Haryana Drving Licence Print Download ऐसे करें 2023 में। Lmv ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड करें मिनटों में।

Drving Licence Print Download कैसे करें ऑनलाइन। Lmv ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड ऐसे करें।

 

सम्पूर्ण जानकारी।

लाइट ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड कैसे करें? Quick Way में Official Website से।

नमस्कार दोस्तों आज हम फिर हाजिर एक और नई जानकारी के साथ जैसा की आप सभी को पता है। किसी भी प्रकार के वाहन को चलाने के लिए नागरिकों के पास एक वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए। तभी हम सावर्जनिक स्थानों पर अपना व्हीकल गाड़ी चला सकते है। बिना ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आप रोड पर अपने वाहन को नहीं चला सकते है। बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाना गैरकानूनी है। अगर ऐसा करते पकड़े गए तो आपको सरकार के द्वारा जुर्माना भी लगाया जाता है।

और यह आपके लिए भी सही नहीं है। यदि आपने भी अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवा लिया है। और वो अभी आपको मिला नहीं है. या फिर आप अपने Drving Licence Print  कहि खो गया है तो आप को घबराने की जरूरत नहीं है आप इस आर्टिकल को पढ़ कर घर बैठे Drving Licence Print Download कर सकते है। तो चलिए शुरू करते है।

ड्राइविंग लाइसेंस खो जाने पर Drving Licence Print Download कैसे करें?

यदि आप भी अपना ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन माध्यम से देखना या डाउनलोड करना चाहते है और “Driving Licence Number” याद  नहीं है तो भी आप अपना Drving Licence Print Download कर सकते है. इसके लिए आपके पास Driving Licence Application Number का होना जरूरी है। Driving Licence Application Number भी याद नहीं है तो आपको मोबाइल नंबर, नाम और जन्म तिथि के द्वारा सबसे पहले Driving Licence Application Number पता करना होता है।

और जब आप Licence Application Number पता कर लेते है तो Application Number द्वारा Licence Number पता करना होता है। तभी आप इस आर्टिकल के द्वारा Drving Licence Print Download कर सकते है। इसके लिए आपको निचे दिए गए लिक पर क्लीक करना है।

Drving Licence Print निकालने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट।

Drving Licence Print Download करने के लिए दस्तावेज होने चाहिए – वो इस प्रकार है :-

  1. Licence Application Number.
  2. Licence Number .
  3. Licence से Link Mobile Number.
  4. Date of Birth.
  5. Name, Father Name.

Drving Licence Print Download किस प्रकार से कर सकते है।

Online Driving Licnece Print Download करने के अलग अलग तरिके है हम आपको यहाँ ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड करने के 2 तरीकों के बारें में बताएंगे। जो की इस प्रकार है।

  1. DigiLocker Mobile App Driving Licence Download करें।
  2. parivahan.gov.in की ऑफिसियल वेबसाइट से Driving Licence Download करें।

Online Driving Licence Print Download Kaise Kare Hightlight.

Name of the PortalPariwahan Sewa Portal
Name of the Articleड्राइविंग लाइसेंस को डाउनलोड एवं प्रिंट कैसे करें?
Type of ArticleLatest Update
Department NameMINISTRY OF ROAD TRANSPORT & HIGHWAYS
ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड करने का माध्यम ऑफिसियल वेबसाइट और मोबाइल एप्लीकेशन से। 
ChargesNIL
Official WebsiteClick Here

sarathi.parivahan.gov.in की ऑफिसियल वेबसाइट Drving Licence Print Download कैसे करें? 

सारथी परिवहन सेवा ऑफिसियल वेबसाइट से डीएल (DL) डाउनलोड करने के लिए हमारे द्वारा निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा। parivahan.gov.in की ऑफिसियल वेबसाइट से Lmv लाइसेंस डाउनलोड करने के लिए मोबाइल या डेक्सटॉप का उपयोग कर सकते है।

स्टेप-1 parivahan.gov.in की वेबसाइट पर विजिट करें।

Drving Licence Print Download करने के लिए मोबाइल फ़ोन या कंप्यूटर के किसी भी इंटरनेट ब्राउज़र parivahan.gov.in दर्ज करके Search करें। और Ministry of Road Transport and Highways की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें। जिसक डायरेक्ट लिंक इस प्रकार है। Driving Licence | Parivahan Sewa | Ministry of Road Transport

