सम्पूर्ण जानकारी।
- 1 Mobile Phone से E-shar Card का पैसा कैसे चेक करें ऑनलाइन फुल प्रोसेस।
- 2 ई-श्रम कार्ड का पैसा कैसे चेक करें मोबाइल से ?
- 3 Umang App से ई श्रम कार्ड का पैसा कैसे चेक करें ?
- 4 E Shram Card Ka Paisa Kaise Check करने संबंधित प्रश्न उत्तर – FAQS.
Mobile Phone से E-shar Card का पैसा कैसे चेक करें ऑनलाइन फुल प्रोसेस।
नमस्कार दोस्तों आज हम फिर हाजिर एक नई जानकारी के साथ ई-श्रम कार्ड का पैसा चेक करने को लेकर। यदि आप भी असंगठित क्षेत्रों में कार्यरत श्रमिक है तो आपने भी भारत सरकार की ई श्रमिक कार्ड योजना के तहत आवेदन किया होगा। और अपना ई श्रमिक कार्ड बनवा लिया होगा। ऐसा है तो आपको बतादे भारत सरकार के द्वारा e – sharm Card धारक के खातों में पैसे डालने शुरू कर दिए है।
यदि आपने अपने e-sharm Card बनवाते समय किसी कारण कोई गलत डाटा दर्ज करवा दिया था तो E-sharm Card Update कर सकते है। और अपनी जानकारी जैसे नाम, पिता का नाम, Bank Account Nubmer, Mobile Number आदि जानकारी जरूर Update करवाएं। ताकि अब जो सरकार के द्वारा ई-श्रम कार्ड का पैसा भेजा जा रहा है वो आपको प्राप्त हो सके।
यदि आपके e – sharm Card के अंदर सभी जानकारी सही है तो आप इस आर्टिकल के माध्यम से घर बैठे अपना ई-श्रम कार्ड का पैसा चेक कर सकते है।
ई-श्रम कार्ड का पैसा चेक करने के लिए आवश्यक दस्तावेज।
ई-श्रम कार्ड का पैसा चेक करने के लिए आवश्यक दस्तावेज निम्नलिखित हैं:
- ई-श्रम कार्ड
- आधार कार्ड
- बैंक खाता का विवरण (खाता संख्या, आईएफएससी कोड)
ई-श्रम कार्ड का पैसा चेक करने के बारें में जानकारी।
योजना | ई श्रम कार्ड योजना |
आर्टिकल का उद्देश्य | e shram card payment Check |
लाभार्थी | भारतवासी |
धन राशि | ₹1000 |
पात्र | असंगठित मजदुर |
UMANG official website | http://www.umang.gov.in/ |
e shram official web. | https://eshram.gov.in/ |
ई-श्रम कार्ड का पैसा कैसे चेक करें मोबाइल से ?
ई-श्रम कार्ड का पैसा चेक करने के लिए, आप निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते हैं:
स्टेप-1 pfms.nic.in की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
ई-श्रम कार्ड का पैसा चेक करने के लिए सबसे पहले आपको सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली (पीएफएमएस) की वेबसाइट पर विजिट करना है।
इसके लिए लिए आपको अपने मोबाइल फ़ोन के गूगल सर्च के अंदर pfms.nic.in टाइप करके Search करना है। इसके बाद Search Result में दिए लिंक पर क्लीक करें। अभी जाने के लिए इस लिंक पर क्लीक करें।
स्टेप-2 Know Your Payment को चुनें
अब आपके सामने PFMS की ऑफिसियल वेबसाइट का Home Page ओपन हो जाएगा। ई-श्रम कार्ड का पैसा चेक करने के लिए हमे Main Menu के अंदर दिए Know Your Payment के विकल्प पर क्लीक करना है। जैसा निचे चित्र में दिखाया गया है।
स्टेप-3 अपना बैंक डिटेल्स एंटर करें
1. इसके बाद आपके सामने Payment by Account Number का एक नया पेज ओपन होगा। जैसा की चित्र में दिखाया गया है।
2. इसमें आपको सबसे पहले E- Sharm Card से Link Bank Account का Name Select करना है। इसके लिए आपको अपने Bank के नाम के पहले 4 अक्षर दर्ज करने है। उसके बाद Bank List से बैंक नाम सलेक्ट करना है।
3. नेक्स्ट आपको अपने Bank Account Nubmer दर्ज करके फिर Confirm करने के लिए एक बार फिर Bank Account Number दर्ज करना है।
4. अब आपको निचे दिए गए Captcha कोड को दर्ज करके Send OTP On Registered Mobile Number वाले विकल्प पर Click करना है।
स्टेप-4 Otp Verify करें।
अब आपके बैंक से जो Mobile Number रजिस्टर्ड है उन पर Otp आएगा। ओटीपी कोड आने के बाद निचे चित्र में दिखाए अनुसार बॉक्स के अंदर दर्ज करके Verify Otp पर क्लीक करना है।
स्टेप-5 e-sharm Card Ka Paisa Check Karen.
