हरियाणा नया बिजली कनेक्शन 2023 -UHBVN/ DHBVN New Meter Connection Apply.
New Bijli Meter Connection Haryana in Hindi. | | Online Application For New Electricity Connection In Haryana. | Apply Online dhbvn new bijli connection in hindi | DHBVN OR UHBVN में नए मीटर कनेक्शन की फाइल कैसे लगवाएं? | हरियाणा नए बिजली कनेक्शन के लिए ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें? |
नए बिजली मीटर कनेक्शन हरियाणा का ऑनलाइन आवेदन फॉर्म कैसे अप्लाई करे?
नमस्कार दोस्तों आज हम फिर हाजिर है एक नई जानकारी के साथ आज हम Haryana New Meter Connection Online Apply form कैसे भरे ? Haryana Online Bijli Connection कैसे लिया जा सकता है? की सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में देंगे।
भारत में हरियाणा राज्य के अधिकतर लोग गावों में निवास करते हैं. और आज भी कुछ ऐसे गांव है। जिनमे बिजली की काफी समस्या आती है. कई घरों में तो बिजली कनेक्शन नहीं है। या फिर जो नए घर बनाए जा रहे है। उनमे बिजली कनेक्शन लेने के लिए लोगो को पहले काफी चक्कर काटने पड़ते थे। परन्तु अब ऐसा नहीं है।
How to Apply New Electricity Meter Connecton in Haryana Hindi.
तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने डिजिटल युग के तहत नए Bijli Connection Haryana के लिए ऑनलाइन पोर्टल बनाया है। जिसमे प्रत्येक व्यक्ति जिसे New Meter Connection Haryana चाहिए वो इस पोर्टल से Haryana Online Bijli Connection के लिए आवेदन कर सकता है। जो की आप अपने घर से खुद भी अप्लाई कर सकते है। आपको कही जाने की जरूरत नहीं है।
Haryana Online New Meter Connection 2023 के लिए जरुरी Document
HARYANA DHBVN OR UHBVN Online Bijli Connection Form के लिए आवश्यक दस्तावेज –
1. आवेदक काएक पासपोर्ट साइज फोटो या उस घर के सामने खड़े होकर खिचवाई गयी फोटो जिसके लिए आप Bijli Connection लेना चाहते है। का भी इस्तमाल कर सकते है। फोटो का साइज़ 50 Kb से ज्यादा व 20 Kb से कम नहीं होना चाहिए।
2. आवेदक का एक Identity Proof Document जैसे की आधार कार्ड, पहचान पत्र आदि जिस पर आवेदक का नाम, उम्र व स्थाई पता दर्शाया गया हो। Identity Proof Document का साइज 500 Kb से अधिक नहीं होना चाहिए।
3. Haryana Online Bijli Meter Connection लेने के लिए आवेदक के पास कुछ जरुरी डॉक्यूमेंट भी होने जरूरी है। जैसे गांव में घर के Bijli Connection के लिए घर की Registry या जमीन की Registry की फोटो कॉपी उसमे आवेदक का नाम होना जरूरी है।
4. घर की Registry या जमीन की Registry की फोटो कॉपी न होने पर आवेदक को Affdavit बनवाना होता है। जो की जरूरी दस्तावेजों में से एक है। अन्यथा आपका आवेदन फॉर्म रिजेक्ट कर दिया जाएगा।
4.घर लाल डोरे के अंदर आने पर सरपंच / पार्षद से Letter Head पर लिखवाया गया दस्तावेज, होना जरूरी है। ये सभी Document प्रूफ ऑफ़ ओनरशिप के लिए मांगे जाते है। जिनका साइज भी 500 Kb से कम होना चाहिए।
5. हरियाणा प्रॉपर्टी आईडी नंबर।
6. हरियाणा परिवार पहचान पत्र (Family Id )
हरियाणा बिजली कनेक्शन 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने से पहले जरूरी बातें ।
Haryana New Meter Connection लेने से पहले आपको पता होना चाहिए की हरियाणा सरकार के द्वारा बिजली वितरण निगम को दो भांगो में विभाजित किया है।
(1) उत्तर हरियाणा वितरण निगम
(2) दक्षिण हरियाणा वितरण निगम
अगर आप दक्षिण हरियाणा से संबंध रखते है। तो आपको आवेदन करते समय Dakshin Haryana Bijli Vitran Nigam को चुनना है।
और यदि आप उत्तर हरियाणा से संबंध रखते है। तो आपको आवेदन करते समय Uttar Haryana Bijli Vitran Nigam को Select करना है।
हरियाणा में नए इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म कैसे अप्लाई करें?
