हरियाणा हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट अप्लाई 2025. HSRP Apply Online Haryana.

हरियाणा नंबर प्लेट ऑनलाइन बुकिंग

पोस्ट की सम्पूर्ण जानकारी।

Haryana Number Apply Online| हरियाणा हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट रजिस्ट्रेशन.

आज हम आपके लिए लेकर आए हैं एक नई और उपयोगी जानकारी — “हरियाणा में वाहनों के लिए High-Security Registration Plates (HSRP) को ऑनलाइन घर बैठे कैसे बुक करें?”

जैसा कि आप सभी को पता है, मोटर वाहन अधिनियम (Central Motor Vehicles Rules) 1989 के अनुसार सभी 2 wheeler और 4 wheeler वाहन मालिकों के लिए अपने वाहनों पर High-Security Registration Plates (HSRP) लगाना अनिवार्य है।

यदि आप हरियाणा राज्य में वाहन मालिक हैं और:

  • अभी नया वाहन लिया है, या

  • पुराने वाहन की HSRP गुम हो गई है,

तो आप आज के इस आर्टिकल के माध्यम से जान सकते हैं कि हरियाणा में हाई-सिक्योरिटी नंबर प्लेट ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें

इस आर्टिकल में हम आपको स्टेप-बाय-स्टेप पूरी जानकारी देंगे ताकि आप Haryana HSRP Apply Online प्रक्रिया को आसानी से समझकर अपने वाहन के लिए HSRP घर बैठे ही बुक कर सकें।

HSRP हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट क्या होती है?

साधारणत: High Security Registration Plates (HSRP) या हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट वह विशेष नंबर प्लेट होती है जो वाहन की सुरक्षा और पहचान के लिए डिज़ाइन की गई है।

  • यह क्रोमियम-बेस्ड होलोग्राम स्टिकर के साथ आती है, जिस पर सुरक्षा चक्र (Security Hologram) बना होता है।

  • यह एल्युमीनियम की बनी हुई होती है और वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ इंजन और चेसिस नंबर को प्रेशर मशीन से अंकित किया जाता है।

  • इस प्रक्रिया से वाहन और उसके मालिक की पहचान सुनिश्चित होती है।

👉 यदि आप हरियाणा में हैं और अपने वाहन के लिए HSRP Haryana ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते हैं, तो आप सीधे HSRP Number Plate Online Booking प्रक्रिया का पालन कर सकते हैं।

HSRP की मुख्य विशेषताएँ:

  1. सुरक्षा और ट्रैकिंग:

    • इस हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट को CCTV कैमरों से ट्रैक किया जा सकता है।

    • यह चोरी और धोखाधड़ी रोकने में मदद करती है।

  2. फ्यूल आधारित होलोग्राम स्टीकर:

    • वाहनों में उपयोग होने वाले फ्यूल जैसे पेट्रोल, CNG और डीजल के आधार पर अलग-अलग रंग के होलोग्राम स्टीकर लगाए जाते हैं।

    • इससे वाहन में इस्तेमाल होने वाले Fuel Type को आसानी से पहचाना जा सकता है।

  3. पहचान सुनिश्चित करना:

    • HSRP वाहन और उसके मालिक की सही पहचान सुनिश्चित करता है।

    • यह वाहन की सुरक्षा और लॉगिंग के लिए अनिवार्य है।

👉 यदि आप हरियाणा में हैं और अपने वाहन के लिए HSRP Haryana या High Security Registration Plates Online Apply करना चाहते हैं, तो इसे अब ऑनलाइन आसानी से बुक किया जा सकता है।

हरियाणा हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट बुकिंग के लिए जरूरी दस्तावेज।

हरियाणा में अपने वाहन पर High Security Registration Plates (HSRP) लगवाने के लिए कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता होती है। ये दस्तावेज आपकी पहचान और वाहन की वैधता सुनिश्चित करने के लिए जरूरी हैं।

जरूरी दस्तावेज की सूची:

  1. व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर (RC)

  2. वाहन रजिस्ट्रेशन तिथि

  3. चेसिस नंबर (Chassis Number)

  4. इंजन नंबर (Engine Number)

  5. व्हीकल मालिक का नाम और पता

  6. आधार कार्ड (Aadhaar Card)

  7. सक्रिय फ़ोन नंबर और ईमेल आईडी (Phone Number & Email ID)

👉 इन दस्तावेजों के साथ आप आसानी से HSRP Haryana Apply Online कर सकते हैं और अपने वाहन के लिए High Security Registration Plates Online Booking पूरी कर सकते

Haryana HSRP Apply Online – Overview.

