Vehicle Permit Download Online कैसे करें 2025 में। गाड़ी का परमिट प्रिंट निकाले घर बैठे।

ऑनलइन गाड़ी का परमिट डाउनलोड कैसे करें? How to DVehicle Permit Download Online.

ऑनलइन गाड़ी का परमिट डाउनलोड कैसे करें? How to Vehicle Permit Download Online.

Vehicle Permit Download Online : Print Pdf Download Vehicle Permit Online : Vahan Permit Download Kaise Kare : Download Vehicle Permit Receipt Online : गाड़ी का परमिट प्रिंट निकाले : गाड़ी का परमिट प्रिंट डाउनलोड कैसे करें? 

हेलो दोस्तों ! आज हम हाजिर है superfast3education पर एक नए आर्टिकल Vehicle Permit Print Pdf Download Online कैसे करे ? के साथ । जैसा की हम सब को पता है की आज प्रत्येक कार्य जैसे ड्राइविंग लाइसेंस बनाना , वाहन रेजिस्ट्री  , वाहन की खरीद बेच , वाहन प्रदूषण जाँच इत्यादि सब कुछ ऑनलाइन माध्यम से होने लगा है। इसी प्रकार आप अब घर बैठे अपनी गाड़ी का परमिट प्रिंट डाउनलोड कर सकते है .आज हम इस आर्टिकल के द्वारा आपको बताने वाले है की आप किस प्रकार से अपना Vehicle Permit Download Online कर सकते है । व्हीकल परमिट ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए आर्टिकल को अंत तक ध्यान पूर्वक पढ़े।

Vehicle Permit क्या होता है?

वाहन परमिट वह दस्तावेज है जो एक वाहन को एक राज्य से दूसरे राज्य या पुरे देश में यात्रा करने की आज्ञा देता है। शुरुआत में राज्य सरकार द्वारा यह परमिट जारी किया जाता है लेकिन इसके बाद मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 88 के तहत इसे राज्य या क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण मंत्रालय द्वारा किसी अन्य राज्य में ट्रांसफर किया जाता है। बिना परमिट वाहन गैर क़ानूनी होता है। पकड़ा जाने पर सरकार द्वारा इसके लिए समय समय पर चालान किये जाते और वाहन को जब भी कर लिया जाता है। इसलिए वाहन का परमिट प्रत्येक वाहनधारक के लिए आवश्यक है।

WhatsApp Group Join Now

Vehicle Permit के प्रकार : How Many Types of Vehicle Permit ?

जैसे की हम सब को पता है की आज के समय में ऑटोमोबाइल कारखाने फल फूल रहे है।  इसके लिए आपके पास वाहन का परमिट होना अतिआश्यक है। बिना परमिट के किसी भी वाहन को आप सड़क पर नहीं चला सकते है। इसके लिए आपके पास वाहन का परमिट होना जरूरी है। वाहन परमिट कितने प्रकार होते है। इसके साथ साथ किस क्षेत्र में किस प्रकार के वाहन परमिट दिए जाते है की जानकारी निम्नलिखित है:-

1. वाहन परमिट के प्रकार  :

  • अस्थाई परमिट ।
  • नेशनल परमिट ।
  • रेंट ए कैब परमिट ।
  • मालवाहक परमिट।
  • स्कूल बसों या संस्थानों के लिए परमिट ।
  • अखिल भारतीय पर्यटक परमिट (AITP).
  • ऑटो रिक्शा और टैक्सी परमिट ।
  • चार्टेड बस परमिट ।
  • स्टेज कैरिज परमिट।
  • फट फट सेवा परमिट ।

Vehicle Permit Download Print कैसे करें? – Overview

Name of the Department TRANSPORT DEPARTMENT, GOVERNMENT of India
Name of the Article Vehicle Permit Download Online कैसे करे?
Article Category  Vehicle Permit Download
Type of Article Latest Update
Poratl का नाम parivahan.gov.in
Mode  Online
Charges  NIL
वाहन रोड टैक्स डाउनलोड लिंक Click Here 
Official Website Click Here

Vehicle Permit Download Online कैसे करे? ऑनलाइन व्हीकल परमिट रशीद डाउनलोड। 

वाहन परमिट डाउनलोड कैसे करे स्टेप BY स्टेप की जानकारी निम्न प्रकार से है। :-

स्टेप 1.

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन , लैपटॉप, या कंप्यूटर के गूगल क्रोम को ओपन कर परिवहन मत्रालय की ऑफिसियल वेबसाइट https://parivahan.gov.in पर जाना है। जिसके बाद आपके सामने परिवहन सेवा ऑफिसियल वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा जैसा की निचे दिखाया गया है।

Vehicle Permit Download Online 2023 कैसे करे? अब गाड़ी का परमिट प्रिंट निकाले घर बैठे

स्टेप 2.