स्टेप-2 Driving Licence Related Services पर क्लीक करें।

इस लिंक पर क्लीक करके सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट पर पहुंच जाऐंगे। पोर्टल के होम पेज पर पहुँचने के बाद आपके सामने निचे चित्र में दिखाए अनुसार पेज ओपन होगा। आपको Online Service पर क्लीक करना है। अब आपके सामने बहुत सारी सर्विस ओपन हो जाएगी। हमे Drving Licence Print Download करना है. इसलिए Driving Licence Related Services के विकल्प पर क्लीक करना है।

ड्राइविंग लाइसेंस खो जाने पर Drving Licence Print Download कैसे करें?

स्टेप-3 Select State Name:-  

इसके बाद आपके समाने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको select state name लिस्ट से अपने State के विकल्प को Select करना है। जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है।

sarathi.parivahan.gov.in की ऑफिसियल वेबसाइट Drving Licence Print Download कैसे करें? 

स्टेप-4 Others पर क्लीक करके Search Related Application पर क्लीक करें। 

अब आप सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार की Driving Licence Related Service के आधिकारिक पोर्टल पर विजिट कर जायंगे। Lmv ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड करने के लिए Main Menu में दिए गए Others के ऑप्शन पर क्लीक Search Related Application के ऑप्शन पर क्लीक करें।

sarathi.parivahan.gov.in की ऑफिसियल वेबसाइट Drving Licence Print Download कैसे करें? 

स्टेप-5 Related Application Search.

अब आपके सामने Related Application Search का नया पेज ओपन होगा। जिसमे आपको अपने राज्य का ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड करने के लिए  Cariteria के अंदर Appl No/LL No/DL No आप्शन को चुनना होगा। इसके बाद Date of Birth को दर्ज करना है। और अंत में कैप्चा कोड को भरकर Submit करना है।

Haryana Drving Licence Print Download ऐसे करें 2023 में। Lmv ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड करें मिनटों में।

स्टेप- 6 Download Your DL:- 

Submit करने के बाद आपके Drving Licence Print Download संबंधित सभी जानकारी देखने को मिल जाएगी। यहां पर आपको  Download Your DL का विकल्प दिखाई देगा आप लिंक पर क्लीक करके अपना Drving Licence Print Download कर सकते है।

खोया हुआ ड्राइविंग लाइसेंस नंबर कैसे निकाले? 

Mobile से Drving Licence Print Download Kaise Kare.

नागरिक घर बैठे ही अब DigiLocker Mobile App के द्वारा Driving Licence Print Download Pdf में कर सकते है। DigiLocker Mobile App के द्वारा Licence Download करने के लिए आप निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें तो चलिए शुरू करते है।

डिजिलॉकर अकाउंट उसी नागरिक का बनाना है जिसका आप ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड करना चाहते है। 

  • सबसे पहले अपने Smart Phone में Digilocker App Download करने के लिए आपको Google Play Store से DigiLocker App सर्च करके अपने Smartphone में Install करना है।
  • अब इसके बाद Digilocker App को ओपन करके इस अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड को बनाना होगा। यह एक तरह से रजिस्ट्रेशन करने जैसा होता है। अगर आपको Digilocker App रजिस्ट्रेशन करना नहीं आता तो आप इस लिंक पर क्लीक करें।
  • अब DigiLocker Account बन जाने के बाद अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके। Digilocker App को ओपन कर लेना है।
  • Home के अंदर Search Documents के विकल्प पर Click करना है।
  • इसके बाद नई विंडो ओपन होगी जिसमे New Document Search करने के लिए Search Documents का ऑप्शन मिलेगा।
  • आपको इस सर्च बॉक्स के अंदर Driving license लिख कर सर्च करें। अब आपके सामने All States Licence Dipartment list खुल जाएगी।
  • आप जिस भी राज्य से है उस को सेलेक्ट कर लेना है।

Mobile से Drving Licence Print Download Kaise Kare.

