Online Haryana Roadways Bus Ticket Book ऐसे करें 2023 में। बस टिकट बुकिंग।

हरियाणा रोडवेज में बस सीट टिकट ऑनलाइन कैसे बुक करें। 
Online Haryana Roadways Bus Ticket Form.

सम्पूर्ण जानकारी।

हरियाणा रोडवेज बस टिकट ऑनलाइन बुक कैसे करे? Hr Bus Ticket Booking.

Online Haryana Bus Ticket Book कैसे करें?  | Online Bus Ticket Book Kaise Kare Haryana Roadways | How to Book online Bus Ticket in Haryana Roadways In Hindi  | Book Haryana Roadways Bus Ticket Online In Hindi | हरियाणा रोडवेज बस टिकट ऑनलाइन बुक कैसे करे?

नमस्कार दोस्तों आज हम फिर हाजिर है एक नई जानकारी के साथ आज हम आपको Haryana Roadways Bus Ticket Book ऑनलाइन करने की जानकारी देंगे। जैसे की आप सभी को पता है आने वाला समय ऑनलाइन का है। सभी काम ऑनलाइन सुविधा पर निर्भर रहेंगे। ऐसी स्थिति में हमे ऑनलाइन होने वाले छोटे छोटे काम जिनको हम अपने घर पर भी आसानी से कर सकते है। की जानकारी होना बहुत जरूरी है।

Online Reservation (eTicket) System हरियाणा :-

Haryana Roadways bus Ticket Book kaise kare.

हरियाणा राज्य परिवहन की बसों में  यात्रा करने के लिए हरियाणा राज्य परिवहन विभाग ने यात्रियों की सुविधा के लिए ऑनलाइन टिकट बुक करवाने की सुविधा उपलब्ध करवा रखी है। कई यात्रियों को ऑनलाइन टिकट बुक सुविधा का आभाव होने के कारण।

यात्रा करते समय काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसलिए आज हम आपको हरियाणा रोडवेज में सीट की ऑनलाइन टिकट कैसे बुक करें की जानकारी अपने इस आर्टिकल में देंगे।

haryana roadways bus ticket online book kaise kare .

हरियाणा राज्य परिवहन की बसों में ऑनलाइन टिकट बुक करना काफी आसान होता है।

Step 1. ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।

Haryana Roadways Bus Ticket Book करने के लिए आपको सबसे पहले हरियाणा रोडवेज टिकट बुकिंग की ऑफिसियल वेबसाइट ebooking.hrtransport.gov.in पर विजिट करना पड़ेगा आप चाहे तो इस लिंक पर क्लिक करके भी हरियाणा रोडवेज की बसों में टिकट बुक कर सकते है।

Step 2. ऑफिसियल वेबसाइट पर Book eTicket पर क्लीक करें।

Online Reservation (eTicket) System Haryana की वेबसाइट पर विजिट करने पर आपको Home Page पर Menu के अंदर Book Eticket वाले विकल्प पर क्लीक करना है।

Online Haryana Roadways Bus Ticket Book ऐसे करें 2023 में। बस टिकट बुकिंग।

Step 3. Bus Root Select करें।

इसके बाद Source From वाले ऑप्शन के अंदर जिस जिले से अपनी यात्रा शुरू करगे उस Station को Select करना है। Destination To के अंदर जहां आपकी यात्रा खत्म होगी। वो नजदीकी Bus Stand सेलेक्ट करना है।

Bus Type के अंदर आपको जिस भी यात्रा करनी है जैसे Hvac, Mini Bus, Ordinary, volvo जिस भी बस से यात्रा करनी है उसको Select करना है।

Date वाले ऑप्शन के अंदर जिस दिन यात्रा करेंगे उस Date को Select करें। उसके बाद Search वाले विकल्प पर Click करे। Online Haryana Roadways Bus Ticket Book ऐसे करें 2023 में। बस टिकट बुकिंग।

Step 4. Hr Bus Ticket Book Now के विकल्प पर क्लीक करें। 

इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको जो बस रुट आपने सेलेक्ट किया है। उस से जुडी सभी जानकारी आपके सामने आजाएगी। आपको Book Now पर क्लीक करना है।