Dhbvn or Uhbvn Haryana में नया मीटर कनेक्शन कैसे लगवाएँ?।। Uttar Haryana Bijli Vitran Nigam नए मीटर कनेक्शन के लिए कैसे अप्लाई करें? .।।
1. अगर आप दक्षिण हरियाणा से है तो आपको इस लिंक पर क्लिक करना है। और लिंक पर करते ही आप दक्षिण हरियाणा वितरण निगम की वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे।
2. यदि आप उत्तर हरियाणा से है तो आपको इस लिंक पर क्लिक करना है और आप सीधा ही उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम की वेबसाइट पर पहुंच जांएगे।
3. दक्षिण हरियाणा वितरण निगम व उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम में आवेदन पत्र एक समान है। फर्क सिर्फ (Circle) क्षेत्र का है। मै यहां पहले आपको दक्षिण हरियाणा वितरण निगम के Online आवेदन के बारे में बता रहा हूँ।
इस प्रकार करे दक्षिण हरियाणा में बिजली कनेक्शन 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन –
Apply new electricity bijli connection haryana in hindi
1. सबसे पहले आपको Phone या कंप्यूटर के Google Chrome में New Connection Dhbvn टाइप करके सर्च करके जैसा चित्र में दिखाया है पर क्लीक करे।
:- Search Result में दिखाए अनुसार आपको Haryana Bijli Vitran Nigam की ऑफिसियल वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करना है।
:- Dakshin Haryana Bijli Vitran Nigam की वेबसाइट पर जाने पर आपके सामने निचे दिखाएं चित्र के अनुसार वेबपेज दिखाई देगा। जिसमे आपको New Connection वाले Icon पर क्लीक करना है।
2. अब आपके सामने चित्र में दिखाय गए अनुसार एक पेज ओपन होगा जिसमे हम Calculate Your Charges में अपने अनुसार Meter की Category Or Load डालकर लगने वाले Bijli Connection Charges का पता लगा सकते है। और इसके बाद हमे Apply For New Connection के निचे Apply पर क्लिक करना है।
3.ऐसा करने के बाद आपके सामने चित्र में दिखाय अनुसार Online Application form for New Connection का Form Open होगा।
online application for new electricity connection in haryana in hindi.
General Information
- सबसे पहले आपको अपने परिवार की फॅमिली आईडी दर्ज करनी। उसके बाद उस फॅमिली आईडी से जिस भी सदस्य के नाम मीटर लगवाना चाहते है उसको सलेक्ट करना।
- अब आपको फॅमिली आईडी से लिंक मोबाइल पर आए हुए otp द्वारा verify करलेना।
- इसके बाद कुछ इनफार्मेशन आपकी फॅमिली आईडी से फॉर्म के अंदर आजाएगी और कुछ आपको भरनी है।
- सबसे पहले आपको अपना Circle सलेक्ट करना है आप जिस भी सर्कल में रहते है।
- subdivion वाले ऑप्शन के अंदर आपको अपना डिवीज़न सेलेक्ट करना है। यह जानकारी आप अपने पडोसी के बिजली बिल पर देख सकते है।
- अब आप Category में जिस टाइप का मीटर लगवाना चाहते है जैसे Domestic, Non Domestic, Agriculture Pump आदि अपने Select करे।
Applicant Particulars Details
- Application For:- इस वाले ऑप्शन के अंदर आपको New connection ही रहने देना ही क्योकि हम नए कनेक्शन के लिए अप्लाई कर रहें है।
- Type of Supply :- इस ऑप्शन के अंदर हमे दो ऑप्शन मिलेंगे Permanent or Temporary. परमानेंट मीटर लगवाने के लिए Permanent सेलेक्ट करें और Temporary मीटर लगवाने के लिए Temporary सेलेक्ट करें।
- Applicant Type :- वाले ऑप्शन के अंदर आप यदि घर दुकान के लिए मीटर लगवा रहें है तो Individual सेलेक्ट करना है।
- Individual/Firm Name:- में जिस व्यक्ति के नाम मीटर लगवाना कहते है उस व्यक्ति का नाम type करना है।
- Father/Husband/Director/Partner:- आवेदक के पिता/ पति का नाम व दर्ज करना है।
- Identity Proof :- में जिस व्यक्ति के नाम मीटर लगेगा उस का व्यक्ति की यहां दी गई कोई भी एक आईडी सेलेक्ट करनी है।
- फिर आवेदक का Full Address, Pin Code आदि दर्ज करें।
- और फिर Aadhar Card Number, Gmail id और Mobile Number भी दर्ज करने है।
- Property ID:- वाले ऑप्शन के अंदर आप जिस स्थान पर मीटर लगवा रहें है उस जगह की Property id है तो वह डालदे है। अन्यथा रहने दे।
- Parivar Pehchan Patra(PPP)ID:- इस वाले बॉक्स के अंदर आपको हरियाणा परिवार पहचान पत्र आईडी दर्ज करनी है जो की जरूरी है।
- Correspondence Address:- यदि आपका परमानेंट एड्रेस और कॉरेस्पोंडेंस एड्रेस एक ही है तो Same as Above पर क्लीक करें। अन्यथा अपना कॉरेस्पोंडेंस एड्रेस दर्ज कर दें।
Applied Load Details.
