Dakshin Haryana Bijli Meter Complaint Status Check कैसे करें? 2023 में।

Dakshin Haryana Bijli Meter Complaint Status Check कैसे करें? दक्षिण हरियाणा बिजली मीटर शिकायत स्टेटस कैसे देखे? 

सम्पूर्ण जानकारी।

दक्षिण हरियाणा बिजली मीटर शिकायत स्टेटस कैसे देखे? Dakshin Haryana Bijli Meter Complaint Status.

Dakshin Haryana Bijli Meter Complaint Status check Online | Dakshin Haryana bijli billing Complaint Status check | Haryana Bijli Complaint Status chek online kaise kare 2023 | हरियाणा बिजली मीटर कनेक्शन स्टेटस देखे |  हरियाणा बिजली मीटर शिकायत स्टेटस चेक करें | जले हुए मीटर का शिकायत स्टेटस कैसे चेक करे। दक्षिण हरियाणा खराब और ज्यादा रीडिंग निकालने वाले मीटर का ऑनलाइन Complaint स्टेटस कैसे चेक करे।  

नमस्कार दोस्तों ! आज हम फिर हाजिर है एक नयी जानकरी और नए आर्टिकल Dakshin Haryana Bijli Meter Complaint Status कैसे चेक करे के साथ। जिसमे आज हम आपको बताने वाले है की आप किस प्रकार से दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के तहत जले हुए मीटर या फिर रीडिंग ज्यादा निकालने वाले मीटर का शिकायत स्टेटस चेक कर सकते है। जैसा की हम सब जानते है की फ़िलहाल हरियाणा सरकार द्वारा सभी सरकारी और गैर सरकारी कार्यो का डिजिटलीकरण कर दिया है।

यदि आपने भी दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम में अपने खराब , जले हुए मीटर या फिर ज्यादा रीडिंग देने वाले मीटर के लिए शिकायत की है और अब आप उसका दक्षिण हरियाणा बिजली मीटर शिकायत स्टेटस चेक करना चाहते है। तो अब आपको दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के बार चक्कर नहीं काटने होंगे। एक बार शिकायत दर्ज करने के बाद आप ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से Dakshin Haryana Bijli Complaint Status Track कर सकते है।

दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम की वेबसाइट से किस प्रकार की बिजली मीटर की शिकायत का स्टेटस देख सकते है।

दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (DHBVN) की वेबसाइट पर, आप निम्नलिखित प्रकार की बिजली मीटर की शिकायतों का स्टेटस ऑनलाइन देख सकते हैं:

  • मीटर खराब है।
  • मीटर गलत रीडिंग दिखा रहा है।
  • मीटर की रीडिंग में गड़बड़ी है।
  • मीटर की रीडिंग समय पर नहीं ली जा रही है।
  • मीटर को बिना सूचना के बदल दिया गया है.
  • मीटर के साथ छेड़छाड़ की गई है।

दक्षिण हरियाणा बिजली मीटर शिकायत स्टेटस चेक करने के बारें में जानकारी। 

योजना का नामदक्षिण हरियाणा बिजली मीटर शिकायत स्टेटस चेक
उद्देश्यबिजली कनेक्शन उपभोक्ता की शिकायतों का निवारण करना
लाभार्थीहरियाणा राज्य के नागरिक।
Home PageClick here
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटDhbvn

Dakshin Haryana Bijli Meter Complaint Status कब चेक करें?

Dakshin Haryana Bijli Meter Complaint Status तभी चेक कर सकते है। जब आप ऑनलाइन बिजली आपूर्ति या फिर बिजली मीटर संबंधित शिकायत करते है। दक्षिण हरियाणा बिजली मीटर शिकायत स्टेटस चेक करने के लिए आपको समय समय पर हरियाणा बिजली विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करते रहना है। जब तक की शिकायत संबंधी समस्या ख़त्म न हो जाये आपको इसका ऑनलाइन बिजली मीटर शिकायत स्टेटस चेक करते रहना चाहिए। बता दे की जब आपकी Complaint को स्वीकार कर लिया जाता है। तो आपके घर पर बिजली विभाग की ओर से समस्या की जाँच करने के लिए एक लाइनमैन को भेजा जाता है। जो शिकायत से जुडी समस्या का समाधान करता है।

Dakshin Haryana Bijli Meter Complaint Status चेक करने के लिए दस्तावेज़ क्या है।

दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम में बिजली आपूर्ति और बिजली मीटर से जुडी सभी प्रकार की शिकायतों का स्टेटस देखने के लिए किसी भी प्रकार के दस्तावेज़ की जरूरत नहीं पड़ती है। जब आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन शिकायत दर्ज़ करते है तो Complaint Form सबमिट करने के बाद आपको Application / Complaint Number दिया जाता है। इस Application नंबर का प्रयोग कर आप इसका ऑनलाइन Complaint Status Track चेक कर सकते है। साथ ही साथ यह भी पता कर सकते है की आपको शिकायत को शिकायत को स्वीकार किया है या नहीं।

Dakshin Haryana Bijli Meter Complaint Status ऐसे देखे स्टेप by स्टेप सम्पूर्ण प्रक्रिया :

Dakshin Haryana Bijli Meter complaint Status Chek Kaise Kare : दक्षिण हरियाणा मीटर शिकायत स्टेटस चेक करने के लिए आपको हमारे द्वारा निचे दिए गए स्टेप को ध्यान से फॉलो करना है। इसके बाद आप इसका ऑनलाइन शिकायत स्टेटस चेक कर पाएंगे। बिजली मीटर ऑनलाइन Complaint Status चेक करने की प्रक्रिया स्टेप by स्टेप इस प्रकार है।

 Step 1.

