सम्पूर्ण जानकारी।
- 1 वाहन रोड टैक्स प्रिंट डाउनलोड कैसे करें? Road Tax Payment Receipt Print Online.
- 2 वाहन रोड टैक्स क्या है ?
- 3 वाहन रोड टैक्स प्रिंट डाउनलोड करने के लिए आवश्यक दस्तावेज।
- 4 ऑनलाइन मोटर वाहन रोड टैक्स पेमेंट स्लिप डाउनलोड करने की प्रक्रिया।
- 5 वाहन रोड टैक्स प्रिंट डाउनलोड करने से सम्बंधित प्रश्न उत्तर (FAQs)-
- 5.1 प्रश्न :- Vehicle Road Tax Payment होने के बाद वाहन रोड टैक्स प्रिंट डाउनलोड कैसे करें?
- 5.2 प्रश्न :- वाहन रोड टैक्स प्रिंट डाउनलोड करने की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?
- 5.3 प्रश्न :- Online Road Tax payment Transaction Status कैसे चेक करें ?
- 5.4 प्रश्न :- घर बैठे ऑनलाइन वाहन रोड टैक्स प्रिंट डाउनलोड कैसे करें?
- 5.5 प्रश्न:- Motor Vehicle TAX कैसे पता करें?
- 5.6 प्रश्न:- सड़क परिवहन की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है ?
वाहन रोड टैक्स प्रिंट डाउनलोड कैसे करें? Road Tax Payment Receipt Print Online.
| How To Print Vehicle Road Tax Receipt Online In Hindi. | ऑनलाइन वाहन रोड टैक्स प्रिंट पीडीऍफ़ चेक कैसे करे ? | Check Online Vahan Road In Hindi | वाहन रोड टैक्स प्रिंट डाउनलोड ऑनलाइन | रोड टैक्स पेमेंट रशीद कैसे निकाले | गाड़ी का रोड टैक्स पेमेंट स्टेटस चेक कैसे करे ? |
नमस्कार दोस्तों आज हम फिर हाजिर है एक नई जानकारी के साथ आज के इस आर्टिकल के अंदर हम आपको Online Vehicle Road Tax Receipt Download करना बताएंगे। दोस्तों यदि आप भी किसी वाहन के मालिक है तो आपको रोड टैक्स के बारे में पता होगा। जिसका भुगतान हम त्रैमासिक (Quarterly), वार्षिक (Yearly) या फिर मासिक (Month) के आधार पर करते है। यदि आपने भी Vehcile Road Tax Payment पहले से कर रखी है। और उसकी Payment Receipt कही खो जाती है या फिर रख कर भूल जाते है जिसके कारण हमे काफी समस्या का सामना करना पड़ता है परन्तु इस डिजिटल युग में हम आपको ऑनलाइन गाड़ी का रोड टैक्स प्रिंट निकालना बताएंगे। तो चलिए शुरू करते है।
वाहन रोड टैक्स क्या है ?
रोड टैक्स या मोटर व्हीकल टैक्स (MV Tax) जब भी हम कोई नया व्हीकल खरीदते है तो वाहन की कीमत के अतिरिक्त हमे पंजीकरण शुल्क, बीमा प्रीमियम, प्रदूषण शुल्क और रोड टैक्स देना होता है। इन सभी की कीमत चुकाने के बाद ही हम भारत देश में अपने वाहन को सावर्जनिक सड़कों पर चलाने में सक्षम है। व्हीकल रोड टैक्स भारत में राज्यों द्वारा वाहनों पर लगाया जाने वाला राज्य स्तरीय टैक्स है। यह टैक्स वाहनों के निजी उपयोग और व्यावसायिक उपयोग दोनों के लिए आवश्यक है। रोड टैक्स का भुगतान आपको अपने नजदीकी संबंधित परिवहन कार्यालय (आरटीओ कार्यालय ) में करना होता है। आप चाहे तो ऑनलाइन माध्यम से भी अपनी गाड़ी का रोड टैक्स भर सकते है।
वाहन रोड टैक्स प्रिंट डाउनलोड करने के लिए आवश्यक दस्तावेज।
- गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर ( Vehicle Rc)
- वाहन के चेसिस नंबर (Last 5 Digit)
- Mobile Phone
ऑनलाइन मोटर वाहन रोड टैक्स पेमेंट स्लिप डाउनलोड करने की प्रक्रिया।
Vahan Citizen Service की ऑफिसियल वेबसाइट के द्वारा आप आसानी से अपने वाहन के रोड टैक्स की स्थिति की ऑनलाइन जांच व उसका प्रिंट आउट आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। Vahan Citizen Service Portal, जो की परिवहन सेवा की ऑफिसियल वेबसाइट के अधीन आता है, जिससे उपयोगकर्ता अपने व्हीकल के रोड टैक्स की जानकारी निम्न चरणों का उपयोग करके हासिल कर सकते है।
