मृत्यु प्रमाण पत्र चेक कैसे करे ऑनलाइन ? How to check Online Death Certificate in Hindi.
Death Certificate Print Download In Hindi. | मृत्यु प्रमाण पत्र प्रिंट कैसे देखे? | How To Print Death Certificate Online In Hindi. | ऑनलाइन मृत्यु प्रमाण पत्र चेक कैसे करे ? | Death Certificate Online Check In Hindi | Haryana Death Certificate Download In Hindi. | नाम से मृत्यु प्रमाण पत्र कैसे डाउनलोड करें |
नमस्कार दोस्तों आज हम फिर हाजिर है एक नई जानकारी के साथ आज आपको Online Death Certificate Print Download करने की जानकारी देने वाले है। आप हमारे इस आर्टिकल को पढ़ कर भारत के किसी भी राज्य में बने मृत्यु प्रमाण पत्र सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकेंगे। हमने अपने पिछले आर्टिकल्स में Birth Certificate Download करने के साथ साथ Birth and Death Certificate Apply करने की भी जानकारी दी है।
यदि परिवार में व्यक्ति कि मृत्यु हो जाती है तो आपको जल्द ही उसका मृत्यु प्रमाण सर्टिफिकेट बनवा लेना चाहिए। क्योकि व्यक्ति की मृत्यु के बाद व्यक्ति के परिवार वालों के लिए यह मृत्यु प्रमाण पत्र आर्थिक व सामाजिक रूप से बनवाना काफी जरूरी हो जाता है। Death Certificate में मृत व्यक्ति की Date of Birth, Date of Death से लेकर मृत व्यक्ति का नाम और माता – पिता का नाम व उसका मरण स्थान को अंकित होता है।
मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाना क्यों जरूरी है।
मृत्यु प्रमाण पत्र व्यक्ति के इस संसार से चले जाने का प्रमाण/सर्टिफिकेट होता है। जिससे यह साबित होता है। की जिस व्यक्ति के नाम से यह सर्टिफिकेट बना है। उसकी मृत्यु हो चुकी है। व्यक्ति की मृत्यु के बाद उसके परिवार वालों को इस दस्तावेज की आवश्यकता होती है। इस Death Certificate से परिवार के लोग मृत व्यक्ति के बैंक अकाउंट में जमा रूपये निकलवा सकते है।
यदि मृत व्यक्ति ने अपना बिमा करवा रखा था तो उसे Claim करने में भी आसानी होती है। साथ ही मृत्यु प्रमाण पत्र से मृत व्यक्ति के बच्चों को सरकारी योजना व सरकारी जॉब मे सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाती है। राशन कार्ड से नाम कटवाने के लिए भी इसकी जरूरत होती है। ऐसे अन्य बहुत से कारण है। जिनमे परिवार वालों को Death Certificate की आवश्यकता होती है। जैसे जमीन, जॉब, बैंक लोन और मृत व्यक्ति के अन्य डॉक्युमेंट आदि बनवाने में।
name से Death Certificate Print Download करने के लिए क्या करें?
Death Certificate Print Online Download करने के बहुत से तरिके है। परन्तु आज हम केंद्र सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट/पोर्टल crsorgi.gov.in का उपयोग कर Death Certificate Print Download करना बताएंगे।
इसलिए आपको Death Certificate Print निकालने के लिए पहले इस CRS Portal पर Registration करना होगा। जो की फ्री है crsorgi.gov.in पर पंजीकरण करने के लिए हमारे इस आर्टिकल Crsorgi Gov.in Portal पर Online Registraion कैसे करे को पढ़ सकते है।
CRS Portal पर Registration करने के फायदे है। :-
1. CRS Portal से Registration कर आप स्वयं Birth & Death Certificate Download कर सकते है।
2. पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर आप Online Death & Birth Certificate के लिए आवेदन फॉर्म भर सकते है।
Note :- इस CRS Portal पर Registration करना जरूरी है तभी आप अपना Death Certificate Download कर सकते है। इसलिए CRS पर अपना रजिस्ट्रेशन जरूर कर ले। तभी इस लेख को पढ़ कर मृत्यु प्रमाण पत्र डाउनलोड कर पाएंगे।
Death Certificate Print Download Highlight 2023.
Article Name ? | Death Certificate Print Download |
योजना का नाम ? | मृत्यु प्रमाण पत्र |
आवेदन आरम्भ की तिथि? | आवेदन आरभ्भ है |
मृत्यु प्रमाण पत्र डाउनलोड करें ? | यहां क्लिक करें |
मृत्यु प्रमाण पत्र अप्लाई करें? | यहां क्लिक करें |
ऑफिशियल वेबसाइट ? | Http://Crsorgi.Gov.In/ |
crsorgi.gov.in की पोर्टल से Death Certificate Print कैसे Download करते है?