Verify Otp पर क्लीक करने के बाद आपकी डिवाइस की स्क्रीन पर आपके ई-श्रम कार्ड का पैसा सम्बंधित डिटेल्स खुल जाएगी। जिसमे आपका नाम, बैंक अकाउंट और ट्रांसक्शन आईडी के साथ जिस स्कीम के तहत आपको यह पैसा मिला है। उसका नाम भी आप चेक कर साइट है।
इस तरह आप घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से pfms की ऑफिसियल वेबसाइट के द्वारा ई-श्रम कार्ड का पैसा कर सकते है।
Umang App से ई श्रम कार्ड का पैसा कैसे चेक करें ?
उमंग एप्प से ई श्रम कार्ड का पैसा चेक करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें:
- अपने एंड्रॉइड या आईओएस डिवाइस पर Google Play Store या Apple App Store से उमंग एप्प डाउनलोड करें.
- उमंग एप्प खोलें और अपने आधार कार्ड नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करके create account करना है।
- अपना ओटीपी दर्ज करें और लॉग इन करें.
- umang app पर लॉगिन होने जाने के बाद दिए गए Search option के अंदर आपको pfms टाइप करके सर्च करना है।
- अब आपको सर्च रिजल्ट से Know Your Payment PFMS विकल्प को सेलेक्ट करना है।
- “ई श्रम कार्ड का पैसा चेक करने के लिए नेक्स्ट” विकल्प के अंदर आपको Bank Account Number, Bank Name और Bank से लिंक Mobile Number दर्ज करके Submit पर click करना है।
- ऐसा करने के तुरंत बाद आपकी डिवाइस के स्क्रीन पर ई श्रम कार्ड का पैसा बैलेंस स्क्रीन पर दिखाई देगा.
यदि आपके ई श्रम कार्ड का पैसा अभी तक आपके बैंक खाते में नहीं आया है, तो आप अपने बैंक से संपर्क कर सकते हैं और पैसे के बारे में पूछ सकते हैं.
E Shram Card Ka Paisa Kaise Check करने संबंधित प्रश्न उत्तर – FAQS.
श्रम कार्ड का पैसा कब आएगा ?
श्रम कार्ड का पैसा हर महीने के आखिर में आता है. अगर आपके बैंक खाते में पैसा अभी तक नहीं आया है, तो आप अपने बैंक से संपर्क कर सकते हैं और पैसे के बारे में पूछ सकते हैं. ई श्रम कार्ड धारक करने वाले किसी व्यक्ति 500 रुपए की पहली तो किसी की 1000 रूपये आ रहें है।
ई श्रमिक कार्ड का पैसा चेक करने के लिए आधिकारिक पोर्टल क्या है?