चरण 1 : Vehicle Road Tax Receipt Download प्रिंट निकालने के लिए आवेदक को सबसे पहले अपने मोबाइल फ़ोन या कंप्यूटर लैपटॉप के इंटरनेट ब्राउज़र के Search Bar में — Vahan Citizen Service टाइप करके सर्च करना है।
चरण 2 : Search करने पर आपको निचे चित्र में दिखाए अनुसार Vahan Citizen Service की official website पे किल्क करना है।
चरण 3 : Click करने के बाद आप Vahan Citizen Service की ऑफिसियल वेबसाइट ऑपन हो जाएगी। आपको Vehicle Registration Related Services वाले बटन पे किल्क करना है। जैसा कि नीचे इमेज में बताया गया है।
चरण 4 : Choose option to avail Services के अंदर आपको अपने Vahan Registration Number दर्ज करना है।
चरण 5 : यह सब करने के बाद निचे दिए गए Proceed वाले बॉक्स पर क्लिक करना है।
चरण 6 : Click करने पर आपके सामने निचे चित्र में दिखाए अनुसार आपके State का नाम व जिस Rto/Rta ऑफिस से आपका वाहन रेजिस्टर्ड है उसका नाम आजाएगा।
चरण 7 : अब आपको निचे मेनू बार लिस्ट में Home, Service, Other Service, Download Document व Status आदि ऑप्शन दिखाई देंगे।
वाहन रोड टैक्स प्रिंट / पीडीऍफ़ डाउनलोड कैसे करें?.
चरण 8 : आपको Status वाले लिंक पर क्लीक करके Reprint Receipt/Form पर क्लीक करते हुए Reprint Receipt पर क्लीक करना है।
चरण 9 : इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जैसा की आप निचे चित्र में पा रहें है। Vehicle Road Tax Receipt डाउनलोड करने के लिए आप निम्नलिखित ऑप्शन में से किसी एक पर टिक मार्क लगाकर अपनी गाड़ी की टैक्स रशीद निकाल सकते है।
- Application No. Wise. :- Road Tax Download
- Receipt Wise. :- Road Tax Download
- Bank Transaction No. Wise. :- Road Tax Download
- Registration No. Wise. :- Road Tax Download
चरण 10 : हम यहां आपको Registration Number Wise अपनी गाड़ी की रोड टैक्स पेमेंट रशीद प्रिंट करना बता रहें है। इसके लिए आपको Select Transaction वाले ऑप्शन में Tax सेल्क्ट करना है। Select Application के अंदर आपको Online Service पर क्लिक करना है।
वाहन नंबर से रोड टैक्स रशीद कैसे डाउनलोड करें ?
चरण 11 : नेक्स्ट ऑप्शन के अंदर आपको Vehcile Registraton Number दर्ज करके Vehicle के लास्ट 5 Chassis Number दर्ज करने है। जो की आपको Vehicle Rc पर मिल जाएगे।
चरण 12 : और अंत में निचे दिए गए Captcha कोड को बॉक्स में दर्ज करके Show Details वाले Link पर क्लीक करना है।
चरण 13 : Show Details पर क्लीक करने पर आपके सामने आपके वाहन की सभी रोड टैक्स पेमेंट रशीद से संबंधित सभी जानकारी आपके सामने आजाएगी जैसा की आप स्क्रीन पर देख पा रहे है। Print निकालने के लिए आपको Print Receipt वाले ऑप्शन पर क्लीक करना है।
चरण 14 :इसके बाद आपके समाने आपके Vehicle Road Tax Receipt आपके सामने आजाएगी जैसा की निचे दिखाया गया है अब आप यहां दिए गए Print ऑप्शन पर क्लिक करके रोड टैक्स रशीद डाउनलोड व पीडीऍफ़ फॉर्मेट में सेव भी कर सकते है।
Step 13 :- दोस्तों इस तरह आप ऑनलाइन माध्यम से Vehicle Road Tax Payment Receipt Print Download कर सकते है। इसके लिए बस आपके पास Vehcile Registration Number or Chassis Number होना चाहिए.
