आईटीआई औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान क्या है ? इसके फायदे और कोर्स की जानकारी।
आईटीआई में ट्रेड क्या होती है? | आईटीआई करने के लाभ | आईटीआई में कौन कौन से कोर्स होते है? | आईटीआई ट्रेड कोर्स की समय अवधि कितनी होती है? | आईटीआई को हिंदी में क्या कहते है? | आईटीआई एडमिशन के लिए योग्यता |
नमस्कार दोस्तों आज हम फिर हाजिर है एक नई जानकारी के साथ आज हम आपको ITI डिप्लोमा के बारे में बताएंगे। भारत में आईटीआई की स्थापना अलग अलग व्यावसायिक पेशों में दक्षता देने के लिए क्राफ्ट्समेन ट्रेनिंग योजना के तहत सन 1950 में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ( ITI ) की स्थापना की गई थी। ताकि प्रशिक्षण के बाद रोजगार के अवसर प्राप्त हो सके। आज के समय आईटीआई में प्रवेश लेने वाले विधार्थी बहुत अधिक हो गए है। इसका एक कारण भारत में बढ़ती बेरोजगारी भी है। आईटीआई डिप्लोमा करने के बाद विधार्थी को गवर्नमेंट और प्राइवेट सेक्टर में जॉब आसानी से कम समय में मिल जाती है। लेकिन उच्च स्तर की पढ़ाई करने में काफी धन व समय लगता है।
आईटीआई क्या है? आईटीआई ट्रेड की सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में।
आईटीआई मतलब ‘इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट’ जिसके सेंटर आज पुरे भारत में है। आईटीआई में ज्यादातर कोर्स या ट्रेड व्यवसाय से संबंध रखते है। जिसमे आईटीआई में एडमिशन लेने वाले विधार्थी को इंडस्ट्रियल जॉब लेवल के लिए तैयार किया जाता है.आईटीआई में लगभग 150 कोर्स होते है जिनमें कुछ कोर्स की सूची निचे दी हुई है। 8वीं पास से लेकर 12वीं पास तक के विद्यार्थी यह आईटीआई कोर्स कर सकते है। आईटीआई में उपस्थित कोर्स को आईटीआई में ट्रेड कहा जाता है। आईटीआई का डिप्लोमा करने के बाद आप अपने कार्य क्षेत्र खुद चुन सकते है। आप प्राइवेट या सरकारी जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है। आईटीआई कोर्स करने के लिए आज हर जिले में सरकारी और प्राइवेट संस्थान खुले हुए है।
आईटीआई की फुल फॉर्म क्या होती है? ITI full form.
हिंदी में ITI की Full form – हिंदी में आईटीआई को “औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान” कहा जाता है। वही ENGLLISH में ITI का फुल फॉर्म “Industrial Training Institute” है।
आईटीआई (ITI) कोनसा कोर्स है ? व आईटीआई में कितने साल के कोर्स होते है।
आईटीआई में सभी प्रकार के कोर्स अथवा ट्रेड शामिल है। आईटीआई में स्टडेंट्स को industry में काम करने की प्रैक्टिकल जानकारी के साथ शैक्षिक जानकारी भी दी जाती है। आईटीआई में आपको Engineering Courses से लेकर Non Engineering Courses. करने की सुविधा मिलती है। जिस वजह से स्टूडेंट्स अपने विषयों में रूचि के हिसाब से ITI ट्रेड COURSE का चयन कर सकते है।
आईटीआई में कोर्स अवधि आपके द्वारा चुने गए ट्रेड पर निर्भर करता है यह 6 महीने से लेकर 2 साल तक हो सकता है। आईटीआई में शामिल कोर्स अर्थात ट्रेड लिस्ट इस प्रकार है :- Engineering and Non Engineering ITI Trades:-
Two Years Engineering ITI Trades LIST.
One Year Engineering ITI Trades LIST.