इसके बाद आपके सामने स्क्रीन पर Online Services का ऑप्शन देखने को मिलेगा उस पर क्लीक कर देना है। इसके बाद आपके सामने कई ऑप्शन देखने को मिलेंगे। जिनमे से पहले ऑप्शन Vehicle Related Services पर क्लिक कर देना है। जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है।

Vehicle Permit Download Online 2023 कैसे करे? अब गाड़ी का परमिट प्रिंट निकाले घर बैठे

स्टेप 3.

Vehicle Related Services पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको अपने राज्य के नाम पर क्लीक कर सेलेक्ट कर लेना है। अर्थात जिस राज्य का व्हीकल है उस राज्य का नाम भर देना है। जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है।

Vehicle Permit Download Online कैसे करें 2025 में। गाड़ी का परमिट प्रिंट निकाले घर बैठे।

स्टेप 4.

राज्य के नाम पर सेलेक्ट करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको अपना व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर सेलेक्ट कर रजिस्ट्रेशन नंबर भर देना है।

अगले स्टेप में आपको अपना राज्य Select कर लेना है. यदि आप अपना RTO सेलेक्ट करना चाहते है तो RTO सेलेक्ट करें। अन्यथा Proceed के बटन पर क्लीक कर देना है जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है।

Vehicle Permit Download Online कैसे करें 2025 में। गाड़ी का परमिट प्रिंट निकाले घर बैठे।

स्टेप 5.

Proceed पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको OTHER SERVICES पर क्लिक कर ONLINE PERMIT पर क्लीक कर देना है । जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है।

Vehicle Permit Download Online कैसे करें 2025 में। गाड़ी का परमिट प्रिंट निकाले घर बैठे।

स्टेप 6.

ONLINE PERMIT पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको अपना Vehicle Registration Number और  Last 5 डिजिट गाड़ी का CHASSIS नंबर भर कर Proceed कर देना है।

इसके बाद आपके Vehicle Registration Number से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP GENERATE होगा जिसको भर कर लॉगिन कर लेना है जैसा की निचे चित्र में दिखया गया है।

Vehicle Permit Download Online कैसे करें 2025 में। गाड़ी का परमिट प्रिंट निकाले घर बैठे।

WhatsApp Group Join Now

स्टेप 7.

अगले स्टेप में आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको PRINT DOCUMENT का ऑप्शन देखने को मिलेगा उस पर क्लीक कर देना है। PRINT DOCUMENT पर क्लीक करने के बाद आपके सामने बहुत से ऑप्शन देखने को मिलेंगे जिसमे आपको PRINT PERMITS पर क्लीक कर देना है। जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है।

Vehicle Permit Download Online कैसे करे?

स्टेप 8.

PRINT PERMITS पर क्लीक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको व्हीकल का REGISTRATION NUMBER और APPLICATION NUMBER दोनों में से कोई भी एक भर कर GET DETIALS पर क्लीक कर देना है। जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है।

Vehicle Permit Download Online कैसे करें 2025 में। गाड़ी का परमिट प्रिंट निकाले घर बैठे।

स्टेप 9.

GET DETIALS पर क्लीक करने के बाद आपके सामने Vehicle Permit Download Online करने के लिए RE-PRINT का ऑप्शन देखने को मिलेगा। जिस पर क्लीक कर आप अपना Vehicle Permit Download Online कर सकते है। जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है।

Vehicle Permit Download Online कैसे करें 2025 में। गाड़ी का परमिट प्रिंट निकाले घर बैठे।

स्टेप 10.

RE-PRINT के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपका Vehicle Permit Download Online हो जायेगा। व्हीकल परमिट डाउनलोड होने के बाद आपके सामने जिस रूप में होगा उसकी एक प्रति निचे चित्र में दिखाई गयी है।

Vehicle Permit Download Online कैसे करे?

निष्कर्ष :

इस प्रकार से आज के इस आर्टिकल Vehicle Permit Download Online कैसे करे? एवं वाहन परमिट कितने प्रकार का होता है । से संबधित जानकारी स्टेप स्टेप उपलब्ध कराई है। उम्मीद करते है आपको हमारा आर्टिकल Vehicle Permit Download Online कैसे करे ? पसंद आया होगा। अगर आर्टिकल पसद आये तो इससे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करे । धन्यवाद।

More Information Click Here

मैं बेचलर ऑफ़ आर्ट्स से ग्रेजुएट हूँ। मैंने ब्लॉग लिखने की शुरुआत अपने CSC Center के साथ-साथ की थी, जिसमें अब मुझे 5 वर्षों का अनुभव हो चुका है। वर्तमान में मै Haryana Yojana व Haryana से जुड़े सभी Portal के बारें में Superfast3educatoin.in पर जानकारी शेयर करता हूँ।