भारत में वाहनों की नंबर प्लेट के प्रकार, उनके अर्थ व उद्देश्य।
भारत की सड़को पर चलने वाले वाहनों को यदि अपने जरा गौर से देखा है। तो आपको यह भी जानने की उत्सुकता होगी की। वाहनों पर ये लगी ये नंबर प्लेट अलग अलग रंग की क्यों होती है। भारत में वाहनों की नंबर प्लेट अगर ऐसे सवाल आपके मन में भी उठाते है तो आज हम इसके बारे में आर्टिकल के द्वारा चर्चा करने वाले है। बहुत बार तो बच्चे भी अपने माता पिता से यह सवाल कर देते है।
लेकिन सवाल का जवाब न होने के कारण बच्चो को डांटना पड़ता है या कोई बहाना बनाना पड़ता है। लेकिन अगर आप इस विषय में जानकारी प्राप्त करने की इच्छा करते है तो आपको सारे सवालों के जवाब प्राप्त हो सकते है। कई बार गाडी का लाइसेंस बनवाने हेतु भी आपसे एग्जाम में यह प्रश्न पूछा जाता है की घरेलु वाहन की प्लेट किस रंग की होती है ? या टैक्सी या बड़े मालवाहक वाहन की प्लेट किस रंग की होती है।
तो जानकारी न होने की वजह से प्रश्न को छोड़ना पड़ता है लेकिन आज हम बताने वाले है की किस वाहन और उसमे लगी नंबर प्लेट के रंग के बारे में । जानकरी के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़े ताकि भारत में वाहनों की नंबर प्लेट के प्रकार, उनके अर्थ व उद्देश्य। और उसके रंग के बारे में जानकारी प्राप्त कर सके ?
वाहनों की नंबर प्लेट अलग अलग रंग की क्यों होती है ? जाने :
इस सन्दर्भ में सवाल का जवाब बहुत ही सरल है। बता दे की यातायात पुलिस और आर टी औ को वाहन के प्रकार के बारे में समझना सहज हो जाता है। यातायात पुलिस अधिकारी या RTO अधिकारी हो दूर से आते वाहन को देखकर इतना पता नहीं चलता की वाहन किस प्रकार का है लेकिन उसके नंबर प्लेट को देख कर अधिकारी यह समझ जाता है की वाहन का प्रकार क्या है।
इससे चेकिंग के नाम पर कौनसा डॉक्यूमेंट देखना है। बता दे की भारत में कुल 7 प्रकार की नंबर प्लेट होती है और हर प्लेट का अपना अपना संकेत और रंग होता है। चलिए जानते है। भारत में वाहनों की नंबर प्लेट के प्रकार 7 प्रकार की नंबर प्लेट के बारे में और किस प्रकार की प्लेट और रंग का मतलब क्या है?
भारत में वाहनों की नंबर प्लेट के प्रकार और उनके निर्धारित रंग।
- सफेद रंग (White Colour)
- पीला रंग ( Yellow Colour)
- नीला रंग ( Blue Colour)
- काला रंग (Black Colour)
- लाल रंग (Red Colour)
- हरा रंग (Green Colour) और
- तीर चिन्ह वाली नंबर प्लेट
भारत में वाहनों की नंबर प्लेट के प्रकार। और उनके रंग संबंधित अर्थ इस प्रकार है। :-
भारत में कुल मिलकर गाड़ी की नंबर प्लेट के प्रकार सात तरहं के होते है। परन्तु हर प्लेट के अपने संकेत होते है। और उन गाड़ी की नंबर प्लेट के प्रकार के अनुसार अलग अलग रंग में रंगा जाता है। जिनका वर्णन इस प्रकार है। –
सफ़ेद रंग की नंबर प्लेट : –
सफ़ेद रंग की प्लेट आमतौर पर व्यक्तिगत वाहन का प्रतीक होती है इस वाहन का कमर्शियल कार्यो में प्रयोग नहीं किया जा सकता। इसका प्रयोग केवल अपने पर्सनल प्रयोग के लिए किया जाता है। इस प्रकार की प्लेट पर काले रंग के नंबर लिखे होते है। इस प्रकार की नंबर प्लेट की गाड़ी को लोग देख कर अंदाज़ा लगा लेते है। की यह गाड़ी पर्सनल गाडी है।
पीले रंग की नंबर प्लेट :-
इस रंग की प्लेट का प्रयोग ज्यादातर टैक्सी, ट्रक जैसे वाहन में किया जाता है। इस प्रकार के वाहन का प्रयोग कमर्शियल कार्यो जैसे माल ढोने , यात्रीयो को सफर करने आदि में किया जाता है । लेकिन इस प्रकार के वाहन के चालक के पास कमर्शियल ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है।
हरे रंग की नंबर प्लेट :-