आर्टिकल Haryana HSRP – हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट ऑनलाइन अप्लाई.
विभाग का नाम Ministry of Road Transport and Highways (MoRTH)
वर्ष
पोर्टल का नाम hsrphr.com
लाभार्थी हरियाणा राज्य के सभी निवासी
इस पोर्टल का उद्देश्य हरियाणा हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट से संबंधी सभी
सेवा ऑनलाइन
लाभ Haryana HSRP से संबंधी सभी
सेवा ऑनलाइन उपलब्ध
सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध
पोर्टल HSRPHR
आधिकारिक वेबसाइट hsrphr.com

Haryana High Security Number Plate का उद्देश्य। 

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट वाहनों में लगवाने का मुख्य उद्देश्य है राज्य में रजिस्टर्ड सभी वाहनों को कलर कोडित नंबर प्रदान करना, ताकि भविष्य में वाहनों के साथ होने वाली किसी भी धोखाधड़ी से बचा जा सके।

क्योंकि इन कलर कोडित नंबर प्लेट्स पर वाहन की पूरी जानकारी होती है जैसे चेसिस नंबर, इंजन नंबर आदि, जो प्रेशर मशीन के द्वारा अंकित की जाती है। यह नंबर प्लेट एल्युमिनियम से बनी होती है।

इन सब खूबियों के कारण वाहनों पर High Security Number Plate लगवाना अनिवार्य है।

हरियाणा राज्य के सभी नागरिकों को मध्य नजर रखते हुए, हरियाणा परिवहन विभाग ने hsrphr.com पोर्टल पर वाहनों की हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट से संबंधित सभी प्रकार की सर्विस उपलब्ध करवा रखी है।

आप इस Haryana High Security Number Plate portal पर विजिट करके सभी प्रकार की सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं और अपने वाहन के लिए HSRP Apply Online Haryana प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

High Security Registration Plates (HSRP) में निम्नलिखित प्रमुख विशेषताएँ हैं:

  1. एल्यूमीनियम निर्माण:

    • यह गाड़ी नंबर प्लेट एल्युमीनियम से बनी होती है और व्हीकल नंबर प्रेशर मशीन द्वारा अंकित होता है।

  2. भारत का संकेत (IND):

    • नंबर प्लेट पर India का IND भी प्रेशर मशीन द्वारा अंकित होता है, जिसे रंग के साथ डिज़ाइन किया गया है।

  3. सुरक्षा होलोग्राम:

    • HSRP में एक विशेष प्रकार का चक्र होलोग्राम हॉट स्टैम्पिंग स्टीकर प्रदान किया गया है।

  4. स्थायी संख्या:

    • इस प्लेट पर 10 अंकों की स्थायी संख्या अंकित होती है।

  5. ब्लैक फॉइल ‘India’:

    • प्रेशर मशीन द्वारा अंकित व्हीकल नंबर पर ब्लैक फ़ॉइल से ‘India’ दर्शाया गया है।

  6. कलर कोडेड होलोग्राम स्टीकर:

    • HSRP को वाहनों के प्रकार के अनुसार तीन अलग-अलग रंगों में विभाजित किया गया है:

      • डीजल वाहन: ऑरेंज होलोग्राम स्टीकर

      • CNG और पेट्रोल वाहन: हल्का नीला होलोग्राम स्टीकर

      • अन्य वाहन: ग्रे होलोग्राम स्टीकर

हरियाणा में ऑनलाइन नंबर प्लेट आवेदन की प्रक्रिया? Step by Step.

हरियाणा में हाई सिक्योरिटी व्हीकल रजिस्ट्रेशन प्लेट व कलर कोड स्टीकर लगवाना आसान हो गया है। अब ऐसे वाहन मालिक जिनकी नंबर प्लेट पुरानी है जो HSRP नहीं है। या फिर जिनकी नंबर प्लेट गुम हो गयी है। वो वाहन मालिक अपने व्हीकल के लिए Online New Hsrp के लिए आवेदन कर सकता है।

Step 1:-

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन या कंप्यूटर के इंटेटनेट ब्राउज़र के सर्च बार में जाकर Haryana HSRP लिख कर Search करें।

Steps 2:-

Search करने पर जो Result आएगा उसमे आपको आधिकारिक वेबसाइट http://hsrphr.com/ पर क्लीक करके Book My Hr HSRP पोर्टल पर पहुंच जाएंगे।

Vehicle Number से वाहन मालिक का नाम कैसे पता करें? 

