Haryana New Water Connection Status Check कैसे करे? नया पानी कनेक्शन स्टेटस देखे।
हेलो दोस्तों ! आज हम फिर हाजिर है हरियाणा से जुडी महत्वपूर्ण जानकारी Haryana Water Connection Status कैसे चेक करे के साथ। जिसमे आज हम आपको हरियाणा पानी कनेक्शन स्टेटस चेक करने के बारे में बताने वाले है। जैसा की आपको पता है की हरियाणा सरकार पोर्टल की सरकार है। हरियाणा पानी कनेक्शन लेने और उसका स्टेटस देखने के लिए अपना ऑफिसियल पोर्टल जारी किया हुआ है।
जहाँ से कोई भी उपभोक्ता जाकर अपना हरियाणा पानी कनेक्शन स्टेटस देख सकता है। इसके साथ साथ घर बैठ नया पानी कनेक्शन लेने के लिए आवेदन कर सकता है। यदि आपने भी हरियाणा पानी कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया हुआ है तो आप भी घर बैठे इसके हरियाणा पानी कनेक्शन आवेदन स्टेटस को चेक कर सकते है। Haryana Water Connection Status कैसे चेक करने की सम्पूर्ण प्रक्रिया को जानने के लिए आपको पेज को अंत तक पढ़ना है।
हरियाणा पानी कनेशन का स्टेटस कैसे चेक करे। How to Check Water Connection Status Haryana .
नया हरियाणा पानी कनेक्शन लेने के बाद आपके घर में पानी कनेक्शन कब तक लगेगा ? अब उपभोक्ता इसका ऑनलाइन स्टेटस घर बैठे चेक कर सकते है। लेकिन अधिकांश नागरिको को ऑनलाइन हरियाणा वाटर कनेक्शन स्टेटस चेक कैसे करते से संबंधित जानकारी न होने के कारण वे अपने पानी कनेक्शन का स्टेटस चेक नहीं कर पाते है। और कई बार तो उन्हें पता ही नहीं लग पाता की उनका पानी कनेक्शन स्वीकृत हुआ है या फिर अस्वीकृत।
तो इस लेख के माध्यम से हम आपको Haryana Water Connection Status कैसे चेक करने के बारे में बहुत ही आसान स्टेप के साथ जानकारी प्रदान कर रहे है। इसके बाद आप घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन , कंप्यूटर , लैपटॉप से Online Haryana Water Connection Status Check कर सकते है।
हरियाणा पानी कनेक्शन स्टेटस देखने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट।
हरियाणा में पानी कनेक्शन स्टेटस देखने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट निम्नलिखित हैं:-
- Applicatin Reference id : यह संख्या आपको हरियाणा पानी कनेक्शन आवेदन Submit करने पर प्राप्त होती है। जिसे आप पानी कनेक्शन प्रिंट रशीद पर चेक कर सकते है।
हरियाणा पानी कनेक्शन स्टेटस चेक करे ऐसे स्टेप by स्टेप।
Haryana Water Connection Status करने के लिए आपको हमारे द्वारा निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना है। इसके बाद आप हरियाणा पानी कनेक्शन स्टेटस घर बैठे ऑनलाइन अपने फ़ोन से भी चेक कर सकते है। हरियाणा वाटर कनेक्शन स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया स्टेप by स्टेप इस प्रकार से है।:-
स्टेप :1
सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर , मोबाइल फ़ोन के क्रोम ब्राउज़र को ओपन कर लेना है। इसके बाद आपको सर्च बॉक्स में Saral Haryana टाइप कर लेना है। इसके बाद आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट https://saralharyana.gov.in/ पर क्लीक करना है। जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है।
स्टेप :2
इसके बाद आपके पास इसकी ऑफिसियल वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जायेगा जिसमे आपको Track YourService Online के बॉक्स में TRACK APPLICATION/ APPEAL के बटन पर क्लिक कर देना है। जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है।
स्टेप :3
इसके बाद आपके पास एक नया पेज ओपन होगा। Department Name में Public Health And Engineering-PHED को सेलेक्ट कर लेना है।
स्टेप :4
इसके बाद Select Service में आपको Sanction of water supply connection In the Rural and Urban areas सेलेक्ट करना है।
स्टेप :5
अब नेक्स्ट आपको अपना Application Number या Reference Id को भर लेना है और Check Status पर क्लीक करना है। जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है।
