Csc Irctc Certificate Download ऐसे करें 2023 में। आईआरसीटीसी सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करें?

Csc Irctc Certificate Download ऐसे करें। आईआरसीटीसी सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करें?

Csc Irctc Agent Certificate Download कैसे करें? मिनटो मे।

Csc irctc agent certificate download kaise kare | CSc irctc certificate download कैसे करें?| सीएससी आईआरसीटीसी एजेंट सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करें | सीएससी आईआरसीटीसी सर्टिफिकेट प्रिंट डाउनलोड| Csc Irctc Certificate Download Print Pdf |

Csc Irctc Certificate Download Online :- नमस्कार दोस्तों आज हम फिर हाजिर है एक नई जानकारी के साथ आज के इस आर्टिकल में आपको Authorised Rail E- Ticketing Centre Certificate Download करने के बारें में विस्तार से बताएंगे। आज का आर्टिकल Csc Vle भाइयों के लिए जो अपना Common Service Centre चला रहे हैं! अगर आप भी एक CSC Vle है तो जाहिर ही बात है आप सभी अपने CSC Cetner से Csc Irctc Portal द्वारा Rail Ticket बनांते है।

क्या आपको पता है जब हम CSC के द्वारा Csc irctc agent बनते है तो। हमे CSC के द्वारा Csc irctc agent certificate दी जाती है। और इस CSC IRCTC Certificate Download करके हमे अपने Common Service Centre पर जरूर लगाना होता है। ताकि हमारे CSC Center पर आने वाले ग्राहक का विश्वास बना रहें।

CSC IRCTC Certificate Download करने की ऑनलाइन प्रक्रिया। 

जो भी CSC Vle अपना Digital Seva Portal से CSC IRCTC Certificate Download करना चाहते है। और CSc के साथ मिलकर एक Authorized Railway Ticket Booking Agent बनने के लिए उनको अपने Center पर CSC IRCTC Certificate Download करके लगाना आवश्यक है। CSC IRCTC Certificate Download  करने के लिए आपके पास CSC Login ID and Password का होना जरूरी है तभी आप पोर्टल पर लॉगिन करके Csc irctc agent certificate Check व Download कर सकते है।

Csc Irctc Agent Certficate Download 2023 Highlights

सेवा का नामआईआरसीटीसी सर्टिफिकेट डाउनलोड 2023
किसके द्वारा शुरूCSC SPV
लागु की गयीकेंद्र सरकार
लाभार्थीसीएससी संचालक
उद्देश्यCSC VLE Irctc Agent  पहचान प्रमाण प्रदान करना
आधिकारिक वेबसाईटregister.csc.gov.in
सेवा का मोडऑनलाइन
सेवा का स्टेटसचालू है
पंजीकरण साल2023
IRCTC Agent PDFDownload

अब ऐसे करें Csc Irctc Certificate Download Step By Step Online Process.

क्या आप अभी एक CSC सचालाक है और आप भी ऑनलाइन माध्यम से अपनी IRCTC Certificate Download करना चाहते हैं तो हमारे द्वारा दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपना CSC IRCTC Certificate Download कर सकते है। तो चलिए शुरू करते है।

1. आईआरसीटीसी एजेंट सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले Csc Digital Seva Portal की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है जिसका लिंक इस प्रकार है।  https://digitalseva.csc.gov.in/

2. इसके बाद आपके सामने निचे चित्र में दिखाए अनुसार पेज ओपन होगा जिसमे Csc Portal Login करने के लिए Login वाले विकल्प पर क्लीक करें।  Click Here

Csc Irctc Certificate Download ऐसे करें। आईआरसीटीसी सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करें?

3. login के विकल्प पर क्लीक करने के बाद आपको अपनी Csc Id व Password दर्ज करके निचे दिए गए Captcha Code दर्ज करें।

4. अब आपको Sign In वाले विकल्प क्लीक करके Digital Seva Portal पर Login कर लें!

Csc Irctc Certificate Download ऐसे करें 2023 में। आईआरसीटीसी सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करें?

5. अब आपके सामने आपका Csc Digital Seva Portal Deshboard Login हो जाएगा जैसा निचे चित्र में दिखाया गया है।

6. Csc Irctc Agent Certificate Download करने के लिए Csc Portal में दिए गए Search वाले विकल्प के अंदर IRCTC दर्ज करके सर्च करना है।

7. Search करने पर आपको Irctc Registration वाले विकल्प पर क्लीक करना है।

Csc Irctc Certificate Download ऐसे करें 2023 में। आईआरसीटीसी सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करें?

8. Irctc Registration वाले विकल्प पर क्लीक करने पर आपके सामने निचे चित्र में दिखाए अनुसार पेज ओपन होगा। जिसमे आपको Irctc Agent Certificate Download करने के लिए Download Certificate वाले विकल्प पर क्लीक करना है।

Csc Irctc Certificate Download ऐसे करें 2023 में। आईआरसीटीसी सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करें?

9. Irctc Agent Certificate Download पर क्लीक करने पर क्लीक करने पर आपके सामने आपकी CSC VLE Details खुल जाएगी। जिसमे आपकी Csc id Number, Vle Name, Email id और State Code दिखाई देंगे। यह चेक करने के बाद आपको Proceed पर क्लीक करना है।

Csc Irctc Certificate Download ऐसे करें 2023 में। आईआरसीटीसी सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करें?