इस प्रकार की नंबर प्लेट हाल ही कुछ वर्षो में देखने को मिली है । इस प्लेट के अंतर्गत वो वाहन आते है जो बैटरी से चलते है । सड़क परिवहन मत्रालय द्वारा इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए हरा रंग निर्धारित किया है। पर्सनल इलेक्ट्रिक वाहनों में नंबर प्लेट हरे रंग की होती है और इसके अंदर सफ़ेद रंग से नंबर अंकित होते है। इसके अंतर्गत जो इलेक्ट्रिक वाहन कमर्शियल प्रयोग के लिए आते है उनकी नंबर प्लेट में पीले रंग से नंबर अंकित किये जाते है।
ब्लैक रंग की नंबर प्लेट :-
इस नंबर प्लेट का प्रयोग पीले कलर की नंबर की प्लेट की तरह ही कमर्शियल कार्यो के लिए किया जाता है लेकिन इस प्रकार की नंबर प्लेट केवल उन्ही वाहनों पर देखने को मिलती है जो एक कंपनी, होटल या किसी विशेष व्यक्ति के लिए काम करते है । इस प्रकार की प्लेट को काले रंग में रंगा जाता है।
लाल रंग की नंबर प्लेट :–
इस प्रकार की नंबर प्लेट का प्रयोग भारत के राष्ट्रपति और राज्यपाल की आधिकारिक गाड़ियों पर होता है। इस प्रकार की नंबर प्लेट लाल रंग की होती है और उसके बीच में गोल्डन कलर में एक राष्ट्र चिह्न अशोक चिह्न बना होता है। और इसके आलावा उन वाहनों पर भी लाल रंग की प्लेट का इस्तेमाल होता है। जिस वाहन का निर्माता या गाड़ी की टेस्टिंग के लिए सड़क पर उतारती है । ऐसे वाहन के लिए अस्थाई नंबर प्लेट जारी की जाती है। लेकिन जानकारी के लिए बता दे की भारत के प्रधान मंत्री की गाड़ी पर सफ़ेद रंग की प्लेट लगी होती है।
नीले रंग की नंबर प्लेट :-
नीले रंग की नंबर प्लेट का प्रयोग अन्य देश के प्रतिनिधियों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली गाड़ियों पर किया जाता है। दिल्ली, मुंबई जैसे बड़े शहरों में ये गाड़िया आमतौर पर देखने को मिल जाती है। नीली नंबर प्लेट यह निर्धारण करती है की गाडी किसी अन्य देश के व्यक्ति या सयुक्त राष्ट्र मिशन से सम्बंधित है। इस नीले रंग की नंबर प्लेट में सफ़ेद रंग में नंबर अंकित होते है।
तीर वाली नंबर प्लेट :-
तीर वाली नंबर प्लेट रक्षा मत्रालय द्वारा आबंटित की जाती है। इस प्रकार की नंबर प्लेट सैन्य वाहनों पर देखने को मिल जाती है। इस नंबर प्लेट में एक अलग ही प्रकार की नंबर प्रणाली का प्रयोग किया जाता है। ऐसी नंबर प्लेट में वाहन के नंबर के पहले या तीसरे स्थान पर ऊपर की और संकेत देता हुआ एक तीर का चित्र अंकित होता है। जिसे ब्रॉड ऐरो का नाम दिया जाता है ।
निष्कर्ष :-
दोस्तों इस प्रकार से आज के इस आर्टिकल में हमने भारत में वाहनों की नंबर प्लेट के प्रकार, उनके अर्थ व उद्देश्य। के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की है। इस लेख के माध्यम से आप गाडी की नंबर प्लेट और उसके रंग के आधार पर यह पता लगा सकते है की गाड़ी का प्रकार क्या है? उमीदी करते है की आपको हमारे द्वारा इस आर्टिकल के माध्यम से दी गयी जानकारी अच्छी लगी होगी। जानकारी पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करे । धन्यवाद्
Types of Vehicle Number Plates in India | How many types vehicle number plate in india | Why number plates of vehicles are of different colors in india | 7 Colour Vehicle Number Plate Use in india. |
Read More Information:-
- Driving Licence First Certificate Registration Haryana.
- New Meter Connection Form apply Haryana.
- Conductor Licence कैसे बनवाए हरियाणा।
- हरियाणा गाड़ी नंबर प्लेट बुक कैसे करें?
- ट्रैफिक पुलिस चालान कैसे जमा करें?
- हरियाणा लाइसेंस स्टेटस कैसे चेक करें?
- Pan Card Status Check कैसे करें?
- Vehicle Permit कितने प्रकार के होते है?
- Gadi की Rc कैसे पता करें अभी बनी है या नहीं।
- Conductor Licence download कैसे करें?