वाहन रोड टैक्स प्रिंट डाउनलोड करने से संबंधित ऑफिसियल वेबसाइट।
Official Website | क्लिक करें |
व्हीकल संबंधित वेबसाइट | क्लिक करें |
Pay Vehicle Road tax | क्लिक करें |
Print Road Tax Recepit | क्लिक करें |
Vehicle Owner Name पता करें। | क्लिक करें |
वाहन रोड टैक्स प्रिंट डाउनलोड करने से सम्बंधित प्रश्न उत्तर (FAQs)-
प्रश्न :- Vehicle Road Tax Payment होने के बाद वाहन रोड टैक्स प्रिंट डाउनलोड कैसे करें?
यदि आप भी अपना Road Tax Receipt Download करना चाहते हैं तो आप इसके लिए परिवहन विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट parivahan.gov.in पर विजिट करना है। यहां वेबसाइट के होमपेज पर आपको Online services का विकल्प दिखाई देगा इस पर क्लीक करके आपको Vehicle related services पर क्लिक करना है। अधिक जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें। या फिर निचे दी गयी Youtube Video को देखे।
प्रश्न :- वाहन रोड टैक्स प्रिंट डाउनलोड करने की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?
आप सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट parivahan.gov.in पर विजिट करके आसानी से Online Road Tax Receipt Download कर सकते है जैसा की हमने आपको ऊपर बताया है।
प्रश्न :- Online Road Tax payment Transaction Status कैसे चेक करें ?
Vehicle Road Tax payment Transaction Status चेक करेने के लिए परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट parivahan.gov.in पर विजिट करके। होमपेज पर आपको online services पर क्लिक करके Vehicle related services वाले लिंक पर क्लिक करना है। यहां पर आपको payment Transaction Status पर क्लिक कर Road Tax Payment Transaction id डालकर निचे दिए गए Search बटन पर क्लिक करना है। अब आपके सामने Road Tax payment Transaction Status आजाएगा।
प्रश्न :- घर बैठे ऑनलाइन वाहन रोड टैक्स प्रिंट डाउनलोड कैसे करें?
Road Tax Receipt Download करने के लिए सड़क परिवहन की ऑफिसियल वेबसाइट पर parivahan.gov.in पर जाना है यहां आपको Online services पर click करके Vehicle related services पर क्लिक करना है अधिक जानकारी के लिए इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े।
प्रश्न:- Motor Vehicle TAX कैसे पता करें?
उत्तर:- MV TAX चेक करेने के लिए परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट parivahan.gov.in पर विजिट करना वहां पर आपको Know your MV TAX के विकल्प पर क्लीक करना है इसके बाद Vehicle Number or Chessis number डालकर Get Tax Details पर क्लिक करें ऐसा करने पर आपको MV TAX की डिटेल्स मिल जाएगी।
प्रश्न:- सड़क परिवहन की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है ?
उत्तर:- सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट parivahan.gov.in है।
निष्कर्ष :-
हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से ऑनलाइन वाहन रोड टैक्स प्रिंट डाउनलोड करने की सारी जानकारी आपके साथ सांझा की है ताकि आप पुराना व्हीकल खरीदते समय रोड टैक्स Penalty से बचे रहें। उम्मीद करते है की आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। यदि आपका भी Vehicle Road Tax Receipt Print Download करने की ऑनलाइन प्रक्रिया से संबंधित कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएगा और हमारे इस लेख को शेयर जरूर करियेगा। धन्यवाद।
Read More:
- Vehicle Permit Download कैसे करे?
- Conductor Licenc नाम, जन्मतिथि और फ़ोन नंबर से कैसे पता करे?
- क्या आप जानते है भारत में गाड़ी की नंबर प्लेट के प्रकार व उनके ।
- Conductor Licence Download कैसे करें?
- गाड़ी की आरसी बनी है या नहीं पता करें मिंटो में।
- Vehicle Permit के प्रकार क्या आप जनते है।
- Drving Licence Print Download कैसे करें?
- Vehicle Permit Renewal कैसे करे?
- ड्राइविंग लाइसेंस में मोबाइल नंबर चेंज व अपडेट कैसे करें?
- Haryana Roadways Bus Pass कैसे बनवाएं?
- Conductor Licence First Aid Certificate कैसे बनवाएं?
- वाहन रजिस्ट्रेशन डिटेल्स कैसे पता करें?
- हरियाणा रोडवेज हैवी लाइसेंस ऑनलाइन।
- हरियाणा हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट