CCC Computer Certificate Download कैसे करे 2023 में। ऑफिसियल वेबसाइट से ट्रिपल सी सर्टिफिकेट डाउनलोड ऐसे करे।

CCC Computer Certificate Download कैसे करे। ऑफिसियल वेबसाइट से ट्रिपल सी सर्टिफिकेट डाउनलोड ऐसे करे।

ट्रिपल सी सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करे।  How to Downlaod CCC Certificate 2023 online :

CCC Computer Certificate Download कैसे करे:-  हेलो दोस्तों आज हम हाजिर है एक नयी जानकारी और नये आर्टिकल ट्रिपल सी कंप्यूटर सटिफिकेट कैसे डाउनलोड करे के साथ जिसमे हम आपको National Institute of Electronics & Information Technology(NIELIT) द्वारा जारी की जाने वाली CCC Computer Certificate Download करने के बारे में जानकारी प्रदान करने वाले है।

जिन विधार्थियो ने नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के तहत ट्रिपल सी कोर्स सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए परीक्षा पास की है। वो विधार्थी NIELIT की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर इसकी कंप्यूटर सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते है। सीसीसी कंप्यूटर एग्जाम देने के बाद विधार्थियो के मन में CCC Computer Certificate Download करने की चिंता बनी रहती है। अगर आपने भी ट्रिपल सी कंप्यूटर कोर्स के लिए एग्जाम पास किया है और इसका CCC कंप्यूटर सर्टिफिकेट डाउनलोड करना चाहते है।

तो ऑनलाइन डाउनलोड करने कि प्रक्रिया जानने के लिए आपको आर्टिकल के अंत तक बने रहना है। इस आर्टिकल में हम आपको सीसीसी कंप्यूटर सर्टिफिकेट डाउनलोड करने की सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले है इसके बाद विधार्थी ट्रिपल सी सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते है।

CCC Computer Course क्या है। इसकी सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करे।

सीसीसी कंप्यूटर कोर्स NIELIT संस्था द्वारा जारी किया जाने वाला एक डिप्लोमा कोर्स है। इस कोर्स को करने के लिए विधार्थियो के पास दसवीं या बारहवीं होना आवश्यक है। पहले यह कोर्स Department Of Electronics And Accreditation Of Computer Classes  द्वारा संचालित किये जाते थे। लेकिन हाल ही में सीसीसी कोर्स NIELIT द्वारा कराए जाते है। इस संस्था के तहत ACC, ECC, BCC, CCC, CCC+ आदि कोर्स कराये जाते है।

आज के समय में इन कोर्स की सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में मांग बढ़ती जा रही है। उदाहरण के लिए क्लर्क , जूनियर अकाउंटेंट , पटवारी , स्टेनोग्राफर , टाइपिस्ट , और डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर जॉब लेने के लिए आपके पास सीसीसी सर्टिफिकेट अनिवार्य है। इस वजह से हर कोई यह कोर्स करना चाहता है।

इसके आलावा इस कोर्स/डिप्लोमा का मुख्य उद्देश्य नागरिको को कंप्यूटर जानकारी प्रदान कर साक्षर बनाना है। यदि अपने भी इस डिप्लोमा कोर्स के लिए परीक्षा पास कर रखी है और इसकी ऑनलाइन माध्यम से सीसीसी सर्टिफिकेट डाउनलोड करना चाहते है। तो इसको डाउनलोड करने की जानकारी निचे स्टेप By स्टेप प्रदान की गयी है। जिनको फॉलो कर आप भी अपना सीसीसी सटिफिकेट डाउनलोड कर सकते है।

CCC Computer Certificate Download के लाभ और विशेषता क्या है।

CCC Computer Certificate Download करने के बाद इससे होने वाले लाभ और विशेषताएं निम्नलिखित प्रकार से :-

  •  इस कोर्स का सबसे बड़ा फायदा यह है की यह बहुत ही कम समय में पूरा होने वाला कोर्स है। इसके कोर्स के लिए 4 महीने का समय लगता है। जिसमे कुल 80 घण्टे की क्लाससेस होती है। इसके बाद आपको इसका सर्टिफिकेट जारी कर दिया जाता है।
  • यह कोर्स आप घर बैठे भी कर सकते है। इसके लिए आपको कही बाहर जाने की आवश्यकता नहीं है। इसके लिए बस आपको थोड़ी-सा इंटरनेट का ज्ञान होना चाहिए।
  • इस सीसीसी कोर्स को करने का फायदा यह भी है कि इससे आपको कंप्यूटर की अच्छी जानकारी हो जाती है। और आप कंप्यूटर के एम् एस ऑफिस की अच्छी जानकारी हो जाती है।
  • इसको करने के बाद आप एम एस एक्सेल को ऑपरेट कर सकते है। साथ ही साथ आपको इंटरनेट और सूचनाओं की अच्छी जानकारी हो जाती है।
  • इस सर्टिफिकेट का प्रयोग आप किसी भी गवर्नमेंट या निजी क्षेत्र में नौकरी प्राप्त कर सकते है। इससे आपको अच्छी नौकरी मिल जाती है।
  • इसके आलावा यह सर्टिफिकेट सरकारी शिक्षा विभाग द्वारा जारी की जाती है। जिससे इसकी अहमियत और बाद जाती है।
  • किसी भी सरकारी नौकरी में ऑफिस के काम के लिए आपको सीसीसी की आवश्यकता पड़ती है। क्युकी आज प्रत्येक कार्य कंप्यूटर पर किया जाता है।
  • कंप्यूटर को ऑपरेट करने के लिए आपको कंप्यूटर की जानकारी होना आवश्यक है। सीसीसी कोर्स करने के बाद आप अच्छे से कंप्यूटर को ऑपरेट करने में सक्षम हो जाते है।

CCC की Full Form क्या होती है?

CCC Computer Certificate कंप्यूटर  कोर्स का प्रमाण पत्र होता है. जिसे English में “Course on Computer Concepts” कहते है वही हिंदी में इसको “कम्प्युटर अवधारणा पाठयक्रम” कहा जाता है।

CCC Computer Certificate Download करने से संबंधित जानकारी।

Name of ArticleCcc Certificate download कैसे करें 
CategoryEducation
Conducting AuthorityNIELIT
CourseCourse on Computer Concepts (CCC)
CCC Course Duration80 hours
Exam ModeOnline
Official Websitehttp://nielit.gov.in
Year2023

CCC Computer Certificate Download करें ऑनलाइन 2023 में स्टेप By स्टेप

CCC Computer Certificate Download करने के लिए आपको हमारे द्वारा निचे दिए गए स्टेप को ध्यान से पढ़ना है। दिए गए स्टेप को फॉलो करके आप घर बैठे आसानी से सीसीसी सर्टिफिकेट को डाउनलोड कर सकते है। ट्रिपल सी सर्टिफिकेट को डाउनलोड करने की प्रक्रिया स्टेप by स्टेप इस निम्न प्रकार से है :-

स्टेप : 1

सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर , लैपटॉप या मोबाइल फ़ोन के ब्राउज़र से इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना है। इसके लिए आपको अपने कंप्यूटर ब्राउज़र में NIELIT लिख कर सर्च कर लेना है।सर्च करने के बाद आपको NIELIT – MainPage पर क्लीक करना है जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है।

CCC Computer Certificate Download कैसे करे 2023 में। ऑफिसियल वेबसाइट से ट्रिपल सी सर्टिफिकेट डाउनलोड ऐसे करे।

स्टेप : 2

इसके बाद आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर कुछ इस प्रकार का इंटरफ़ेस नज़र आएगा। जिसमे आपको Main Common Website के ऑप्शन पर क्लीक करना है। जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है।

CCC Computer Certificate Download कैसे करे 2023 में। ऑफिसियल वेबसाइट से ट्रिपल सी सर्टिफिकेट डाउनलोड ऐसे करे।

स्टेप : 3

इसके बाद आपके सामने इसकी ऑफिसियल वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा। जैसा कि निचे चित्र में दिखाया गया है। इसमें आपको Student Zone के ऑप्शन को सेलेक्ट कर Digitally Signed e-Certificate के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

