सम्पूर्ण जानकारी।
- 1 हरियाणा में ऑनलाइन नए मीटर कनेक्शन की फीस कैसे पता करें? Check Haryana New Connection fees.
- 2 हरियाणा बिजली कनेक्शन लोड फीस जानने से पहले जरूरी बातें ।
- 3 दक्षिण हरियाणा नए बिजली मीटर कनेक्शन लोड फीस कैसे चेक करे ऑनलाइन।
- 4 Check Dhbvn New Meter Connection Load fee In Hindi.
- 5 उत्तर हरियाणा नए इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन चार्ज कैसे पता करे ऑनलाइन।
- 6 Check Uhbvn New Electricity Connection ChArges In Hindi.
- 7 हरियाणा बिजली मीटर कनेक्शन फीस से सम्बंधित प्रश्न FAQ.
- 7.1 Q1. हरियाणा बिजली कनेक्शन लगवाना क्यों आवश्यक है?
- 7.2 Q2. हरियाणा में बिजली कनेक्शन कैसे मिलेगा?
- 7.3 Q3. हरियाणा बिजली का नया कनेक्शन लेने में कितना खर्च आता है?
- 7.4 Q4. हरियाणा में जो बिजली कनेक्शन लगे हुए है वह किसके नाम पर है कैसे पता करें?
- 7.5 Q5. हरियाणा में नए बिजली कनेक्शन की लागत / खर्चा कितना आता है?
- 7.6 Q6. हरियाणा बिजली मीटर कनेक्शन फीस चेक करने की वेबसाइट
- 7.7 हरियाणा बिजली मीटर कनेक्शन फीस चेक करने की ऑफिसियल वेबसाइट।
हरियाणा में ऑनलाइन नए मीटर कनेक्शन की फीस कैसे पता करें? Check Haryana New Connection fees.
Haryana New Meter Connection Charges List कैसे देखे? | Online New Electricity Connection Charges In Haryana कैसे देखें | UHBVN New Bijli Connection Charges कैसे चेक करें? | How to Check Uhbvn Electricity Connection Fees In Hindi | Check Online Uhbvn Or Dhbvn New Electricity Connection Charges In Hindi |
How to Check Online New Bijli Meter Connection fees Haryana in Hindi.
नमस्कार दोस्तों आज हम हाजिर है एक नई जानकारी के साथ Online हरियाणा बिजली मीटर कनेक्शन फीस कैसे देखे. दोस्तों नए बिजली कनेक्शन की जरूरत आज के समय में हर व्यक्ति को होती है। यदि आप भी अपने घर- ऑफिस, फैक्ट्री – शॉप व कृषि कार्यो के लिए हरियाणा बिजली वितरण निगम से नया इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन लगवाना चाहते है। तो आपको हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा किल्लो वाट के अनुसार Haryana New Meter Connection पर लिया जाने वाला आवेदन शुल्क भी पता होना चाहिए। आज की हमारी इस पोस्ट के अंदर हम हरियाणा बिजली मीटर कनेक्शन फीस कैसे चेक करने (हरियाणा में नया बिजली का कनेक्शन शुल्क चेक) करना बताएंगे।
हरियाणा नया मीटर कनेक्शन लगवाने पर Par Kilo Watt कितने का खर्चा आएगा।
दोस्तों हरियाणा बिजली कनेक्शन फीस या चार्जेज Category of consumer और Kilo Watt पर निर्भर करता है। जैसे जैसे हम Kilo Watt बढ़ाते जाएंगे वैसे Electricity Connection Charges भी बढ़ेंगे। यहां Category of consumer से हमरा मतलब :- आप Haryana New Electricity Connection किस use के लिए लगवाना चाहते है।
जैसे Domestic Supply ( घरेलू उपयोग ), Non-Domestic Supply (छोटे घरेलू उद्योग और दुकान ) और Agriculture Tube-well Supply ( कृर्षि सिचाई के लिए कनेक्शन ) आदि ऐसी बहुत सी consumer Category है। जिनके सभी के चार्ज उनके Connected load ( Kilo Watt ) पर निर्भर करते है।
हरियाणा बिजली का नया कनेक्शन लेने में कितना खर्च आता है? महत्वपूर्ण लिंक और पीडीएफ
नया बिजली कनेक्शन UHBVN pdf एप्लीकेशन फॉर्म | Click Here |
दक्षिण हरियाणा बिजली कनेक्शन फॉर्म pdf | Download |
हरियाणा बिजली कनेक्शन के लिए जरूरी दस्तावेजों की सूची। | Download |
हरियाणा बिजली कनेक्शन रेट लिस्ट | Download |
दक्षिण हरियाणा बिल पेमेंट लिंक | click here |
उत्तर हरियाणा बिजली बिल पेमेंट लिंक | Click Here |
हेल्प लाइन नंबर व ई-मेल आईडी | 1800-180-1550
1912@uhbvn.org.in |
हरियाणा बिजली कनेक्शन लोड फीस जानने से पहले जरूरी बातें ।
Haryana New Meter Connection load Charges पता करने से पहले आपको पता होना चाहिए की हरियाणा सरकार ने Haryana Bijli Vitran Nigam को दो भांगो में विभाजित किया है।
(1) उत्तर हरियाणा वितरण निगम :- Uttar Haryana Bijli Vitran Nigam.