Step 3:-

HSRP HR वेबसाइट के Homepage पर जाने के बाद आपको Yellow Color  High Security Registration Plate With Colour Sticker या फिर White Box पर क्लिक करना है। जैसा निचे चित्र में दिखाया गया है।

हरियाणा वाहन हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?

Steps 4:-

HSRP हरियाणा नंबर प्लेट पर क्लीक करने के बाद आपके सामने निचे चित्र में दिखाए अनुसार Haryana High Security Registration Plate Book करने का Online Form Open हो जाएगा।

Step 5:-

जिसके Booking Details Tab के अंदर आपको निम्न जानकारी भरनी होगी। (1) Vehicle Registration Number (2) Last 5 digit Vehicle Chassis Number. (3) Last 5 Digit Vehicle Engine Number. (4) और अंत में इनपुट कैप्चा बॉक्स में कैप्चा कोड डालकर Click Here पर क्लिक करके Form की Process को आगे बढ़ाए।

हरियाणा गाड़ी की नंबर प्लेट कैसे बुक करें?

Steps 6:-

Click Here पर क्लिक करने के बाद कुछ Details Automatic भरी मिलेगी। और कुछ आपको भरनी है।  जैसे निचे चित्र में दिखाया गया है।

Step 7:-

Contact Information:- के अंदर आपको व्हीकल मालिक का नाम, मोबाइल नंबर, जीमेल व Billing Address के अंदर Adddress डालकर Next पर क्लीक करें।

हरियाणा गाड़ी की नंबर प्लेट कैसे बुक करें?

HSRP Haryana – हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट ऑनलाइन अप्लाई।

Steps 8:-

Next Option आपका Fitment Location का आता  है जिसके अंदर आपको 2 option मिलते है। 1:- Home Fitment और 2:- Delar Fitment होता है आपको वो ऑप्शन Select करना जहां आप अपनी हरियाणा हाई सिक्योरिटी व्हीकल रजिस्ट्रेशन प्लेट मंगवाना चाहते है। और अपना address डालकर next पर क्लीक करें।

Step 9:-

Appointment slot:- इस ऑप्शन के अंदर आपको उस तारीख को सेल्क्ट करना है। जिस दिन आप अपनी High Security Registration Plate अपने पास मंगवाना चाहते है। जो तारीख आप सेल्क्ट करेंगे उसी दिन को आपकी HSRP आजाएगी। और Next पर Click करना है।

Steps 10:-

Booking Summary:- इस ऑप्शन के अंदर आपको अपनी सभी डिटेल को अच्छे से चेक करनी है। अगर कुछ गलती है तो वो अभी सही कर ले अन्यथा Confirm to Proceed बटन पर क्लीक करें।

Step 11:-

Verify Details and Pay:-  सभी डिटेल्स Verify हो जाने के बाद आपको same as previous Mobile Number वाले ऑप्शन पर tick Mark कर देना है। या फिर आप अपना नया फ़ोन नंबर भी दल सकते है। इसके बाद निचे स्क्रॉल करने पर आपको आपकी HSRP Total फीस दिखाई दे जाएगी।

Steps 12:-

आपको Pay ऑप्शन पर क्लीक करके इंटरनेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और यूपीआई का उपयोग करके पेमेंट करदे।

Steps 13:-

Download Receipt :- Hr Hsrp Fee Payment होने के बाद आपको High Security Registration Plate Fees Receipt प्रिंट डाउनलोड करले या फिर पीडीऍफ़ फॉर्मेट में सेव कर ले। क्योकि इसमें Hr Hsrp Order Number होते है। जिसकी साहयता हम अपनी HR HSRP Vehicle Number Plate का Online Status Check कर सकते है।

Online Haryana HSRP Booking Status कैसे चेक करें?

