Free Silai Machine Yojana Haryana 2025 – आवेदन प्रक्रिया, पात्रता और लाभ।

Free Silai Machine Yojana Haryana 2025 – आवेदन प्रक्रिया, पात्रता और लाभ।

पोस्ट की सम्पूर्ण जानकारी।

हरियाणा मुख्यमंत्री मुफ्त सिलाई मशीन योजना आवेदन फॉर्म, डॉक्यूमेंट व पात्रता।

Free Silai Machine Yojana Registration :-
नमस्कार दोस्तों, आज हम फिर हाज़िर हैं एक नई जानकारी के साथ जिसका नाम है Haryana Free Silai Machine Yojana 2025। यह योजना केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई है, जिसके तहत औद्योगिक और कमर्शियल संस्थानों में काम करने वाली महिला श्रमिकों को फ्री सिलाई मशीन उपलब्ध कराई जाती है।

इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित करना और उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बनाना है। फ्री सिलाई मशीन मिलने से महिलाएँ अपने घर पर रहकर भी कमाई कर सकती हैं और अपने परिवार को सहयोग दे सकती हैं।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे:

  • हरियाणा मुफ्त सिलाई मशीन योजना के लिए पात्रता (Eligibility)

  • आवश्यक दस्तावेज (Documents)

  • और ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया (Online Apply Process)

अगर आप भी इस Haryana Free Silai Machine Yojana for Women का लाभ लेना चाहती हैं, तो इस पोस्ट को ध्यान से अंत तक पढ़ें।

Free Silai Machine Yojana Haryana का मुख्य उद्देश्य।

आपको बता दें कि यह योजना केंद्र सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है। इसका मुख्य उद्देश्य राज्य की ग्रामीण व शहरी गरीब महिलाओं और बीपीएल परिवारों से जुड़ी आर्थिक रूप से कमजोर श्रमिक महिलाओं को आत्मनिर्भर (Self Dependent) बनाना है।

इस योजना के जरिए महिलाएँ सिलाई मशीन पाकर अपना स्वरोजगार शुरू कर सकती हैं, जिससे वे न केवल अपने परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारेंगी बल्कि देश की प्रगति में भी एक अहम योगदान दे सकेंगी।

Free Silai Machine Yojana Haryana – पात्रता (Eligibility)

हरियाणा मुफ्त सिलाई मशीन योजना का लाभ पाने के लिए निम्नलिखित शर्तें पूरी करनी होंगी –

  • आवेदिका महिला के पास Haryana Labour Department द्वारा जारी Labour Card (मजदूरी कार्ड) होना जरूरी है।

  • योजना का लाभ केवल गरीब व बीपीएल परिवार की महिला श्रमिकों को मिलेगा।

  • आवेदिका महिला का नाम Haryana Labour Department में रजिस्टर्ड होना चाहिए।

  • महिला श्रमिक का कम से कम 2 वर्ष का कार्य अनुभव Haryana Labour Department में होना अनिवार्य है।

Haryana Labour Card कैसे बनवाएं?

हरियाणा मजदूरी कार्ड (Labour Card) बनवाने के लिए महिला श्रमिक को कुछ शर्तें पूरी करनी होती हैं –

  • आवेदिका महिला हरियाणा राज्य की स्थायी निवासी होनी चाहिए।

  • आवेदिका महिला श्रमिक की उम्र 20 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

  • महिला श्रमिक की मासिक आय ₹18,000 से कम होनी चाहिए।

  • आवेदिका महिला को राज्य के Labour Department (श्रम विभाग) में आवेदन करना होगा।

  • Haryana Labour Card हर 2 साल बाद नवीनीकरण (Renew) कराना अनिवार्य है।

Pradhan Mantri Silai Machine Yojana Haryana 2025 में लगने वाले Documents

हरियाणा फ्री सिलाई मशीन योजना (Haryana Free Silai Machine Yojana 2025) में आवेदन करने के लिए महिला श्रमिक के पास निम्नलिखित दस्तावेज़ होना जरूरी है –

  • महिला श्रमिक का निवास प्रमाण पत्र (Residence Proof)

  • महिला का आयु प्रमाण पत्र (Age Certificate)

  • महिला श्रमिक का आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)

  • लाभार्थी का जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)

  • महिला का बीपीएल प्रमाण पत्र (BPL Certificate)

  • Haryana Labour Department द्वारा जारी श्रमिक आईडी कार्ड (Haryana Labour Card)

  • सिलाई प्रशिक्षण का Training Certificate

  • महिला श्रमिक का बैंक अकाउंट पासबुक

  • दो पासपोर्ट साइज फोटो

  • परिवार पहचान पत्र (Family ID Card)

हरियाणा फ्री सिलाई मशीन योजना के महत्त्वपूर्ण तथ्य हिंदी में।

ऑनलाइन आवेदन मुफ्त सिलाई मशीन योजना हरियाणा
योजना का नाम हरियाणा फ्री सिलाई मशीन योजना
किसके द्वारा शुरू की गयी  हरियाणा सरकार द्वारा।
लाभार्थी राज्य की गरीब और श्रमिक महिलाएं
योजना का लाभ फ्री सिलाई मशीन
योजना का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना
ऑनलाइन आवेदन पोर्टल  सरल हरियाणा पोर्टल। 
आधिकारिक वेबसाइट www.india.gov.in

हरियाणा फ्री सिलाई मशीन योजना के लिए ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे घर बैठे ?

यदि आप घर बैठे (Haryana Sewing Machine Yojana) हरियाणा मुफ्त सिलाई मशीन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन form apply करना चाहते है। तो आपको सबसे पहले Sarl Haryana की ऑफिसियल वेबसाइट https://saralharyana.gov.in/ पर अपनी personal Sarl Citizen id बनानी होगी।

जो की हरियाणा राज्य का कोई भी नागरिक मुफ्त में बना सकता है। और सरकारी सुविधा का लाभ उठा सकता है। sarl Haryana id registration kaise kare. आप इस लिंक पर क्लीक करके सरल हरियाणा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने की जानकारी ले सकते है। तो चलिए शुरू करते है। Haryana Sewing Machine Yojana Ka Online form Kaise Bhre.

नोट:-

इस योजना का ऑनलाइन फॉर्म भरवाने से पहले अपनी हरियाणा फॅमिली आईडी में सभी जानकारी अपने ओरिजनल डॉक्यूमेंट के अनुसार सही दर्ज करवा ले। साथ ही Family id में आपको अपने सभी दस्तावेज जैसे Bank Account Number, Voter Card, Pan Card आदि डाटा अपडेट करवा लें। उसके बाद ही इस योजना का ऑनलाइन आवेदन करें।

हरियाणा मुफ्त सिलाई मशीन योजना ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया.

Steps1. muft silai machine aavedan haryana govt scheme के लिए हमे सरल हरियाणा की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा। हम इस लिंक से भी जा सकते है।

Step2. Online Sarl Haryana Portal पर Registration हो जाने के बाद लॉगिन आईडी और पासवर्ड डालकर व captcha कोड भर कर सबमिट करना है।  जैसे Niche चित्र में दिखाय गया है।

Free Silai Machine Yojana Haryana फॉर्म कैसे भरे घर बैठे ?

Steps3. सबमिट पर क्लिक पर एक नया पेज ओपन होगा जैसा निचे चित्र में दिखाया गया है। जिसमें आपको  APPLY FOR SERVICE पर क्लिक करना है।

हरियाणा मुफ्त सिलाई मशीन योजना ऑनलाइन फॉर्म कैसे अप्लाई करे ?

मुफ्त सिलाई मशीन योजना हरियाणा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म कैसे अप्लाई करे ? 

Step4. आपको डिस्प्ले पेज के राइट साइड में एक search का ऑप्शन शो होगा है। जिसमे आपको सर्च बार में Sewing Machine Scheme – Haryana Labour Welfare Board type करके सर्च करना है। इसके बाद आपके सामने निचे Sewing Machine Scheme – Haryana Labour Welfare Board का लिंक ओपन हो जाएगा।

Steps5. इसके बाद लिंक पर क्लिक करना है। और फिर आपके सामने Sewing Machine Welfare Scheme for female workers working in Industrial and Commerical Establishments run by Haryana Labour Welfare Board.  का फॉर्म भरने के लिए तैयार है। जैसे निचे चित्र में दिखाया गया है।

हरियाणा मुफ्त सिलाई मशीन योजना ऑनलाइन फॉर्म कैसे अप्लाई करे ?

Step6. अब हमे अपनी हरियाणा फॅमिली आईडी जो की हमारे Labour Department में भी Registerd होनी चाहिए उसको यहां I Have Family Id पर क्लीक करके निचे बने बॉक्स के अंदर दर्ज करना है। इसके बाद Click here to fetch Family data पर क्लीक करें।

Sarl Haryana Portal Se Free Sewing Machine Scheme form Kaise Apply Kare

Steps7. अब member details का बॉक्स और ओपन होगा जिसमे आपके परिवार में जिसका नाम Labour Department में दर्ज है उसका नाम ओपन हो जाएगा। आपको उसको सेलेक्ट करना है।

Step8. अब आपको Sand Otp के ऑप्शन पर क्लिक करना है। यह otp हमारे फॅमिली आईडी में रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आएगा जो की 4 अंकों का होता है।

Steps9.  ऑप्शन Sand Otp के पर क्लिक करने के बाद otp Verification box ओपन हो जाएगा है। जिसमे आपको मोबाइल पर आये हुए otp को दर्ज करके Click Here to Verify Otp पर क्लीक करना।

