई करना है।
9. स्कूल से डाटा वेरीफाई करवाने के बाद फॉर्म को भिवानी बोर्ड में सबमिट करवाना होता है।
इसके बाद ही HBSE Marksheet में Date of Birth Change हो पाएगी।
HBSE Marksheet Date of Birth Correction – FAQs
Q1. HBSE Marksheet Date of Birth क्यों बदलना जरूरी है?
Ans: हरियाणा में अधिकांश कार्य Family ID से जुड़े होते हैं, और उसमें डेटा अपडेट करने के लिए 10वीं या 12वीं की सही मार्कशीट अनिवार्य है। यदि HBSE Marksheet DOB गलत है तो इसे सही करवाना बेहद ज़रूरी है।
Q2. जन्म तिथि में त्रुटि कब ठीक की जाएगी?
Ans: जन्म तिथि संबंधी त्रुटि केवल तभी ठीक की जाएगी जब विद्यार्थी के रिकॉर्ड में विद्यालय स्तर पर कोई गलती हुई हो।
Q3. HBSE DOB Correction Form Pdf कैसे डाउनलोड करें?
Ans:
-
अपने मोबाइल / कंप्यूटर / लैपटॉप में किसी ब्राउज़र को खोलें। ब्राउज़र में www.bseh.org.in टाइप करें और हरियाणा बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
-
Home Page पर Main Menu में Download Form का विकल्प चुनें। Download Examination Form पेज पर जाएं और Hbse Application Form List में से Date of Birth Change Form चुनें।
-
Hindi Version या English Version पर क्लिक करके फॉर्म पीडीऍफ़ डाउनलोड करें।
Q4. HBSE DOB Correction शुल्क कितना है?
Ans: Marksheet में जन्म तिथि सुधारने के लिए ₹300 निर्धारित फीस ली जाती है।यदि आपको Middle / Matric / 12th (तीनों) में सुधार करना हो तो प्रत्येक प्रमाणपत्र के लिए अलग-अलग शुल्क देना होगा। संशोधित प्रमाणपत्र जारी करवाने के लिए ₹500 शुल्क तथा गलती सुधारने हेतु ₹300 प्रति प्रमाणपत्र देना होगा।एक से अधिक गलती होने पर शुल्क ₹1100 प्रति प्रमाणपत्र है।
निष्कर्ष (Conclusion)
इस आर्टिकल में हमने विस्तार से जाना कि हरियाणा बोर्ड (HBSE) मार्कशीट में Date of Birth (जन्म तिथि) सुधार कैसे किया जा सकता है। के महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा की एवम् विस्तारपूर्वक वर्णन किया। साथ ही, 10वीं और 12वीं के प्रमाण पत्र में गलती को सुधारने की पूरी प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज़, शुल्क नियम और आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने की विधि भी बताई गई है. अगर आपको अब भी कोई समस्या है तो आप हमे Comment करके अपनी समस्या का समाधान पूछ सकते है.
More Information:-
- Haryana Board Duplicate Certificate कैसे अप्लाई करें?
- हरियाणा बोर्ड पुराने प्रश्न पत्र कैसे डाउनलोड करें?
- Cbse Board Duplicate Certificate के लिए कैसे अप्लाई करें?
- Migration Certificate कैसे डाउनलोड करें?
- Haryana Board Rechecking Revalutaion में क्या अंतर् है।
- हरियाणा बोर्ड में एग्जाम सेण्टर कैसे चेंज करें?
- Hbse Rechecking Revalutaion Form Apply कैसे करें?