(2) दक्षिण हरियाणा वितरण निगम :- Dakshin Haryana Bijli Vitran Nigam.
आप दक्षिण हरियाणा से है। तो आपको DHBVN New Meter Connection charges Check करने के लिए Dakshin Haryana Bijli Vitran Nigam की official Website को चुनना है।
व साथ ही यदि आप उत्तर हरियाणा से तो आपको UHBVN New Meter Connection Fees Pta करने के लिए Uttar Haryana Bijli Vitran Nigam की official Website को Select करना है।
दक्षिण हरियाणा नए बिजली मीटर कनेक्शन लोड फीस कैसे चेक करे ऑनलाइन।
Check Dhbvn New Meter Connection Load fee In Hindi.
1. How To Check Online Dhbvn Haryana New Electricity Connection Charges in Hindi. Dakshin Haryana New bijli Connection Fees Online Dekhne के लिए आप Dakshin Haryana Bijli Vitran Nigam की official Website Calculate Your New Connection charges को चुनना है।
2. सबसे पहले आपको Phone या कंप्यूटर के Google Chrome में New Connection Dhbvn टाइप करके सर्च करके जैसा चित्र में दिखाया है लिंक पर क्लीक करे।
:- Search Result में दिखाए अनुसार आपको Haryana Bijli Vitran Nigam की ऑफिसियल वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करना है।
:- Dakshin Haryana Bijli Vitran Nigam की वेबसाइट पर जाने पर आपके सामने निचे दिखाएं चित्र के अनुसार वेबपेज दिखाई देगा। जिसमे आपको New Connection वाले Icon पर क्लीक करना है।
3. अब आपके सामने Dakshin Haryana Bijli Vitran Nigam का चित्र में दिखाय अनुसार एक पेज ओपन होगा। जिसमे हमे काफी सारे ऑप्शन दिखाई देंगे।
4. जैसे Information for Consumers Download Presentation, Apply For New Connection, Employee Log In, और फिर Calculate Your Charges का ऑप्शन दिखाई देगा।
हरियाणा में नए मीटर कनेक्शन की फीस कैसे चेक करें?
5. Calculate Your Charges के अंदर हमे अपने नए Meter की Category सेलेक्ट करनी है। फिर मैनुअल Enter Load वाले ऑप्शन में meter का Load भरना है जैसे : 1 kw , 2 kw आदि।
6. इसके बाद Meter Equipment वाले ऑप्शन के अंदर : – यदि मीटर हम खुद से लाते है। तो Consumer Select करना है। इस स्थिति मे meter की फीस Calculate नहीं होगी।
7. और यदि हमे New Connection का सारा काम Electricity Department से करवाते है। तो इस स्थिति मे Haryana New Meter Connection Charges meter की फीस Calculate होगी।
8. यह सब सेलेक्ट करने के बाद View Details पर क्लीक करना है। View Details पर क्लीक करने से एक नया पॉप पेज होगा। जिमसे Haryana New Meter Connection Charges से संबंधित सभी डिटेल्स दिखाई देगी। जैसा निचे चित्र में दिखाया गया है।
इस प्रकार हम घर बैठे Mobile Phone Se Haryana Dhbvn New Electricity Connection Charges Pta Kar Skte है। Online माध्यम से।
हरियाणा नए मीटर का कनेक्शन शुल्क कैसे पता करे ऑनलाइन जाने हिंदी में। हरियाणा में नया बिजली का कनेक्शन शुल्क।
उद्धारहण:- यदि हम Meter की Category के अंदर Domestic Select कर मीटर लोड के अंदर 1 kw डालकर Meter Equipment वाले ऑप्शन के अंदर Consumer Select करते है। तो 1240 fees/ Charges लगते है। और यदि Meter Equipment वाले ऑप्शन के अंदर Department करते है तो 2000 fees/ Charges लगते है।
उत्तर हरियाणा नए इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन चार्ज कैसे पता करे ऑनलाइन।
Check Uhbvn New Electricity Connection ChArges In Hindi.