स्टेप :6
Check Status के बटन पर क्लीक करने के बाद आपको ऑनलाइन हरियाणा पानी कनेक्शन स्टेटस दिखाई देगा। जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है। इसमें आप अपना नाम , Reference Id , और आपका फॉर्म की प्रक्रिया पूरी हुई है या नहीं का स्टेटस चेक कर सकते है।
इस प्रकार आप घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से हरियाणा में नए पानी कनेक्शन का स्टेटस ऑनलाइन माध्यम चेक कर सकते है।
निष्कर्ष :-
इस प्रकार आर्टिकल Haryana New Water Connection Status कैसे चेक करे में हमने हरियाणा पानी कनेक्शन स्टेटस चेक करने के बारे में स्टेप by स्टेप जानकारी प्रदान की है। इसके साथ साथ हरियाणा नया वाटर कनेक्शन स्टेटस चेक करने के महत्वपूर्ण पहलुओ पर विचार विमर्श किया। उम्मीद करते है आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। हमारे द्वारा इस लेख में दी गयी जानकारी पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों और प्रियजनों को अवश्य शेयर करे। आर्टिकल से संबधित किसी प्रकार की प्रॉब्लम आने पर आप हमे कमेंट करके समाधान प्राप्त कर सकते है। धन्यवाद्।
हरियाणा पानी कनेक्शन स्टेटस चेक करने से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर (FAQs) :
प्रश्न :1 हरियाणा वाटर कनेक्शन स्टेटस कैसे चेक करे ?
उत्तर :- हरियाणा पानी कनेक्शन स्टेटस चेक करने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करना होगा। Search Saral Haryana > Clik Track Application Form > Fill Information > Click Track Status > Check Status.
प्रश्न :2 हरियाणा पानी कनेक्शन स्टेटस चेक करने लिए वेबसाइट क्या है।
उत्तर :- हरियाणा पानी कनेक्शन स्टेटस चेक करने के लिए आपको Saral Haryana की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
प्रश्न :3 हरियाणा वाटर कनेक्शन कैसे ले सकते है?
उत्तर :- हरियाणा वाटर कनेक्शन लेने के लिए आपको Saral Haryana की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा। इसके बाद आपको इसके लिए आवेदन करना होगा और भुगतान करने के बाद आप हरियाणा वाटर कनेक्शन ले सकते है।
प्रश्न :4 पानी कनेक्शन लेने के कौन कौन से दस्तावेज लगते है?
उत्तर :- पानी कनेक्शन के लिए आवश्यक दस्तावेज इस प्रकार हैं:
- लाभार्थी का पहचान पत्र।
- हरियाणा निवास प्रमाण पत्र।
- हरियाणा फॅमिली आईडी।
- बैंक खाता पासबुक।
- लाभार्थी का राशन कार्ड।
- लाभार्थी के मकान की फोटो
- प्लम्बर रिपोर्ट / हाउस मैप आदि।
प्रश्न :5 पानी कनेक्शन संबंधी असुविधा के लिए शिकायत कैसे करे।
उत्तर :- इसके लिए आपको अपने नजदीकी जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग से सम्पर्क करना होगा। इसके लिए आप इसकी हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके भी अपनी शिकायत दर्ज़ करवा सकते है।
प्रश्न :6 हरियाणा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की हेल्पलाइन नंबर क्या है?
उत्तर :- हरियाणा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के लिए हेल्पलाइन नंबर 0172-2583005 है।
Read More :-
- हरियाणा पानी कनेक्शन कैसे लें ऑनलाइन।
- पानी बिल पेमेंट प्रिंट हरियाणा डाउनलोड करें।
- हरियाणा पानी बिल चेक कैसे करें?
- Phed haryana पर लॉगिन आईडी कैसे बनाएं?
- Haryana Bijli Bill Payment Slip डाउनलोड करें?
- Haryana Bijli Bill Check कैसे करें?
- Haryana Bijli Bill Number कैसे पता करे?
- हरियाणा बिजली बिल डाउनलोड कैसे करें?
- Digilocker Account कैसे बनाएं-
- हरियाणा बिजली बिल जमा कैसे करें?
- हरियाणा बिजली मीटर कनक्शन फीस चेक कैसे करें?
- Haryana Bijli Meter Load Extension के लिए Online Form .
- Haryana Bijli Meter Connection Family Id से लिंक करें?
- Haryana Bijli Vitran Nigam के My Account Portal पर Login कैसे करे?