हरियाणा हैवी लाइसेंस ट्रेनिंग फीस कैसे भरें 2023 में? Pay Online Hr Roadways Training Fees.

 हरियाणा हैवी लाइसेंस ट्रेनिंग फीस कैसे भरें? Pay Online Hr Roadways Training Fees.

हरियाणा रोडवेज हैवी ड्राइवर लाइसेंस ट्रेनिंग फीस ऑनलाइन कैसे जमा करे?

हरियाणा हैवी लाइसेंस ट्रेनिंग फीस कैसे चेक करें . | हरियाणा हैवी लाइसेंस ट्रेनिंग फीस ऑनलाइन कैसे भरे? | Haryana Pay Heavy Vehicle Driver Training Fee Online. | हरियाणा हैवी लाइसेंस ट्रेनिंग फीस पेमेंट जमा करें। |

नमस्कार दोस्तों आज हम फिर हाजिर है। एक नहीं जानकारी के  साथ हरियाणा हैवी लाइसेंस ट्रेनिंग फीस कैसे काटे ऑनलाइन। Haryana Heavy Driver Training Application Status Check Online. और अगर आप भी हरियाणा रोडवेज विभाग में हैवी लाइसेंस के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर चुके है। और आप भी अपना हरियाणा हैवी लाइसेंस ट्रेनिंग फीस ऑनलाइन माध्यम से घर बैठे जमा करवाना चाहते है। तो बने रहे हमारे इस आर्टिकल के साथ। तो चलिए। शुरू करते है।

हरयाणा रोडवेज हैवी ड्राइवर लाइसेंस ट्रेनिंग आवेदन की स्थिति ऑनलाइन कैसे जांचे ?

आपको हरियाणा रोडवेज हैवी ड्राइवर लाइसेंस ट्रेनिंग स्कूल का ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद अपने इस ऑनलाइन आवेदन की स्थिति जानना जरूरी है। इस आवेदन स्थिति से हमे अपने ट्रेनिंग टाइम की वेटिंग लिस्ट की जानकारी मिलेगी। जो की हम अपने घर बैठे आसानी से देख सकते है।

(Haryana Roadways Heavy Driver Training Application Status Check Online) और हमारी ट्रैनिग के शुरू होने के 1 week पहले हरियाणा हैवी लाइसेंस ट्रेनिंग फीस जमा करवानी होती है।

1. आवेदक को  Heavy License Application Form का स्टेटस जानने के लिए सबसे पहले Haryana Roadways Driver Training School की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। आप चाहे तो इस लिंक पर क्लीक करके भी ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है। https://dts.hrtransport.gov.in/TrainingApplicationStatus.aspx

2. लिंक पर क्लीक करने के बाद आपके सामने निचे दिखाय अनुसार पेज खुलेगा।

Heavy License Application Form का स्टेटस

3. अब आपको ऊपर चित्र में दिखाए अनुसार अपना एप्लीकेशन नंबर भरना है। और नीचे दिये गए ऑप्शन Click here to Know Application Status पर क्लिक करना है। इस पर क्लिक करने बाद हमारे सामने हमारी ट्रेनिंग की वेटिंग लिस्ट आजाएगी। जैसे निचे चित्र में दिखाए गए है।

Haryana Roadways Heavy Driver Training Application Status

इस प्रकार हम हरियाणा रोडवेज में अपना हैवी लाइसेंस ड्राइवर ट्रेनिंग आवेदन फार्म की वेटिंग लिस्ट की जानकारी प्राप्त कर सकते है।

haryana Roadways heavy लाइसेंस ट्रेनिंग के लिए Training Batch No कैसे देखे online.

इस ट्रेनिंग बैच नंबर की आवश्यकता जब हम हरियाणा रोडवेज में लाइसेंस ट्रेनिंग फीस ऑनलाइन जमा करते है। तब इसकी जरूरत होती है। Haryana Roadways Driver Training School के Batch No देखने के लिए। आपको फिर से Haryana Roadways Driver Training School की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।

Step 1.

वहां पर आपको Driver Training Lists का ऑप्शन मिलेगा। उस पर क्लीक करना है। क्लिक करने पर जैसे चित्र में दिखाया गया है। पेज ओपन होगा।

हरियाणा रोडवेज में लाइसेंस ट्रेनिंग फीस ऑनलाइन जमा करते है। इस प्रकार है। हम हरियाणा रोडवेज ट्रेनिंग बैच नंबर नंबर देख सकते है।

हरियाणा हैवी ड्राइवर लाइसेंस ट्रेनिंग स्कूल फीस ऑनलाइन पेमेंट कैसे करे ?