- Applied Load Details:- में Connected Load के अंदर आप अपने अनुसार मीटर का लोड जैसे 1 Kw, 2 Kw डालदे। जितने Kw का मीटर लगवाना चाहते है।
- Purpose of Supply:- में यदि आप घर के लिए मीटर कनेक्शन लगवा रहें है तो यहां Domestic type करें और दुकान के लिए Non Domestic Type करें।
हरियाणा न्यू बिजली मीटर कनेक्शन 2023 के लिए डॉक्यूमेंट अपलोड कैसे करें?
1. अंत में ऊपर बताएं गए Document Upload वाले ऑप्शन में User Photo के अंदर जिस व्यक्ति के नाम मीटर लगवा रहें है उस व्यक्ति की पासपोर्ट साइज फोटो जिसका साइज 10kb से 50kb के बिच होना चाहिए उसको अपलोड करदे।
2. Proof of Ownership:- में आपको घर की Registry की फोटो कॉपी जिसमे आवेदन करने वाले व्यक्ति का नाम हो। साथ ही, .घर लाल डोरे के अंदर आने पर सरपंच / पार्षद से Letter Head पर लिखवाया गया दस्तावेज अपलोड करना होता है। Registry की फोटो कॉपी न होने पर आवेदक को Affdavit बनवाना होता है। जो की बहुत जरूरी होता है। इन सभी डॉक्यूमेंट की एक पीडीऍफ़ फाइल जिसका साइज 500 kb से अधिक नहीं होना चाहिए को अपलोड करना है।
3. Proof of Identity:- में आवेदन करने वाले व्यक्ति का आधार कार्ड, वोटर कार्ड, राशन कार्ड, हरियाणा फॅमिली आईडी इन सभी की एक पीडीऍफ़ फाइल बनाकर अपलोड करनी है। जिसका साइज भी 500 kb से अधिक नहीं होना चाहिए।
हरियाणा में बिजली कनेक्शन के लिए ऑनलाइन Apply.
- सभी डॉक्यूमेंट को Upload करने के बाद I/ we agree to the terms and conditions के बॉक्स पर पर Tick Mark करना है।
- इसके बाद निचे दिए कैप्चा कोड दर्ज करने है। कोड दर्ज करने के बाद Apply वाले लिंक पर क्लीक करदे।
- अब आपके सामने चित्र में दिखाए अनुसार पेज ओपन होगा। सबसे पहले आपको Please Download The Application From Here पर क्लीक करके अपने फॉर्म को Download कर ले और जाँच ले उसके बाद Yes Submit वाले Option पर क्लिक करे। और जो प्रिंट में जो नंबर शो हो रहे है उन्हें नोट कर ले।
Haryana new Bijli Connection Ke liye Fees Payment Kaise Kare.
7. और फिर Haryana Online Bijli Connection फॉर्म की Payment Net Banking या फिर Debit Card से कर दे और Payment Successful हो जाने पर इसका प्रिंट आउट निकाल ले।
Haryana Online Bijli Connection Apply करवाने के बाद क्या करे?
Haryana New Electricity Meter Online करवाने के बाद आप एक बार अपने नजदीकी Electricity Board में जरूर सम्पर्क करे। क्योकि कई जगह Online Connection Apply करवाने के बाद भी Offline आवेदन भरकर उसके साथ ऑनलाइन प्रिंट व जरुरी कागजात लगाकर अपने नजदीकी बिजली विभाग में जमा करवाना होता है।
हरियाणा मीटर कनेक्शन आवेदन फॉर्म रिजेक्ट हो जाने Payment Refund कैसे पाए?
