CCC Certificate का Signature Verify कैसे करें 2023 में. Digital Signature Verification Process.

CCC Certificate का Signature Verify कैसे करें? Digital Signature Verification Process.

CCC Certificate Digital Signature Verify कैसे करे​​?

CCC Certificate का Signature Verify करे अब मिनटों में :- नमस्कार दोस्तों आज हम फिर हाजिर है एक नई जानकारी के साथ जैसा की आपको पता है की CCC Computer Certificate की मांग काफी बढ़ गयी है। क्योकि आजकल लगभल सभी सरकारी और प्राइवेट जॉब के अंदर CCC Computer Certificate लगने लग गयी है। यदि आपने भी CCC कोर्स करने के लिए आवेदन करना चाहते है तो आप NIELIT वेबसाइट पर जाकर अपना पंजीकरण कर सकते है। अगर आपने CCC Computer Course कर लिया है तो आपको अपना CCC Computer Certificate Download कर लेना है।

जब आप इसे Download करके Print करते है तो आपको Print करने से पहले CCC Certificate का Signature Verify करना होता है। जिसे हम Digital Signature कहते है। जब आपका Digital Signature Validate हो जाता है। उसके बाद ही हमे अपनी CCC Computer Certificate Print करना होता है। बिना Validate Signature के CCC Certificate Certificate अवैध मानी जाती है। और आज के इस आर्टिक्ल में हम आपको CCC Certificate का Signature Verify करने की जानकारी ही देने वाले है तो चलिए शुरू करते है।

Ccc Certificate download- Nielit Ccc certificate HIGHLIGHTS?

? Name of ArticleCcc Certificate download
CategoryEducation
Conducting AuthorityNIELIT
CourseCourse on Computer Concepts (CCC)
CCC Course Duration80 hours
Exam ModeOnline
Official Websitehttp://nielit.gov.in
SyllabusCCC

CCC Certificate का Signature Verify कैसे करे

CCC Certificate का Signature Verify करने के लिए हम आपको अपने Camputer or Laptop के अंदर Adobe Pdf Reader नाम का एक सॉफ्टवेयर इनस्टॉल करना होगा। आप Adobe Pdf Reader को Google से आसानी से डाउनलोड कर सकते है।

Step 01:-

CCC Certificate का Signature Verify करने के लिए आपको सबसे पहले अपनी CCC Computer Certificate को Download कर लेना है। Downlod करने के बाद आपको Adobe Pdf Reader के अंदर Open कर लेना है।

Step 02:-

Adobe Pdf Reader के अंदर CCC Certificate ओपन करने के बाद आपको CCC Computer Certificate के अंदर दिए गए Question Mark (Digital Signature) वाले विकल्प पर क्लिक करना है।

CCC Certificate का Signature Verify कैसे करें 2023 में. Digital Signature Verification Process.

Step 03:-

जब आप Question Mark पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने Signature Validation Status का पॉपअप विंडों ओपन होगी।  जिसमे आपको Signature Properties वाले विकल्प पर क्लिक करना है। जैसा निचे चित्र में दिखाया गया है।

CCC Certificate का Signature Verify कैसे करें 2023 में. Digital Signature Verification Process.

Step 04:-

Signature Properties के विकल्प पर क्लिक करने पर आपको एक सामने एक और नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको Show Signature Certificate के विकल्प पर क्लिक करना है। जैसा निचे दिखाया गया है।

CCC Certificate का Signature Verify कैसे करें 2023 में. Digital Signature Verification Process.

Step 05:-

Show Signature Certificate पर क्लिक पर आपको निचे चित्र में दिखाए अनुसार Trust वाले ऑप्शन पर क्लीक करना है। जिसमे आपको Certify Document और Sign Documents or data पर क्लीक करके Add to Trusted Certificate क्लिक करना है।

CCC Certificate का Signature Verify कैसे करें 2023 में. Digital Signature Verification Process.

Step 06:-

अब आपके सामने नया पेज Open होगा जिसमे आपको सभी बॉक्स के अंदर Check Mark लगाकर निचे दिए गए OK पर क्लिक करना है।

CCC Certificate का Signature Verify कैसे करें 2023 में. Digital Signature Verification Process.

Step 07:-

इसके बाद आपको वापिस अपनी CCC Certificate पर आ जाना है। अब आपको Adobe Pdf Reader के Menu पर जाना है। जहां पर आपको Edit पर क्लीक करके Preferences पर क्लीक करना है। जैसा निचे चित्र में दिखाया गया है।

CCC Certificate का Signature Verify कैसे करें 2023 में. Digital Signature Verification Process.

Step 08:-

Preferences पर क्लीक करने के बाद आपको Verification वाले Box के अंदर दिए गए More पर क्लीक करना है।

CCC Certificate का Signature Verify कैसे करें 2023 में. Digital Signature Verification Process.

Step 09:-

More पर क्लिक करने के बाद नेक्स्ट पेज के अंदर आपको Require Certificate revocation checkingh to… के (Tick Mark) को UnTick करना है। इसके बाद आपको निचे दिए गए Ok पर क्लीक करना है।

CCC Certificate का Signature Verify कैसे करें 2023 में. Digital Signature Verification Process.

Step 10:-

UnTick करने के बाद आपको अपनी CCC Certificate का Signature Verify करने के लिए Question Mark वाले विकल्प पर क्लीक करने पर आपकी CCC Certificate का Signature Verify हो जाएगी। जैसा निचे चित्र में दिखाया गया है।

CCC Certificate का Signature Verify कैसे करें 2023 में. Digital Signature Verification Process.

तो इस तरह आप अपने घर बैठे ही CCC Certificate का Signature Verify कर सकते है।

निष्कर्ष:-

इस प्रकार से आज के इस लेख में हमने आपको CCC Certificate का Signature Verify करने के बारे में स्टेप by स्टेप आसान भाषा में जानकारी उपलब्ध कराई है। CCC Computer Certificate Digital Signature Verify करने से संबंधित जानकारी पसंद आयी तो इसे अपने दोस्तों और प्रियजनों के साथ अवश्य शेयर करे। अगर आपको अब भी CCC Certificate का Signature Verify करने में कोई समस्या है तो हमे Comment करके अवश्य बताएं हम आपकी सहायता अवश्य करेंगे धन्यवाद।

Read More:-

मैं बेचलर ऑफ़ आर्ट्स से ग्रेजुएट हूँ। मैंने ब्लॉग लिखने की शुरुआत अपने CSC Center के साथ-साथ की थी, जिसमें अब मुझे 3 वर्षों का अनुभव हो चुका है। वर्तमान में मै Haryana Yojana व Haryana से जुड़े सभी Portal के बारें में Superfast3educatoin.in पर जानकारी शेयर करता हूँ।