10. Proceed पर क्लीक करने के बाद आपके Csc id से Link Mobile Number पर Otp आएगा आपको निचे चित्र में दिखाए अनुसार Otp दर्ज करके Proceed पर क्लीक करना है।

Csc Irctc Certificate Download ऐसे करें 2023 में। आईआरसीटीसी सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करें?

11. Proceed पर क्लीक करने पर तुरंत आपके सामने आपकी Csc Irctc Agent Certificate Print Download हो जाएगा। जैसा निचे दिखाया गया है।

12. इस Csc Vle Irctc Agent Certificate Download करके आप अपनी Device के अंदर Pdf format में जरूर रखे। साथ ही इस Irctc Agent Certificate Print निकालकर आने CSC Center पर जरूर लगा दे।

13. इस तरह से आप देख सकते है Csc Authorised Rail E- Ticketing Centre Certificate में क्या क्या होता है। इसमें Csc Vle का नाम, Csc Center की Location, Vle के मोबाइल नंबर व जीमेल आईडी और Irctc Agent Certificate की Validity date भी अंकित होती है।

Csc Irctc Agent Certificate Download

14. इस तरह से सभी Vle Csc Center वाले भाई अपने Center के लिए ऑनलाइन माध्यम से Csc Vle Irctc Agent Certificate Download कर सकते हैं!

Csc Irctc Agent Certificate Download करने संबंधित प्रश्न उत्तर – FAQ

Q1. Direct Csc Irctc Certificate Download करने की प्रोसेस क्या है?

Ans . Direct Csc Certificate Download करने के लिए आपको अपनी डिवाइस के अंदर पहले से Csc Login होना आवश्यक है। इसके बाद https://trainbooking.csccloud.in/ के लिंक पर क्लीक करके अपनी Irctc Certificate Download कर सकते है।

Q2. Csc Irctc Certificate Download कौन कर सकता है?

Ans. CSC Irctc Certificate Download वही नागरिक कर सकता है। जिसके पास Csc id हो और उसने Csc Irctc Agent बनने के सभी मानदंडों को पूरा कर लिया है। वही Csc Vle CSC Id और Password के द्वारा अपना CSC Irctc Certificate Download कर सकता है।

Q3. CSc IRCTC सर्टिफिकेट क्या है?

Ans. CSC IRCTC प्रमाण पत्र  Common Service Centre चलाने वाले को दिए जाते है। जिसे Indian Railway Catering and Tourism Corporation द्वारा जारी किया जाता है। इस Agent Irctc की आईडी के द्वारा https://trainbooking.csccloud.in पोर्टल पर लॉगिन करके ग्राहकों के लिए रेल टिकट बुक कर सकते हैं

Q4. CSC IRCTC Agent Certificate Download कैसे करे

Ans. इसके लिए सबसे पहले, अपनी CSC Id और Password का उपयोग करके डिजिटल सेवा पोर्टल पर लॉगिन करना है। Irctc सर्च करके New Registration के लिंक पर क्लीक करें नेक्स्ट Download Certificate पर क्लिक करके Proceed पर क्लीक करें CSC से Link मोबाइल नंबर पर आये हुए Otp दर्ज करके अपना Csc Irctc Certificate Download कर सकते है।

Q5. IRCTC AGENT CERTIFICATE का क्या लाभ है ?

Ans. Csc Vle के पास IRCTC AGENT प्रमाण पत्र होने से ग्रहाकों का आपके प्रति विश्वास बढ़ेगा। और इससे यह पता चलता की आपको  CSC कि तरफ से आपको IRCTC Agent यानि आप ट्रेन का टिकेट बुक कर सकते है। इसके होने से ये भी साबित होता है की आपका Csc Center एक Authorised Rail E-Ticketing Centre है।

Q6. IRCTC Agent Certificate Download करने की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

Ans. Csc Irctc Certificate Download करने के लिए आप https://digitalseva.csc.gov.in/ पर विजिट कर सकते है। या फिर आप डायरेक्ट  https://trainbooking.csccloud.in पोर्टल पर लॉगिन करके Csc Irctc Certificate Download pdf कर सकते है।

Q7. Csc Irctc Certificate Download करने के लिए क्या चाहिए?

Ans. Csc Agent Certficate Download करने के लिए आपके पास एक CSc Center होना चाहिए। आप अपनी Center की Csc Id व Password का उपयोग करके Csc Digital Seva Portal Login कर करके अपना Csc Train Ticket Booking Centre Certificate Download कर सकते है।

निष्कर्ष :-

दोस्तों आज की हमारी पोस्ट ” CSC IRCTC Certificate Download कैसे किया जाए करने की जानकारी आपको अच्छी लगी तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूले। अगर अब भी CSC Agent irctc Certificate Download 2023 कैसे करे में कोई समस्या आरही है तो हमे Comment करके जरूर बताए। और ऐसी ही नई जानकारी लेने के लिए हमारी Website को सब्सक्राइब जरुर करे।

Read More :-

मैं बेचलर ऑफ़ आर्ट्स से ग्रेजुएट हूँ। मैंने ब्लॉग लिखने की शुरुआत अपने CSC Center के साथ-साथ की थी, जिसमें अब मुझे 3 वर्षों का अनुभव हो चुका है। वर्तमान में मै Haryana Yojana व Haryana से जुड़े सभी Portal के बारें में Superfast3educatoin.in पर जानकारी शेयर करता हूँ।