CCC Computer Certificate Download कैसे करे 2023 में। ऑफिसियल वेबसाइट से ट्रिपल सी सर्टिफिकेट डाउनलोड ऐसे करे।

स्टेप : 4

इसके बाद आपके सामने CCC Computer Certificate Download करने का फॉर्म ओपन हो जायेगा। जिसमे आपको सबसे पहले Regular Certificate के ऑप्शन को टिक करना है। इसके बाद Course सेलेक्ट करना है तथा Year , Month , Roll Number , DOB आदि भर कर Captcha Code को भर देना है। इसके बाद आपको Submit के बटन पर क्लीक कर देना है। जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है।

CCC Computer Certificate Download कैसे करे 2023 में। ऑफिसियल वेबसाइट से ट्रिपल सी सर्टिफिकेट डाउनलोड ऐसे करे।

स्टेप : 5

Submit के बटन पर क्लीक करने के बाद आपको Email या Mobile में से किसी एक को सेलेक्ट कर लेना है। इसके बाद अपना ईमेल या मोबाइल नंबर भर कर Send SMS पर क्लीक करना है।  क्लिक करने के बाद मोबाइल नंबर या ईमेल पर आये हुए OTP को भर देना है। और Submit के बटन पर क्लीक कर देना है।

CCC Computer Certificate Download कैसे करे 2023 में। ऑफिसियल वेबसाइट से ट्रिपल सी सर्टिफिकेट डाउनलोड ऐसे करे।

स्टेप : 6

Submit बटन पर क्लीक करने के बाद आपके पास CCC Computer Certificate Download हो जाएगी जिसको आप पीडीऍफ़ रूप में डाउनलोड करके सेव करके रख सकते है। इसके साथ साथ आप इसको प्रिंट निकलवा कर इसको लैमिनेट भी करवा सकते है। जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है।

CCC Computer Certificate Download कैसे करे 2023 में। ऑफिसियल वेबसाइट से ट्रिपल सी सर्टिफिकेट डाउनलोड ऐसे करे।

निष्कर्ष :-

दोस्तों इस प्रकार से आज के इस आर्टिकल में हमने आपको CCC Computer Certificate Download करने की प्रक्रिया के बारे में स्टेप by स्टेप जानकारी उपलब्ध कराई है। इसके साथ साथ CCC Computer Certificate Download करने के बाद इससे होने वाले लाभों और विशेषताओं के बारे में जानकारी दी। उम्मीद करते है आपको हमारे इस आर्टिकल CCC Computer Certificate Download ऐसे करे 2023 में से जुडी जानकारी पसंद आयी होगी। अगर आपको लेख से जुडी इनफार्मेशन अच्छी लगी है। तो इससे अपने दोस्तों और परिजनो को अवश्य शेयर करे। धन्यवाद

CCC Computer Certificate Download करने से संबंधित प्रश्न उत्तर (FAQs) :

प्रश्न :1 कंप्यूटर कोर्स CCC की फुल फॉर्म क्या है?

उत्तर :- NIELIT द्वारा जारी CCC का पूरा नाम Course on Computer Concepts है।

प्रश्न :2 CCC सर्टिफिकेट कोर्स की अवधि क्या है?

उत्तर :- इस कोर्स को करने के अवधि 4 महीने की होती है। जिसमे 80 घण्टे की ऑनलाइन क्लास्सेस होती है। इसके बाद इसका सर्टिफिकेट जारी किया जाता है।

प्रश्न :3 CCC Computer Certificate Download करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट क्या है ?

उत्तर :- CCC सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट https://nielit.gov.in/ पर विजिट करना होगा।

Read More :-

मैं बेचलर ऑफ़ आर्ट्स से ग्रेजुएट हूँ। मैंने ब्लॉग लिखने की शुरुआत अपने CSC Center के साथ-साथ की थी, जिसमें अब मुझे 3 वर्षों का अनुभव हो चुका है। वर्तमान में मै Haryana Yojana व Haryana से जुड़े सभी Portal के बारें में Superfast3educatoin.in पर जानकारी शेयर करता हूँ।