ई श्रमिक कार्ड का पैसा चेक करने के लिए आधिकारिक पोर्टल eshram.gov.in है. आप इस पोर्टल पर जाकर अपने ई श्रमिक कार्ड नंबर और आधार कार्ड नंबर से लॉग इन करके अपने ई श्रमिक कार्ड का पैसा चेक कर सकते हैं. या फिर ऊपर बताएं गए अनुसार pfms.nic.in पर विजिट करके अपना ई श्रम कार्ड पैसा चेक कर सकते।
ई श्रमिक कार्ड का पैसा मोबाइल से कैसे चेक करें ?
मोबाइल से ई श्रम कार्ड का पैसा देखने के लिए pfms.nic.in वेबसाइट पर विजिट करें। इसके बाद मेनू से Know Your Payment के विकल्प को Click पर करें। को चुनें। इसके बाद Bank Details को भरकर मोबाइल मोबाइल से ई श्रम कार्ड का पैसा चेक कर सकते है।
E Shram कार्ड से के फायदे।
- प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना: ई-श्रम कार्ड धारकों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा कवर मिलता है.
- प्रधानमंत्री आवास योजना: ई-श्रम कार्ड धारकों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सब्सिडी मिल सकती है.
- प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना: ई-श्रम कार्ड धारकों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन मिल सकता है.
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना: ई-श्रम कार्ड धारकों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 6000 रुपये प्रति वर्ष का लाभ मिल सकता है.
- प्रधानमंत्री जनधन योजना: ई-श्रम कार्ड धारकों को प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत बैंक खाता और पेंशन योजनाओं में सब्सिडी मिल सकती है.
E Shram कार्ड में अपना नाम कैसे चेक करें?
अपना नाम चेक करने के लिए ई-श्रम कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट eshram.gov.in पर जाकर आधार कार्ड नंबर और मोबाइल नंबर से लॉग इन करके अपना नाम चेक कर सकते हैं.
ई-श्रम कार्ड क्यों बनाए जा रहे हैं?
ई-श्रम कार्ड भारत सरकार द्वारा असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को एक डिजिटल पहचान प्रदान करने के लिए शुरू किया गया एक योजना है. यह कार्ड उन श्रमिकों को दिया जाएगा जो भारत के किसी भी राज्य या केंद्र शासित प्रदेश में काम करते हैं और जिनकी आयु 16 वर्ष से अधिक है. और 58 साल से कम है।
ई-श्रम कार्ड बनवाने के फायदे।
ई-श्रम कार्ड एक महत्वपूर्ण योजना है जो असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को कई लाभ प्रदान करेगी. यह कार्ड श्रमिकों को एक डिजिटल पहचान प्रदान करेगा, जिससे उन्हें सरकारी योजनाओं और नीतियों का लाभ उठाने में आसानी होगी. यह कार्ड श्रमिकों को दुर्घटना बीमा, पेंशन योजना, स्वास्थ्य बीमा योजना, कौशल विकास कार्यक्रम और रोजगार के अवसरों तक पहुंच प्रदान करेगा.
निष्कर्ष :-
दोस्तों आज की हमारी पोस्ट “e – Sharm Card Ka Paisa Kaise Check Kare” करने की जानकारी आपको अच्छी लगी तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूले। अगर आपको ई – श्रम कार्ड का पैसा चेक करने में कोई समस्या है तो हमे Comment करके जरूर बताए। हम आपकी umang app और Pfms official वेबसाइट से ई श्रम कार्ड का पैसा चेक करने में हर सम्भव सहायता करेंगे। ऐसी ही नई जानकारी लेने के लिए हमारी Website को सब्सक्राइब जरुर करे।
Read More:-
- NSP Scholarship Payment Status Check करें
- Senior Citizen Bus Pass Haryana अप्लाई करें.
- Narega Job Card Registration कैसे करें?
- नरेगा जॉब कार्ड नंबर चेक कैसे करें
- नरेगा जॉब कार्ड पैसा चेक करें।
- नरेगा जॉब कार्ड डाउनलोड करें
- Online NREGA Payment List Check करें।
- मनरेगा जॉब कार्ड पेमेंट चेक कैसे करे?
- हरियाणा नरेगा कार्ड लिस्ट में नाम कैसे देखें?
- TDS से संबंधित जानकारी।