यदि किसी कारण आपका नया मीटर कनेक्शन आवेदन फॉर्म रिजेक्ट हो जाता है। तो यह पेमेंट आपके बैंक अकाउंट में 15 दिनों के अंदर आजाती है। अगर ऐसा नहीं होता है। तो आप अपने नजदीकी बिजली विभाग से जरूर सम्पर्क करें। या टोल फ्री नंबर पर कॉल करके विभागीय उम्मीदवारों से जरूरी जानकारी अवश्य ले। जो आपकी Payment Refund होगी उसमे से 50 रूपये आवेदन शुल्क भी काटा जाएगा। मतलब कुल फीस में से आवेदन शुल्क के तौर पर 50 रूपये बिजली विभाग द्वारा आप से लिए जाते है।
new electricity connection charges in haryana in hindi.
- Haryana me New meter Connection lgwane ka Charge Kiya Hai. Kaise Pta Kare.अगर आप भी हरियाणा के निवासी हो और आपको भी नया मीटर कनेक्शन लगवाना है। और आप भी यह जानना चाहते है की मीटर लगवाने के लिए पर Kilo Watt कितने का खर्चा आएगा। तो सब आपके ऊपर निर्भर करता है की आप कितने Kw का मीटर लगवाना चाहते है.
- आप विभाग के ऑफिसियल पेज पर जा कर आसानी से चेक कर सकते है। वहा बस आपको आपके मीटर की केटेगरी सलेक्ट करना है. जैसे आप मीटर घर के लिए लगवाना चाहते है या फिर दुकान, कंपनी, खेती से संबंधित आदि बहुत सी केटेगरी है.
- और फिर आपको kw सेलेक्ट करना है। जितने का आप लगवाना चाहते है। आप इस लिंक से डायरेक्ट उस पेज पर जा सकते है। or फिर पेज के लास्ट में Calculate Your charges पर जाना है।
Haryana Online Electricity Meter Connection Apply करने के बाद कितने दिन में लग जाता है?
जब आप सभी प्रकिर्या को पूरा कर लेते है. तो बिजली विभाग द्वारा घरेलू कनेक्शन 30 दिन के अंदर लग जाने चाहिए। व Industry से संबंधित कनेक्शन 90 दिन की समय सिमा बिजली विभाग द्वारा रखी गयी है। अगर निर्धारित समय सिमा पर कनेक्शन नहीं लगता है तो आप इसकी जानकारी बिजली विभाग के उच्च अधिकारयों को दे सकते है.
Uttar Haryana Bijli Vitran Nigam Online Bijli Connection Form.
आप ऊपर दिए गए निर्देशों का उपयोग Uttar Haryana Bijli Vitran Nigam की वेबसाइट ओपन करके Haryana Online Bijli Connection का आवेदन कर सकते है।
Dhbvn / Uhbvn Important Download Links.
आर्टिकल का नाम | नया बिजली मीटर कनेक्शन हरियाणा |
राज्य | हरियाणा |
चेक बिजली कनेक्शन फीस | Click Here |
लाभार्थी | राज्य के नागरिक |
ऑफिसियल वेबसाइट | DHBVN UHBVN |
आवेदन फॉर्म लिंक | यहां क्लिक करे |
Haryana Offline Bijli Connection Form pdf कैसे डाउनलोड करे
अगर किसी आवेदक को ऑफलाइन बिजली कनेक्शन फॉर्म की आवश्यकता है। तो वो निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके Electricity Meter Connection का Offline Form भी डाउनलोड कर सकता है।
ऑनलाइन हरियाणा बिजली मीटर कनेक्शन आवेदन स्टेटस कैसे चेक करें?
- हरियाणा बिजली मीटर कनेक्शन फॉर्म स्टेटस चेक करने के लिए आपको अपने क्षेत्र की ऑफिसियल वेबसाइट जिससे आपने आवेदन किया है। ( Dhbvn / Uhbvn ) पर विजिट करना है।
- दक्षिण हरियाणा के लिए आप इस लिंक पर क्लीक कर सकते है। और उत्तर हरियाणा के नागरिक इस लिंक पर क्लीक करके Haryana Bijli Meter Connection Status Check करने की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है।
- ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपको Track the status or Pay Charges Online पर जाना है। और Enter E-Form Number वाले बॉक्स के अंदर New Meter Connection Application नंबर दर्ज करने है।
- इसके बाद निचे दिए गए Track बटन पर क्लीक करके अपने आवेदन फॉर्म का स्टेटस देख सकते है।
नोट :- यह सरकारी वेबसाइट नहीं है। इस साइट का मुख्य कारण आप लोगो को जानकारी उपलब्ध करवाना है। इसलिए कोई भी आवेदन करने से पहले आपको विभाग की Main Website पर जाकर जरूर Check करना चाहिए। क्योकि समय के अनुसार आवेदन प्रकिर्या में बदलाव होते रहते है।
हरियाणा नया बिजली मीटर कनेक्शन से संबंधित सामान्य प्रश्न (FAQ)
1. ऑनलाइन हरियाणा बिजली मीटर अप्लाई कैसे करते है ?