Online Haryana Roadways Bus Ticket Book ऐसे करें 2023 में। बस टिकट बुकिंग।

Step 5. मोबाइल नंबर दर्ज करें।

BUS BOOK NOW पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नई विंडो Guest User ओपन होगी जैसे निचे चित्र में दिखाया गया है। अब आपको Mobile Number और Captcha Code दर्ज करके Continue पर क्लीक करना है।

Online Haryana Roadways Bus Ticket Book ऐसे करें 2023 में। बस टिकट बुकिंग।

Step 6. मोबाइल ओटीपी Verify करें।

अब आपको Mobile Number पर आए हुए Otp को Otp Verification वाले विकल्प के अंदर दर्ज करके Verify Otp पर क्लीक करना है।

Online Haryana Roadways Bus Ticket Book ऐसे करें 2023 में। बस टिकट बुकिंग।

Step 7. You have selcted your bus Now Select your Seat. 

Verify Otp पर क्लिक करने के बाद You have selcted your bus Now Select your Seat का नया पेज ओपन होगा। जिसमे आपकी बस से जुडी जानकारी आजाएगी।

Online Haryana Roadways Bus Ticket Book ऐसे करें 2023 में। बस टिकट बुकिंग।

Step 8. Select Your Seats वाले विकल्प पर क्लीक करे।

अब आपको Select Your Seats वाले विकल्प पर क्लीक करके Available, Booked और Selected जैसा निचे चित्र में दिखाया गया है Hr Bus Ticket Book करने के लिए Available वाले Seat Color वाले विकल्प पर क्लीक करें।

Step 9. Reserve Seat वाले विकल्प पर क्लीक करें। 

Seat Selected होने के बाद निचे चित्र में दिखाए अनुसार Selected Seats का Yellow कलर हो जाएगा। इसके बाद आपको Reserve Seat वाले विकल्प पर क्लीक करना है।

Online Haryana Roadways Bus Ticket Book ऐसे करें 2023 में। बस टिकट बुकिंग।

Step 10. Please Complete Your Payment.

अब आपके सामने Please Complete Your Payment का पेज ओपन होगा जिसमे आपको Pessanger Name, Gender, Age और Gmail id दर्ज करना है। आप निचे चित्र में दिखाए अनुसार जो Seat No आपने Book की थी वह देख सकते है।

Step 11. Pay Now वाले विकल्प पर क्लीक करें। 

Haryana Roadways Bus Ticket Book करने के लिए आपको निचे दिए गए Pay Now पर Click करें।

Online Haryana Roadways Bus Ticket Book ऐसे करें 2023 में। बस टिकट बुकिंग।

क्लिक करते ही आपके सामने Haryana Roadways Ticket Book Payment करने का विकल्प ओपन होगा।

Step 12. Haryana Roadways Ticket Book Payment करें। 

जिसमे आपको आपके पास मौजूद Payment Network जैसे Debit Card, Credit Netbanking और Upi को Select करके Haryana Roadways Ticket Book Payment Pay कर सकते है। .

और हरियाणा रोडवेज बस टिकट का ऑनलाइन पेमेंट करके बस टिकट का प्रिंट डाउनलोड कर लें | या प्रिंट निकाल ले। यह प्रिंट यात्रा करते समय टिकट के रूप में काम आएगा।

Online Haryana Roadways Bus Ticket Book करने पर लगने वाला अतिरिक्त चार्ज इस प्रकार है। 

Haryana Roadways Bus Ticket Book करने पर सामान्य बस टिकट सीट बुक करने पर पांच रूपये एक्स्ट्रा पर यात्री और वोल्वों बस के लिए यह शुल्क 25 रुपये पर यात्री अतिरिक्त देना होगा।

अभी Haryana Roadways Bus Ticket Book करते समय सीट सलेक्ट करने का ऑप्शन नहीं है। सीट सख्या सीधे आपके मोबाइल नंबर और फीस पेमेंट करने के बाद प्रिंट में आजाएगी। अगर भविष्य में सीट CHOOSE करने का ऑप्शन आएगा तो आपको इस आर्टिकल अपडेट देखने को मिल जाएंगे।