अगर आपका नंबर भी हैवी ड्राइवर लाइसेंस बनवाने के लिए। ट्रेनिंग लिस्ट में आ गया  है तो आपको हरियाणा रोडवेज में ट्रेनिंग करने के लिए फीस जमा करवानी होती है। तो चलिए शुरू करते है HARYANA Driver Training FEES ONLINE कैसे करे।

Step 1.

सबसे पहले हमे अपने मोबाइल फ़ोन या कंप्यूटर के किसी भी इंटरनेट ब्राउज़र को ओपन करके सर्च बार में epay transport haryana टाइप करके सर्च करे।

Step 2.

सर्च करने पर हमारे पास हरियाण रोडवेज की ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक आजाएगा। जैसे चित्र में दिखाया गया है। और हमे इस लिंक पर क्लिक करना है। और हम रोडवेज की ऑफिसियल वेबसाइट पर पहुंच जाऐंगे।

HARYANA Driver training FEES ONLINE कैसे करे। 

Step 3.

आप चाहे तो State Transport Department Haryana की ऑफिसियल वेबसाइट पर सीधे इस लिंक पर क्लिक करके भी जा सकते है। https://epay.hrtransport.gov.in/ इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने निचे चित्र में दिखाए अनुसार पेज ओपन होगा। e-Payments Haryana Roadways.

State Transport Department Haryana की ऑफिसियल वेबसाइट
  1. Pay Driver Training Fee online
  2. Pay Bus Passes Amount online
  3. Pay Misc. Fee/Shops Rent online

e-Payments Haryana Roadways Training School.

और अंत में कटी हुई फीस को Verify Payment & Print Receipt ऑप्शन द्वारा Verify या Confirm कर सकते है।

Step 4.

हमे Pay Driver Training Fee online पर क्लिक करना है। इसके बाद हमारे सामने निचे चित्र में दिखाय अनुसार Pay Training Fee online Haryana FORM खुल जाएगा।

Pay Driver Training Fee online पर क्लिक करना है।

Step 5.

अब हमे ऊपर चित्र में दिखाए अनुसार HARYANA ROADWAYS DRIVER TRAINING ONLINE FORM अप्लाई किया था उसके application Number/ Registration Number डालने है।

Step 6.

इसके बाद हमे अपने Training Batch No. type करने है। ट्रेनिंग बैच नंबर जानने के लिए आप इस लिंक पर क्लीक करे। or अंत में कैप्चा कोड डालकर Pay Training Fee पर क्लिक  करना है।

Step 7.

Pay Training Fee पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक और नई विंडो ओपन होगी। इस प्रकार हम हरियाणा रोडवेज हैवी ड्राइवर ट्रेनिंग स्कूल की ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है।

हरियाणा हैवी लाइसेंस ट्रेनिंग फीस क्या है?

हैवी लाइसेंस Haryana Roadways Training fees सामन्य जाति और पिछड़े ( BCB/BCA/GENERAL) वर्ग के उम्मीदवार के लिए 3000 रूपये और अनुसूचित जाति (SC) वर्ग के लिए 1500 रूपये फीस लगती है।

हरियाणा हैवी ड्राइवर लाइसेंस की कितनी फीस लगती है। 

सब्जेक्ट:-  

ऑनलाइन हैवी ड्राइवर लाइसेंस ट्रेनिंग फीस कैसे भरे हरियाणा  | How to Pay online Heavy Vehicle Driver Training Fee Haryana in Hindi. | Pay Heavy Vehicle Driver Training Fee Haryana Online | हरियाणा हैवी लाइसेंस ट्रेनिंग फीस जमा करें | Haryana Roadways Driver Traning Payment Kaise Jma kare |

निष्कर्ष:-

दोस्तों मुझे पूरा विशवास है. की हरियाणा हैवी लाइसेंस ट्रेनिंग फीस कैसे जमा करे सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में आपको पसंद आई है तो इसे अपने फेसबुक ग्रुप व व्हाट्सप्प ग्रुप में अवश्य शेयर करें। अगर आपको हरियाणा हैवी लाइसेंस ट्रेनिंग फीस से संबंधित कोई समस्या है तो हमे Comment करके जरूर बताए। हम आपकी समस्या का हल जरुर निकालेंगे। और ऐसी ही नई जानकारी लेने के लिए हमारी Website को सब्सक्राइब जरुर करे।

मैं बेचलर ऑफ़ आर्ट्स से ग्रेजुएट हूँ। मैंने ब्लॉग लिखने की शुरुआत अपने CSC Center के साथ-साथ की थी, जिसमें अब मुझे 3 वर्षों का अनुभव हो चुका है। वर्तमान में मै Haryana Yojana व Haryana से जुड़े सभी Portal के बारें में Superfast3educatoin.in पर जानकारी शेयर करता हूँ।