दोस्तों Death Certificate Print Download के लिए सबसे पहले आपको CRS Portal पर अपना Registration कर लेना है। इसके बाद ही आप निचे दिए गए Steps को Follow करें।
Steps 1:- Portal पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको फिर से crsorgi.gov.in पोर्टल के Home Page पर विजिट करना है। फिर आपको अपनी CRS Portal की User id और password को निचे चित्र में दिखाए अनुसार भर कर अंत में कैप्चा कोड डालकर Login करना है।
Stpe 2:- Login बटन पर Click करने पर आपके सामने आपका Crs-Orgi Portal का User Admin डेशबोर्ड खुल जाएगा होगा। इस Browser Tab में आपको ऐसे ही रहने देना है। जैसा निचे चित्र में दिखाया गया है।
Stpes 3:- इस Crs-Orgi Portal का User Admin डेशबोर्ड को जैसा है वैसा ही रहने देना है। और अब आपको अपने Internet Browser में Ek New Tab Open करनी है।
Stpes 4:- इस New Tab के अंदर Search बार में निचे दिए गए Link को Paste करना है। आप चाहे तो इस Link पर क्लिक कर करके ( Crs Poratl से Death Certificate Download करने का LInk.) पोर्टल पर जा सकते है।
https://crsorgi.gov.in/web/index.php/auth/deathPublicSearch
Step 5:- इस URL पर क्लिक करने पर आपके सामने निचे चित्र में दिखाए अनुसार Web Page ओपन होगा जिसमे आपको केवल Red Mark वाली जानकारी जैसे State, District Name or व्यक्ति की Date of Death व महिला / पुरुष सेलेक्ट कर अंत में Search बटन पर क्लीक करना है।
Registration Number से मृत्यु प्रमाण पत्र कैसे निकाले।
Note:– यदि आप Registration Number से Death Certificate Download करना चाहते है तो आप Search की जगह Verify वाले ऑप्शन का Use कर Death Certificate Download कर सकते है।
नाम से मृत्यु प्रमाण पत्र कैसे पता करें । Date of Death से Death Certificate कैसे चेक करें।
Steps 6:- Search बटन पर क्लीक करने के बाद आपने जिस State, District Name or व्यक्ति की Date of Death व महिला / पुरुष को सेलेक्ट किया है। उसी के अनुसार मृत व्यक्तियों की मृत्यु प्रमाण पत्र लिस्ट आपके सामने आजाएगी । जिसमे Registration No., Deceased Name, Father- Moterh Name, Sex और Date of Death और दिया हुआ होता है। जैसा निचे चित्र में दिखाया गया है।
आपको इस लिस्ट में अपने सगे संबंधी का नाम खोज कर मृत्यु प्रमाण डाउनलोड करने के लिए अंत में दिए View Certificate बटन पर क्लीक कर Death Certificate Print Download कर सकते है।
इस प्रकार आप घर बैठे ही Mobile Phone से अपने नाम और Date of Death के द्वारा Online Death Certificate Print Download कर सकते है।
Online Death Certificate Print Download करने से संबंधित प्रश्न उत्तर। FAQ
मृत्यु प्रमाण पत्र क्या होता है।
मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के क्या फायदे है ?
मृत्यु प्रमाण पत्र कैसे बनाया जाता है?
ऑनलाइन मृत्यु प्रमाण पत्र बनने में कितना दिन लगता है?
Death Certificate Download करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट क्या है ?
Read More :-
निष्कर्ष :-
दोस्तों आज की हमारी पोस्ट Death Certificate Print Download kaise करें। आपको अच्छी लगी होगी। और आपकी समस्या का समाधान भी हुआ होगा। तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूले। अगर अब भी कुछ कमी है। तो हमे Comment करके जरूर बताए। और ऐसी ही नई जानकारी लेने के लिए हमारी Website को सब्सक्राइब जरुर करे.
Subject-
Death Certificate Print Download Online In Hindi. | How to check Death Certificate Status In Hindi. | हरयाणा मृत्यु प्रमाण पत्र प्रिंट कैसे प्राप्त करें? | मृत्यु तिथि से ऑनलाइन मृत्यु प्रमाण पत्र कैसे डाउनलोड करें | Death Certificate Kaise Download Kare In Hindi. | Online Death Certificate Kaise Pta Kare | Crs Poratl से नाम द्वारा Death Certificate Download कैसे करें।