1. How To Check Online Uhbvn Haryana New Meter Connection Charges in Hindi. Uttar Haryana New bijli Connection Fees Online Dekhne के लिए आप इस लिंक द्वारा Uttar Haryana Bijli Vitran Nigam की official Website Calculate Your New Connection charges पर जा सकते है।
2. Website के होम पेज पर जाकर अप्लाई नई कनेक्शन पर क्लीक करके भी आप Calculate Uhbvn New Connection Charges के इस पेज पर पहुंच सकते है। जैसा निचे चित्र में दिखाया गया। है
उत्तर हरियाणा बिजली वितरण :- Uhbvn Haryana New Meter Connection Charges Check In Hindi.
4. Calculate Your Charges के अंदर हमे अपने नए Meter की Category सेलेक्ट करनी है। फिर मैनुअल Enter Load वाले ऑप्शन में meter का Load भरना है जैसे : 1 kw , 2 kw आदि।
5. Meter Equipment वाले ऑप्शन के अंदर : – यदि मीटर हम खुद से लाते है। तो Consumer Select करना है। इस स्थिति मे meter की फीस Calculate नहीं होगी।
6. और यदि हमे New Connection का सारा काम Electricity Department से करवाते है। तो इस स्थिति मे meter की फीस Calculate होगी।
7. यह सेलेक्ट करने के बाद View Details पर क्लीक करना है। View Details पर क्लीक करने से एक नया पॉप पेज होगा।
8. जिमसे Haryana Uhbvn New Meter Connection Charges से संबंधित सभी डिटेल्स दिखाई देगी। जैसा निचे चित्र में दिखाया गया है।
इस प्रकार हम घर बैठे Mobile Phone से हरियाणा बिजली मीटर कनेक्शन फीस चेक कर सकते है। Online माध्यम से।
हरियाणा नए मीटर कनेक्शन चार्जेज लिस्ट:- हरियाणा में नया बिजली का कनेक्शन शुल्क।
आप इस लिंक पर क्लीक करके Online New Meter Connection Haryana Charges Pdf List देख सकते है।
हरियाणा बिजली मीटर कनेक्शन फीस से सम्बंधित प्रश्न FAQ.
Q1. हरियाणा बिजली कनेक्शन लगवाना क्यों आवश्यक है?
Ans. जैसा की आप सभी को पता है आज सभी कार्य मशीन की सहायता से होने लग गए है जो की बिजली से ही सम्भव हो पाया है जब आप अपना घर बनाते है उसी समय से ही हमे अपने घर को बनाने में बिजली की आवश्यकता होती है। जिसके लिए हमारे पास बिजली कनेक्शन होना बहुत जरूरी है क्योकि हम बिना बिजली विभाग से कनेक्शन लिए बिजली उपयोग में नहीं ला सकते। और ऐसा करना जुर्म है। इसलिए मीटर कनेक्शन लेना जरूरी है।
Q2. हरियाणा में बिजली कनेक्शन कैसे मिलेगा?
Ans. आप हरियाणा से है तो आपको पता होगा की हरियाणा में बिजली वितरण निगम को दो भागों में विभाजित किया गया है इसलिए आप जिस भी विभाग के अंदर आते है उस विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर हरियाणा बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकते है अधिक जानकारी के लिए आप इस लिंक पर क्लीक करें। हरियाणा बिजली कनेक्शन आवेदन।
Q3. हरियाणा बिजली का नया कनेक्शन लेने में कितना खर्च आता है?