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन , कंप्यूटर या फिर लैपटॉप के ब्राउज़र को ओपन कर लेना है इसके बाद आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए सर्च बॉक्स में Dhbvn लिख कर सर्च कर लेना है। अब आपको दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (Dhbvn) पर क्लीक करना है। जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है।

Dakshin Haryana Bijli Meter Complaint Status Check कैसे करें? 2023 में।

Step 2.

इसके बाद आपके सामने इसकी आधिकारिक वेबसाइट का पेज खुल जायेगा जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है। इसमें आपको Register Complaints के बटन पर क्लीक कर देना है।

Dakshin Haryana Bijli Meter Complaint Status Check कैसे करें? 2023 में।

Step 3.

Register Complaint के बटन पर क्लीक करने के बाद आपके सामने Consumer Register and Tracking Complaint से समन्धित एक नया  पेज ओपन होगा। जिसमे आपको Track Your Complaint को सेलेक्ट करना है।

Step 4.

इसके बाद आपको Enter your Complaint no to track the complaint वाले बॉक्स के अंदर अपना Complaint Number दर्ज करके Track Complaint के बटन पर क्लीक कर देना है। जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है।

Dakshin Haryana Bijli Meter Complaint Status Check कैसे करें? 2023 में।

Step 5.

Track Complaint के बटन पर क्लीक करने के बाद आपके सामने इसका स्टेटस दिखाई देगा। जिसमे Complaint Number , Consumer Name , Father Name , Complaint type देखने को मिलेगा।

Step 6.

यहाँ से आप अपना complaint का स्टेटस चेक कर सकते है। साथ ही साथ शिकायत को बिजली विभाग की तरफ से स्वीकार किया गया है या नहीं यह भी चेक कर सकते है। जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है।

Dakshin Haryana Bijli Meter Complaint Status Check कैसे करें? 2023 में।

इस प्रकार आप घर बैठे दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (DHBVN) की वेबसाइट से अपने बिजली मीटर की शिकायत को ट्रैक कर सकते हैं।

दक्षिण हरियाणा बिजली मीटर की शिकायत को ट्रैक करने से संबंधित प्रश्न उत्तर। Faqs.

Q1. हरियाणा में बिजली की शिकायत कैसे करें?

Ans. हरियाणा बिजली वितरण निगम में शिकायत दर्ज करने के लिए DHBVN और UHBVN पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने का विकल्प उपलब्ध करवा सकते है। या फिर आप बिजली वितरण निगम की किसी भी शिकायत को टोल फ्री नंबर 1912 व 18001804334 पर कॉल करके शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।

Q2. क्या हरियाणा बिजली वितरण निगम में ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवा सकते है?

Ans. हाँ, हरियाणा बिजली वितरण निगम में ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। इसके लिए आपको हरियाणा बिजली वितरण निगम की वेबसाइट पर जाकर Register Complaint के विकल्प पर क्लीक करके ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवा सकते है। ऑनलाइन शिकायत फॉर्म के अंदर आपको अपना नाम, पता, बिजली कनेक्शन संख्या, शिकायत का प्रकार आदि भर कर फॉर्म Submit करना होगा।

Q3. दक्षिण हरियाणा बिजली मीटर की शिकायत कैसे करें?

Ans. दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (DHBVN) की वेबसाइट पर एक ऑनलाइन शिकायत पंजीकरण फॉर्म उपलब्ध है। इस फॉर्म में आपको अपना नाम, पता, बिजली कनेक्शन संख्या दर्ज करके शिकायत कर सकते है या फिर आप DHBVN का कस्टमर केयर नंबर 1800-180-2121 पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।

निष्कर्ष:-

दोस्तों हम उम्मीद करते है आज की हमारी पोस्ट “Dakshin Haryana Bijli Meter Complaint Status कैसे चेक करे?” आपको बहुत ही अच्छी लगी होगी। अगर आपको दक्षिण हरियाणा बिजली मीटर शिकायत स्टेटस चेक करने से संबंधित कोई भी समस्या है तो हमे Comment करके जरूर बताए। इसके साथ साथ अगर लेख से जुडी जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर अवश्य करें। ऐसी ही नई जानकारी लेने के लिए हमारी Website को सब्सक्राइब अवश्य करे।

Read More :- 

मैं बेचलर ऑफ़ आर्ट्स से ग्रेजुएट हूँ। मैंने ब्लॉग लिखने की शुरुआत अपने CSC Center के साथ-साथ की थी, जिसमें अब मुझे 3 वर्षों का अनुभव हो चुका है। वर्तमान में मै Haryana Yojana व Haryana से जुड़े सभी Portal के बारें में Superfast3educatoin.in पर जानकारी शेयर करता हूँ।