One Year Non-Engineering ITI Trades LIST.
|
आईटीआई कोर्स (iti डिप्लोमा) करने के फायदे।
आईटीआई करने के बहुत से फायदे है। जो इस प्रकार है:-
- आईटीआई कोर्स करने का एक फायदा यह भी है की आईटीआई में थ्योरी के साथ साथ प्रैक्टिकल कार्य में ज्यादा ट्रेन किया जाता है। जिससे आप औद्योगिक क्षेत्र में आसानी से कार्य कर सके।
- 2 साल का आईटीआई कोर्स करने के बाद आप आईटीआई डिप्लोमा के आधार पर B. Tech., Polytechnic जैसे इंजीनियरिंग COURSE के सेकंड ईयर में आसानी से एडमिशन ले सकते हैं।
- 10 th के बाद दो साल का आईटीआई करने पर आपको 12 वीं कक्षा के लिए केवल दो विषय का एग्जाम देकर 12वीं का सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते।
- आईटीआई डिप्लोमा करने के बाद आप प्राइवेट कंपनी एवं गवर्नमेंट सेक्टर में अच्छी जॉब प्राप्त कर सकते है।
- आईटीआई करने बाद आपको अपनी आईटीआई ट्रेड से संबंधित टेक्निकल नॉलेज हो जाती है।
- आईटीआई करने के बाद आप अपना स्वयं का व्यवसाय शुरू कर सकते है। जिसमे गवर्मेन्ट भी आपकी सहायता करती है।
आईटीआई में एडमिशन लेने के लिए योग्यता।
यदि आप भी आईटीआई में प्रवेश लेने की सोच रहे है तो आईटीआई करने की क्या योग्यता होती है वो भी जानना जरूरी है।
- आईटीआई में एडमिशन के लिए न्यूनतम योग्यता 8वीं पास होती है। योग्यता के आधार पर कोर्सों में बदलाव आता है। आईटीआई में कुछ ट्रेड में 10 वीं और कुछ में 12 वीं पास होना जरूरी है।
- आईटीआई में प्रवेश लेने वाले स्टूडेंट्स की आयु सीमा 14 साल से 40 वर्ष तक होती है। पूर्व सरकारी कर्मचारी 45 साल तक आईटीआई में प्रवेश ले सकता है।
- शारीरिक रूप से विकलांग व्यक्ति को आईटीआई में प्रवेश के लिए 10 साल की छूट दी जाती है।
ITI कैसे करे ऑनलाइन फार्म कैसे भरे आईटीआई का।
Subject:-
ITI Mein Tread Kya Hota Hai? | ITI Karane Ke Laabh | ITI Mein Kaun Kaun Se Course Hote Hain? | ITI Tread Course Kee Samay Avadhi Kitanee Hotee Hai? | ITI Ko Hindi Mein Kya Kahate Hain? | ITI Admission Ke Lie Yogyata |
निष्कर्ष:-
दोस्तों मुझे पूरा विशवास है की आज की हमारी पोस्ट ” आईटीआई व आईटीआई ट्रेड की फुल जानकारी व आईटीआई की योग्यता और लाभ ” आपको बहुत ही अच्छी लगी होगी। आपको समझ में आ रही होगी। और आज आपने बहुत कुछ सिखा है तो अपने दोस्तों को सिखाने के लिए इस पोस्ट को शेयर करना ना भूले। अगर अब भी कुछ कमी है। तो हमे Comment करके जरूर बताए। और ऐसी ही नई जानकारी लेने के लिए हमारी WEBSITE को सब्सक्राइब जरुर करे. PM Kisan Samman Nidhi Yojana Status Online: Next Article. धन्यवाद।
Read More:-
- Heavy Licence Training form Haryana.
- Apki Beti Hmari Beti Yojna. Haryna.
- New Bijli connection Haryan Online.
- Vivah shugn Yojna Online.
- सक्षम योजना अप्लाई ऑनलाइन।
- सरल हरियाणा अकाउंट पंजीकरण।
- वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन पंजीकरण 2020 -21.
- अंतरजातीय विवाह योजना ऑनलाइन आवेदन।
- मुफ्त सैनिटरी नैपकिन वितरण योजना हरियाणा।
3 thoughts on “आईटीआई क्या है? ITI ट्रेड की जानकारी। ITI करने की योग्यता व फायदे।”