  • इसके तुरंत बाद आपके सामने निचे चित्र में दिखाए अनुसार पेज ओपन होगा जिसमे आपका नाम और जन्मतिथि पहले से ही आएगी। इसके बाद आपको Driving License No दर्ज करना है.
  • और अंत में निचे दी गयी डेक्लेरेशन पर क्लीक करके Get Document पर क्लीक करें।

खोया हुआ ड्राइविंग लाइसेंस नंबर कैसे निकाले? 

  • जैसे ही आप Get Document के बटन पर क्लिक करते है तो आपका Drving Licence Print Download हो जायेगा।

इस प्रकार देश का कोई भी नागरिक जिसका ड्राइविंग लाइसेंस या अन्य डॉक्यूमेंट कहि गुम हो जाता है तो आपको घबराने की आवश्यकता नहीं है। बस आपके पास Digilocker Account और मोबाइल फ़ोन होना चाहिए। आप बस चुटकियो में घर बैठे अपना Drving Licence Print Download PDF कर सकते हैं।

ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड करने से संबंधित प्रश्न उत्तर। – FAQ.

Q1. ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड करने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट।

Ans. यदि आप भी घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से लाइसेंस डाउनलोड करना चाहते है तो आपके पास आवेदक का नाम, जन्म तिथि, ड्राइविंग लाइसेंस, एप्लीकेशन नंबर और  ड्राइविंग लाइसेंस से लिंक मोबाइल नंबर होने आवश्यक है।

Q2. खोया हुआ ड्राइविंग लाइसेंस नंबर कैसे निकाले? 

Ans. यदि आपका भी ड्राइविंग लाइसेंस नंबर कहि खो गया है तो आपको parivahan.gov.in की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना है। इसके बाद Menu के अंदर Other पर क्लीक करना। इसके बाद आपको Find Application Number पर क्लिक करना है। फिर अपने राज्य का नाम सेलेक्ट करना है। इसके बाद अपना Rto Name Select करना। पर अंत में आप अपने नाम व मोबाइल नंबर के द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस नंबर प्राप्त कर सकते है।

Q3. मोबाइल से ड्राइविंग लाइसेंस कैसे डाउनलोड करें?

Ans. मोबाइल फोन से ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड करने के लिए आपके पास एक Smartphone होना आवश्यक है। DigiLocker App को मोबाइल में Install करे. इसके बाद आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस दर्ज करके आसानी से DigiLocker App के द्वारा लाइसेंस डाउनलोड कर सकते है।

Q4. ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस पीडीएफ कैसे निकाले ?

Ans. ड्राइविंग लाइसेंस पीडीएफ निकालने के लिए parivahan.gov.in की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना है। इसके बाद परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट ओपन हो जाएगी। फिर राज्य का नाम सेलेक्ट करके। ड्राइविंग लाइसेंस संबंधित जानकारी दर्ज करना है। अधिक जानकारी के लिए इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े।

Q5. क्या आधार कार्ड से ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड कर सकते है?

Ans. आधार कार्ड से आप ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड नहीं कर सकते। आधार कार्ड के द्वारा आप मोबाइल पर डिजिलॉकर अप्प पर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते है। इसके बाद Search Documents के विकल्प का उपयोग करके अपना ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड कर सकते है। आपको Get Document के बटन पर क्लिक करना है और आपका Drving Licence Print Download हो जायेगा।

निष्कर्ष :-

दोस्तों आज की हमारी पोस्ट Drving Licence Print Download Online कैसे करें? आपको अच्छी लगी तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूले। अगर अब भी कुछ कमी है। तो हमे Comment करके जरूर बताए। और ऐसी ही नई जानकारी लेने के लिए हमारी Website को सब्सक्राइब जरुर करे।

Read More:- 

मैं बेचलर ऑफ़ आर्ट्स से ग्रेजुएट हूँ। मैंने ब्लॉग लिखने की शुरुआत अपने CSC Center के साथ-साथ की थी, जिसमें अब मुझे 3 वर्षों का अनुभव हो चुका है। वर्तमान में मै Haryana Yojana व Haryana से जुड़े सभी Portal के बारें में Superfast3educatoin.in पर जानकारी शेयर करता हूँ।