हरियाणा में High Security Registration Plate (HSRP) के ऑनलाइन आवेदन की स्थिति चेक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें:

  1. HSRP Haryana पोर्टल विजिट करें:

    • HSRP Hr Website Homepage पर जाएं।

    • यहाँ आपको Track Your Order के नाम से लिंक मिलेगा।

  2. Track Your Order लिंक पर क्लिक करें:

    • आप सीधे इस लिंक पर क्लिक करके Track Your Order पेज पर पहुँच सकते हैं।

  3. आवेदन विवरण भरें:

    • अपने HSRP आवेदन की प्रिंट पर लिखा Order Number दर्ज करें।

    • साथ ही अपने Vehicle Registration Number और नीचे दिए गए CAPTCHA Code डालें।

  4. Search बटन पर क्लिक करें:

    • Search पर क्लिक करने के बाद आपके HSRP आवेदन की स्थिति स्क्रीन पर दिखाई देगी।

  5. आवेदन स्थिति की जांच:

    • इस तरह आप घर बैठे एचएसआरपी हरियाणा पोर्टल पर अपने वाहन की High Security Number Plate आवेदन स्थिति आसानी से चेक कर सकते हैं।

हरयाणा HSRP Number Plates Registration Order Online Cancel कैसे करें?  

HSRP Number Plates Registration Order Online Cancel कैसे करें?

Haryana Hsrp Refund Process:-  

हरियाणा में High Security Registration Plates (HSRP) के ऑनलाइन आवेदन को Cancel करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें:

Haryana HSRP Refund Process:

  1. HSRP Haryana पोर्टल पर जाएँ:

    • HSRP Hr Website Homepage पर जाएँ।

    • यहाँ आपको Cancel Order के नाम से लिंक मिलेगा।

  2. Cancel Order लिंक पर क्लिक करें:

    • आप सीधे इस लिंक पर क्लिक करके Cancel Order पेज पर पहुँच सकते हैं।

  3. आवेदन विवरण भरें:

    • अपने HSRP एप्लीकेशन के Order Number, Vehicle Registration Number और नीचे दिए गए CAPTCHA Code डालें।

    • फिर Search बटन पर क्लिक करें।

  4. Cancellation/Refund ऑप्शन:

    • Search करने पर आपके आवेदन की सभी डिटेल्स दिखाई देंगी।

    • डिटेल्स चेक करने के बाद Cancel Order / Refund Payment पर क्लिक करें और Submit कर दें।

  5. Cancellation की पुष्टि:

    • Order कैंसिल हो जाने पर आपके सामने Cancellation से संबंधित जानकारी दिखाई देगी।

  6. घर बैठे सुविधा:

    • इस तरह आप घर बैठे ही हरियाणा HSRP पोर्टल के माध्यम से High Security Number Plate का ऑनलाइन ऑर्डर कैंसिल कर सकते हैं और रिफंड प्रोसेस शुरू कर सकते हैं।

Online Haryana Vehicle Number Plate booking कैसे करें?

Note:- इसी तरह हरियाणा हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट रसीद की वैलिडिटी चेक कर सकते है। इसके लिए आपको Home page पर Receipt Validity का लिंक मिल जाएगा।

हरियाणा हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट रिसीप्ट वैलिडिटी चेक कैसे करें?

  • हरियाणा हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट रसीद की वैलिडिटी से संबंधी जानकारी के लिए hsrphr.com की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
  • वेबसाइट के होम पेज में Receipt Validity का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको इस पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने एक नेक्स्ट पेज ओपन होगा जिसमे -व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करना है
  • और फिर निचे दिए गए Search वाले लिंक पर क्लीक करना है।
  • ऐसा करने के बाद आपके सामने हरियाणा हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट रिसिप्ट वैलिडिटी से संबंधी सभी जानकारी आजाएगी।

HSRP Haryana Portal पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कैसे करें?

  • HSRP Haryana Portal पर Online Complaint करने के लिए http://hsrphr.com/ में विजिट करें।
  • वेबसाइट पर विजिट करने पर होमपेज पर ही आपको Complaint का विकल्प दिखाई देगा। आपको इस पर क्लीक करना है।
  • अब आपके सामने नए पेज के अंदर अपनी शिकायत दर्ज करने से संबंधित इनफार्मेशन दर्ज करनी है।
  • और अंत में सभी महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज करने पर एक बार फिर से चेक कर ले और अंत में submit ऑप्शन पर क्लिक करें।

HSRP Haryana Helpline Number.

  • Toll-Free Number: 9821-498-888
  • Customer Care Email ID: online@hsrphr.com
  • Time : 9:00 AM – 6:00 PM

हरियाणा नंबर प्लेट के लिए आवेदन करने से संबंधित प्रश्न उत्तर।

Q1. हरियाणा हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट बुकिंग फीस क्या है?