हरियाणा में ऑनलाइन बिजली मीटर अप्लाई करने के लिए आप अपने क्षेत्र के अनुसार अपने बिजली वितरण निगम की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करके है। Homepage पर दिए गए New Connection वाले लिंक पर क्लीक करके आप ऑनलाइन आवेदन सबमिट कर सकते है।
2. हरियाणा में बिजली मीटर के लिए अप्लाई करने में कितना पैसा लगता है ?
हरियाणा राज्य में बिजली मीटर अप्लाई करने पर जो बिजली मीटर चार्ज होता है वह बिजली मीटर की केटेगरी or विद्युत लोड पर निर्भर करता है। जैसे की Domestic, Non Domestic, AGRICULTURAL TUBEWELL, BULK SUPPLY (DOMESTIC) आदि। मीटर Category और विद्युत लोड के अनुसार हरियाणा न्यू बिजली मीटर कनेक्शन फीस चैक करने के लिए आप इस लिंक पर क्लीक करें।
3. हरियाणा बिजली मीटर अप्लाई करने के बाद कितने दिनों में लग जाता है ?
बिजली मीटर अप्लाई करने के बाद मीटर लगवाने की जो लोकेशन आपने फॉर्म के अंदर दी है। उस लोकेशन पर आकर बिजली विभाग के कर्मचारी पहले वेरीफाई करते है। वेरीफाई करने के बाद मीटर लगा दिया जाता है। घरेलू कनेक्शन के मामले में 30 दिन के अंदर लग जाने चाहिए। व Industry से संबंधित कनेक्शन 90 दिन की समय सिमा बिजली विभाग द्वारा रखी गयी है।
4. क्या Haryana Bijli Meter Connection from Reject हो जाने पर भुगतान की गयी राशि रिफंड होगी।
जी, जरूर हरियाणा बिजली मीटर आवेदन फॉर्म रिजेक्ट हो जाने पर लगभग 30 दिन के अंदर रिफंड निर्धारित शुल्क काटकर भुगतान राशि आवेदन कर्ता के खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है।
5. हरियाणा में बिजली मीटर लगवाने के लिए क्या प्रूफ चाहिए?
- राशन कार्ड।
- आधार कार्ड।
- Property Document।
- पासपोर्ट साइज का फोटोग्राफ।
- Affdavit पत्र।
- निवास प्रमाण पत्र के डॉक्यूमेंट।
- Haryana Family id
निष्कर्ष:-
uttar haryana bijli vitran nigam online bijli connection form.
दोस्तों मुझे पूरा विशवास है. (Haryana Online Bijli Connection Form Apply Online In Hindi) आज की हमारी पोस्ट आपको बहुत ही अच्छी लगी होगी। आपको समझ में आ रही होगी। और अगर अब भी कुछ कमी है। तो हमे Comment करके जरूर बताए। और ऐसी ही नई जानकारी लेने के लिए हमारी Website को सब्सक्राइब जरुर करे.
Subject:-
New bijli connection haryana Form Apply online in hindi | haryana new electricity connection apply online in hindi for Electricity connection | Apply online Electricity connection hayrana in hindi. |
Read More:-
- Apply Online Heavy Driving Licence Haryana Roadways.
- Sbi Yono App Dwara Online Bank Account Open Kaise Kare.
- Csc Startek Fm220 Driver Install Or Download Kaise Kare.
- Dot Framework Kiya hai.
- Mobile Se Computer / Computer Se Mobile Me File Transfer Kare.
- Computer/Laptop Internet Ko Mobile Phone Me Kaise Connect Kare.
- Computer/Laptop Me Whatsapp Chlaye.
- हरियाणा बिजली का बिल ऑनलाइन कैसे भरे?
- हरियाणा बिजली का बिल कैसे चेक करे ऑनलाइन ?
- हरयाणा रोडवेज की टिकट बुक कैसे करे ऑनलाइन
- पानी/सीवर कनेक्शन लेने के लिए कैसे अप्लाई करे हरियाणा में।