Ans. बिजली कनेक्शन शुल्क जानने के लिए आपको हरयाणा बिजली वितरण निगम की ऑफिसियल वेबसाइट dhbvn.org.in और uhbvn.org.in पर विजिट करना है। यहां आप अपनी आवश्यकता के अनुसार बिजली मीटर लोड दर्ज करके Haryana New Meter Connection Charges के बारें में पता कर सकते है।
Q4. हरियाणा में जो बिजली कनेक्शन लगे हुए है वह किसके नाम पर है कैसे पता करें?
Ans. इसके लिए आपको हरियाणा बिजली विभाग के हेल्पलाइन नंबर 9815961912 पर कॉल करना होगा। या फिर इस नंबर पर व्हाट्सअप का भी उपयोग कर सकते है व 1912@uhbvn.org.in पर ईमेल भेजकर भी आसानी से घर बैठे बिजली मीटर नंबर बताकर जिसके नाम नंबर लगा हुआ है व नाम पता कर सकते है।
Q5. हरियाणा में नए बिजली कनेक्शन की लागत / खर्चा कितना आता है?
Ans. घरेलू (Domestic) उपयोग के लिए यदि 1 Killo wat का मीटर लगवाते है तो 1950 Rs आपको बिजली विभाग को देने होंगे। यदि आप 2 Killo wat का मीटर लगवाते है तो 2950 Rs देने पड़ते है। इसी तरह आप यदि दुकान, खेती के लिए मीटर लगवाना चाहते है तो आप इस आर्टिकल को पढ़कर आसानी से Haryana New Meter Connection Charges पता कर सकते है।
Q6. हरियाणा बिजली मीटर कनेक्शन फीस चेक करने की वेबसाइट
Ans. हरियाणा बिजली मीटर कनेक्शन फीस चेक करने के लिए आप हरियाणा बिजली वितरण निगम की वेबसाइट पर जा सकते हैं. वेबसाइट पर आपको “कनेक्शन फीस” सेक्शन में कनेक्शन के प्रकार, कनेक्शन की क्षमता और के आधार पर फीस की पूरी जानकारी मिल जाएगी. उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (एचबीवीएन) की वेबसाइट का लिंक इस प्रकार है: https://www.uhbvn.org.in/, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम की ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक इस प्रकार है ?- https://dhbvn.org.in/web/portal/home
हरियाणा बिजली मीटर कनेक्शन फीस चेक करने की ऑफिसियल वेबसाइट।
दक्षिण हरियाणा बिजली बिल वेबाइट लिंक | दक्षिण हरियाणा |
उत्तर हरियाणा बिजली बिल वेबाइट लिंक
|
उत्तर हरियाणा |
Subject :-
हरियाणा इलेक्ट्रिसिटी बिल चार्जेज कैसे चेक करे? | ऑनलाइन हरियाणा बिजली कनेक्शन पेमेंट कैसे देखे? | Uhbvn New Connection Fees kaise Dekhe | dhbvn haryana New Connection Payment Check Kare | View New Connection Charges Online in Haryana | Haryana Uhbvn Or Dhbvn New Connection Charges Check in Hindi? |
निष्कर्ष :-
दोस्तों मुझे पूरा विश्वास है। की हरियाणा बिजली मीटर कनेक्शन फीस चेक करने की जानकारी आपको अच्छे से समझ में आई होगी । फिर भी आपको हरियाणा बिजली मीटर कनेक्शन फीस को लेकर कही समस्या है। तो हमें Comment करके जरूर बताएं। और इस पोस्ट को अपने दोस्तों में फेसबुक पेज पर जरूर Share करें। और बने रहे superfast3education.in पर ।
Read More:-
- Haryana Bijli Meter Connection Family Id से लिंक करें?
- Haryana Bijli Bill Payment Slip डाउनलोड करें?
- Haryana Bijli Bill Check कैसे करें?
- हरियाणा बिजली मीटर ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?
- Haryana Bijli Bill Number कैसे पता करे?
- Haryana Bijli Bill Number कैसे पता करे?
- हरियाणा बिजली बिल डाउनलोड कैसे करें?
- Digilocker Account कैसे बनाएं-
- हरियाणा बिजली बिल जमा कैसे करें?
- हरियाणा बिजली मीटर कनेक्शन फीस चेक कैसे करें?
- Haryana Bijli Meter Load Extension के लिए Online Form .