Step10. जैसे ही हम very otp पर क्लीक करते है। तो हमारे labour Form का डाटा आजा जाता है। इस फॉर्म में लगभग सभी जानकारी विद फोटो भरी हुई मिलेगी। जैसे नाम , एड्रेस और कुछ को हमे फील करना होता है। यदि फोटो ऑटोमैटिक नहीं आती है। तो दोबारा से अपलोड कर सकते है।

Step11. इसके बाद हमे सभी जानकारी चेक करके निचे दिए गए कैप्चा कोड डालकर submit button पर क्लीक करना है। क्लीक करने के बाद एक नया वेबपेज ओपन होगा। जिसमे हमे फिर से अपने जानकारी चेक करनी है।

Steps12. फिंर निचे बने attach Annexure बटन क्लिक करना है। इसके बाद हमारे सामने एक Haryana Sewing Machine Yojana Undertaking फॉर्म Download करने का लिंक आएगा। हमे इस Undertaking फॉर्म को डाउनलोड करके भरना है।

Step13. और निचे दिए गए attach Undertaking फॉर्म वाले ऑप्शन में अपलोड करना है। इसके बाद इस Free Haryana Sewing Machine Yojana form को submit करना है। और अपना प्रिंट आउट निकलवा लेना है।

Steps14. और इसे अपने नजदीकी Haryana Labour Department में ऊपर बताए गए डॉक्मेंट के साथ जमा करवा देना है। विभाग के अंदर आपके ऑनलाइन फॉर्म की समीक्षा करके आपको एक सिलाई मशीन फ्री में दे दी जाएगी। इसके लिए आपको थोड़ी प्रतीक्षा करनी होगी।

हरियाणा फ्री सिलाई मशीन योजना से सम्बंधित प्रश्न-उत्तर (FAQ)

Q1. हरियाणा फ्री सिलाई मशीन योजना किसके द्वारा शुरू की गई है?

Ans. इस फ्री सिलाई मशीन योजना की शुरुआत हरियाणा सरकार द्वारा की गई है। इसका मुख्य उद्देश्य गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है। इस योजना के तहत पात्र महिलाओं को मुफ्त सिलाई मशीन उपलब्ध कराई जाती है।

Q2. इस फ्री सिलाई मशीन योजना हरियाणा का उद्देश्य क्या है?

Ans. इस योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं की आर्थिक स्थिति को मजबूत करना और उन्हें स्वरोजगार के अवसर देना है। फ्री सिलाई मशीन प्राप्त करके महिलाएं घर पर ही सिलाई का काम शुरू कर सकती हैं और आत्मनिर्भर बन सकती हैं।

Q3. फ्री सिलाई मशीन योजना में ऑनलाइन आवेदन करने की ऑफिशियल वेबसाइट क्या है?

Ans. हरियाणा फ्री सिलाई मशीन योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको CSC सेंटर पर जाना होगा। इसकी ऑफिशियल वेबसाइट है 👉 https://saralharyana.gov.in/

निष्कर्ष :-

दोस्तों! मुझे पूरा विश्वास है कि Free Silai Machine Yojana Haryana Apply Online से जुड़ी आज की जानकारी आपको बहुत उपयोगी लगी होगी। इस योजना के तहत हरियाणा सरकार का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना है।

अगर आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें।
यदि आपके मन में कोई सवाल या सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।
और ऐसी ही सरकारी योजनाओं की नई जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमारी Website को सब्सक्राइब जरूर करें।

 Read More:-

  1. Yono App Se Sbi Bank Ka Khata kaise khole 
  2. हरियाणा बिजली का बिल ऑनलाइन कैसे भरे?
  3. हरियाणा बिजली का बिल कैसे चेक करे ऑनलाइन ?
  4. हरयाणा रोडवेज की टिकट बुक कैसे करे ऑनलाइन?
  5. पानी/सीवर कनेक्शन लेने के लिए कैसे अप्लाई करे हरियाणा में।
  6. ऑनलाइन लर्निंग लाइसेंस कैसे बनवाएं ? घर बैठे।
  7. हरियाणा ऑनलाइन हैवी लाइसेंस कैसे बनवाए? 
  8. हरियाणा हैवी लाइसेंस की ऑनलाइन फीस पेमेंट कैसे करे?
  9. Haryana पानी/सीवर बिल कैसे भरे ऑनलाइन ?

मैं बेचलर ऑफ़ आर्ट्स से ग्रेजुएट हूँ। मैंने ब्लॉग लिखने की शुरुआत अपने CSC Center के साथ-साथ की थी, जिसमें अब मुझे 5 वर्षों का अनुभव हो चुका है। वर्तमान में मै Haryana Yojana व Haryana से जुड़े सभी Portal के बारें में Superfast3educatoin.in पर जानकारी शेयर करता हूँ।

Leave a Comment