Ans. हरियाणा हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की कीमत दोपहिया वाहनों पर लगभग 250 रूपये की होती है। और चार पहिया व्हीकल के लिए यह हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की फीस 500 – 1100 रुपये फीस तक की होती है।

Q2. क्या Haryana HSRP लगवाना जरूरी हैं?

Ans. जी हां, CMVR 1989 नियम 50 के तहत सभी वाहन मालिकों को अपने Vehicle पर Haryana High Security Number Plate लगवाना जरूरी है। इस HSRP के द्वारा Vehicle से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त की जा सकती है|

Q 3. Haryana High Security Number Plate ऑनलाइन अप्लाई  करने के बाद कैसे प्राप्त कर सकता हूं?

Ans. अगर आप हरियाणा के निवासी हैं और आप ने हरियाणा हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट ऑनलाइन आवेदन कर लिया है तो Appointment slot वाले box के अंदर आपने जिस तारीख को Select किया है उस दिन आपके द्वारा दिए गए पते पर आपकी Haryana High Security Number Plate आजाती है। यदि आपको उस तारीख को Number plate नहीं मिलती है तो आपको अपने नजदीकी तहसील में सम्पर्क करना चाहिए।

Q4. ऑनलाइन हरियाणा हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट अप्लाई करने की ऑफिशियल वेबसाइट क्या है?

Ans. आप हरियाणा हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते है तो आपको  Official Website : https://hsrphr.com/ पर विजिट करना है।

Q 5. दूसरे राज्य में वाहन पंजीकृत होने पर Haryana HSRP के लिए आवेदन किया जा सकता है ?

Ans. नहीं Haryana HSRP के लिए केवल वही वाहन मालिक पंजीकरण कर सकते जो वाहन हरियाणा से पंजीकृत है। और जो वाहन हरियाणा से बाहर से है वह हरियाणा हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए आवेदन नहीं कर सकते है।

Q 6. हरियाणा High Security Registration Number Plate ऑनलाइन अप्लाई करने के क्या लाभ है?

Ans. हरियाणा हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट ऑनलाइन अप्लाई आप घर बैठे भी इसकी ऑफिसियल वेबसाइट hsrphr.com की पर जाकर अप्लाई कर सकते है। आपका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व फीस सभी कार्य हो जायंगे। और आपको इस नंबर प्लेट को पाने के लिए किसी सरकारी कार्यलय में भी नहीं जाना पड़ेगा। क्योकि हरियाणा हाई सिक्योरटी नंबर प्लेट पाने के लिए होम डिलीवरी की सुविधा दी गयी है। आपके द्वारा दिए एड्रेस पर अपने आप आजाती है।

Q 7. हाई सिक्योरटी नंबर प्लेट को कितने कलर कोडित स्टिकर में विभाजित किया गया है?

Ans. इस हाई सिक्योरटी नंबर प्लेट को वाहनों के आधार पर 3 कलर में विभाजित किया गया है। डीजल से चलने वाले वाहन के लिए ऑरेंज होलोग्राम स्टीकर, CNG एवं पेट्रोल से चलने वाले वाहन के लिए हल्का नीला कलर और अन्य सभी वाहनों के लिए ग्रे होलोग्राम स्टिकर निर्धारित है।

Q 8. क्या हरियाणा हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट आर्डर कैंसिल होने पर भुगतान की गयी राशि रिफंड होगी।

Ans. जी, जरूर आपका हरियाणा हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट ऑनलाइन आर्डर कैंसिल होने पर आपके द्वारा भुगतान की गयी राशि को रिफंड कर दिया जाता है।

निष्कर्ष :-

दोस्तों आज की हमारी पोस्ट Online Haryana Vehicle Number Plate booking कैसे करें? आपको अच्छी लगी तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूले। अगर आपको अब भी हरियाणा हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट ऑनलाइन करने कोई में कोई समस्या है। तो हमे Comment करके जरूर बताए। और ऐसी ही नई जानकारी लेने के लिए हमारी Website को सब्सक्राइब जरुर करे।

मैं बेचलर ऑफ़ आर्ट्स से ग्रेजुएट हूँ। मैंने ब्लॉग लिखने की शुरुआत अपने CSC Center के साथ-साथ की थी, जिसमें अब मुझे 5 वर्षों का अनुभव हो चुका है। वर्तमान में मै Haryana Yojana व Haryana से जुड़े सभी Portal के बारें में Superfast3educatoin.in पर जानकारी शेयर करता हूँ।

Leave a Comment