हरियाणा रोडवेज बस टिकट ऑनलाइन करने के फायदे। 

1. Haryana Roadways Bus Ticket Book करने के लिए हरियाणा परिवहन विभाग यात्री को बहुत सी सुविधा देता है। जो इस प्रकार है।

2. यात्रीगण अपनी यात्रा शुरू करने से केवल तीन घंटे पहले अपनी बस टिकट बुक करवा सकता है।

3. यात्री को अपनी बुक हुई सीट को लेकर किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होती। क्योकि परिचालक के पास ऑनलाइन बुक हुई सीट का अलग से विवरण होता है।

4. हरियाणा रोडवेज के ऑनलाइन टिकट मे यात्री का नाम मोबाइल नंबर , और कहा से कहा तक जाना और हमारी यात्रा की दुरी कितने किलोमीटर की है। और किराया व इसके साथ साथ सीट नंबर भी अंकित रहता है.

और इन सभी का एक मैसेज हमारे मोबाइल नंबर व जीमेल आईडी पर भी आता है। जिमसे बस टिकट आईडी भी शामिल होती है।

Haryana Roadways Bus Ticket Book करने से संबंधित प्रश्न उत्तर – FAQS.

Q. हरियाणा बस टिकेट ऑनलाइन बुक कैसे करे?

हरियाणा रोडवेज की बसों के लिए टिकट बुक कर करने के लिए ebooking.hrtransport वेबसाइट पर विजिट करके बस आपको अपने प्रस्थान और गंतव्य स्थल, यात्रा की तारीख और समय, सीट की संख्या और यात्री विवरण भरना होगा. टिकट की लागत का भुगतान करने के बाद, आप अपना टिकट डाउनलोड कर सकते हैं.

Q. हरियाणा बस टिकट ऑनलाइन बुक करने की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

हरियाणा बस टिकट ऑनलाइन बुक करने की ऑफिसियल वेबसाइट https://hartrans.gov.in/ है. इस वेबसाइट पर आप हरियाणा रोडवेज की बसों के लिए टिकट बुक कर सकते हैं।

Q. हरियाणा बस टिकट ऑनलाइन बुक करने के लिए दस्तावेज।

हरियाणा बस टिकट ऑनलाइन बुक करने के लिए, आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी:

  • एक वैध पहचान पत्र (जैसे कि ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, या पासपोर्ट)
  • एक वैध ईमेल पता
  • एक वैध मोबाइल नंबर
  • यात्रा की तारीख और समय
  • प्रस्थान और गंतव्य स्थल
  • सीट की संख्या
  • यात्री विवरण (जैसे कि नाम, आयु, और लिंग)

एक बार जब आप इन सभी दस्तावेजों को प्रदान कर देते हैं, तो आप हरियाणा बस टिकट ऑनलाइन बुक कर सकते हैं.

Subject :-

Haryana Roadways Bus Ticket Book कैसी होती है ? | Haryana Roadways online ticket booking Form Kaise Bhre | Haryana Roadways Bus Ticket Book Payment | Online Haryana Roadways Bus Ticket Booking के लिए Form Kaise Apply करें | 

निष्कर्ष:-

दोस्तों मुझे पूरा विशवास है की आज की हमारी पोस्ट ” हरियाणा रोडवेज में ऑनलाइन बस टिकट कैसे बुक करें। आपको अच्छी लगी तो अपने दोस्तों को सिखाने के लिए इस पोस्ट को शेयर करना ना भूले। अगर अब भी आपको Haryana Roadways Bus Ticket Book करने में कोई समस्या है। तो हमे Comment करके जरूर बताए। और ऐसी ही नई जानकारी लेने के लिए हमारी WEBSITE को सब्सक्राइब जरुर करे।

Read More:-

मैं बेचलर ऑफ़ आर्ट्स से ग्रेजुएट हूँ। मैंने ब्लॉग लिखने की शुरुआत अपने CSC Center के साथ-साथ की थी, जिसमें अब मुझे 3 वर्षों का अनुभव हो चुका है। वर्तमान में मै Haryana Yojana व Haryana से जुड़े सभी Portal के बारें में Superfast3educatoin.in पर जानकारी शेयर करता हूँ।